उत्तराखंड लोकसेवा आयोग व अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित की जानेवाली आगामी परीक्षाओं (UKPSC/ UKSSSC) को मध्यनजर रखते हुए Exam Pillar आपके लिए Daily MCQs प्रोग्राम लेकर आया है। इस प्रोग्राम के माध्यम से अभ्यर्थियों को उत्तराखंड लोकसेवा आयोग व अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के परीक्षाओं के प्रारूप के अनुरूप वस्तुनिष्ठ अध्ययन सामग्री उपलब्ध कराये जायेंगे।
Daily UKPSC / UKSSSC MCQs : उत्तराखंड (Uttarakhand)
02 January, 2026
| Read This UKPSC / UKSSSC Daily MCQ – (Uttarakhand) in English Language |
Q1. पलेठी शिलालेख किस क्षेत्र से संबंधित है?
(A) काशीपुर
(B) देवप्रयाग
(C) अल्मोड़ा
(D) रामपुर
Show Answer/Hide
Explanation: पलेठी शिलालेख देवप्रयाग के आसपास के क्षेत्र से प्राप्त हुए हैं। इस क्षेत्र में एक स्वतंत्र राजवंश का शासन था। अन्य विकल्प लेख में उल्लेखित नहीं हैं और पलेठी शिलालेख से संबंधित नहीं हैं।
Q2. पलेठी का सूर्य मंदिर किसने बनवाया था?
(A) नरपति वर्मन
(B) कल्याण वर्मन
(C) विष्णुवर्मन प्रथम
(D) हरि वर्मा
Show Answer/Hide
Explanation: पलेठी का सूर्य मंदिर कल्याण वर्मन ने बनवाया था। नरपति वर्मन का नाम शिलालेख में मिलता है लेकिन मंदिर निर्माण से संबंधित नहीं है। अन्य विकल्प लेख में उल्लिखित नहीं हैं।
Q3. पलेठी सूर्य मंदिर का निर्माण किस शताब्दी के बीच हुआ था?
(A) 5वीं-6वीं शती
(B) 6वीं-7वीं शती
(C) 7वीं-8वीं शती
(D) 8वीं-9वीं शती
Show Answer/Hide
Explanation: पलेठी सूर्य मंदिर 7वीं-8वीं शती के बीच निर्मित हुआ। अन्य विकल्प कालक्रम में मेल नहीं खाते।
Q4. पलेठी शिलालेखों में किन शासकों के नाम का उल्लेख मिलता है?
(A) कल्याण वर्मन एवं नरपति वर्मन
(B) हरि वर्मा एवं विष्णुवर्मन
(C) वृषवर्मन एवं अग्निवर्मन
(D) सोनवंशीय राजा एवं बलाध्यक्ष
Show Answer/Hide
Explanation: शिलालेखों में कल्याण वर्मन और नरपति वर्मन का नाम उल्लेखित है। अन्य विकल्प लेख में उल्लिखित अन्य शासकों और पदों से संबंधित हैं, पलेठी शिलालेख से नहीं।
Q5. युवान च्वाड (624 ई.) के यात्री वृत्तांत में किन राज्यों का उल्लेख मिलता है?
(A) स्त्रुघ्न, ब्रह्मपुर, गोविषाण
(B) ब्रहमपुर, काशीपुर, रामपुर
(C) स्त्रुघ्न, यमुना, गंगा
(D) गोविषाण, शारदा, रामगंगा
Show Answer/Hide
Explanation: युवान च्वाड के 624 ई. के यात्री वृत्तांत में स्त्रुघ्न, ब्रह्मपुर और गोविषाण का उल्लेख मिलता है। अन्य विकल्प या तो गलत राज्यों के नाम हैं या नदियों/क्षेत्रों के नाम हैं।
| Read Also : |
|---|
