Daily UKPSC UKSSSC Daily UKPSC UKSSSC MCQs - General Intelligence Test

UKPSC / UKSSSC Daily MCQ – (General Intelligence Test) – 01 June 2025

उत्तराखंड लोकसेवा आयोग व अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित की जानेवाली आगामी परीक्षाओं (UKPSC/ UKSSSC) को मध्यनजर रखते हुए Exam Pillar आपके लिए Daily MCQs प्रोग्राम लेकर आया है। इस प्रोग्राम के माध्यम से अभ्यर्थियों को उत्तराखंड लोकसेवा आयोग व अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के परीक्षाओं के प्रारूप के अनुरूप वस्तुनिष्ठ अध्ययन सामग्री उपलब्ध कराये जायेंगे। 

Daily UKPSC / UKSSSC MCQs : सामान्य बुद्धि परीक्षण (General Intelligence Test)
01 June, 2025 (Saturday)

1. निम्नलिखित में से कौन-से गणितीय चिह्नों का प्रतिस्थापन दिए गए समीकरण को सही बना देगा?
20 ÷  4 × 8 + 16 – 15 = 11
(A) –, ÷

(B) +, –
(C) ×, ÷
(D) +, ×

Show Answer/Hide

Answer – (C)
प्रश्न के अनुसार,

देखते हुए: 20 ÷ 4 × 8 + 16 – 15 = 11
विकल्प (C) का उपयोग कर के प्रतीक × और ÷ को बदल कर हम पाते हैं,
20 × 4 ÷ 8 + 16 – 15 = 11
BODMAS नियम का उपयोग करते हुए,
20 × 4 ÷ 8 + 16 – 15 = 11
10 + 16 – 15 = 11
26 – 15 = 11
11 = 11
LHS = RHS
इसलिए, सही उत्तर × और ÷ है।

2. A + B का अर्थ है कि ‘A, B के पिता है’
A * B का अर्थ है कि ‘A, B की बहन है’
A % B का अर्थ है कि ‘A, B की पुत्री है’
A $ B का अर्थ है कि ‘A, B का पुत्र है’
यदि L % M + N * O $ P है, तो L का P से क्या संबंध है?
(A) बहन

(B) पुत्री
(C) माता
(D) सास

Show Answer/Hide

Answer – (B) 
दिया गया समीकरण है:

L % M + N * O $ P
UK DAILY MCQs
हम देख सकते हैं कि परिवार वृक्ष से L, P की बेटी है।

अतः, सही उत्तर है: (B) पुत्री

 

3. दी गई श्रृंखला में निम्नलिखित में से कौन सी संख्या प्रश्न चिह्न (?) का स्थान लेगी?
½, ¾, ?, 5⁄4

(A) 1
(B) ¼
(C) ¾
(D) 2⁄3

Show Answer/Hide

Answer – (A) 
दी गई श्रृंखला है:

½ = 0.5
¾ = 0.75
5⁄4 = 1.25

0.5 + 0.25 = 0.75
0.75 + 0.25 = 1
1 + 0.25 = 1.25
अर्थात, प्रत्येक संख्या में 0.25 जोड़ा जा रहा है।
दी गई श्रृंखला में प्रश्न चिह्न को 1 से प्रतिस्थापित किया गया है।

4. उस विकल्प का चयन करें जो तीसरे पद से उसी प्रकार संबंधित है जैसे दूसरा पद पहले पद से संबंधित है और छठा पद पाँचवें पद से संबंधित है।
25 : 264 : : 31 : ? : : 49 : 456
(A) 312

(B) 314
(C) 297
(D) 961

Show Answer/Hide

Answer – (A)
25 : 264

25 × 8 + 64 = 264

49 : 456
49 × 8 + 64 = 456

इसी तरह,
31 : ?
31 × 8 + 64 = 312

312 तीसरे पद से उसी तरह संबंधित है जैसे दूसरा पद पहले पद से संबंधित है और छठा पद पाँचवें पद से संबंधित है।
अतः, सही उत्तर है: 312

5. यदि ‘ESCAPE’ का मान 49 है और ‘PRISON’ का मान 91 है, तो ‘FREEDOM’ का मान क्या होगा?
(A) 66
(B) 59
(C) 64
(D) 55

Show Answer/Hide

Answer – (A) 
प्रत्येक अक्षर के स्थानीय मान को जोड़ें।

ESCAPE = 49 = (5 + 19 + 3 + 1 + 16 + 5 = 49)
PRISON = 91 = (16 + 18 + 9 + 19 + 15 + 14 = 91)
FREEDOM = (6 + 18 + 5 + 5 + 4 + 15 + 13 = 66) = 66

 

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop