UP Police Warder Fireman Constable Exam Paper 2020 Answer Key

UP Police Jail Warder, Fireman Constable Exam – 20 Dec 2020 (2nd Shift) (Official Answer Key)

UPPBPB (Uttar Pradesh Police Recruitment and Promotion Board) द्वारा आयोजित UP Police : Jail Warder, Fireman Constable की भर्ती परीक्षा का आयोजन 20 दिसंबर 2020 को द्वितीय पाली में किया गया । इस परीक्षा (UP Police : Jail Warder, Fireman Constable) का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी सहित यहाँ पर उपलब्ध है

UPPBPB (Uttar Pradesh Police Recruitment and Promotion Board) Conduct the UP Police : Jail Warder, Fireman Constable Exam held on 20 December 2020 (Second Shift). This Paper (UP Police : Jail Warder, Fireman Constable) exam paper with answer key available here. 

आयोजक (Organization) :— उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, लखनऊ (UPPBPB)
पद (Post) :— UP Police Jail Warder, Fireman Constable
परीक्षा की तिथि (Date of Examination) :— 20 Dec 2020
पाली (Shift) :— 02.00 PM – 04.00 PM 
कुल प्रश्न (Number of Questions) :— 150

Read Also .. 

UP Police Jail Warder, Fireman Constable Exam Paper 2020
(
Official Answer Key) 

Section 1 – General Hindi

1. इनमें से ‘जिसका जन्म अंडे से होता हो’ को व्यक्त करने वाला कौन-सा एक शब्द है?
(A) पक्षी
(B) अंडाणु
(C) अंडज
(D) अंत्यज

Show Answer/Hide

Answer – (C)

2. निम्नलिखित में ‘अमृत’ का अनेकार्थक शब्द नहीं है –
(A) स्वर्ण
(B) पारा
(C) दूध
(D) मोती

Show Answer/Hide

Answer – (D)

3. अमृतलाल नागर के उपन्यास ‘मानस का हंस’ की कथावस्तु है –
(A) बुंदेलखंड का सांस्कृतिक जीवन
(B) ह्रासोन्मुख बुद्धकालीन भारत
(C) लोरिक-चंदा की लोककथा
(D) तुलसीदास का मानसिक विकास

Show Answer/Hide

Answer – (D)

4. ‘गंगा मैया’ उपन्यास के लेखक हैं
(A) नागार्जुन
(B) भैरव प्रसाद गुप्त
(C) राही मासूम रज़ा
(D) अब्दुल बिस्मिल्लाह

Show Answer/Hide

Answer – (B)

5. निम्नलिखित वाक्य में आए खाली स्थान के लिए सही शब्द चुनिए –
आजकल के नौजवानों ने बुजुर्गों की ____ खराब कर रखी है।
(A) मिट्टी

(B) बालू
(C) सूरत
(D) दिमाग

Show Answer/Hide

Answer – (A)

6. ‘चैन की बंसी बजाना’ मुहावरे का सही अर्थ होगा –
(A) सुख से रहना
(B) धीरे-धीरे काम करना
(C) बात पर अड़े रहना
(D) प्रतीक्षा करना

Show Answer/Hide

Answer – (A)

7. ‘लोग भूल गए हैं’ पर साहित्य अकादमी पुरस्कार पाने वाले कवि हैं
(A) गिरिजाकुमार माथुर 
(B) रघुवीर सहाय
(C) कुँवर नारायण
(D) त्रिलोचन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

8 – 12 प्रश्नों के लिए निर्देश: निम्नलिखित अनुच्छेद को पढ़कर उसके नीचे दिये गये प्रश्नों के उत्तर दीजिए

निबंध कविता, कहानी की तरह रचनात्मक साहित्य की एक विधा है। लेकिन इस शब्द का प्रयोग किसी विषय की तार्किक और बौद्धिक विवेचना करने वाले लेखों के लिए भी किया जाता है। निबंध के पर्याय रूप में संदर्भ, रचना और प्रस्ताव का भी उल्लेख किया जाता है। लेकिन साहित्यिक आलोचना में सर्वाधिक प्रचलित शब्द निबंध ही है। इसे अंग्रेजी के कम्पोजीशन और एसे के अर्थ में ग्रहण किया जाता है। आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी के अनुसार संस्कृत में भी निबंध का साहित्य है। प्राचीन संस्कृत साहित्य के उन निबंधों में धर्मशास्त्रीय सिद्धान्तों की तार्किक व्याख्या की जाती थी। उनमें व्यक्तित्व की विशेषता नहीं होती थी। किन्तु वर्तमान काल के निबंध संस्कृत के निबंधों से ठीक उलटे हैं। उनमें व्यक्तित्व या वैयक्तिकता का गुण सर्व प्रधान है। हिंदी साहित्य के आधुनिक युग में भारतेन्दु और उनके सहयोगियों से निबंध लिखने की परंपरा का आरंभ होता है। निबंध ही नहीं, गद्य की कई विधाओं का प्रचलन भारतेन्दु से होता है। यह इस बात का प्रमाण है कि गद्य और उसकी विधाएँ आधुनिक मनुष्य के स्वाधीन व्यक्तित्व के अधिक अनुकूल हैं। मोटे रूप में स्वाधीनता आधुनिक मनुष्य का केन्द्रीय भाव है। इस भाव के कारण परंपरा की रूढ़ियाँ दिखाई पड़ती हैं। सामयिक परिस्थितियों का दबाव अनुभव होता है। भविष्य की संभावनाएँ खुलती जान पड़ती हैं। इसी को इतिहास-बोध कहा जाता है। भारतेन्दु युग का साहित्य इस इतिहास-बोध के कारण आधुनिक माना जाता है।

8. प्रस्तुत गद्यांश का शीर्षक होगा –
(A) हिंदी साहित्य
(B) गद्य की विधाएँ
(C) निबंध क्या है
(D) रचनात्मक साहित्य

Show Answer/Hide

Answer – (C)

9. हिंदी में निबंध का प्रारंभ कब से हुआ?
(A) भक्तिकाल से
(B) भारतेन्दु युग से
(C) द्विवेदी युग से
(D) छायावाद से

Show Answer/Hide

Answer – (B)

10. निबंध के संदर्भ में असत्य कथन है –
(A) निबंध को अंग्रेजी में कम्पोजीशन और एसे के अर्थ में ग्रहण किया जाता है।
(B) निबंध के पर्याय रूप में संदर्भ, रचना और प्रस्ताव का भी उल्लेख किया जाता है।
(C) निबंध शब्द का प्रयोग किसी विषय की तार्किक और बौद्धिक विवेचना करने वाले लेखों के लिए भी किया जाता है।
(D) वर्तमान काल के निबंधों में व्यक्तित्व या वैयक्तिकता का गुण नहीं होता।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

11. आधुनिक मनुष्य का केन्द्रीय भाव है –
(A) साहित्य
(B) निबंध
(C) स्वाधीनता
(D) इतिहास-बोध

Show Answer/Hide

Answer – (C)

12. भारतेन्दु और उनके युग के संदर्भ में सत्य कथन है –
(A) गद्य-काव्य विधा का प्रचलन भारतेन्दु से होता है।
(B) हिंदी साहित्य में भारतेन्दु और उनके सहयोगियों से निबंध लिखने की परंपरा का आरंभ होता है।
(C) भारतेन्दु युग का निबंध प्राचीन संस्कृत साहित्य के निबंधों का विकास है।
(D) भारतेन्दु युग का साहित्य सिर्फ इतिहास-बोध के कारण आधुनिक नहीं माना जाता है।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

13. इनमें से ‘उसी समय का’ को व्यक्त करने वाला कौन-सा एक शब्द है?
(A) तत्सम
(B) तुरंत
(C) तत्कालीन
(D) तत्काल

Show Answer/Hide

Answer – (C)

14. कृत-प्रत्ययों के संयोग से बनने वाली क्रिया को क्या कहते हैं?
(A) सकर्मक
(B) पूर्वकालिक
(C) कृदंत
(D) नामधातु

Show Answer/Hide

Answer – (C)

15. “श्रीकृष्ण के सुन वचन अर्जुन क्रोध से जलने लगे।
सब शोक अपना भूलकर करतल युगल मलने लगे।
‘संसार देखे अब हमारे शत्रु रण में मृत पड़े।’
करते हुए यह घोषणा वे हो गए उठ कर खड़े।”
प्रस्तुत पंक्तियों में कौन-सा रस है?

(A) रौद्र
(B) वीर
(C) भयानक
(D) वीभत्स

Show Answer/Hide

Answer – (A)

16. निम्नलिखित कौन-सा विकल्प विराम-भेद और उसके चिह्न को सुमेलित नहीं करता?
(A) पूर्ण विराम : ।
(B) अल्पविराम  : ,
(C) योजक चिह्न : ०
(D) उद्धरण चिह्न : “”

Show Answer/Hide

Answer – (C)

17. निम्नलिखित वाक्य में आए खाली स्थान के लिए सही शब्द चुनिए –
जिसने गुलाबी कमीज़ पहनी है, _____ नाम श्याम है।
(A) जिसका
(B) उसका
(C) इसका
(D) किसका

Show Answer/Hide

Answer – (B)

18. ‘चाबुक’ निबंध संग्रह के रचनाकार हैं
(A) प्रेमचंद
(B) जयशंकर प्रसाद
(C) सूर्यकांत त्रिपाठी ‘निराला’
(D) महादेवी वर्मा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

19. भोर, विहान, निशांत निम्नलिखित में से किसके पर्यायवाची शब्द हैं?
(A) दिन
(B) शाम
(C) प्रभात
(D) संध्या

Show Answer/Hide

Answer – (C)

20. “तुलसीकृत” शब्द का समास विग्रह करने पर करण कारक की कौन-सी विभक्ति मिलती है?
(A) द्वारा
(B) का
(C) में
(D) पर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

UP Police Jail Warder, Fireman Constable Exam – 20 Dec 2020 (1st Shift) (Official Answer Key)

UPPBPB (Uttar Pradesh Police Recruitment and Promotion Board) द्वारा आयोजित UP Police : Jail Warder, Fireman Constable की भर्ती परीक्षा का आयोजन 20 दिसंबर 2020 को प्रथम पाली में किया गया । इस परीक्षा (UP Police : Jail Warder, Fireman Constable) का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी सहित यहाँ पर उपलब्ध है

UPPBPB (Uttar Pradesh Police Recruitment and Promotion Board) Conduct the UP Police : Jail Warder, Fireman Constable Exam held on 20 December 2020 (First Shift). This Paper (UP Police : Jail Warder, Fireman Constable) exam paper with answer key available here. 

आयोजक (Organization) :— उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, लखनऊ (UPPBPB)
पद (Post) :— UP Police Jail Warder, Fireman Constable
परीक्षा की तिथि (Date of Examination) :— 20 Dec 2020
पाली (Shift) :— 10.00 AM – 12.00 PM 
कुल प्रश्न (Number of Questions) :— 150

Read Also .. 

UP Police Jail Warder, Fireman Constable Exam Paper 2020
(Official Answer Key) 

Section 1 – General Hindi

1 – 5 प्रश्नों के लिए निर्देष: निम्रलिखित अनुच्छेद को पढ़कर उसके नीचे दिये गये प्रश्नों के उत्तर दीजिए-

हमारे यहाँ के विद्वान पुनर्जागरण पर ही इतना अधिक ध्यान देते हैं कि यदि हम उसे पढ़ें तो अतीत के विषय में जानने की हमारी लालसा और बढ़ जाती है। हमें यह अनुभव कराया गया कि संपूर्ण भारत रामकृष्ण, विवेकानंद और दयानंद जैसे महापुरुषों की मंडली है। हमें यह भी अनुभव कराया गया कि औरतों की दशा बहुत अच्छी थी और जातीयता को प्राणघातक मान लिया गया था। इसके अलावा कुछ दूसरी चीजें भी उस दौरान घटित हुई, जिसके बारे में हम बात नहीं करते। एक हिंदी भाषी प्रांत में दयानंद को जूतों की माला से स्वागत किया गया था। जब ‘आर्यसमाज’ और ‘ब्रह्मसमाज’ मौजूद था, उसी समय ‘सनातन धर्म सभा’ और ‘भारत धर्मसभा’ भी स्थापित हुआ। दयानंद शास्त्रार्थ में हरा दिये गये। कट्टरपंथी और रूढ़िवादी लोगों ने नये विचारों का विरोध किया। बाद में ब्रह्मसमाज भी अत्यधिक पुरातनपंथी हो गया। राजा राममोहन राय के बारे में कहा जाता है कि जब वे मृत्युशय्या पर थे तो उन्हें भागीरथी के तट पर लाया गया। उनके चारों तरफ खड़े लोगों ने उनसे पूछा कि वे लोग उनके लिए क्या कर सकते हैं? तो उन्होंने अपने पूरे शरीर पर राधाकृष्ण लिखने को कहा। जिन लोगों ने धार्मिक सुधार के लिए विद्रोह किया वे अत्यधिक पुरातनपंथी निकले। आंदोलन के अंतिम दिनों में ब्रह्मसमाज के अनुयायी हठधर्मी हो गए थे। बाद में बहुत सारे ब्रह्मसमाजी कम्युनिस्ट और मार्क्सवादी हो गए।

1. अतीत के विषय में जानने की लालसा कब और बढ़ जाती है?
(A) ब्रह्मसमाज के विचारों को पढ़कर
(B) आर्यसमाज के विचारों को पढ़कर
(C) विवेकानंद के विचारों को पढ़कर
(D) भारतीय विद्वानों के पुनर्जागरण संबंधी विचारों को पढ़कर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

2. जूतों की माला से किसका स्वागत किया गया था?
(A) दयानंद
(B) विवेकानंद
(C) राममोहन राय
(D) रामकृष्ण परमहंस

Show Answer/Hide

Answer – (A)

3. बाद में कौन-सी संस्था अत्यधिक पुरातनपंथी हो गयी?
(A) सनातन धर्म सभा
(B) रामकृष्ण परमहंस मिशन
(C) ब्रह्मसमाज
(D) भारत धर्मसभा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

4. ब्रह्मसमाज के संदर्भ में असत्य कथन है –
(A) बाद में बहुत सारे ब्रह्मसमाजी मार्क्सवादी हो गए थे।
(B) ब्रह्मसमाज की स्थापना दयानंद सरस्वती ने किया था।
(C) बाद में ब्रह्मसमाज भी अत्यधिक पुरातनपंथी हो गया।
(D) अंतिम दिनों में ब्रह्मसमाज के अनुयायी हठधर्मी हो गये थे।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

5. निम्न में कौन-सा विद्वान शास्त्रार्थ में हरा दिया गया था?
(A) विवेकानंद

(B) रामकृष्ण परमहंस
(C) राममोहन राय
(D) दयानंद

Show Answer/Hide

Answer – (D)

6. निम्नलिखित में से कौन-सा संधि विच्छेद का एक गलत उदाहरण है?
(A) महा+ओज
(B) पौ+अक
(C) नौ+इक
(D) परो+उपकार

Show Answer/Hide

Answer – (D)

7. इनमें से ‘जो पहले कभी न हुआ हो’ को व्यक्त करने वाला कौन-सा एक शब्द है?
(A) अभूतपूर्व
(B) भूतपूर्व
(C) अनादी
(D) अद्वितीय

Show Answer/Hide

Answer – (A)

8. निम्नलिखित वाक्य में आए खाली स्थान के लिए सही शब्द चुनिए –
अभिषेक _____ घर चला गया।
(A) किसके
(B) अपने-आप
(C) इस
(D) उस

Show Answer/Hide

Answer – (B)

9. निम्न उपन्यासों में कौन-सा मृदुला गर्ग द्वारा रचित नहीं
(A) उसके हिस्से की धूप
(B) रुकोगी नहीं राधिका
(C) चित्त कोबरा
(D) मैं और मैं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

10. ‘बाग-बाग होना’ मुहावरे का सही अर्थ होगा –
(A) आसान काम
(B) हरियाली छाना
(C) खुश होना
(D) कार्य सिद्ध होना

Show Answer/Hide

Answer – (C)

11. सुधी, मनीषी, बुध निम्नलिखित में से किसके पर्यायवाची शब्द हैं?
(A) पंडित
(B) धनी
(C) पति
(D) गुरु

Show Answer/Hide

Answer – (A)

12. ‘पयोधि’, ‘सिंधु’, ‘वारीश’ किसके पर्यायवाची शब्द है
(A) मेघ
(B) समुद्र
(C) नदी
(D) गंगा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

13. ‘मलबे का मालिक’ कहानी के कहानीकार हैं –
(A) राजेंद्र यादव
(B) मोहन राकेश
(C) कमलेश्वर
(D) निर्मल वर्मा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

14. “वधूत्सव” का संधि विच्छेद रूप क्या है?
(A) वद+उत्सव
(B) वध+उत्सव
(C) वधू+उत्सव
(D) वधो+उत्सव

Show Answer/Hide

Answer – (C)

15. निम्नलिखित में से सही वाक्य की पहचान कीजिए।
(A) वह क्या जाने कि मैं कैसे जी रहा हूँ।
(B) वह कैसे जानें कि क्या मैं जी रहा हूँ।
(C) वह क्या जानें कि मैं कैसे जी रहा हूँ।
(D) वे क्या जाने कि मैं कैसे जी रहा है।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

16. जिस पर क्रिया का प्रभाव पड़े, उसे क्या कहते हैं?
(A) कर्ता
(B) करण
(C) कर्म
(D) अपादान

Show Answer/Hide

Answer – (C)

17. निम्न में से किस साहित्यकार को ‘प्रेमचंद की कहानियों का काल-क्रमानुसार अध्ययन के लिए ‘व्यास सम्मान’ प्रदान किया गया है?
(A) गोपेश्वर सिंह
(B) वीरभारत तलवार
(C) कमल किशोर गोयनका
(D) वीरेंद्र यादव

Show Answer/Hide

Answer – (C)

18. ‘निंदा’ का विलोम शब्द है –
(A) स्तुति
(B) राग
(C) द्वेष
(D) सम्मान

Show Answer/Hide

Answer – (A)

19. किस वर्ष साहित्य अकादमी पुरस्कार नहीं दिया गया?
(A) सन् 1955
(B) सन् 1962
(C) सन् 1965
(D) सन् 2000

Show Answer/Hide

Answer – (B)

20. निम्नलिखित में तद्भव शब्द कौन-सा है?
(A) विकार
(B) दंड
(C) कोकिला
(D) नींद

Show Answer/Hide

Answer – (D)

UP Police Warder, Fireman Constable Exam – 19 Dec 2020 (2nd Shift) (Official Answer Key)

UPPBPB (Uttar Pradesh Police Recruitment and Promotion Board) द्वारा आयोजित UP Police : Warder, Fireman Constable की भर्ती परीक्षा का आयोजन 19 दिसंबर 2020 (द्वितीय पाली) को किया गया । इस परीक्षा (UP Police : Warder, Fireman Constable) का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी सहित यहाँ पर उपलब्ध है ।

UPPBPB (Uttar Pradesh Police Recruitment and Promotion Board) Conduct the UP Police : Warder, Fireman Constable Exam held on 19 December 2020 (Second Shift). This Paper (UP Police : Warder, Fireman Constable) exam paper with answer key available here. 

आयोजक (Organization) :— उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, लखनऊ (UPPBPB)
पद (Post) :— UP Police Warder, Fireman Constable
परीक्षा की तिथि (Date of Examination) :— 19 Dec 2020
पाली (Shift) :— 02.00 PM – 04.00 PM
Set – B

कुल प्रश्न (Number of Questions) :— 150

Read Also .. 

UP Police Jail Warder, Fireman Constable Exam Paper 2020
(Official Answer Key) 

Section 1 – General Hindi

1. त्रिलोचन शास्त्री को हिंदी अकादमी का शलाका सम्मान कब प्रदान किया गया?
(A) सन् 1987-88
(B) सन् 1989-90
(C) सन् 1991-92
(D) सन् 1993-94

Show Answer/Hide

Answer – (B)

2. निम्नलिखित में कौन-सा स्त्रीलिंग शब्द है?
(A) नमक
(B) लौंग
(C) भात
(D) पनीर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

3. निम्नलिखित में से कौन-सा ‘कामदेव’ का पर्यायवाची शब्द नहीं है?
(A) मनोज
(B) अनंग
(C) मन्मथ
(D) निलय

Show Answer/Hide

Answer – (D)

4. निम्नलिखित किस वाक्य में ‘अकर्मक क्रिया’ का प्रयोग हुआ है?
(A) मैं सोता हूँ।
(B) मैं पाता हूँ।
(C) उसने पीटा।
(D) उसने खाई।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

5. निम्नलिखित में कौन-सा गुणवाचक विशेषण नहीं है?
(A) सच्ची बात

(B) मनों अनाज
(C) गोल आँखें
(D) गुलाबी रंग

Show Answer/Hide

Answer – (B)

6. निम्नलिखित में कौन-सा पुल्लिंग शब्द है
(A) गिलहरी
(B) कोयल
(C) खटमल
(D) मक्खी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

7. ‘रानी केतकी की कहानी’ के लेखक हैं
(A) रामप्रसाद निरंजनी
(B) सैयद इंशा अल्ला खाँ
(C) लल्लूजी लाल
(D) सदल मिश्र

Show Answer/Hide

Answer – (B)

8. निम्नलिखित में से सही वाक्य की पहचान कीजिए।
(A) दुश्मन ने गोले और तोपों से आक्रमण किया।
(B) दुश्मन ने गोलों और तोपों से आक्रमण किया।
(C) दुश्मन ने गोला और तोप से आक्रमण किया।
(D) दुश्मन ने गोले और तोपे से आक्रमण किया।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

9. जिसके द्वारा कर्ता कोई काम करता है, उसे क्या कहते हैं?
(A) कर्म
(B) करण
(C) संप्रदान
(D) अपादान

Show Answer/Hide

Answer – (B)

10. ‘माँ की बहन’ संबंध को बताने वाला एक सार्थक शब्द कौन-सा है?
(A) चाची
(B) मौसी
(C) दादी
(D) नानी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

11. निम्नलिखित में समुदायवाचक विशेषण है –
(A) प्रत्येक
(B) दूना
(C) तीन
(D) चारों

Show Answer/Hide

Answer – (D)

12. दिए गए पर्यायवाची शब्दों में से वाक्य में आए रिक्त स्थान के लिए सही शब्द चुनिए।
तिरंगा भारत का राष्ट्रीय ____ है।
(A) निशान
(B) पताका
(C) चिह्न
(D) ध्वज

Show Answer/Hide

Answer – (D)

13. इनमें से कौन-सा “मालगोदाम” शब्द के सामास विग्रह का सही रूप है?
(A) माल से गोदाम
(B) माल बनाने के लिए गोदाम
(C) माल के लिए गोदाम
(D) माल और गोदाम

Show Answer/Hide

Answer – (C)

14. लोकोक्ति और उनके सही अर्थ वाले जोड़े के विकल्प की पहचान कीजिए।
.   A                     –                                       B
1. गंगा गए गंगादास, जमना गए जमनादास   a. अपनी असफलता पर खीझना
2. खिसियानी विल्ली खंमा नोचे                     b. सिद्धांतहीन व्यक्ति
3. का बरखा जब कृषि सुखाने                      c. आय के अनुसार खर्च करना
4. तेते पांव पसारिए जेती लंबी सौर               d. समय के बाद सहायता मिलना
(A) 1-d, 2-c, 3-b, 4-a
(B) 1-c, 2-a, 3-b, 4-d
(C) 1-b, 2-a, 3-d, 4-c
(D) 1-a, 2-b, 3-c, 4-d

Show Answer/Hide

Answer – (C)

15. हिंदी अकादमी शलाका सम्मान की पुरस्कार राशि है –
(A) 1 लाख
(B) 3 लाख
(C) 50 हजार
(D) 5 लाख

Show Answer/Hide

Answer – (D)

16. ‘बहुत बढ़ा-चढ़ा कर कही गई उक्ति’ वाक्यांश के लिए एक सार्थक शब्द चुनिए।
(A) भूमिका
(B) प्रष्टव्य
(C) अवैतनिक
(D) अतिशयोक्ति

Show Answer/Hide

Answer – (D)

17. निम्न में से ‘पुष्टिमार्गीय भक्ति-संप्रदाय’ की स्थापना किसने किया?
(A) रामानुजाचार्य
(B) विट्ठलनाथ
(C) सूरदास
(D) वल्लभाचार्य

Show Answer/Hide

Answer – (D)

18. निम्नलिखित में से सही वाक्य की पहचान कीजिए।
(A) वह देर में सोकर उठता है।
(B) वह देर के साथ सोकर उठता है।
(C) वह देर तक सोकर उठता है।
(D) वह देर को सोकर उठता है।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

UP Police Warder, Fireman Constable Exam – 19 Dec 2020 (1st Shift) (Official Answer Key)

UPPBPB (Uttar Pradesh Police Recruitment and Promotion Board) द्वारा आयोजित UP Police : Warder, Fireman Constable की भर्ती परीक्षा का आयोजन 19 दिसंबर 2020 को किया गया । इस परीक्षा (UP Police : Warder, Fireman Constable) का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी सहित यहाँ पर उपलब्ध है 

UPPBPB (Uttar Pradesh Police Recruitment and Promotion Board) Conduct the UP Police : Warder, Fireman Constable Exam held on 19 December 2020 (First Shift). This Paper (UP Police : Warder, Fireman Constable) exam paper with answer key available here. 

आयोजक (Organization) :— उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, लखनऊ (UPPBPB)
पद (Post) :— UP Police Warder, Fireman Constable
परीक्षा की तिथि (Date of Examination) :— 19 Dec 2020
पाली (Shift) :— 10.00 AM – 12.00 PM
SET – B

कुल प्रश्न (Number of Questions) :— 150

Read Also .. 

UP Police Jail Warder, Fireman Constable Exam Paper 2020
(Official Answer Key) 

Section 1 – General Hindi

1. निम्नलिखित वाक्य के खाली स्थान के लिए सही मुहावरा चुनिए –
बढ़ी औरत ने कपड़े माँगे और मालिक ने मना कर दिया, तभी किसी ने कहा कि ______
A. इन तिलों में तेल नहीं
B. कंगाली में आटा गीला
C. सर सलामत तो पगड़ी हजार
D. घर की मुर्गी दाल बराबर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

2. ‘महाजनी’ शब्द में प्रयुक्त प्रत्यय है –
A. इ
B. ई
C. नी
D. जनी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

3. हिंदी रामकाव्य परंपरा के अंतर्गत एक विशिष्ट कृति है –
A. रामचंद्रिका
B. कविप्रिया
C. रसिकप्रिया
D. विज्ञानगीता

Show Answer/Hide

Answer – (A)

4. वाक्य में आए रिक्त स्थान के लिए विकल्पों में से सही शब्द चुनिए –
गाँव के लोगों को कहते हैं _____
A. गंवार व्यक्ति
B. ग्रामीण व्यक्ति
C. गांओरा व्याक्ति
D. दुहाती व्यक्ति

Show Answer/Hide

Answer – (B)

5. गणपतिचंद्र गुप्त ने हिंदी का प्रथम कवि किसे माना है?
A. पुण्ड

B. सरहपाद
C. शालिभद्र सूरि
D. स्वयम्भू

Show Answer/Hide

Answer – (C)

6. निम्नलिखित शब्दों में से यौगिक शब्द की पहचान कीजिए।
A. मुरलीधर
B. पंकज
C. पुस्तक
D. परमौषधि

Show Answer/Hide

Answer – (D)

7. वाक्य में आए रिक्त स्थान के लिए विकल्पों में से सही शब्द चुनिए यह कविता ____ लिखी है।
A. मैंने
B. उस
C. तुम
D. किसने

Show Answer/Hide

Answer – (A)

8. रामकुमार वर्मा ने प्रेमाख्यान परंपरा का प्रवर्तक किसे माना है?
A. कुतुबन
B. असाइत
C. मुल्ला दाऊद
D. मलिक मुहम्मद जायसी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

9. ‘दो चट्टाने पर साहित्य अकादमी पुरस्कार पाने वाले कवि हैं –
A. मुक्तिबोध
B. नागार्जुन
C. हरिवंश राय बच्चन
D. केदारनाथ अग्रवाल

Show Answer/Hide

Answer – (C)

10. माखनलाल चतुर्वेदी को किस रचना पर ‘साहित्य अकादमी पुरस्कार मिला है?
A. वेणु लो गूंजे धरा
B. हिमकिरीटिनी
C. हिम तरंगिणी
D. युग चरण

Show Answer/Hide

Answer – (C)

11. निम्नलिखित में से कौन-सा सामास विग्रह वाला पद
A. नगरप्रवेश
B. कार्य में दक्ष
C. कलाप्रवीण
D. रणशूर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

12. निम्नलिखित में से सामासिक पद चुनिए –
A. वायुवेग
B. वीर का पुत्र
C. राह का खर्च
D. पथ से भ्रष्ट

Show Answer/Hide

Answer – (A)

13. ‘उद्घाटन’ का संधि विच्छेद है –
A. उद् + घाटन
B. उत् + घाटन
C. उ + घाटन
D. उत + घाटन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

14. भारत के उच्चतम न्यायालय तथा उच्च न्यायालयों की भाषा संबंधी निर्देश किस अनुच्छेद में दिया गया है?
A. अनुच्छेद 344
B. अनुच्छेद 346
C. अनुच्छेद 348
D. अनुच्छेद 120

Show Answer/Hide

Answer – (C)

15. ‘प्रभु जी तुम चंदन हम पानी’ पंक्ति किस कवि की है?
A. कबीरदास
B. रैदास
C. हरिदास निरंजनी
D. दादूदयाल

Show Answer/Hide

Answer – (B)

16. निम्नलिखित में किस शब्द का वचन एक-सा नहीं रहता?
A. बेटा
B. काका
C. चाचा
D. फूफा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

17. ‘मैं घर जाता हूँ।’ इस वाक्य में सहायक क्रिया कौन-सी है ?
A. जाता
B. जाना
C. हूँ
D. जा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

18. जहाँ दो या दो से अधिक धातुओं का प्रयोग साथ-साथ किया जाता है, वह क्रिया क्या कहलाती है?
A. सकर्मक
B. अकर्मक
C. संयुक्त
D. नामधातु

Show Answer/Hide

Answer – (C)

19. निम्नलिखित में से सही वाक्य की पहचान कीजिए।
A. मुझे बहुत आनंद आती हैं।
B. मुझे बहुत आनंद आते हैं।
C. मुझे बहुत आनंद आता है।
D. मुझे बहुत आनंद आता हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

20. रामविलास शर्मा को साहित्य अकादमी पुरस्कार किस वर्ष प्रदान किया गया?
A. सन् 1970
B. सन् 1975
C. सन् 1998
D. सन् 1973

Show Answer/Hide

Answer – (A)

error: Content is protected !!