UPPBPB (Uttar Pradesh Police Recruitment and Promotion Board) द्वारा आयोजित UP Police : Jail Warder, Fireman Constable की भर्ती परीक्षा का आयोजन 20 दिसंबर 2020 को द्वितीय पाली में किया गया । इस परीक्षा (UP Police : Jail Warder, Fireman Constable) का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी सहित यहाँ पर उपलब्ध है ।
UPPBPB (Uttar Pradesh Police Recruitment and Promotion Board) Conduct the UP Police : Jail Warder, Fireman Constable Exam held on 20 December 2020 (Second Shift). This Paper (UP Police : Jail Warder, Fireman Constable) exam paper with answer key available here.
आयोजक (Organization) :— उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, लखनऊ (UPPBPB)
पद (Post) :— UP Police Jail Warder, Fireman Constable
परीक्षा की तिथि (Date of Examination) :— 20 Dec 2020
पाली (Shift) :— 02.00 PM – 04.00 PM
कुल प्रश्न (Number of Questions) :— 150
Read Also ..
UP Police Jail Warder, Fireman Constable Exam Paper 2020
(Official Answer Key)
Section 1 – General Hindi
1. इनमें से ‘जिसका जन्म अंडे से होता हो’ को व्यक्त करने वाला कौन-सा एक शब्द है?
(A) पक्षी
(B) अंडाणु
(C) अंडज
(D) अंत्यज
Show Answer/Hide
2. निम्नलिखित में ‘अमृत’ का अनेकार्थक शब्द नहीं है –
(A) स्वर्ण
(B) पारा
(C) दूध
(D) मोती
Show Answer/Hide
3. अमृतलाल नागर के उपन्यास ‘मानस का हंस’ की कथावस्तु है –
(A) बुंदेलखंड का सांस्कृतिक जीवन
(B) ह्रासोन्मुख बुद्धकालीन भारत
(C) लोरिक-चंदा की लोककथा
(D) तुलसीदास का मानसिक विकास
Show Answer/Hide
4. ‘गंगा मैया’ उपन्यास के लेखक हैं
(A) नागार्जुन
(B) भैरव प्रसाद गुप्त
(C) राही मासूम रज़ा
(D) अब्दुल बिस्मिल्लाह
Show Answer/Hide
5. निम्नलिखित वाक्य में आए खाली स्थान के लिए सही शब्द चुनिए –
आजकल के नौजवानों ने बुजुर्गों की ____ खराब कर रखी है।
(A) मिट्टी
(B) बालू
(C) सूरत
(D) दिमाग
Show Answer/Hide
6. ‘चैन की बंसी बजाना’ मुहावरे का सही अर्थ होगा –
(A) सुख से रहना
(B) धीरे-धीरे काम करना
(C) बात पर अड़े रहना
(D) प्रतीक्षा करना
Show Answer/Hide
7. ‘लोग भूल गए हैं’ पर साहित्य अकादमी पुरस्कार पाने वाले कवि हैं
(A) गिरिजाकुमार माथुर
(B) रघुवीर सहाय
(C) कुँवर नारायण
(D) त्रिलोचन
Show Answer/Hide
8 – 12 प्रश्नों के लिए निर्देश: निम्नलिखित अनुच्छेद को पढ़कर उसके नीचे दिये गये प्रश्नों के उत्तर दीजिए
निबंध कविता, कहानी की तरह रचनात्मक साहित्य की एक विधा है। लेकिन इस शब्द का प्रयोग किसी विषय की तार्किक और बौद्धिक विवेचना करने वाले लेखों के लिए भी किया जाता है। निबंध के पर्याय रूप में संदर्भ, रचना और प्रस्ताव का भी उल्लेख किया जाता है। लेकिन साहित्यिक आलोचना में सर्वाधिक प्रचलित शब्द निबंध ही है। इसे अंग्रेजी के कम्पोजीशन और एसे के अर्थ में ग्रहण किया जाता है। आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी के अनुसार संस्कृत में भी निबंध का साहित्य है। प्राचीन संस्कृत साहित्य के उन निबंधों में धर्मशास्त्रीय सिद्धान्तों की तार्किक व्याख्या की जाती थी। उनमें व्यक्तित्व की विशेषता नहीं होती थी। किन्तु वर्तमान काल के निबंध संस्कृत के निबंधों से ठीक उलटे हैं। उनमें व्यक्तित्व या वैयक्तिकता का गुण सर्व प्रधान है। हिंदी साहित्य के आधुनिक युग में भारतेन्दु और उनके सहयोगियों से निबंध लिखने की परंपरा का आरंभ होता है। निबंध ही नहीं, गद्य की कई विधाओं का प्रचलन भारतेन्दु से होता है। यह इस बात का प्रमाण है कि गद्य और उसकी विधाएँ आधुनिक मनुष्य के स्वाधीन व्यक्तित्व के अधिक अनुकूल हैं। मोटे रूप में स्वाधीनता आधुनिक मनुष्य का केन्द्रीय भाव है। इस भाव के कारण परंपरा की रूढ़ियाँ दिखाई पड़ती हैं। सामयिक परिस्थितियों का दबाव अनुभव होता है। भविष्य की संभावनाएँ खुलती जान पड़ती हैं। इसी को इतिहास-बोध कहा जाता है। भारतेन्दु युग का साहित्य इस इतिहास-बोध के कारण आधुनिक माना जाता है।
8. प्रस्तुत गद्यांश का शीर्षक होगा –
(A) हिंदी साहित्य
(B) गद्य की विधाएँ
(C) निबंध क्या है
(D) रचनात्मक साहित्य
Show Answer/Hide
9. हिंदी में निबंध का प्रारंभ कब से हुआ?
(A) भक्तिकाल से
(B) भारतेन्दु युग से
(C) द्विवेदी युग से
(D) छायावाद से
Show Answer/Hide
10. निबंध के संदर्भ में असत्य कथन है –
(A) निबंध को अंग्रेजी में कम्पोजीशन और एसे के अर्थ में ग्रहण किया जाता है।
(B) निबंध के पर्याय रूप में संदर्भ, रचना और प्रस्ताव का भी उल्लेख किया जाता है।
(C) निबंध शब्द का प्रयोग किसी विषय की तार्किक और बौद्धिक विवेचना करने वाले लेखों के लिए भी किया जाता है।
(D) वर्तमान काल के निबंधों में व्यक्तित्व या वैयक्तिकता का गुण नहीं होता।
Show Answer/Hide
11. आधुनिक मनुष्य का केन्द्रीय भाव है –
(A) साहित्य
(B) निबंध
(C) स्वाधीनता
(D) इतिहास-बोध
Show Answer/Hide
12. भारतेन्दु और उनके युग के संदर्भ में सत्य कथन है –
(A) गद्य-काव्य विधा का प्रचलन भारतेन्दु से होता है।
(B) हिंदी साहित्य में भारतेन्दु और उनके सहयोगियों से निबंध लिखने की परंपरा का आरंभ होता है।
(C) भारतेन्दु युग का निबंध प्राचीन संस्कृत साहित्य के निबंधों का विकास है।
(D) भारतेन्दु युग का साहित्य सिर्फ इतिहास-बोध के कारण आधुनिक नहीं माना जाता है।
Show Answer/Hide
13. इनमें से ‘उसी समय का’ को व्यक्त करने वाला कौन-सा एक शब्द है?
(A) तत्सम
(B) तुरंत
(C) तत्कालीन
(D) तत्काल
Show Answer/Hide
14. कृत-प्रत्ययों के संयोग से बनने वाली क्रिया को क्या कहते हैं?
(A) सकर्मक
(B) पूर्वकालिक
(C) कृदंत
(D) नामधातु
Show Answer/Hide
15. “श्रीकृष्ण के सुन वचन अर्जुन क्रोध से जलने लगे।
सब शोक अपना भूलकर करतल युगल मलने लगे।
‘संसार देखे अब हमारे शत्रु रण में मृत पड़े।’
करते हुए यह घोषणा वे हो गए उठ कर खड़े।”
प्रस्तुत पंक्तियों में कौन-सा रस है?
(A) रौद्र
(B) वीर
(C) भयानक
(D) वीभत्स
Show Answer/Hide
16. निम्नलिखित कौन-सा विकल्प विराम-भेद और उसके चिह्न को सुमेलित नहीं करता?
(A) पूर्ण विराम : ।
(B) अल्पविराम : ,
(C) योजक चिह्न : ०
(D) उद्धरण चिह्न : “”
Show Answer/Hide
17. निम्नलिखित वाक्य में आए खाली स्थान के लिए सही शब्द चुनिए –
जिसने गुलाबी कमीज़ पहनी है, _____ नाम श्याम है।
(A) जिसका
(B) उसका
(C) इसका
(D) किसका
Show Answer/Hide
18. ‘चाबुक’ निबंध संग्रह के रचनाकार हैं
(A) प्रेमचंद
(B) जयशंकर प्रसाद
(C) सूर्यकांत त्रिपाठी ‘निराला’
(D) महादेवी वर्मा
Show Answer/Hide
19. भोर, विहान, निशांत निम्नलिखित में से किसके पर्यायवाची शब्द हैं?
(A) दिन
(B) शाम
(C) प्रभात
(D) संध्या
Show Answer/Hide
20. “तुलसीकृत” शब्द का समास विग्रह करने पर करण कारक की कौन-सी विभक्ति मिलती है?
(A) द्वारा
(B) का
(C) में
(D) पर
Show Answer/Hide