उत्तराखंड लोकसेवा आयोग व अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित की जानेवाली आगामी परीक्षाओं (UKPSC/ UKSSSC) को मध्यनजर रखते हुए Exam Pillar आपके लिए Daily MCQs प्रोग्राम लेकर आया है। इस प्रोग्राम के माध्यम से अभ्यर्थियों को उत्तराखंड लोकसेवा आयोग व अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के परीक्षाओं के प्रारूप के अनुरूप वस्तुनिष्ठ अध्ययन सामग्री उपलब्ध कराये जायेंगे।
Daily UKPSC / UKSSSC MCQs : उत्तराखंड (Uttarakhand)
04 December, 2025
| Read This UKPSC / UKSSSC Daily MCQ – (Uttarakhand) in English Language |
Q1. ब्रह्म और वायुपुराण में कुमाऊँ क्षेत्र में किन जातियों के निवास का उल्लेख है?
(A) नाग, असुर और राक्षस
(B) किरात, गंधर्व, किन्नर, यक्ष, ना और विद्याधर
(C) आर्य, त्रिवसु और यदु
(D) पुलिंद और कुणिंद
Show Answer/Hide
व्याख्या: ब्रह्म और वायुपुराण के अनुसार कुमाऊँ क्षेत्र में किरात, गंधर्व, किन्नर, यक्ष, ना और विद्याधर जातियाँ निवास करती थीं। यह क्षेत्र पौराणिक दृष्टि से देवताओं और दिव्य प्राणियों का निवास स्थान माना गया।
Q2. अल्मोड़ा का कौन-सा मंदिर यक्षों के निवास की पुष्टि करता है?
(A) जाखन देवी मंदिर
(B) नंदा देवी मंदिर
(C) बालेश्वर मंदिर
(D) कालिका मंदिर
Show Answer/Hide
व्याख्या: अल्मोड़ा का जाखन देवी मंदिर इस क्षेत्र में यक्षों के निवास की पुष्टि करता है। यह स्थान धार्मिक और लोककथाओं से जुड़ा हुआ है, जिससे यक्ष परंपरा की प्राचीनता का संकेत मिलता है।
Q3. नाग जाति के निवास की पुष्टि कुमाऊँ क्षेत्र के किन मंदिरों से होती है?
(A) केदारनाथ व बद्रीनाथ
(B) बीनाग, कालीनाग, पिंगलनाग, वासुकी नाग
(C) जाख देवता और घटकू देवता
(D) नंदा देवी और महेश्वर मंदिर
Show Answer/Hide
व्याख्या: कुमाऊँ क्षेत्र में बीनाग, कालीनाग, पिंगलनाग और वासुकी नाग मंदिर नाग जाति के निवास की पुष्टि करते हैं। ये मंदिर नाग उपासना की प्राचीन परंपरा का प्रतीक हैं, जिनका सांस्कृतिक प्रभाव आज भी कुमाऊँ में दिखाई देता है।
Q4. भगवान शिव ने किस स्थान पर तपस्या की और कार्तिकेय का जन्म हुआ?
(A) जागेश्वर धाम
(B) कर्णप्रयाग
(C) अल्मोड़ा
(D) पिथौरागढ़
Show Answer/Hide
व्याख्या: मानसखण्ड के अनुसार भगवान शिव ने जागेश्वर धाम में तपस्या की थी और यहीं पर उनके पुत्र कार्तिकेय का जन्म हुआ। जागेश्वर धाम उत्तराखण्ड का एक प्रमुख शिव तीर्थ स्थल है जिसमें 100 से अधिक प्राचीन मंदिर हैं।
Q5. बोधगया अभिलेख में कुमाऊँ क्षेत्र को किस नाम से उल्लेखित किया गया है?
(A) कामादेश
(B) कूर्माचल
(C) मानसखण्ड
(D) नागदेश
Show Answer/Hide
व्याख्या: पुरुषोत्तम सिंह के बोधगया अभिलेख में कुमाऊँ क्षेत्र को कामादेश कहा गया है। यह नाम क्षेत्र की ऐतिहासिक पहचान और प्राचीन भौगोलिक स्थिति का प्रमाण है।
| Read Also : |
|---|
