उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC – Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission) द्वारा उत्तराखंड सहायक अध्यापक (LT Assistant Teacher) की भर्ती परीक्षा का आयोजन दिनांक 18 अगस्त, 2024 को किया गया। यह हिंदी, अंग्रेजी, कला, विज्ञान तथा गणित, आदि विषयों के अध्यापकों के पदों हेतु लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया था । इन परीक्षाओं का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी (Paper With Official Answer Key) सहित यहाँ पर उपलब्ध है। यह उत्तराखंड सहायक अध्यापक (Uttarakhand LT Assistant Teacher) का विज्ञान प्रश्न पत्र (Science) का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी (Paper With Official Answer Key) के साथ उपलब्ध है।
UKSSSC (Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission) organized the Uttarakhand LT Assistant Teacher Exam Paper on 18th August 2024. This Exam Paper Uttarakhand LT Assistant Teacher Exam Paper 2024 Part II – General Subject Question Paper with Offical Answer Key.
Post Name | उत्तराखंड सहायक अध्यापक (Uttarakhand LT Assistant Teacher) परीक्षा 2024 |
Exam Date |
18 August, 2024 |
Number of Questions | 50 |
Paper Set |
D |
UKSSSC LT Assistant Teacher Exam Paper 2024
Subject – Part II (Science)
(Official Answer Key)
UKSSSC LT (Assistant Teacher) Exam – 18 Aug 2024 (Part – I) Que – 01 – 50 |
Part – 2
Knowledge of Subject Science
51. आयन विनिमायक की आयन विनिमय क्षमता आधारित है
(A) आयन सक्रिय समूह की अवस्था पर
(B) लवण विलयन प्रयुक्त
(C) विनिमायक की एक यूनिट भार में उपस्थित आयन सक्रिय समूहों की कुल संख्या
(D) (B) एवं (C) दोनों
Show Answer/Hide
52. भारत में राष्ट्रीय पक्षी दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 5 जनवरी
(B) 29 जुलाई
(C) 22 सितम्बर
(D) 4 सितम्बर
Show Answer/Hide
53. निम्नलिखित में से सही युग्मों को चुनिए एवं नीचे दिए गए कूट के आधार पर सही उत्तर दीजिये ।
1. उच्च संभाव्य वेग – √2RT/M
2. औसत वेग – √8RT/M
3. मूल माध्य वर्ग वेग – √3RT/M
कूट :
(A) 1 और 2
(B) 2 और 3
(C) 1 और 3
(D) सिर्फ 3 सही है
Show Answer/Hide
54. कीटों व अन्य आर्थ्रोपोड में किस प्रकार के अण्डे पाये जाते हैं ?
(A) केन्द्रपीतकी
(B) अपीतकी
(C) गोलार्धपीतकी
(D) समपीतकी
Show Answer/Hide
55. नीचे दो वक्तव्य दिये गये हैं। एक को कथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है।
कथन (A) : 30°C पर शुद्ध पानी का pH 7 से कम होता है ।
कारण (R) : तापमान की वृद्धि के साथ पानी का वियोजन बढ़ता है ।
नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर चुनिये :
कूट :
(A) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(B) (A) और (R) दोनों सही हैं, परन्तु (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है
(C) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है।
(D) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है
Show Answer/Hide
56. कथन 1 : स्क्रोडिंजर वेव समीकरण द्वितीय कोटि की अवकल समीकरण है।
कथन 2 : ĤΨ = EΨ स्क्रोडिंजर समीकरण का वैकल्पिक रूप है ।
उपरोक्त कथनों के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा कूट सही है ?
कूट :
(A) कथन 1 सही है, कथन 2 गलत है।
(B) कथन 1 गलत है, कथन 2 सही है।
(C) कथन 1 एवं कथन 2 दोनों गलत हैं।
(D) कथन 1 एवं कथन 2 दोनों सही हैं।
Show Answer/Hide
57. वह परिमाण जिसमें पर्यावरणीय प्रवणता के अनुसार जाति संयोजन में परिवर्तन होते हैं, उसे क्या कहते हैं ?
(A) एल्फा विविधता
(B) बीटा विविधता
(C) डेल्टा विविधता
(D) गामा विविधता
Show Answer/Hide
58. सही कथन चुनिए ।
(A) धान के खेत में हरी खाद के तौर पर प्रयुक्त होने वाली जलीय फर्न एजोला है ।
(B) इक्वीसीटम की प्रजाति को कभी कभी पुनरुज्जीवन पादप भी कहा जाता है ।
(C) सिलैजिनेला में द्वितीयक वृद्धि होती है।
(D) लाइकोपोडियम के बीजाणुओं में हरित लवक होता है ।
Show Answer/Hide
59. नीचे दिये गये भारत के मानचित्र में 1 से 6 तक कुछ क्षेत्र अंकित किये गये हैं, जो वन्यजीव अभयारण्य, राष्ट्रीय उद्यान अथवा जैवमंडल संरक्षित क्षेत्रों को दर्शाते हैं ।
कॉलम – I में दिये गये अंकित क्षेत्र संख्या का मिलान कॉलम – II के मदों से कीजिए ।
कॉलम – I | कॉलम – II |
1 | i. चिल्का वन्यजीव अभयारण्य |
2 | ii. राजाजी वन्यजीव अभयारण्य |
3 | iii. बान्दीपुर राष्ट्रीय उद्यान |
4 | iv. मन्नार खाड़ी जैवमंडल संरक्षित क्षेत्र |
5 | v. मानस जैवमंडल संरक्षित क्षेत्र |
6 | vi. पन्ना राष्ट्रीय उद्यान |
सही विकल्प का चयन कीजिए :
. 1, 2, 3, 4, 5, 6
(A) v, i, vi, ii, iv, iii
(B) vi, iii, ii, i, iv, v
(C) v, vi, i, ii, iii, iv
(D) ii, i, iii, vi, v, iv
Show Answer/Hide
60. 1m2 क्षेत्रफल के भूभाग से 100 कीटों के नमूने की लम्बाई ज्ञात की गई और मान विचलन की गणना 5.4 के रूप में की गई। नमूने की मानक त्रुटि क्या होगी ?
(A) 0.54
(B) 5.4
(C) 0.45
(D) 4.5
Show Answer/Hide
61. स्तनधारी की कपाल तंत्रिकाओं की संख्या व नाम के गलत युग्म का चयन कीजिए ।
(A) I- आल्फेक्टरी, II – ऑप्टिक
(B) III – ट्राक्लिअर, IV – आक्यूलोमोटर
(C) VI – एब्ड्यूसेन्स, VII – फेशिअल
(D) XI – स्पाईनल ऐसेसरी, XII – हाईपोग्लॉसल
Show Answer/Hide
62. निम्न में से कौन-सा युग्म सुमेलित नहीं है ?
(A) NO3– – कठोर क्षार
(B) CO – मृदु क्षार
(C) Ca2+ – मृदु अम्ल
(D) BF3 – कठोर अम्ल
Show Answer/Hide
63. वनस्पति विज्ञान के एक स्नातक विद्यार्थी ने एक खेत में सरसों के पौधे की पत्तियों पर वृत्ताकार वलय-चित्तियाँ देखीं । यह पत्तियाँ सम्भवतः किससे ग्रसित हैं ?
(A) प्लाज्मोडियोफोरा ब्रैसिकी
(B) हेल्मिन्थोस्पोरियम सटाइवम
(C) पक्सीनिया ग्रैमिनिस ट्रिट्रिसी
(D) आल्टरनेरिया ब्रैसिकी
Show Answer/Hide
64. लेम्पेट्रा प्लेनेराई के सम्बंध में सही विकल्प का चयन कीजिए ।
(A) यह समुद्री लेम्प्रे है
(B) यह ब्रुक लेम्प्रे है
(C) यह स्वच्छ जलीय लेम्प्रे है
(D) यह अर्ध-स्थलीय लेम्प्रे है
Show Answer/Hide
65. टेरिडोफाइट्स के रंभ-तन्त्र के सम्बन्ध में निम्न आरेखों को नामांकित कीजिये ।
(A) (i) डिक्टयोस्टील (ii) एटैक्टोस्टील (iii) सायफोनोस्टील (iv) एक्टिनोस्टील
(B) (i) प्लेक्टोस्टील (ii) यूस्टील (iii) सोलीनोस्टील (iv) एक्टिनोस्टील
(C) (i) प्लेक्टोस्टील (ii) एटैक्टोस्टील (iii) यूस्टील (iv) सोलीनोस्टील
(D) (i) यूस्टील (ii) सोलीनोस्टील (iii) सायफोनोस्टील (iv) एटैक्टोस्टील
Show Answer/Hide
66. निम्नलिखित यौगिकों की अम्लीय प्रबलता का सही घटता क्रम क्या है ?
(A) I > II > III > IV
(B) IV > III > II >
(C) II > I> III > IV
(D) I> III > II > IV
Show Answer/Hide
67. साधारणतयाः खाये जाने वाला गेहूँ है
(A) एकाधिसूत्री
(B) अनयत्र षट्गुणित
(C) अनयत्र चतुर्गुणित
(D) स्वबहुगुणित
Show Answer/Hide
68. निम्न में से किस संघ का अरस्तु की लालटेन अभिलक्षण है ?
(A) रोटीफेरा
(B) इकाइनोडर्मेटा
(C) आर्थ्रोपोडा
(D) मोलस्का
Show Answer/Hide
69. अवलवण जलीय शैवाल, बैद्रेकोस्पर्मम, आकारिकीय त्रिरूप है । इनमें से कौन-सी अवस्थाएँ अगुणित कायिक हैं ?
i. मुक्तजीवी युग्मकोद्भिद्
ii. परजीवी कार्पोबीजाणु – उद्भिद्
iii. कैन्ट्रेन्सिया अवस्था
iv. कार्पोगोनियम
(A) i, ii और iii
(B) i और iii
(C) iii
(D) i, iii और iv
Show Answer/Hide
70. नीचे दिए गए यौगिकों के लिए सही R या S विन्यास को चुनें ।
(A) (i) S (ii) S
(B) (i) R (ii) R
(C) (i) S (ii) R
(D) (i) R(ii) S
Show Answer/Hide