UKPSC Pre Exam Paper I (General Studies) – 29 June 2025 (Answer Key)

UKPSC Pre Exam Paper I (General Studies) – 29 June 2025 (Official Answer Key)

June 29, 2025

Q41. उत्तराखण्ड राज्य के शिल्प उत्पादों को किस ब्राण्ड नाम से बेचा जाता है ?
(a) हिमबंत ब्राण्ड
(b) देवभूमि ब्राण्ड
(c) चारधाम ब्राण्ड
(d) हिमाद्रि ब्राण्ड

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q42. 6th खाद्य सुरक्षा सूचकांक, 2024 में उत्तराखण्ड द्वारा प्राप्त कुल स्कोर कितना है ?
(a) 48.5
(b) 44.25
(c) 38.75
(d) 37.5

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q43. नीति आयोग के एसडीजी इंडिया इंडेक्स, 2023-24 में उत्तराखण्ड का स्कोर कितना है ?
(a) 79
(b) 89
(c) 69
(d) 49

Show Answer/Hide

Answer – (A)
नीति आयोग द्वारा जारी एसडीजी इंडिया इंडेक्स 2023-24 में उत्तराखंड ने 79 अंक प्राप्त कर पहला स्थान हासिल किया।

Q44. NAND गेट के लिए बूलियन व्यंजक क्या है ?
(a) (A + B)’
(b) (A.B)’
(c) A+B
(d) A.B

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q45. कम्प्यूटर के प्रोसेसर की गति को मापने के लिए निम्न में से किसका उपयोग किया जाता है ?
(a) बाइट
(b) बिट
(c) हर्ट्ज
(d) पिक्सेल

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q46. ई-मेल भेजने और प्राप्त करने के लिए किस एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर का उपयोग किया जाता है ?
(a) माइक्रोसॉफ्ट वर्ड
(b) माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक
(c) माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल
(d) माइक्रोसॉफ्ट एक्सेस

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q47. क्लाउड कम्प्यूटिंग में Paas का क्या तात्पर्य है ?
(a) प्लेटफॉर्म ऐज़ ए सर्विस
(b) प्रोग्राम ऐज़ ए सर्विस
(c) प्रोडक्ट ऐज़ ए सर्विस
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q48. एक आदर्श दृढ़ पिण्ड का आयतन प्रत्यास्थता गुणांक है
(a) अनन्त
(b) शून्य
(c) एकांक
(d) कुछ परिमित अल्प मान

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q49. कौन सी पंचवर्षीय योजना समावेशी विकास पर केंद्रित थी ?
(a) 9वीं
(b) 10वीं
(c) 8वीं
(d) 11वीं

Show Answer/Hide

Answer – (D)
11वीं योजना (2007-12)

Q50. उत्तराखण्ड का जड़ी-बूटी अनुसंधान और विकास संस्थान कहाँ स्थित है ?
(a) जागेश्वर
(b) गोपेश्वर
(c) रामनगर
(d) बागेश्वर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop