Daily MCQs - UKPSC Lower Upper PCS Daily MCQ – (Science) – 10 January 2025

UKPSC Lower/Upper PCS Daily MCQ – (Science) – 10 January 2025

/

उत्तराखंड लोकसेवा आयोग द्वारा आयोजित की जानेवाली आगामी परीक्षाओं (UKPSC Lower PCS और Upper PCS) को मध्यनजर रखते हुए Exam Pillar आपके लिए Daily Lower PCS MCQs प्रोग्राम लेकर आया है। इस प्रोग्राम के माध्यम से अभ्यर्थियों को उत्तराखंड लोकसेवा आयोग के परीक्षाओं के प्रारूप के अनुरूप वस्तुनिष्ठ अध्ययन सामग्री उपलब्ध कराये जायेंगे। 

Daily UKPSC Lower/Upper PCS MCQs : विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी (Science and Technology) 10 January, 2025 (Friday)

1. धारा घनत्व होता है
(a) एक अदिश राशि
(b) एक सदिश राशि
(c) विमाविहीन
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

व्याख्या – चालक माध्यम के भीतर किसी पृष्ठ के लम्बवत दिशा में इकाई क्षेत्रफल के द्वारा प्रवाहित होने वाली विद्युत धारा, धारा घनत्व कहलाती है । यह एक सदिश राशि है, जबकि धारा स्वयं एक अदिश राशि होती है। धारा घनत्व को J से प्रदर्शित करते हैं। इसका S. I मात्रक एम्पियर/मीटर2 होता है।

2. निम्नलिखित में से कौन-सा दाब का मात्रक (यूनिट) नहीं है?
(a) पास्कल (Pa)
(b) न्यूटन मी
(c) जूल / मी 2
(d) बार

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

व्याख्या – पास्कल, न्यूटन / मी तथा बार दाब का मात्रक है जबकि जूल/मी2 पृष्ठ ऊर्जा का मात्रक होता है।

3. 10 सेंटीमीटर भुजा वाले बर्फ के घन को समान भुजा वाले आठ छोटे घनों में विभाजित किया गया। इस संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन-सा एक कथन सही है ?
(a) कुल आयतन बढ़ेगा और कुल पृष्ठीय क्षेत्रफल घटेगा ।
(b) कुल आयतन घटेगा और कुल पृष्ठीय क्षेत्रफल बढ़ेगा।
(c) कुल आयतन वही बना रहेगा और कुल पृष्ठीय क्षेत्रफल बढ़ेगा।
(d) कुल आयतन बढ़ेगा और कुल पृष्ठीय क्षेत्रफल वही बना रहेगा ।

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

व्याख्या –  10 सेंटीमीटर भुजा वाले बर्फ के घन को समान भुजा वाले आठ घनों में विभाजित करने पर कुल आयतन में कोई परिवर्तन नहीं होगा जबकि पृष्ठीय क्षेत्रफल में वृद्धि होगी ।

4. मानव में, यूरिया मुख्यतः भोजन के निम्नलिखित किस घटक के उपापचय से बनता है?
(a) वसा अम्ल
(b) विटामिन
(c) ऐमीनो अम्ल
(d) ग्लूकोस

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

व्याख्या –  प्रोटीन के टूटने से अमीनो एसिड बनता है। ये अमीनो एसिड आगे टूटकर अमोनिया बनाते हैं। यह अमोनिया अत्यधिक विषैला होता है और इसे शरीर में संग्रहित नहीं किया जा सकता है। तो यह यकृत में यूरिया में परिवर्तित हो जाता है। फिर इसे यूरिया के उत्सर्जन के लिए वृक्क में भेजा जाता है।

5. निसार (NISAR) उपग्रह का विनिर्माण संयुक्त रूप से भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन और किसके द्वारा किया गया?
(a) जापान एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी

(b) नेशनल ऐरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन
(c) रशियन फेडरल स्पेस एजेंसी
(d) यूरोपियन स्पेस एजेंसी

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

व्याख्या – NISAR की कल्पना नासा (National Aeronautics and Space Administration) और इसरो ने आठ साल पहले 2014 में एक विज्ञान उपकरण के रूप में रडार की क्षमता के एक शक्तिशाली प्रदर्शन के रूप में की थी और यह हमें पृथ्वी की गतिशील भूमि और बर्फ की सतहों का पहले से कहीं अधिक विस्तार से अध्ययन करने में मदद करेगा। निसार का पूरा अर्थ ‘नासा- इसरो सिथेटिक एपर्चर रडार उपग्रह’ (NASA ISRO Synthatic Apertur Radar Satellite)   

इसे जनवरी, 2024 में सतीश धवन अंतरिक्ष केन्द्र से निकट ध्रुवीय कक्षा में लाँच किए जाने की उम्मीद है। यह उपग्रह कम से कम तीन साल तक काम करेगा। यह एक निम्न पृथ्वी कक्षा (LEO) वेधशाला है। यह पृथ्वी प्रणाली प्रक्रियाओं और जलवायु परिवर्तन के बारे में हमारी समझ को आगे बढ़ाने का कार्य करेगा।

6. ‘रिंगेलमेन स्केल’ का प्रयोग निम्नलिखित के घनत्व मापन में होता है
(a) ध्वनि
(b) कोहरा
(c) धुआँ
(d) प्रदूषित जल

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

व्याख्या –  ‘रिंगेलमेन स्केल’ का प्रयोग धुआँ का घनत्व मापने में होता है। इसका आविष्कार फ्रांस के कृषि वैज्ञानिक “मैक्सीमिलेन रिंगेलमेन” के द्वारा किया गया था।

7. निम्नलिखित में से रेडियोसक्रियता का मात्रक कौन सा नहीं है?
(a) बेकुरल
(b) आइन्सटीन
(c) रदरफोर्ड
(d) क्यूरी

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

व्याख्या –  बेकुरल, क्यूरी और रदरफोर्ड रेडियोसक्रियता के मात्रक  हैं

8. ध्वनि की प्रबलता निम्नलिखित से मापी जाती है:
(a) आवृत्ति
(b) डेसीबल
(c) वेग
(d) तरंग दैर्ध्य

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

व्याख्या –  ध्वनि की प्रबलता ध्वनि तरंगों के आयाम पर निर्भर होती है। यदि ध्वनि तरंगों में लघु आयाम होता है तो ध्वनि मन्द होगी और यदि ध्वनि तरंगों में दीर्घ आयाम होता है तो ध्वनि प्रबल होगी। ध्वनि तरंगों का आयाम जितना अधिक होगा ध्वनि की प्रबलता उतनी ही अधिक होगी। ध्वनि की प्रबलता डेसीबल में मापी जाती है।

9. सबसे भारी प्राकृतिक तत्त्व है –
(a) यूरेनियम
(b) मर्करी (पारा)
(c) सोना
(d) कैल्शियम

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

व्याख्या – यूरेनियम सबसे भारी रेडियोएक्टिव प्राकृतिक तत्व है। प्राकृतिक यूरेनियम में मुख्यत: दो समस्थानिक 92U238 (99.27%) और 92U235 (0.72%) उपस्थित होते हैं, जिनमें केवल 92U235 विखण्डनीय है। 92U235 परमाणु ईंधन के रूप में प्रयुक्त होने वाला रेडियोधर्मी समस्थानिक है। यह प्रकृति में सर्वाधिक मात्रा में (99.27%) पाया जाता है।

10. वायुयानों के टायरों को फुलाने /भरने के लिए प्रयुक्त की जाने वाली गैस है –
(a) हाइड्रोजन
(b) हीलियम
(c) नाइट्रोजन
(d) आर्गन

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

व्याख्या – अज्वलनशील प्रकृति के होने के कारण हीलियम गैस का प्रयोग वायुयान के टायरो में किया जाता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!