Uttar Pradesh's National Highways

उत्तर प्रदेश के राष्ट्रीय राजमार्ग

उत्तर प्रदेश से होकर गुजरने वाले प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्ग
(National Highways passing through Uttar Pradesh)

उत्तर प्रदेश से होकर गुजरने वाले प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्ग (National Highways – 7) है – NH-2, NH-3, NH-7, NH-11, NH-24, NH-25, NH-26, NH-27, NH-28, NH-29, NH-56, NH-86, NH-87, NH-22A, NH-12A, NH-19, NH-24A, NH-24B, NH-25A, NH-28B, NH-28C, NH-56A, NH-56B, NH-58, NH-72A, NH-73, NH-74, NH-75, NH-76, NH-91, NH-91A, NH-92, NH-93, NH-96, NH-97, NH-119, NH-231, NH-232, NH-232A, NH-233, NH-235, NE-II, NH-3A, NH-330A, NH-730, NH-730A, NH-931 और NH-931A है।

उत्तर प्रदेश से गुजरने वाले कुछ प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्ग व उनसे सम्बंधित शहर निम्नलिखित है –
(Major National Highways Passing Through Uttar Pradesh and The Cities related to them are the following:-)

  • NH-2 – दिल्ली – मथुरा – आगरा – कानपूर – इलाहाबाद – वाराणसी – कोलकाता
  • NH-3 – आगरा – ग्वालियर – इंदौर – नासिक – मुंबई
  • NH-7 – वाराणसी – रीवा – कन्याकुमारी
  • NH-11 – आगरा – जयपुर – बीकानेर
  • NH-24 – दिल्ली – बरेली – लखनऊ
  • NH-26 – झाँसी – लखनदेव
  • NH-26 – इलाहबाद – मनगवां
  • NH-28 – बरौनी – मुजफ्फरपुर – पिपरा – गोरखपुर – लखनऊ
  • NH-29 – गोरखपुर – गाजीपुर – वाराणसी
  • NH-56 – लखनऊ – वाराणसी
  • NH-86 – कानपुर – छतरपुर – भोपाल
  • NH-87 – रामपुर – पंतनगर – नैनीताल – रानीखेत – गैरसैण – कर्ण प्रयाग

Key Notes – 

  • राष्ट्रीय राजमार्ग 7 (National Highways – 7) की कुल लंबाई 2369 किमी है। यह भारत का सबसे बड़ा राजमार्ग है, जो उत्तर प्रदेश के वाराणसी शहर को भारत के दक्षिणी कोने, तमिलनाडु के कन्याकुमारी शहर के साथ जोड़ता है।
  • उत्तर प्रदेश से होकर निकलने वाले राष्ट्रीय राजमार्गों की कुल संख्या 60 है। भारत में लगभग 87 राष्ट्रीय राजमार्ग हैं और भारत में राष्ट्रीय राजमार्गों की कुल लम्बाई लगभग 115,435 किमी है।
  • उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय परिवहन 15 मई,1947 से शुरू हुआ था।
  • केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के अनुसार उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्गों (National Highways of Uttar Pradesh) की कुल लम्बाई 8483 किमी. है। इस प्रकार यह प्रदेश पूरे देश में राष्ट्रीय राजमार्गों की कुल लम्बाई के मामले में पहले नम्बर पर है और राजस्थान दूसरे नम्बर पर है।
  • उत्तर प्रदेश से होकर गुजरने वाला सबसे लम्बा राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 2 है जो दिल्ली को कोलकाता से जोड़ता है।
Read Also :

 

error: Content is protected !!