UPTET Mathematics and Science Answer Key Archives | TheExamPillar

UPTET Mathematics and Science Answer Key

UPTET Exam 2017 Paper – II – Mathematics and Science (Official Answer Key)

उत्तर प्रदेश शिक्षा पात्रता परीक्षा UPTET (Uttar Pradesh Teachers Eligibility Test) 2017 परीक्षा का आयोजन परीक्षा नियामक प्राधिकरण, उत्तर प्रदेश द्वारा 15 अक्टूबर (October) 2017 को आयोजित किया गया। UPTET (Uttar Pradesh Teachers Eligibility Test) Exam 2020, Paper – II, भाग – IV (A) गणित एवं विज्ञान की उत्तरकुंजी (Part – IV (A) Mathematics and Science Subject Answer Key). 

UPTET (Uttar Pradesh Teachers Eligibility Test) Paper 2
Junior Level (Class 6 to Class 8) 

परीक्षा (Exam) : UPTET (Uttar Pradesh Teachers Eligibility Test)
भाग (Part) : भाग – IV (A) गणित एवं विज्ञान (Part – IV (A) Mathematics and Science)
परीक्षा आयोजक (Organized) : 
UPBEB
कुल प्रश्न (Number of Question) : 60
Set : C

UPTET Exam 2017
Paper – II
भाग – IV (A) गणित एवं विज्ञान
(Part – IV (A) Mathematics and Science)

91. चार-अंकीय बड़ी-से-बड़ी संख्या ज्ञात कीजिए, जो पूर्ण वर्ग हो।
(a) 9999
(b) 1899
(c) 9000
(d) 9801

Show Answer/Hide

Answer – (D)

92. जब x13 + 1 को x – 1 से भाग दिया जाए, तो शेष क्या बचेगा?
(a) 0
(b) 1
(c) 2
(d) -1

Show Answer/Hide

Answer – (C)

93. यदि A व B समुच्चय C के अरिक्त उपसमुच्चय हों, तो A ∪ (A ⋂ B) किसके बराबर है?
(a) A ⋂ B
(b) A ∪ B
(c) A
(d) B

Show Answer/Hide

Answer – (C)

94. एक गाँव की जनसंख्या प्रतिवर्ष 5% बढ़ जाती है। यदि वर्तमान में उस गाँव की जनसंख्या 4410 हो, तो दो वर्ष पूर्व उस गाँव की जनसंख्या कितनी थी?
(a) 4420
(b) 4430
(c) 4440
(d) 4000

Show Answer/Hide

Answer – (D)

95. एक कम्पनी ₹25 लाख की पूँजी एकत्रित करने के लिए शेयरों का विज्ञापन देती है। यदि एक शेयर का अंकित मूल्य ₹ 100 हो, तो कम्पनी द्वारा जारी किए गए शेयरों की संख्या ज्ञात कीजिए।
(a) 20000
(b) 25000
(c) 30000
(d) 15000

Show Answer/Hide

Answer – (B)

96. ताश की 52 पत्ती की गड्डी से एक पत्ता यादृच्छिक रूप से निकाला जाता है। क्या प्रायिकता है कि पत्ता हुकुम का हो या इक्का का?
(a) 4/13
(b) 6/13
(c) 8/13
(d) ⅖

Show Answer/Hide

Answer – (A)

97. दिए गए चित्र में ABCD एक चक्रीय चतुर्भुज है। तब क्रमित युग्म (x, y) है
UPTET Exam 2017 Paper – II Answer Key
(a) (15°, 25°)
(b) (10°, 15°)
(c) (15°, 35°)
(d) (40°, 35°)

Show Answer/Hide

Answer – (A)

98. x के किस मान के लिए निम्न आँकड़ों का बहुलक 27 है?
25, 26, 27, 23, 27, 26, 24, x, 27, 26, 25, 25
(a) 27
(b) 24
(c) 25
(d) 26

Show Answer/Hide

Answer – (A)

99. यदि x = 2, y = 1, z = -3 हैं, तो x3 + y3 + z3 – 3xyz किसके बराबर है?
(a) 6
(b) 2
(c) 8
(d) 0

Show Answer/Hide

Answer – (D)

100. एक धार्मिक आयोजन में स्त्रियों और पुरुषों की संख्याओं का अनुपात 3 : 2 था। 20 और पुरुषों के आने से अनुपात उलट गया। स्त्रियों की संख्या कितनी थी?
(a) 36
(b) 40
(c) 16
(d) 24

Show Answer/Hide

Answer – (D)

101. तीन शून्येतर वास्तविक संख्याओं a, b, c के लिए यदि
a/2 = b/3 = c/4 = (2a – 3b +5c)/k हो तो का मान है
(a) 10
(b) 15
(c) 20
(d) 25

Show Answer/Hide

Answer – (B)

102. यदि A और B कोई दो समुच्चय हों, जैसे कि A\B = A हो, तब A ⋂ B है
(a) Ø
(b) A
(c) B
(d) A U B

Show Answer/Hide

Answer – (A)

103. यदि समीकरण x2 – bx + c = 0 के मूल दो क्रमागत पूर्ण संख्याएँ हों, तो b2 – 4c है ।
(a) 1
(b) -1
(c) 0
(d) 2

Show Answer/Hide

Answer – (A)

104. दो संख्याओं का म० स० और ल० स० क्रमशः 13 और 1989 हैं। यदि एक संख्या 117 हो, तो दूसरी संख्या है
(a) 222
(b) 221
(c) 223
(d) 225

Show Answer/Hide

Answer – (B)

105. जतिन एक वस्तु को उसके मूल्य से 10% कम पर खरीदता है और उसके मूल्य से 10% अधिक पर बेचता है। उसका लाभ है
(a) 20%
(b) 22 7/9%
(c) 22 2/9%
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

error: Content is protected !!