उत्तराखंड लोकसेवा आयोग व अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित की जानेवाली आगामी परीक्षाओं (UKPSC/ UKSSSC) को मध्यनजर रखते हुए Exam Pillar आपके लिए Daily MCQs प्रोग्राम लेकर आया है। इस प्रोग्राम के माध्यम से अभ्यर्थियों को उत्तराखंड लोकसेवा आयोग व अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के परीक्षाओं के प्रारूप के अनुरूप वस्तुनिष्ठ अध्ययन सामग्री उपलब्ध कराये जायेंगे।
Daily UKPSC / UKSSSC MCQs : उत्तराखंड (Uttarakhand)
05 November, 2025
Q1. कोल प्रजाति के लोगों का शारीरिक स्वरूप कैसा बताया गया है?
(A) सुंदर और सुडौल
(B) गोरे और ऊँचे
(C) बलिष्ठ और आकर्षक
(D) कुरूप और भद्दे
Show Answer/Hide
व्याख्या: कोल समुदाय के लोगों को शारीरिक रूप से कुरूप और भद्दा बताया गया है। यह वर्णन इस बात की ओर संकेत करता है कि उस समय के अन्य समूहों की तुलना में इनका शारीरिक गठन अलग और आदिम स्वरूप का था।
Q2. पुरा साहित्यिक ग्रंथों में कोल प्रजाति का उल्लेख किन नामों से मिलता है?
(A) किरात और नाग
(B) थारू और भोट
(C) मुण्ड और शबर
(D) खस और गढ़वाली
Show Answer/Hide
व्याख्या: प्राचीन साहित्यिक ग्रंथों में कोल जाति को मुण्ड या शबर नामों से संबोधित किया गया है। यह संकेत करता है कि मुण्ड-शबर जनजातियाँ कोल संस्कृति की वंशज या समकक्ष थीं।
Q3. कोल प्रजाति किस प्रकार की पूजा करती थी?
(A) सूर्य पूजा और अग्नि पूजा
(B) नाग पूजा, लिंग पूजा और वृक्ष पूजा
(C) जल पूजा और पर्वत पूजा
(D) इन्द्र पूजा और चन्द्र पूजा
Show Answer/Hide
व्याख्या: कोल समाज धार्मिक रूप से प्रकृति-पूजक था। वे नाग, लिंग और वृक्ष की पूजा करते थे, जिससे यह स्पष्ट होता है कि उनका धर्म प्रकृति, उर्वरता और जीवसृष्टि से गहराई से जुड़ा था।
Q4. कुमार कुमारी प्रथा किस प्रजाति में पाई जाती थी?
(A) किरत
(B) कोल
(C) नाग
(D) भोट
Show Answer/Hide
व्याख्या: कुमार-कुमारी प्रथा कोल समाज की एक विशिष्ट सामाजिक परंपरा थी। इस प्रथा में भोटांतिक प्रभाव देखा जाता है, जो यह दर्शाता है कि कोल संस्कृति पर तिब्बती-बौद्ध सभ्यता का प्रभाव पड़ा था।
Q5. कोल प्रजाति में कौन-सी सामाजिक प्रथा प्रचलित थी?
(A) एकपत्नीत्व
(B) देव विवाह
(C) बहुपतित्व
(D) बहुविवाह
Show Answer/Hide
व्याख्या: कोल समाज में बहुविवाह प्रथा प्रचलित थी। इसका अर्थ है कि एक व्यक्ति के कई विवाह होते थे, जो उनके सामाजिक जीवन की खुली और स्वतंत्र प्रकृति को दर्शाता है।
