UKPSC Notes in Hindi

उत्तराखंड वन रिपोर्ट 2023 (Uttarakhand Forest Report 2023)

उत्तराखंड वन रिपोर्ट 2023
(Uttarakhand Forest Report 2023)

पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने 21 दिसम्बर 2024 को रिपोर्ट जारी की। वर्ष 1987 में पहला सर्वेक्षण प्रकाशित हुआ था वर्ष 2023 में भारत वन स्थिति रिपोर्ट (India State of Forest Report – ISFR) का यह 18वाँ प्रकाशन है। इस रिपोर्ट को द्विवार्षिक रूप से ‘भारतीय वन सर्वेक्षण’ द्वारा प्रकाशित किया जाता है।

वनों की तीन श्रेणियों का सर्वेक्षण किया गया है जिनमें शामिल हैं

  • अत्यधिक सघन वन (Very Dense Forest) (70% से अधिक चंदवा घनत्व),
  • मध्यम सघन वन (Moderately Dense Forest) (40 – 70%) और
  • खुले वन (Open Forest) (10 – 40%)।
  • स्क्रबस (Scrub) (चंदवा घनत्व 10% से कम) का भी सर्वेक्षण किया गया लेकिन उन्हें वनों के रूप में वर्गीकृत नहीं किया गया।

भारत में वन आवरण

श्रेणी क्षेत्रफल (Km2) भौगोलिक क्षेत्र का प्रतिशत
वन आवरण (Forest Cover) 7,15,342.61 21.76%
वृक्ष आवरण (Tree Cover) 1,12,014.34 3.41%
कुल वन आवरण (Total Forest and Tree Cover ) 8,27,356.95 25.17%
झाड़ी (Scrub) 43,622.64 1.33%
गैर वन (Non Forest) 24,16,489.29 73.50%
कुल भौगोलिक क्षेत्र 32,87,468.88 100%

 

उत्तराखंड वन रिपोर्ट 2023 (Uttarakhand Forest Report 2023)

17वीं वन रिपोर्ट (2021) की तुलना में उत्तराखंड के कुल वनों में 22.98 वर्ग किमी. की कमी आयी हैं जिसमे से सात जनपदों में वनों के क्षेत्रफलों में कमी दर्ज की गई हैं 

उत्तराखंड का वन आवरण 

श्रेणी क्षेत्रफल (Km2) प्रतिशत
अत्यधिक सघन वन (VDF) 5,266.58 9.85%
मध्यम सघन वन (MDF) 12,517.63 23.40%
खुले वन (OF) 6,519.62 12.19%
Total 24,303.83 45.44%
स्क्रबस (Scrub) 412.88  0.77%

उत्तराखंड के जिलेवार वन क्षेत्र

जनपद क्षेत्रफल VDF MDF OF Total प्रतिशत Scrub परिवर्तन
2021 के तुलना में 
अल्मोड़ा 3,144.05 222.24 817.89 682.83 1,722.96 54.80% 5.82 4.09
बागेश्वर 2,241.00 222.24 741.21 354.43 1,263.37 56.38% 1.43 -2.36
चमोली 8,030.21 442.65 1,522.23 676.42 2,641.30 32.89% 3.78 -9.36
चम्पावत 1,765.78 382.01 571.36 266.02 1,219.39 69.06% 9.06 -3.28
देहरादून 3,088.00 680.99 588.99 370.32 1,640.30 53.12% 80.47 4.67
पौड़ी गढ़वाल 5,328.55 588.44 1,847.84 924.27 3,360.55 63.07% 99.06 0.58
हरिद्वार 2,360.20 76.86 274.35 213.55 564.76 23.93% 11.25 -2.47
नैनीताल 4,251.35 780.03 1,583.17 503.35 2,866.55 67.43% 15.88 0.77
पिथोरागढ़ 7,090.05 518.02 978.53 640.78 2,137.33 30.15% 44.89 0.68
रुद्रप्रयाग 1,984.14 272.76 582.17 291.68 1,146.61 57.79% 9.23 -3.23
टिहरी गढ़वाल 3,642.17 305.87 1,149.08 767.73 2,222.68 61.03% 103.25 8.87
ऊधम सिंह नगर 2,542.25 157.69 216.42 120.06 494.17 19.44% 4.53 -11.29
उत्तरकाशी  8,015.81 671.29 1,644.39 708.18 3,023.86 37.72% 24.23 -10.65
Grand Total 53,483.36 5,266.58 12,517.63 6,519.62 24,305.13 45.44% 412.88 -22.98

 

  • उत्तराखंड के 6 सबसे ज्याद वन आवरण वाले जनपद क्षेत्रफल की दृष्टि से – पौड़ी गढ़वाल (3,360.55 वर्ग किमी.), उत्तरकाशी (3,023.86 वर्ग किमी.), नैनीताल (2,866.55 वर्ग किमी.), चमोली (2,641.3 वर्ग किमी.), टिहरी गढ़वाल (2,222.68 वर्ग किमी.) व  पिथोरागढ़ (2,137.33 वर्ग किमी.)
  • उत्तराखंड के 6 सबसे कम वन आवरण वाले जनपद क्षेत्रफल की दृष्टि से – ऊधम सिंह नगर (494.17 वर्ग किमी.), हरिद्वार (564.76 वर्ग किमी.), रुद्रप्रयाग (1,146.61 वर्ग किमी.), चंपावत (1,219.39 वर्ग किमी.), बागेश्वर (1,263.37 वर्ग किमी.) व देहरादून (1,640.30 वर्ग किमी.)

 

  • उत्तराखंड के 6 सबसे ज्याद वन आवरण वाले जनपद प्रतिशत की दृष्टि से –  चंपावत (69.06%), नैनीताल (67.43%), पौड़ी गढ़वाल (63.07%), टिहरी गढ़वाल (61.03%), रुद्रप्रयाग (57.79%) व  बागेश्वर (56.38%)
  • उत्तराखंड के 6 सबसे कम वन आवरण वाले जनपद प्रतिशत की दृष्टि से – ऊधम सिंह नगर (19.44%), हरिद्वार (23.93%), पिथौरागढ़ (30.15%), चमोली (32.89%), उत्तरकाशी (37.72%) व देहरादून (53.12%)

 

  • उत्तराखंड के 6 सबसे ज्याद वन आवरण में कमी वाले जनपद क्षेत्रफल की दृष्टि से – ऊधम सिंह नगर (-11.29 वर्ग किमी.), उत्तरकाशी (-10.65 वर्ग किमी.), चमोली (-9.36 वर्ग किमी.), चम्पावत (-3.28 वर्ग किमी.), रुद्रप्रयाग (-3.23 वर्ग किमी.) व हरिद्वार (-2.47 वर्ग किमी.) 
  • उत्तराखंड के 6 सबसे ज्याद वन आवरण में वृद्धि वाले जनपद क्षेत्रफल की दृष्टि से – टिहरी गढ़वाल (8.87 वर्ग किमी.), देहरादून (4.67 वर्ग किमी.), अल्मोड़ा (4.09 वर्ग किमी.), नैनीताल (0.77 वर्ग किमी.), पिथोरागढ़ (0.68 वर्ग किमी.) व पौड़ी गढ़वाल (0.58 वर्ग किमी.) 

 

  • उत्तराखंड के 6 सबसे ज्याद क्षेत्रफल वाले जनपद – चमोली (8,030 वर्ग किमी.), उत्तरकाशी (8,016 वर्ग किमी.), पिथौरागढ़ (7,090 वर्ग किमी.), पौड़ी गढ़वाल (5,329 वर्ग किमी.), नैनीताल (4,251 वर्ग किमी.) व टिहरी गढ़वाल (3,642 वर्ग किमी.)
  • उत्तराखंड के 6 सबसे कम क्षेत्रफल वाले जनपद – चंपावत (1,766 वर्ग किमी.), रुद्रप्रयाग (1,984 वर्ग किमी.), बागेश्वर (2,241 वर्ग किमी.), हरिद्वार (2,360 वर्ग किमी.), ऊधम सिंह नगर (2,542 वर्ग किमी.) व देहरादून (3,088 वर्ग किमी.) 

 

उत्तराखंड का ऊंचाईवार वन आवरण

ऊंचाई क्षेत्र भौगोलिक क्षेत्रफल VDF MDF OF Total Scrub
0 – 500 7,937.03 713.24 1,501.40 613.09 2,827.73 35.56
500 – 1000 5,703.01 1,193.46 1,830.75 913.20 3,937.41 106.47
1000 – 2000 17,560.08 1,546.53 5,084.29 3,396.26 10,027.08 230.03
2000 – 3000 7,248.04 1,684.12 3,003.48 1,050.44 5,738.04 22.55
3000 – 4000 4,193.08 129.22 1,094.83 536.58 5,738.04 17.11
> 4000 10,842.12 0.01 2.88 10.05 12.94 1.16
Total 53,483.36 5,266.58 12,517.63 6,519.62 24,303.83 412.88

 

विभिन्न ढलान वर्ग उत्तराखंड का वन आवरण

तापमान भौगोलिक क्षेत्रफल VDF MDF OF Total Scrub
0 – 5 9,446.02 919.17 1,371.22 646.14 2,936.53 44.52
5 – 10 4,069.01 505.08 948.89 353.65 1,807.62 19.02
10 – 15 5,688.06 638.36 1,474.60 652.83 2,765.79 38.82
15 – 20 7,028.03 759.54 1,893.38 935.23 3,588.15 60.58
20 – 25 7,313.11 756.44 2,014.82 1,058.30 3,829.56 70.73
25 – 30 6,683.05 667.25 1,849.74 1,029.67 3,546.66 68.32
> 30 13,256.08 1,020.74 2,964.98 1,843.80 5,829.52 110.89
Total 53,483.36 5,266.58 12,517.63 6,519.62 24,303.83 412.88

जंगल की आग

अग्नि सीजन 2022-23 और 2023-24 के दौरान SNPP-VIIRS सेंसर का उपयोग करके FSI द्वारा पता लगाई गई जंगल की आग की जिलेवार संख्या।

जनपद SNPP-VIIRS के दौरान पता लगाना (2022-23)  SNPP-VIIRS के दौरान पता लगाना (2023-24)
अल्मोड़ा 786 2,810
बागेश्वर 321 805
चमोली 330 1,331
चम्पावत 470 1,782
देहरादून 230 705
पौड़ी गढ़वाल 928 3,193
हरिद्वार 99 59
नैनीताल 570 3,320
पिथोरागढ़ 785 1,204
रुद्रप्रयाग 70 489
टिहरी गढ़वाल 310 2,589
ऊधम सिंह नगर 128 289
उत्तरकाशी  324 2,457
Grand total 5,351 21,033

 

Read Also :
Uttarakhand Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में)  Click Here
Uttarakhand Study Material in English Language
Click Here 
Uttarakhand Study Material One Liner in Hindi Language
Click Here
Uttarakhand UKPSC Previous Year Exam Paper  Click Here
Uttarakhand UKSSSC Previous Year Exam Paper  Click Here
MCQ in English Language Click Here

 

UKSSSC Uttarakhand Police Constable Syllabus

आरक्षी जनपदीय पुलिस (पुरुष) व आरक्षी पी०ए०सी०/ आई0आर0बी0 (पुरुष) के पदों की चयन परीक्षा हेतु पाठ्यक्रम

 विषय – सामान्य हिंदी (भाषा एवं साहित्य)  (अंक 20)

1. भाषा एवं हिन्दी भाषा : भाषा, भाषा के प्रकार, हिन्दी भाषा का विकास, कार्यालयी भाषा, हिन्दी की बोलियां, उत्तराखण्ड प्रदेश की प्रमुख बोलियां (कुमांऊनी, गढ़वाली, जौनसारी)।

2. लिपि एवं वर्णमाला : देवनागरी लिपि का विकास, देवनागरी लिपि के गुण-दोष, देवनागरी लिपि में लिखी जाने वाली भारतीय भाषाएं।
स्वर एवं व्यंजन।

3. हिन्दी वर्तनी (स्पैलिंग) : विश्लेषण, शुद्ध-अशुद्ध, विराम-चिन्ह, हिन्दी अंक।

4. शब्द संरचना : वर्ण, अक्षर, प्रत्यय, उपसर्ग, संज्ञा, सर्वनाम, क्रिया, पद, लिंग, वचन, पुरूष, विशेषण, अलंकार, क्रिया-विशेषण, कारक।

5. शब्द-भण्डार : तत्सम, तद्भव, देशज, आगत (भारतीय एवं विदेशी भाषाओं से हिन्दी में आए प्रचलित शब्द), एकार्थी, अनेकार्थी, विपरार्थी (विलोम), समानार्थी, पर्यायवाची।

6. संधि : स्वर संधि, दीर्घ संधि, गुण संधि, वृद्धि संधि, यण संधि ।

7. वाक्य परिचय : वाक्य का आशय एवं परिभाषा, वाक्य के प्रकार, वाक्य-शुद्धि ।

8. अलंकार, मुहावरे, लोकोक्ति, (परिचय एवं वाक्य प्रयोग)

9. पत्र लेखन : टिप्पण, प्रारूपण, विज्ञप्ति, सरकारी एवं अर्द्धसरकारी पत्र।

10. जनसंचार एवं हिन्दी कम्प्यूटिंग : संचार (मीडिया) के विभिन्न माध्यम, समाचारपत्र-पत्रिकाएं, रेडियो-टीवी (दूरदर्शन), हिन्दी सोशल मीडिया।

11. हिन्दी कम्प्यूटिंग, फॉन्ट, टाइपिंग, पेज-लेआउट।

हिन्दी साहित्य का सामान्य परिचय
(उत्तराखण्ड राज्य एवं एनसीईआरटी की 10वीं एवं 12वीं कक्षाओं के पाठ्यक्रम के अनुसार।)

12. पद्य : कबीर, सूर, तुलसी, मीरा, रसखान, जयशंकर प्रसाद, निराला, सुमित्रानंदन पंत, माखनलाल चतुर्वेदी, मुक्तिबोध, मंगलेश डबराल, राजेश जोशी।

13. गद्य : राहुल सांकृत्यायन, हजारी प्रसाद द्विवेदी, प्रेमचन्द, महादेवी वर्मा, शिवानी, पीताम्बर दत्त बड़थ्वाल, हरिशंकर परसाई, शैलेश मटियानी, मनोहरश्याम जोशी, मन्नू भण्डारी, शेखर जोशी।

भाग – 2 (अंक 40)
सामान्य ज्ञान एवं सामान्य अध्ययन

भाग – 2 (क) मानसिक योग्यता एवं तर्कशक्ति (Reasoning)

इस भाग में पूछे जाने वाले प्रश्नों का उददेश्य विभिन्न नवीन परिस्थितियों को समझने, उसके विभिन्न तत्वों का विश्लेषण कर पहचान करने, तर्क करने की योग्यता तथा दीर्घकालिक स्मृति का मापन करना है। इस भाग में ऐसे प्रश्न भी पूछे जायेंगे जो बौद्धिक क्रियाओं, सामाजिक बुद्धि, गणितीय योग्यता, शाब्दिक एवं अशाब्दिक तार्किक शक्ति, मूर्त एवं अमूर्त तार्किक शक्ति, गुणात्मक एवं मात्रात्मक तार्किक शक्ति, आरेखण, अनुदेशों को समझने तथा समानताओं व असंगतताओं का पता लगाने से सम्बन्धित है । जिसकी विषय वस्तु निम्नलिखित है।

अशाब्दिक मानसिक योग्यता परीक्षण

1. दर्पण एवं जल प्रतिबिम्ब 7. आकृति निर्माण
2. श्रृंखला 8. आकृतियों की गिनती
3. सादृश्यता 9. सन्निहित आकृतियां
4. वर्गीकरण 10. आकृतियों की पूर्ति
5. कागज मोड़ना 11. आकृति आव्यूह
6. कागज काटना 12. समरूप आकृतियों का समूहीकरण

शाब्दिक मानसिक योग्यता परीक्षण

1. वर्णमाला परीक्षण 16. गणितीय संक्रियाएं
2. कूटलेखन / कूटयाचन परीक्षण 17. आव्यूह (मैट्रिकस)
3. भिन्नता की पहचान 18. बैठक परीक्षण
4. सादृश्यता 19. आंकड़ों की पर्याप्तता
5. श्रृंखला परीक्षण 20. इनपुट आउटपुट पासवर्ड (कम्प्यूटर से सम्बन्धित)
6. क्रम व्यवस्था परीक्षण 21. संख्या एवं अवधि निर्धारण
7. दिशा ज्ञान परीक्षण 22. कैलेण्डर
8. अंक एवं समय क्रम परीक्षण       23. कथन, निष्कर्ष एवं निर्णयन
9. निगमनात्मक परीक्षण 24. न्याय निगमन
10. रक्त सम्बन्ध परीक्षण 25. पहेली परीक्षण
11. गणितीय चिन्हों को कृत्रिम स्वरूप प्रदान करना    26. समस्या समाधान
12. धारणा परीक्षण          27. सामाजिक बुद्धि (नैतिक आचार-विचार)
13. कथन एवं तर्क 28. शब्द निर्माण
14. वर्गीकरण 29. लिपिकीय अभिमता
15. आलेख वेन डायग्राम

 Fundamental of Computers Syllabus

Unit 1: Basic Concepts: Introduction to Computers, Classification and Generations of computers; Block Diagram of Computer, Hardware, Software, Firmware, Input devices, Memory and Storage Devices, Central Processing Unit, Output devices and Computer Ports, Software: System software and Application Software, Concept of Algorithm and Flowchart, Generations of Programming Languages, 

Unit 2: Operating System: Concept of Operating System, Operating System: Open and Proprietary, Versions of Windows, Features of Windows Operating System, Windows Desktop, Booting, Shut Down and Standby options, Start Menu, Keyboard Shortcuts; Application Management using Control Panel, Installing and Uninstalling a software; System Tools; Disk Clean up, Disk Fragmentation, Working with Windows Explorer, Basics of Linux 

Unit 3: Software Packages Word Processing: Word processing concepts, Working with word document: Opening, Closing and saving options, Editing text, Find and replace text, Language checking and thesauruses, Formatting, spell check, Autocorrect, Auto text Bullets and numbering, Paragraph Formatting, Indent, Page Formatting; Header and footer; Tables: Inserting and importing of tables, filling and formatting a table; Pictures and Video; Mail Merge; Printing documents; Keyboard Shortcuts 

Spreadsheet: Spreadsheet concepts, Managing worksheets, Formatting of Worksheets and Cells, Entering data, Editing; Printing a worksheet; Organizing Charts and graphs; Formulas and Functions: Handling operators in formula; generally used Spreadsheet functions: Mathematical, Statistical, Financial, Logical, Date and Times; Keyboard Shortcuts 

Presentation Software: Introduction and creation of the presentation, Use of Templates; Adding new slide, Navigating across slides, Use of Master Slide, slide show, Saving and Opening of presentation, Text formatting options, Copy, Move, Delete slides, Applying designs, Using Animations, Slide Transitions, Insert clip art, Insert sound/movies, Viewing the presentation; Taking printout of presentation/Handouts; Keyboard Shortcuts,

Unit 4: Working with Internet

Basics of Computer Network and Internet, Working with Internet, ISP, Web Browsers, World Wide Web (WWW), Uniform Resource Locator (URL) and Domain Names, Uses of Internet, Concept of Search Engines, IP Address, Applications of Internet, Chatting, Video- Conferencing, Email: Manage an E-mail Account, E-mail Address, configure E-mail Account, log to an E-mail, Sending and Receiving e-mails, sending files as attachments, Address Book; Uploading/ Downloading Files, Net Etiquettes. Social Impact of ICT in Education, health care and Governance

Unit 5: Cyber Security Virus, Worms, Trojan and Anti-Virus software, Spyware, Malware, Spams, Data Backup and Recovery Tools, Indian IT ACT, Types of Cyber Crime, firewall, Cookies, Hackers and Crackers, Cyber Security Techniques: Authentication, Encryption, Digital Signatures, Anti- Virus, Firewall, Steganography.

 

भाग – 2 (ख) इतिहास (भारत एवं विश्व)

प्राचीन भारतीय इतिहास 

सिन्धु घाटी सभ्यतानामकरण; सामाजिक व आर्थिक स्थिति; नगर योजना व भवन निर्माण ।

वैदिक सभ्यतापूर्व वैदिक काल; सामाजिक, आर्थिक व धार्मिक स्थिति; राजनीति, साहित्य व धर्म।

उत्तर वैदिक कालसामाजिक, आर्थिक, धार्मिक व राजनीतिक जीवन; साहित्य व धर्म ।

महाकाव्य कालरामायण व महाभारत कालीन समाज व राजनीति।

जैन व बौद्ध धर्मस्थापना, शिक्षाएँ व विस्तार

मौर्यकालमौर्यवंश की स्थापना; चन्द्रगुप्त मौर्य, अशोक व उसका धम्म; मौर्यकालीन प्रशासन, समाज व कला।

उत्तर मौर्य कालपारसी, यूनानी, शक व कुषाण संपर्क तथा उसके सांस्कृतिक प्रभाव; शुंग व आंध्र सातवाहन वंश।

गुप्त साम्राज्यगुप्तकालीन शासक; प्रशासन, समाज, कला, साहित्य, विज्ञान व संस्कृति।

उत्तर गुप्त कालहर्षवर्धन; राजपूत शासक; चोल व पल्लव साम्राज्य; 600-1200 के मध्य भारतीय सामाजिक, आर्थिक एवं सांस्कृतिक विकास एवं अन्य पहलू

अरब व तुर्की आक्रमणइस्लाम की स्थापना; मुहम्मद बिन कासिम, महमूद गजनवी व गौरी के आक्रमण ।

मध्यकालीन भारतीय इतिहास

दिल्ली सल्तनतगुलाम, खिलजी, तुगलक, सैयद व लोदी वंश, प्रशासन, समाज, साहित्य, कला व स्थापत्य, आर्थिक नीति, साम्राज्य विस्तार व अन्य नीतियाँ।

भक्ति आन्दोलन व सूफी आन्दोलनमुख्य संत व उनके प्रभाव ।

बहमनी व विजयनगर राज्य मुख्य शासक व उनकी उपलब्धियाँ, साहित्य, कला व संस्कृति पर प्रभाव ।

मुगल कालमुगल शासक व शेरशाह सूरी, मुगल प्रशासन व नीतियाँ- मनसबदारी व्यवस्था, धार्मिक व राजपूत नीति, कला, साहित्य व स्थापत्य, शेरशाह सूरी का प्रशासन।

मराठा व सिखमराठा राज्य व इनके मुगलों से सम्बन्ध; सिख गुरू व इनके मुगलों के साथ सम्बन्ध ।

आधुनिक काल

यूरोपियों का भारत में आगमनपुर्तगाली, डच व फ्रांसीसी व्यापारियों का आगमन ।

ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कम्पनी – (1757 – 1858) – भारत में साम्राज्य विस्तार; आर्थिक नीति व उसके प्रभाव; प्रशासनिक नीतियाँ; गवर्नर व गवर्नर जनरल; चार्टर एक्ट व अन्य एक्ट; सामाजिक सुधार।

ब्रिटिश शासन (1858-1947)

1857 का विद्रोह – कारण, मुख्य घटनाएँ व प्रभाव ।
वायसराय व उनकी नीतियाँ।
भारतीय समाज में सामाजिक व धार्मिक सुधार आन्दोलन ।

भारत में राष्ट्रवाद का विकास

भारतीय राष्ट्रवाद के विकास के कारण।
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना; उदारवादी व अतिवादी दल ।
लार्ड कर्जन व उसकी नीतियां।
बंगाल का विभाजन, स्वदेशी आन्दोलन, मुस्लिम लीग की स्थापना, सूरत अधिवेशन एवं कांग्रेस का विभाजन (1907), मार्ले मिन्टो सुधार (1909)

प्रथम विश्वयुद्ध और राष्ट्रीय आन्दोलनहोमरूल आन्दोलन, लखनऊ समझौता (1916), 1917 की अगस्त घोषणा; गांधी युग, भारत एवं विदेश में क्रांतिकारी आंदोलन, भारत सरकार अधिनियम(1919), रॉलेट अधिनियम (1919), जलियाँवालाबाग नरसंहार (13 अप्रैल 1919), खिलाफत आंदोलन, असहयोग आंदोलन, चौराचौरी की घटना, स्वराज पार्टी, साइमन कमीशन, नेहरू रिपोर्ट, जिन्ना के 14 सूत्र, कांग्रेस का लाहौर अधिवेशन, सविनय अवज्ञा आंदोलन, प्रथम गोलमेज सम्मेलन, गांधी इरविन समझौता, द्वितीय व तृतीय गोलमेज सम्मेलन, कम्युनल अवार्ड व पूना समझौता।

भारत सरकार अधिनियम (1935) – पाकिस्तान की मांग, क्रिप्स मिशन, भारत छोड़ो आन्दोलन, कैबिनेट मिशन, आजाद हिन्द फौज, अन्तरिम सरकार, माउन्टबेटेन योजना, भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम (1947), भारत का विभाजन, आजादी के बाद के भारत की मुख्य घटनाएँ।

विश्व का इतिहास

यूरोप में पुनर्जागरण व उससे सम्बन्धित मुख्य साहित्यकारों, कलाकारों व वैज्ञानिकों का योगदान ।
ब्रिटेन के राजवंश- हेनरी अष्टम, एलिजाबेथ, जेम्स द्वितीय तथा विक्टोरिया के समय की मुख्य घटनाएँ।
फ्रांसीसी क्रान्ति।
अमरीका का स्वतंत्रता संग्राम।
रूसी क्रान्ति।
प्रथम व द्वितीय विश्व युद्धों के मुख्य कारण ।

भाग – 2 (ग) भूगोल (भारत एवं विश्व)

विश्व का भूगोल :- विविध शाखाएं, सौर मण्डल की उत्पत्ति, अक्षांश-देशान्तर, समय, पृथ्वी की गतियाँ, परिभ्रमण, ग्रहण, महाद्वीपों एवं महासागरों की उत्पति, उच्चावच्च, पर्वत, पठार, मैदान, झील, चट्टान, प्रवाह तन्त्र

जलमण्डल : समुद्री लवणता, समुद्री धाराएं, ज्वार भाटा,

वायुमण्डल : वायुमण्डल की परतें, संरचना, तापमान, हवाएं, चक्रवात, आर्द्रता, कृषि, पशुपालन, उर्जा एवं खनिज संसाधन, उद्योग (M-257-282), जनसंख्या, प्रवास, प्रजातियां एवं जनजातियां (M-305-313) , परिवहन, वैश्विक तापन, व्यापार (क्षेत्रीय आर्थिक समूह) अन्तर्राष्ट्रीय सीमा रेखाएं।

भारत का भूगोल :- भौगोलिक परिचय, उच्चावच्च एवं संरचना, जलवायु, प्रवाह प्रणाली, प्राकृतिक वनस्पति, पशुपालन, मिट्टी, एवं जल संसाधन, सिंचाई, बहुउद्देशीय नदी घाटी परियोजना,

कृषि : फसलें, खनिज, ऊर्जा संसाधन, जनसंख्या एवं नगरीकरण, जनजाति, प्रवास, परिवहन, संचार, विदेश व्यापार, अधिवास, जनजाति,

पर्यावरणीय संकट : हवा, पानी, मृदा प्रदूषण,

जलवायु परिवर्तन : कारण एवं प्रभाव।

भाग – 2 (घ) राजनीति विज्ञान

(1) राष्ट्रीय आन्दोलन

(अ) राष्ट्रीय जागृति के उदय के कारण
i. भारत में धार्मिक एवं सामाजिक पुनरुत्थान

  1. राजा राममोहन राय एवं ब्रह्मसमाज
  2. महर्षि दयानन्द सरस्वती एवं आर्य समाज
  3. स्वामी विवेकानन्द एवं राम कृष्ण मिशन

ii. भारत में अंग्रेजी शिक्षा का प्रारम्भ
iii. सन् 1857 का भारतीय स्वतंत्रता संग्राम
iv. भारत में छापेखाने का प्रारम्भ
v. भारत का आर्थिक शोषण
vi. भारतीय राष्ट्रीय महासभा की स्थापना, 1885
vii. बंगाल का विभाजन, 1905
viii. स्वातन्त्र्य वीर विनायक दामोदर सावरकर की ‘अभिनव-भारत’ संस्था

(ब) असहयोग आन्दोलन

(क) प्रथम विश्वयुद्ध का भारत की राजनीति पर प्रभाव
(ख) एम0के0 गाँधी का भारत आगमन
(ग) रौलेट अधिनियम
(घ) जलियाँवाला बाग नरसंहार (13 अप्रैल 1919)
(ङ) असहयोग आन्दोलन
   1. सकारात्मक पहलू 2. नकारात्मक पहलू
(च) असहयोग आन्दोलन की असफलता के कारण

(स) सविनय अवज्ञा आन्दोलन
(क) साइमन कमीशन
(ख) नमक सत्याग्रह- दाँडी कूच
(ग) नेहरू रिपोर्ट
(घ) पूर्ण स्वराज्य प्रस्ताव

(द) भारत छोड़ो आन्दोलन
(क) द्वितीय विश्व युद्ध का भारत की राजनीति पर प्रभाव
(ख) सुभाष चन्द्र बोस और आजाद हिन्द फौज
(ग) अगस्त-क्रांति, 1942
(घ) भारत छोड़ो आन्दोलन की असफलता के कारण

(य) भारत का विभाजन

(क) मुस्लिम लीग और उसकी माँगे
(ख) केबिनेट मिशन योजना
(ग) माउण्टबेटेन योजना
(घ) भारत विभाजन के कारण

(2) गाँधीवाद (Gandhism)

(क) गाँधी जी के राजनीतिक विचार
(i) अहिंसा, (ii) सत्य, (iii) सत्याग्रह, (iv) राजनीति का आध्यात्मीकरण, (v) राम-राज्य का विचार

(ख) गाँधी जी के सामाजिक विचार
(i) सर्वोदय की अवधारणा
(ii) अछूतोद्धार एवं अस्पृश्यता-निवारण
(iii) ‘हरिजन’ की अवधारणा

(ग) गाँधी जी के आर्थिक विचार
(i) अर्थव्यवस्था का नैतिक आधार
(ii) संरक्षता का सिद्धान्त
(iii) स्वावलम्बन
(iv) कुटीर उद्योग आधारित अर्थव्यवस्था
(v) विकेन्द्रित अर्थव्यवस्था

(3) भारतीय राजव्यवस्था (Indian Polity)

(क) भारतीय संविधान की विशेषताएँ
(i) लोकतान्त्रिक व्यवस्था
(ii) गणतान्त्रिक व्यवस्था
(iii) ‘सर्व-धर्म समभाव’ की अवधारणा
(iv) सहयोगी संघवाद
(v) मौलिक अधिकारों का समावेश

(ख) मौलिक अधिकारों की अवधारणा
समानता – स्वतंत्रता – धार्मिक स्वतंत्रता, शोषण के विरुद्ध मूल अधिकार-संवैधानिक उपचारों की व्यवस्था व उसका महत्त्व ।

(ग) मौलिक कर्तव्य
नागरिकों के मौलिक कर्तव्यों का महत्त्व, समाजिक सहकार व वैज्ञानिक सोच का विकास, पर्यावरण संरक्षण, नारी की गरिमा का सम्मान, बचपन का संरक्षण, राष्ट्रीय एकता व अखंडता

(घ) नीति निदेशक तत्व(आधारभूत अवधारणाएँ)
उदारवादी, गाँधीवादी, समाजवादी तथा अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व की अवधारणा

भारतीय संसद

राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, राज्यसभा, लोकसभा, विधि-निर्माण प्रक्रिया, अध्यादेश, आपातकालीन स्थिति में संसदीय व्यवस्था पर प्रभाव, प्रधानमंत्री, मन्त्रिपरिषद-अधिकार व शक्तियाँ, प्रधानमंत्री व मन्त्रिपरिषद् पर संसदीय नियन्त्रण

भारत का सर्वोच्च न्यायालय 

गठन, कार्यप्रणाली, शक्तियाँ, न्यायापालिका की स्वतंत्रतता, महाभियोग की प्रक्रिया, न्यायिक पुनरावलोकन

नागरिकता

भारत की नागरिकता प्राप्त करने की दशाएँ नागरिकता का लोप होने की दशाएँ

राष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय दल

राष्ट्रीय दल का स्तर प्राप्त होने की दशाएँ
क्षेत्रीय दल की विशेषताएँ
क्षेत्रीय दल का महत्त्व एवं भूमिका
भारतीय संविधान में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग सम्बन्धी प्रावधान, आरक्षण की समस्या, आरक्षण की उपयोगिता, आरक्षण के प्रावधानों की कमियाँ

पंचायती राज (स्थानीय स्वशासन)
शहरी स्थानीय स्वशासन
(1) नगर-निगम (2) नगरपालिका

ग्रामीण स्थानीय स्वशासन
त्रिस्तरीय ग्रामीण स्वशासन की संरचना, कार्य-प्रणाली एवं लोकतांत्रिक विकेन्द्रीकरण

उत्तराखण्ड का पंचायतराज अधिनियम
सूचना का अधिकार अधिनियम (2005)

(4) अन्तर्राष्ट्रीय संगठन
संयुक्त राष्ट्र संघ- संयुक्त राष्ट्र संघ की स्थापना, संयुक्त राष्ट्र संघ के उद्देश्य, महासभा, सुरक्षा परिषद, अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय, संयुक्त राष्ट्र संघ की शक्तियाँ, विश्व शान्ति स्थापित करने में संयुक्त राष्ट्र संघ की भूमिका

पर्यावरणवैश्विक-तापन की समस्या, निदान एवं समाधान हेतु प्रयास, प्रदूषण की समस्या, निदान एवं समाधान हेतु प्रयास

मानवाधिकार
मानवाधिकारों की सार्वजनिक घोषणा

मानवाधिकारों के उल्लंघन को रोकने हेतु संयुक्त राष्ट्र संघ के प्रयास

शस्त्रों की होड़
शस्त्रों की होड़ को नियन्त्रित करने हेतु यू0एन0ओ0 के प्रयास

भूमण्डलीकरण
भूमण्डलीकरण की आवश्यकता, गुण एवं अवगुण

दक्षिण– एशिया
दक्षिण एशिया की समस्याएँ,

सार्क (SAARC) – संगठन, उद्देश्य, उपलब्धियाँ एवं समस्याएँ

 भाग – 2 (ङ) अर्थशास्त्र

भारतीय अर्थव्यव : भारतीय अर्थव्यवस्था की विशेषतायें, जनांकिकीय प्रवृत्तियाँ, भारतीय कृषि की विशेषतायें – उत्पादन एवं विपणन, कृषि सुधार, खाद्य सुरक्षा, औद्योगिक विकास एवं समस्यायें, लघु उद्योग, सूक्ष्म-लघु एवं मध्यम उद्योग-विकास व समस्यायें, नीति, नीति आयोग, मुद्रा एवं वित, नई आर्थिक नीति, गरीबी निवारण एवं रोजगार सृजन कार्यक्रम, सामाजिक सुरक्षा योजनायें, भारतीय संघीय व्यवस्था एवं कर प्रणाली, भारत का विदेशी व्यापार–प्रवृत्ति एवं दिशा, भुगतान संतुलन, विदेशी व्यापार नीति, विश्व व्यापार संगठन।

 

भाग – 2 (च) राज्य, राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय महत्त्व की समसामयिक घटनायें ।

विश्व के देश, महाद्वीपए प्रमुख अंतरिक्ष घटनाक्रम विश्व के धर्म, विश्व के आश्चर्य, भारतीय राज्य, भारत/विश्व की प्रमुख पुस्तकें एवं लेखक, प्रमुख वैज्ञानिक खोजें, प्रसिद्ध वैज्ञानिक, प्रमुख पुरस्कार, भारतीय रक्षा व्यवस्था, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, वैज्ञानिक तथा तकनीकी विकास, कम्प्यूटर साक्षरता, सामान्य विज्ञान एवं तकनीकी ज्ञान, शिक्षा, राष्ट्रीय प्रतीक, प्रसिद्ध धार्मिक स्थल, प्रमुख चोटियां, प्रमुख दररे, प्रमुख सागर–महासागर, विश्व के प्रमुख मानव अधिकार एवं कल्याण संगठन, भारत की प्रमुख भाषायें, विश्व धरोहर स्थल, प्रमुख समाचार पत्र, महत्त्वपूर्ण तिथियां, खेल परिदृश्य, प्रमुख खेल एवं सम्बन्धित शब्दावली, सम्मेलन/प्रदर्शनी/कान्फेस, प्रमुख रिर्पोट और राजनीतिक घटनाक्रम ।

 भाग – 3 (अंक 40)

उत्तराखण्ड से संबंधित विविध जानकारियां

1. उत्तराखण्ड का भौगोलिक परिचय : स्थिति एवं विस्ताsर, पर्वत, चोटियां, हिमनद, नदियाँ, झीले (कुमाऊँ मंडल के प्रमुख ताल, गढ़वाल मंडल के प्रमुख ताल), प्राकृतिक संसाधन (वन, जल, खनिज), वन संसाधन, मृदा संसाधन, जनसंख्या

2. उत्तराखण्ड का इतिहास : ब्रिटिश काल से पूर्व एवं स्वतन्त्रता के उपरान्त प्रमुख राजवंश यथा – कत्यूरी शासन काल (प्रशासनिक व्यवस्था), चन्द्र शासन (चंद शासकों द्वारा लगाए गए कर), गोरखा, पंवार एवं ब्रिटिश शासन इत्यादि, स्वतन्त्रता संग्राम में उत्तराखण्ड की भूमिका, प्रमुख स्वतन्त्रता सेनानी एवं विभूतियां, उत्तराखण्ड के विविध आन्दोलन यथा कुली बेगार, गाड़ी सड़क, डोला पालकी, स्वतन्त्रता के उपरान्त के आन्दोलन चिपको, मैती आन्दोलन, नशा नहीं रोजगार दो एवं उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलन के विविध पक्ष, पृथक उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलन एवं अद्यतन राजनैतिक घटनाक्रम

3. उत्तराखण्ड जल स्त्रोत, मुख्य नदियां, परम्परागत जल स्त्रोत यथा नौला, धारा, पोखर, चाल-खाल, गाड़-गधेरा; सिंचाई के परम्परागत साधन यथा गूल, नहर, नलकूप, हैण्डपम्प एवं विविध सिंचाई योजनायें, नदी घाटी परियोजनाएं; उत्तराखण्ड में वर्षा आधारित कृषि की वर्तमान समस्यायें।

4. उत्तराखण्ड की अर्थव्यवस्था : कृषि, प्रमुख फसले, व्यावसायिक कृषि एवं कृषिगत समस्यायें, उद्यान, पुष्प, सब्जी, पशुपालन, मछली पालन इत्यादि, लघु व कुटीर उद्योगों की वर्तमान दशा यथा ऊन, काष्ट, लौह, ताम्र उद्योग इत्यादि, उत्तराखण्ड में विभिन्न उद्योग एवं सेवा क्षेत्र की वर्तमान दशायें, रोजगार की प्रवृत्तियां, पलायन का संकट

5. उत्तराखण्ड का सांस्कृतिक पक्ष : परंपरा, रहन-सहन, भाषा-बोली, लोक गीत, लोक नृत्य, लोक शिल्प, लोक कला, लोक संगीत।

6. उत्तराखण्ड की सामाजिक व्यवस्था एवं जनांकिकी, उत्तराखण्ड में जमींदारी उन्मूलन एवं भूमि बन्दोबस्त, लगान एवं रैतवाड़ी, राजस्व पुलिस व्यवस्था

7. उत्तराखण्ड में शिक्षा : सामान्य शिक्षा, तकनीकी शिक्षा स्वास्थ्य, शिक्षा की दशाएँ एवं तत्सम्बन्धित समस्यायें।

8. उत्तराखण्ड में पर्यटन : धार्मिक एवं सांस्कृतिक यात्राएँ यथा चार धाम यात्रा, नन्दा राजजात, आध्यात्मिक यात्राएँ इत्यादि, प्रमुख धार्मिक एवं दर्शनीय स्थल, साहसिक पर्यटन यथा पर्वतारोहण, राफ्टिंग, ट्रेकिगं इत्यादि, रेल, वायु तथा सड़क परिवहन एवं तत्सबंधित समस्यायें।

9. उत्तराखण्ड में पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी की दशायें, जल एवं वायु प्रदूषण, बादल फटना, निर्वनीकरण, वनाग्नि, बाढ़, सूखा तथा अन्य प्राकृतिक आपदायें एवं पारिस्थितिकीय दशाए।

10. राज्य की सामान्य प्रशासनिक व्यवस्था व महत्वपूर्ण योजनायें/ पहले।

11. राज्य द्वारा जारी सांख्यिकीय आकड़े तथा उससे संबंधित विषय ।

12. उत्तराखंड में जैव विविधता।

13. अन्य विविध विषय ।

 

Download Syllabus in PDF
Uttarakhand Police Previous Year Question Papers
UKPSC Previous Year Question Papers
UKSSSC Previous Year Question Papers
Uttarakhand GK Notes in Hindi
Uttarakhand GK Notes in English

 

UKPSC Lecturer Syllabus (Agriculture)

उत्तराखण्ड विशेष अधीनस्थ शिक्षा (प्रवक्ता संवर्ग) सेवा (सामान्य तथा महिला शाखा)

द्वितीय चरण (विषयवार लिखित परीक्षा – वस्तुनिष्ठ प्रकार) पाठ्यक्रम

विषय प्रश्नों की संख्या अधिकतम अंक समय अवधि
कृषि (Agriculture) 200 200 03 घण्टे

नोटः-  लिखित परीक्षा में मूल्यांकन हेतु ऋणात्मक पद्धति प्रयुक्त की जाएगी।

परीक्षा पाठ्यक्रम (कृषि)

1. सस्य और कृषि मौसम विज्ञान

कृषि और इसके क्षेत्र, बीज और बुवाई, जुताई और जोती हुई जमीन, फसल घनत्व और ज्यामिति, फसल पोषण, खाद और उर्वरक, पौष्टिक तत्व उपयोग दक्षता, जल संसाधन, मृदा – पौध-जल सम्बन्ध, फसल जल आवश्यकता, जल उपयोग दक्षता, सिंचाई निर्धारण मानदंड और विधियाँ, सिंचाई के पानी की गुणवत्ता, जल भराव । खरपतवार – महत्व, वर्गीकरण, फसल – खरपतवार प्रतिस्पर्धा, खरपतवार प्रबन्धन की संकल्पना – सिद्धान्त एवं विधियाँ, खरपतवार नाशक का वर्गीकरण, चयनात्मकता और प्रतिरोध ।

खरपतवार, उसके लक्षण, प्रसार एवं वर्गीकरण, विभिन्न फसलों के साथ सम्बन्ध; एवं उनके गुणन; खरपतवार का सांस्कृतिक, जैविक तथा रासायनिक नियंत्रण ।

फसल की वृद्धि एंव विकास; वृद्धि एवं विकास को प्रभावित करने वाले कारक, फसल चक्र एवं उसके सिद्धान्त, फसलों का अनुकूलन एवं वितरण, फसलों की कटाई एवं मड़ाई ।

पारिस्थितिकी, प्राकृतिक संसाधनों एवं उनके प्रबन्धन तथा संरक्षण में मानव के लिए प्रासंगिकता । फसल के वितरण एवं उत्पादन के पर्यावरणीय कारक । फसल वृद्धि के लिए जलवायवीय तत्व, बदलते हुए पर्यावरण का फसलों के स्वरूप में प्रभाव । पर्यावरण प्रदूषण तथा फसल, पशुओं एवं मानव से सम्बन्धित जोखिम ।

पृथ्वी का वायुमण्डल–इसकी रचना, सीमा तथा संरचना, वायुमण्डल में मौसम परिवर्तनियता; वायुमण्डलीय दबाव तथा उँचाई के साथ इसमें भिन्नता; हवा, हवा के प्रकार, चक्रवात, प्रतिचक्रवात, स्थल एवं समुद्र समीर सौर विकिरण की प्रकृति एंव गुण; वायुमण्डलीय तापमान, तापमान का व्युत्क्रमण, ह्रास दर, तापमान का उर्ध्वाधर स्वरूप; वायुमण्डलीय आर्द्रता, वाष्प दबाव, संघनन प्रक्रिया, ओस, कोहरा, पाला, बादल का बनना; वर्षण एवं इसकी प्रक्रिया, वर्षण एवं इनके प्रकार जैसे वर्षा, फुहार, हिम, सहिम वृष्टि एवं ओले; बादल का बनना एवं वर्गीकरण; कृत्रिम वर्षा, मानसून तथा कृ षि में उसका महत्व, ओजोन अल्पीकरण, मौसम सम्बन्धी खतरे – सूखा, बाढ़, पाला और अति- मौसम जैसे गरम एवं ठंडी लहरे, बादल फटना । मौसम पूर्वानुमान – मौसम पूर्वानुमान के प्रकार एवं उपयोग । जलवायु परिवर्तन एवं परिवर्तिता, भूमण्डलीय उष्णता, जलवायु परिवर्तन के कारण एवं क्षेत्रीय व राष्ट्रीय कृषि पर इसका प्रभाव ।

राज्य के विभिन्न कृषि जलवायु क्षेत्र में फसल पद्धतियाँ। अधिक उत्पाद एवं अल्पकालिक प्रजातियों का फसल पद्धतियों पर प्रभाव । बहुफसलीय, बहुमंजली, रीले एवं अन्तरफसल की संकल्पना एवं सतत फसल उत्पादन में उसका महत्व । राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में खरीफ एवं रवी मौसम के दौरान पैदा होने वाले महत्वपूर्ण अनाज, दलहनी, तिलहन, फाइबर, चीनी तथा नगदी फसलों के उत्पादन के लिए पद्धतियों का संकुल । कृषि एवं सामाजिक वानिकी के संदर्भ में विभिन्न प्रकार के वानिकी पौधों के प्रमुख लक्षण, महत्व एवं प्रसारण।

2. मृदा विज्ञान और कृषि रसायन

मृदा उत्पत्ति : मिट्टी बनाने वाली चट्टानें और खनिज अपक्षय, प्रक्रिया और मिट्टी के गठन के कारक; मृदा स्वरूप, मृदा घटक, मृदा के भौतिक गुण, समस्याग्रस्त मृदायें, भारत में उनका विस्तार, वितरण और सुधार। मृदा और पौधों में आवश्यक पौध पोषक तत्व एवं अन्य लाभकारी तत्व। सहजीवी और गैर-सहजीवी नाइट्रोजन यौगिकीकरण ।

मिट्टी की उर्वरता के सिद्धान्त और उसका सही उर्वरक उपयोग हेतु मूल्यांकन । जैविक खाद, भारी एवं केन्द्रित खाद तैयार करने की विधियाँ और गुण । हरी खाद । खाद संस्तुति की पद्धतियाँ । एकीकृ त पोषक तत्व प्रबन्धन पौधों में पोषक प्रवाह तंत्र, पौधों में पोषक तत्व उपलब्धता को प्रभावित करने वाले कारक |

मृदा के नाइट्रोजन, फास्फोरस, पोटेशियम, कैल्सियम, मैग्निशियम, सल्फर और सूक्ष्म पोषक तत्वों के रासायनिक गुणधर्म। मृदा के विभिन्न पोषक तत्वों के महत्वपूर्ण स्तर । जल विभाजन आधार पर मृदा संरक्षण योजना। पर्वतीय क्षेत्रों, तलहटी और घाटियों में अपरक्षण और अपवाह प्रबन्धन; प्रक्रिया एवं उनको प्रभावित करने वाले कारक ।

शुष्क कृषि और उनकी समस्याए। वर्षा आधारित कृषि में कृषि उत्पादन के स्थायीकरण की तकनीक। फसल उत्पादन के लिए जल उपयोग दक्षता, सिंचाई निर्धारण के मानदंड, सिंचाई योग्य जल के अपवाह हानि को कम करने वाले तरीके एवं साधन । मिट्टी में जलभराव की निकासी।

कृषि भूमि प्रबन्धन, क्षेत्र, महत्व एवं विशेषताएं, कृषि योजना और बजट । विभिन्न प्रकार की कृषि प्रणालियों का अर्थशास्त्र । कृषि निवेश व उत्पाद का विपणन एवं मूल्य निर्धारण, मूल्य में उतार चढ़ाव व उनकी लागत, कृषि अर्थव्यवस्था में सहकारिता की भूमिका, कृषि के प्रकार एवं प्रणाली और उनको प्रभावित करने वाले कारक । आर्थिक विश्लेषण का दृष्टिकोण, बुनियादी अवधारणाएं: वस्तु एवं सेवा, अभीष्ट, माँग, खपत, उपयोगिता, लागत और मूल्य, धन, पूंजी, आय और कल्याण ।

कृषि प्रसार, इसका महत्व एवं भूमिका, प्रसार कार्यक्रमों के मूल्यांकन की विधियाँ, विसरण, संचार और नवप्रवर्तन को अपनाने में लोगों की भागीदारी एवं प्रेरणा । कृषि यंत्रीकरण और कृषि उत्पादन व ग्रामीण रोजगार में इसकी भूमिका ।

III. कृषि सांख्यिकी

कृषि में सांख्यिकीय अनुप्रयोग, केन्द्रीय प्रवृत्ति और विक्षेपण की माप, प्रायिकता, जोड़ और गुणा प्रमेय (बिना प्रमाण) की परिभाषा । प्रायिकता पर आधारित सरल समस्याएँ । द्विपदीय और पॉयसन वितरण, सह-संबंध की परिभाषा, स्कैटर आरेख । कार्ल पियरसन का सह-संबंध गुणांक । रेखीय प्रतिगमन समीकरण । सार्थकता परीक्षण का परिचय, माध्य के लिए एक नमूना व दो – नमूना t-परीक्षण, 2×2 आकस्मिकता तालिका में गुणों की स्वतंत्रता का काई – स्क्वायर परीक्षण । विचरण, एकपक्षीय वर्गीकरण के विश्लेषण का परिचय । नमूनाकरण पद्धतियों का परिचय, नमूनाकरण बनाम पूर्ण गणना, प्रतिस्थापन के साथ एवं प्रतिस्थापन के बिना सरल याहच्छिक नमूनाकरण, सरल याहच्छिक नमूने के चयन के लिए याहच्छिक संख्या टेबल्स का उपयोग ।

2. आनुवांशिकी एवं पौध प्रजनन

मेण्डल के वंशानुक्रम का नियम, वंशानुक्रम के गुणसूत्र का सिद्धान्त, सेक्स से जुड़े, सेक्स प्रभावित और सेक्स उत्परिवर्तन । महत्त्वपूर्ण क्षेत्र फसलों की किस्मों व सम्बन्धित प्रजातियों के बदलाव का आकारिकी स्वरूप। फसल सुधार में भिन्नता के कारण और उपयोग । प्रमुख कृषि फसलों के सुधार के लिए पौध प्रजनन के सिद्धान्तों का उपयोग, स्वतः व पर परागण फसलों के प्रजनन की विधियाँ । सूत्रपात, चयन, संकरण । पुरूष बाँझपन और आत्मविहीनता, प्रजनन में बहुगुणित के उत्परिवर्तन का उपयोग ।

आनुवंशिक विकार। आनुवंशिक पदार्थ की प्रकृति, संरचना और पुनरावृत्ति । प्रोटीन संश्लेषण, जीन अवधारणाः जीन संरचना, कार्य और विनियमन ।

बीज प्रौद्योगिकी और उसके महत्व, उत्पादन, प्रसंस्करण, भण्डारण और बीज परीक्षण । उन्नत बीजों के उत्पादन, प्रसंस्करण एवं विपणन में राष्ट्रीय और राज्य बीज संगठनों की भूमिका । फसल कार्यिकी और कृषि में इसका महत्व; प्रोटोप्लाजम का भौतिक गुण व रसायनिक संघटन, अवरोध, पृष्ठ तनाव, विस्तार, परासरण, पानी का अवशोषण और स्थानान्तरण, पादप कोशिका में वाष्पोत्सर्जन ।

3. पादप कार्यिकी विज्ञान

पादप वृद्धि नियंत्रकः कार्यिकी भूमिका और कृषिक उपयोग, प्रमुख फसलों के वृद्धि और विकास के कार्यिकी पक्षः वृद्धि विश्लेषण, फसल उत्पादकता में कार्यिकी विकास मानकों की भूमिका।

किण्वक और पौध रंजक, प्रकाश संश्लेषण – आधुनिक अवधारणाए और प्रभावित करने वाले कारक, प्रकाश व अंधकारकृत प्रतिक्रियाए, सी3, सी4 और कैम पौधे; वायुजीवी व अवायवीय श्वसन, वृद्धि और विकास, दीप्तिकालिता और बसंतीकरण |

प्रमुख फल और सब्जी फसलों की खेती एवं जलवायु सम्बन्धी आवश्यकताएँ: अभ्यास का संकुल और उसका वैज्ञानिक आधार । फलों और सब्जियों के कटाई के पूर्व व बाद की कार्यिकी । प्रसंस्करण तकनीक और उपकरण । भूदृश्य और पुष्पोत्पादन सहित सजावटी पौधों की खेती । लान और बगीचों की रूपरेखा व खाका ।

राज्य की सब्जियों, फलों और रोपण फसलों के रोग और कीट और पौध बीमारियों के नियंत्रण के उपाय। कीटनाशक और उनका निरूपण व उनका प्रयोग, पौध संरक्षण उपकरण, उनकी देखभाल और रखरखाव ।

4. कृषि कीट विज्ञान

फाइलम आर्थ्रोपोडा का कक्षाओं तक वर्गीकरण । आकारिकी विज्ञानः कीट छल्ली तथा निर्मोचन की संरचना और कार्य । सिर, वक्ष और पेट की संरचना । कीट में एंटीना की संरचना व संशोधन, मुखभाग, पैर, पंखों का शिराविन्यास, संशोधन और पंखों का युग्मन तंत्र । नर व मादा कीट जननांग की संरचना। कीटों में उपरति व कायान्तरण । लार्वा व प्यूपा के प्रकार । कीटों के पाचन, संचलन, उत्सर्गी, श्वसन, तंत्रिका, कार्यदर्शि (अंतः स्त्रावी) और प्रजनन प्रणाली की संरचना व कार्य । सरल और यौगिक आँखे ।

कीट पारिस्थितिकी : वृद्धि एवं विकास पर जैविक व अजैविक कारकों का प्रभाव । कीटनाशकों का वर्गीकरण, उनका नियमन और प्रयोग तकनीक, आई०पी०एम० की अवधारणा, प्रमुख फसलों, सब्जियों, फलों और भण्डारित अनाज के रोग एवं कीट तथा उनका प्रबन्धन ।

लाभकारी कीटों का प्रबन्धः मधुमक्खी पालन, पालने की विधियाँ, मधमक्खी के शत्रु और रोग । रेशम कीट के प्रकार और उनकी जैविकी । शहतूत की खेती, कोकूनो का पालन, बढ़त और कटाई । रेशम कीट के रोग व कीट । लाख कीट, जैविकी, मेजबान पौधा, लाख उत्पादन- बीजू लाख, बटन लाख, चपड़ा, लाख उत्पाद । सामान्य तौर पर जैविक नियंत्रण में इस्तेमाल होने वाले प्रमुख परजीवियों और परभक्षियों की पहचान ।

VII. पादप रोग विज्ञान और प्रबन्धन

पौधों की बीमारियां, क्षेत्र और पादप रोग विज्ञान के उद्देश्यों का महत्व । पादप रोग विज्ञान की शर्ते और अवधारणाएं। रोगजनन । रोग के विकास को प्रभावित करने वाले कारण / कारक: रोग त्रिकोण और चतुष्फलक एवं पौध रोगों का वर्गीकरण।

महत्वपूर्ण पौध रोगजनक जीव, विभिन्न समूहः कवक, जीवाणु, दुराराध्य वायुकोशीय जीवाणु, फाइटोप्लास्मास, स्पिरोप्लास्मास, विषाणु, वाइरोइड्स, शैवाल, प्रोटोजोवा, फोनरोगैमिक परजीवी और सूत्रकृमि, उनके द्वारा होने वाले रोगों के उदाहरणो के साथ । कवकः सामान्य लक्षण और कवक का कक्षाओं तक वर्गीकरण । जीवाणु और श्लेष्मः सामान्य आकारिकी लक्षण । वर्गीकरण की मौलिक विधियाँ। विषाणुः प्रकृति, संरचना, पुनरावृत्ति और संचरण । फोनरोगैमिक पौध परजीवी का अध्ययन । सूत्रकृमिः सामान्य आकारिकी और प्रजनन, वर्गीकरण, लक्षण और पौध सूत्रकृमि की वजह से हुई क्षति की प्रकृति। पौध रोग प्रबन्धन का सिद्धान्त तथा विधियाँ ।

महामारी विज्ञानः रोग के विकास को प्रभावित करने वाले कारक । कवकनाशियों और प्रतिजैविकों की प्रकृति, रसायनिक संयोजन, वर्गीकरण, कार्यविधि और नियमन । क्षेत्र और बागवानी फसलो के महत्वपूर्ण रोग और उनका प्रबन्धन । एकीकृत कीट और रोग प्रबन्धन के सिद्धान्त ।

 

Download Syllabus in PDF
UKPSC Lecturer Screening Syllabus 
UKPSC Lecturer Screening Exam – 21 March 2021 (Official Answer Key)
UKPSC Previous Year Question Papers
UKSSSC Previous Year Question Papers
Uttarakhand GK Notes in Hindi
Uttarakhand GK Notes in English

 

UKPSC Lecturer Syllabus (Commerce)

उत्तराखण्ड विशेष अधीनस्थ शिक्षा (प्रवक्ता संवर्ग) सेवा (सामान्य तथा महिला शाखा)

द्वितीय चरण (विषयवार लिखित परीक्षा – वस्तुनिष्ठ प्रकार) पाठ्यक्रम

विषय प्रश्नों की संख्या अधिकतम अंक समय अवधि
वाणिज्य (Commerce) 200 200 03 घण्टे

नोटः-  लिखित परीक्षा में मूल्यांकन हेतु ऋणात्मक पद्धति प्रयुक्त की जाएगी।

परीक्षा पाठ्यक्रम (वाणिज्य)

भाग – अ (व्यावसायिक अध्ययन)

भाग प्रथमः – व्यवसाय परिचय

प्रकृति एवं उद्देश्य, व्यवसाय बनाम पेशा, व्यावसायिक संगठन के स्वरूपः प्रकृति एवं सीमाएं। निजी एवं सार्वजनिक उद्यमों का अर्थ एवं भूमिका, लघु एवं मध्यम उपक्रम, व्यवसाय की उभरती पद्धतियां, व्यवसाय की नैतिकता । तकनीकी नवप्रवर्तन, कौशल विकास एवं मेक इन इण्डिया।

भाग द्वितीयः निगमीय संगठन एवं व्यवसाय के वैधानिक पहलू

(a) कम्पनी अधिनियम 2013 : प्रशासन ( NCLT एवं NCLAT सहित), संयुक्त स्कन्ध कम्पनी की स्थापना, सार्वजनिक और निजी कम्पनी, सरकारी कम्पनी, एक व्यक्ति कम्पनी, रचनात्मक सूचना का सिद्धान्त एवं आन्तरिक प्रबन्ध का सिद्धान्त, निगमीय आवरण को उठाना । प्रपत्रीकरण : रेड हेरिंग प्रविवरण एवं शेल्फ प्रविवरण, पार्षद सीमानियम एवं पार्षद अन्तनिर्यम | प्रबन्ध : संचालक, सभाएं एवं प्रस्ताव। कम्पनी का समापन । निगमीय सामाजिक उत्तरदायित्व एवं इसका क्रियान्वयन ।

(b) उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम : आवश्यकता, महत्व, उपभोक्ता जागरूकता, उपभोक्ता अधिकार, उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के अन्तर्गत वैधानिक प्रावधान।

(c) वस्तु एवं सेवाकर (GST) : व्यवसाय में इसके उद्देश्य एवं प्रभावशीलता ।

भाग तृतीयः व्यावसायिक पर्यावरण

व्यावसायिक पर्यावरण का अर्थ, प्रकृति एवं मूलतत्व। अर्थिक पर्यावरण : उदारीकरण, निजीकरण एवं वैश्वीकरण, द्वितीय पीढ़ी सुधार, वर्तमान सरकार द्वारा किए गए नवीन परिवर्तनों सहित नवीन औद्योगिक नीति ।

भाग चतुर्थः व्यवसाय, वित्त एवं विपणन प्रबन्ध

(a) व्यावसायिक

प्रबन्ध : प्रकृति, महत्व एवं प्रबन्ध के सिद्धान्त ।

नियोजन : उद्देश्य, रणनीति, नियोजन प्रक्रिया, निर्णयन ।

संगठन : संगठनात्मक ढाँचा, औपचारिक एवं अनौपचारिक संगठन, शाक्ति एवं अधिकार ।

स्टाफिंग : प्रक्रिया, प्रशिक्षण एवं विकास, निष्पादन मूल्यांकन ।

निर्देशन : अभिप्रेरणा, नेतृत्व एवं संवहन।

नियंत्रण: आवश्यकता प्रक्रिया एवं तकनीक ।

(b) वित्तीय प्रबन्धः आशय एवं उद्देश्य, वित्तीय निर्णयों को प्रभावित करने वाले घटक, पूंजीगत ढ़ांचा, पूंजी लागत एवं पूंजी बजट।

(c) विपणन प्रबन्ध : विपणन का प्रादुभार्व (उत्पत्ति), विपणन बनाम विक्रय, विपणन मिश्रण, CRM, आधुनिक विपणन, बाजार विभक्तिकरण, उपभोक्ता व्यवहार । उत्पाद, मूल्य, संवर्धन एवं वितरण संबंधी विपणन निर्णय

भाग पांचः- बैकिंग संस्थाएं एवं अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार

(a) व्यवसाय में बैकिंग का महत्व, बैंकों के विभिन्न प्रकार और इनके कार्य, आर0बी0आई0, नाबार्ड एवं आर0 आर0बी0 (क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक)। बैकिंग क्षेत्र में सुधार – एन०पी०ए० (गैर निष्पादित सम्पत्तियां) एवं बैकिंग उद्योग में आधुनिक प्रवृतियां । विमुद्रीकरण एवं इसका बैकिंग उद्योग पर प्रभाव ।

(b) अन्तर्राष्ट्रीय व्यापारः अर्थ, एवं प्रकृति, व्यापार सन्तुलन ।

अन्तर्राष्ट्रीय आर्थिक संस्थान : IMF, IBRD, IFC, ADB

विश्व व्यापार संगठन : इसके कार्य एवं नीतियां, प्रत्यक्ष विदेशी निवेश एवं बहुराष्ट्रीय कम्पनियां ।

भाग – ब (लेखाशास्त्र)

इकाई – 01  

लेखांकन एक परिचय:- लेखांकन का अर्थ, उदेश्य एवं भूमिका, लाभ एवं सीमायें, लेखांकन एक सूचना प्रणाली के रूप में, लेखांकन की मूल – अवधारणाऐं एवं रीतियां/परम्पराएं सर्वमान्य स्वीकृत सिद्धान्त (गैप), अन्तर्राष्ट्रीय वित्तीय रिपोर्टिंग मानक (आई.एफ.आर.एस.) ।

इकाई – 02

लेखांकन प्रक्रिया – लेखांकन समीकरण, लेखांकन के सुनहरे नियम, मुख्य लेखांकन शब्दावली, लेखांकन प्रणालियां, रोजनामचा, खाताबही प्रारम्भिक लेखे की सहायक पुस्तकें, रोकड़ बही, क्रय बही, विक्रय बही, कय वापसी बही एवं विक्रय वापसी बही, तलपट बनाने की विधियां तथा अशुद्धियों का संशोधन ।

इकाई – 03

अंतिम खाते – गैर निगमीय व्यावसायिक संस्थाओं के अंतिम खाते समायोजन सहित ।

इकाई – 04

बैंक समाधान विवरण तथा विनिमय विपत्र – बैंक समाधान विवरण की आवश्यकता तथा बैंक समाधान विवरण का निर्माण, विनिमय विपत्र का अर्थ, लाभ, बिल की कटौती, बिल का अनादरण एवं नवीनीकरण, अनुग्रह बिल, व्यापारिक बिल एवं अनुग्रह बिल में अन्तर ।

इकाई – 05

ह्रास, आयोजन तथा संचय – ह्रास का अर्थ एवं आवश्यकता, हास की गणना की विधियां, आयोजन तथा संचय । पूंजीगत एवं आयगत व्यय एवं प्राप्तियां ।

इकाई – 06

गैर-व्यावसायिक संगठनों के खाते अर्थ, विशेषताऐं तथा लाभ अर्जित न करने वाले गैर व्यावसायिक संगठनों के लेखे, प्राप्ति तथा भुगतान खाता एवं आय-व्यय खाता ।

इकाई – 07

साझेदारी खाते – मुख्य अवधारणाऐं, प्रकृति एवं साझेदारी संलेख । सीमित दायित्व साझेदारी अधिनियम 2008, नये साझेदार का प्रवेश, अवकाश ग्रहण एवं साझेदार की मृत्यु तथा साझेदारी का समापन ।

इकाई – 08

कंपनी खाते – अर्थ, अंश पूंजी के प्रकार, समता एवं पूर्वाधिकार अंशों का निर्गमन, अंशों का हरण तथा हरित अंशों का पुनःनिर्गमन, स्वेट – समता अंश तथा कर्मचारी स्टॉक विकल्प योजना (ई0एस0ओ0पी0)। पूर्वाधिकार अंशो का शोधन । ऋणपत्रों का निर्गमन एवं शोधन ।

इकाई – 09

(अ) वित्तीय विवरणों का विश्लेषण – कंपनी के वित्तीय विवरण, कंपनी अधिनियम 2013 के अनुसार कंपनी के आर्थिक चिट्ठे का निर्माण ।

(ब) वित्तीय विवरण विश्लेषण के औजार (टूल्स) – अर्थ, महत्व एवं सीमायें, तुलनात्मक वित्तीय विवरण तथा समरूप (कॉमन ) वित्तीय विवरण, लेखांकन अनुपात – लाभदायकता, तरलता, शोधन-क्षमता और क्रियाशीलता अनुपात ।

इकाई – 10

(अ) लेखांकन की किराया क्रय पद्धति एवं किस्त भुगतान पद्धति ।

(ब) लेखांकन में कम्प्यूटर का अनुप्रयोग – कम्प्यूटरीकृत लेखांकन- कम्प्यूटरीकृत लेखांकन की अवधारणाएं एवं भेद, विशेषताऐं, स्वरूप तथा लेखांकन में कम्प्यूटर की भूमिका । लेखांकन में टेली एवं इलैक्ट्रानिक स्प्रैड – शीट का उपयोग ।

 

Download Syllabus in PDF
UKPSC Lecturer Screening Syllabus 
UKPSC Lecturer Screening Exam – 21 March 2021 (Official Answer Key)
UKPSC Previous Year Question Papers
UKSSSC Previous Year Question Papers
Uttarakhand GK Notes in Hindi
Uttarakhand GK Notes in English

 

UKPSC Lecturer Syllabus (Art)

उत्तराखण्ड विशेष अधीनस्थ शिक्षा (प्रवक्ता संवर्ग) सेवा (सामान्य तथा महिला शाखा)

द्वितीय चरण (विषयवार लिखित परीक्षा – वस्तुनिष्ठ प्रकार) पाठ्यक्रम

विषय प्रश्नों की संख्या अधिकतम अंक समय अवधि
कला (Art) 200 200 03 घण्टे

नोटः-  लिखित परीक्षा में मूल्यांकन हेतु ऋणात्मक पद्धति प्रयुक्त की जाएगी।

परीक्षा पाठ्यक्रम (कला)

कला के मूलाधार : कला के तत्व • रेखा, रूप, रंग, तान, पोत, स्थान, आदि ।

संयोजन के सिद्धांत – एकरूपता, अनुरूपता, सन्तुलन प्रभाविता, लय, अनुपात ।

द्विआयामी एवं त्रिआयामी चित्रण, परिप्रेक्ष्य चित्रण

कलात्मक प्रक्रिया- अभिव्यक्ति, कल्पना, संवेदना, विषयवस्तु आदि ।

माध्यम और तकनीक पेन्सिल, चारकोल, पेन, इंक, जल रंग, तैल रंग, ग्वाश, पेस्टल, म्यूरल, फेस्कों, टेम्परा, मोजाइक वाश तकनीकियां, और मिक्स मीडिया

प्राविधिक कला – अर्थ, परिभाषा, विशेषतायें । द्विआयामी एवं त्रिआयामी ठोस एवं सामान्य ज्यामितीय आकार, चित्रण औजार- पेन्सिल, स्केल्स, डिवाइडर, प्रोटेक्टर, कम्पास, टी-सक्वायर सेट- सक्वायर, अनियमित वक्र । त्रिभुज की परिभाषा और प्रकार समकोण, समबाहु, समद्विबाहु विषमबाहु त्रिभुज बनाने की विधियां । ज्यामितीय आकारों के गुण और पहचान।

भवन अनुरेखन, आकार, प्रकार, कलात्मक वास्तुकला अनुरेखन, आधार रूप । भवन और उसके घटकों के द्विआयामी एवं त्रिआयामी रूप का निर्माण करना। भवन के नींव (आधार) एवं मंजिल योजना के स्वरूप का कलात्मक निर्माण करना ।

कला का इतिहास : (चित्रकला एवं मूर्तिकला) भारतीय कला – प्रागैतिहासिक काल सिन्धु घाटी सभ्यता, मौर्य काल, गुप्त काल, अजन्ता, ऐलोरा एवं बाघ गुफाओं की कला, मुगल शैली, राजस्थानी शैली, उत्तराखण्ड शैली, पटना शैली, राजा रवि वर्मा, बंगाल शैली, काली घाट पेंटिग, पट्चित्रकला, प्रोग्रेसिव आर्टिस्ट ग्रुप, कलकत्ता ग्रुप, मद्रास स्कुल, शिल्पी चक्र आदि, एवं स्वतंत्रता पश्चात् की समकालीन कला । इन्डो इस्लामिक स्थापत्य, मन्दिरों का स्थापत्य एवं मूर्तिकला |

लोक कला – उत्पत्ति, अर्थ, विकास। मधुबनी कला, रंगोली, थापा, मांडना, अल्पना, सांझी, गोदना ऐपण, कलमकारी,एवं उत्तराखंड की लोक संस्कृति और कला ।

पाश्चात्य कला – प्रागैतिहासिक कला मिस्र और मेसोपोटामिया की कला, कीट और इट्रस्कन कला, ग्रीक कला . रोमन कला, ईसाई कला, बाइजेन्टाइन कला, रोमनस्क कला, गोथिक कला, रीतिवाद, बारोक कला, रोकोको कला, स्वच्छन्दता वाद यथार्थ वाद, प्रभाववाद, अभिव्यक्तिवाद, घनवाद, फाववाद, अतियथार्थवाद, अमूर्तवाद, भविष्यवाद ।

सौन्दर्यशास्त्र : कला और सौन्दर्य – उत्पत्ति, अर्थ, परिभाषा, विशेषता, वर्गीकरण । षंडग, अलंकार, रस, ध्वनि, औचित्य आदि। कला और समाज, कला और परम्परा, कला और धर्म, कला और कल्पना, कला और अनुकृति, कला और सम्प्रेषण, कला और प्रतीक, कला और कलात्मकता, कला और मनोविज्ञान, सहजानुभूति, तदात्म्य, स्वप्न एवं अवास्तविक कल्पना, रूपवाद का सिद्धान्त । भारतीय और पाश्चात्य विद्वानों के अनुसार कला और सौन्दर्य ।

 

Download Syllabus in PDF
UKPSC Lecturer Screening Syllabus 
UKPSC Lecturer Screening Exam – 21 March 2021 (Official Answer Key)
UKPSC Previous Year Question Papers
UKSSSC Previous Year Question Papers
Uttarakhand GK Notes in Hindi
Uttarakhand GK Notes in English

 

UKPSC Lecturer Syllabus (Sociology)

उत्तराखण्ड विशेष अधीनस्थ शिक्षा (प्रवक्ता संवर्ग) सेवा (सामान्य तथा महिला शाखा)

द्वितीय चरण (विषयवार लिखित परीक्षा – वस्तुनिष्ठ प्रकार) पाठ्यक्रम

विषय प्रश्नों की संख्या अधिकतम अंक समय अवधि
समाजशास्त्र (Sociology) 200 200 03 घण्टे

नोटः-  लिखित परीक्षा में मूल्यांकन हेतु ऋणात्मक पद्धति प्रयुक्त की जाएगी।

परीक्षा पाठ्यक्रम (समाजशास्त्र)

इकाई – 01

समाजशास्त्रः – अर्थ, परिभाषा, प्रकृति, विषय क्षेत्र और इसका महत्व । यूरोप और भारत में समाजशास्त्र का ऐतिहासिक विकास । समाजशास्त्रीय परिप्रेक्ष्य ।

इकाई – 02

मौलिक अवधारणायेंः – समाज, समुदाय, समूह, समिति, सामाजिक संरचना, सामाजिक व्यवस्था, संस्कृति, सामाजीकरण, प्रस्थिति और भूमिका, सामाजिक नियंत्रण और सामाजिक परिवर्तन ।

इकाई – 03

सामाजिक प्रक्रियायें: सहयोगात्मक प्रक्रियायें: सहयोग, समायोजन, आत्मसात्करण

असहयोगात्मक प्रक्रियायें : प्रतियोगिता और संघर्ष ।

सामाजिक स्तरीकरण और सामाजिक गतिशीलता ।

इकाई – 04

सामाजिक संस्थायें : विवाह, परिवार, नातेदारी, आर्थिक संस्थायें, राजनीतिक संस्थायें, शैक्षणिक एवं धार्मिक संस्थाये।

इकाई – 05

सामाजशास्त्रीय विचारकः (I)

  • कार्लमार्क्स – ऐतिहासिक भौतिकवाद, उत्पादन के ढंग, अलगाव, वर्ग संघर्ष ।
  • इमाइल दुर्खीम – श्रम विभाजन, सामाजिक तथ्य, आत्महत्या, धर्म और समाज ।
  • मैक्स वेबर – सामाजिक क्रिया, आदर्श प्रारूप, सत्ता, नौकरशाही, प्रोटस्टैन्ट आचार संहिता और पूंजीवाद की भावना।
  • टॉल्कट पारसन्स – सामाजिक व्यवस्था, प्रतिमानित चर ।
  • रॉबर्ट के. मर्टन – प्रकट और प्रछन्न प्रकार्य, अनुरूपता और विचलन, संदर्भ-समूह |

इकाई – 06

सामाजशास्त्रीय विचारक – (II)

  • अल्फ्रेड शूट्ज और पीटर बर्जर : प्रघटनाशास्त्र
  • गारफिन्कल : लोकविधि विज्ञान
  • गॉफमैन : प्रतीकात्मक अन्तः क्रियावाद
  • जे० अलैक्जेन्डर : नव-प्रकार्यवाद
  • हेबरमास और एल्थ्यूजर : नव-मार्क्सवाद
  • एन्थनी गिडन्स : संरचनाकरण
  • डेरिडा और फूको : उत्तर आधुनिकता

इकाई – 07

अनुसंधान पद्धतिः (I)

  • सामाजिक अनुसंधानः अर्थ, प्रकार और महत्व, वैज्ञानिक पद्धतिः तथ्य और मूल्य, कारक, सामाजिक अनुसंधान में वस्तुनिष्ठता की समस्या, सर्वेक्षण, शोध प्रारूप और इसके प्रकार, उपकल्पना, निदर्शन ।
  • तथ्य संकलन की प्राविधियां: अवलोकन, प्रश्नावली, अनुसूची, साक्षात्कार ।

इकाई – 08

सामाजिक अनुसंधान (II)

  • गुणात्मक पद्धतियांः सहभागी अवलोकन, वैयक्तिक अध्ययन, अर्न्तवस्तु विश्लेषण ।
  • सामाजिक अनुसंधान में सांख्यिकीः केन्द्रीय प्रवृत्ति की माप – माध्य, मध्यांक, बहुलक विचलन माप के तरीके तथा सामाजिक अनुसंधान में कम्प्यूटर की उपयोगिता ।

इकाई – 09

भारतीय समाज का परिचयः

  • जी०एस० घुरिये और लुई ड्यूमोंः भारत विद्याशास्त्रीय/वाङ्मयी परिप्रेक्ष्य, एम0एन0श्रीनिवास और एस०सी० दुबेः संरचनात्मक प्रकार्यात्मक परिप्रेक्ष्य डी०पी० मुकर्जी और ए०आर०देसाई: मार्क्सवादी परिप्रेक्ष्य बी0आर0 अम्बेडकर और डेविड हार्डिमेन : दलितवादी परिप्रेक्ष्य
  • भारतीय समाज की सामाजिक पृष्ठभूमिः इस्लाम, ईसाई, भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलनों और समाज सुधार आन्दोलनों का भारतीय समाज पर प्रभाव ।

इकाई – 10

भारतीय सामाजिक संरचना, परिवर्तन और चुनौतियांः

  • भारत में सामाजिक वर्गः कृषक वर्ग संरचना, औद्योगिक वर्ग संरचना, भारत में मध्यम वर्ग ।
  • भारत में जनजातीय समुदायः भौगोलिक विस्तार, जनजातियों संबंधी विभिन्न कल्याणकारी नीतियां ।
  • भारत में नातेदारी व्यवस्थाः नातेदारी व्यवस्था के प्रकार, भारत में परिवार और विवाह ।
  • भारत में सामाजिक परिवर्तन और चुनौतियां विकास के नियोजन का विचार और मिश्रित आर्थिकी।

परिवर्तन की प्रक्रियांएः संस्कृतिकरण, आधुनिकीकरण, वैश्वीकरण।

(a) भारत में ग्रामीण रूपान्तरणः ग्रामीण विकास के कार्यक्रम, सामुदायिक विकास कार्यक्रम, गरीबी उन्मूलन योजनायें, ग्रामीण मजदूरों की समस्यायें।

(b) भारत में औद्योगिकरण और नगरीकरणः भारत में आधुनिक उद्योगों का उद्विकास, भारत में नगरीय बसावट में वृद्धि और गंदी बस्तियां, कामागार वर्गः संरचना, वृद्धि

(c) आधुनिक भारत में सामाजिक आन्दोलन : कृषक और किसान आन्दोलन, महिला आन्दोलन, पिछड़ी जाति और दलित आन्दोलन, पर्यावरण संरक्षण आन्दोलन ।

(d) जनसंख्या गतिशीलता: जनसंख्या का आकार, वृद्धि, संरचना, वितरण । जनसंख्या वृद्धि के घटक: जन्म, मृत्यु, प्रव्रजन । जनसंख्या नीति और परिवार नियोजन ।

समकालीन मुद्दे–वृद्धावस्था, लिंगानुपात, बाल और शिशु मृत्यु दर, प्रजनन स्वास्थ्य ।

(e) सामाजिक रूपान्तरण की चुनौतियां : विकास के संकट-विस्थापन, पर्यावरणीय समस्यायें और सत्तता; श्वेतवसन अपराध और भ्रष्टाचार, महिलाओं के विरूद्ध हिंसा, वर्णीय संघर्ष, जातीय संघर्ष, साम्प्रदायिकता, बेरोजगारी एवं आतंकवाद ।

 

Download Syllabus in PDF
UKPSC Lecturer Screening Syllabus 
UKPSC Lecturer Screening Exam – 21 March 2021 (Official Answer Key)
UKPSC Previous Year Question Papers
UKSSSC Previous Year Question Papers
Uttarakhand GK Notes in Hindi
Uttarakhand GK Notes in English

 

UKPSC Lecturer Syllabus (Geography)

उत्तराखण्ड विशेष अधीनस्थ शिक्षा (प्रवक्ता संवर्ग) सेवा (सामान्य तथा महिला शाखा)

द्वितीय चरण (विषयवार लिखित परीक्षा – वस्तुनिष्ठ प्रकार) पाठ्यक्रम

विषय प्रश्नों की संख्या अधिकतम अंक समय अवधि
भूगोल (Geography) 200 200 03 घण्टे

नोटः-  लिखित परीक्षा में मूल्यांकन हेतु ऋणात्मक पद्धति प्रयुक्त की जाएगी।

परीक्षा पाठ्यक्रम (भूगोल)

1. भूगोल, एक विषय के रूप में

  • परिभाषा, वितरणों के विज्ञान के रूप में, स्थानिक भिन्नताओं के विज्ञान समाग्रही एवं समाकलन अनुशासन के रूप में भूगोल ।
  • भूगोल की विषय-वस्तु
  • भूगोल की प्राथमिक शाखाएँ: भौतिक एवं मानव
  • भूगोल में प्रमुख दृष्टिकोणः निश्चयवाद, संभववाद, नव- निश्चयवाद एवं संभाव्यवाद
  • विषय की अनुपयोगिता

2. भौतिक भूगोल

भू-आकृति विज्ञान

  • पृथ्वी की उत्पत्ति एवं विकास, पृथ्वी का अभ्यन्तरः महाद्वीपीय विस्थापन सिद्धान्त तथा प्लेट विवर्तनिकी की संकल्पना
  • भूकम्प तथा ज्वालामुखी के कारण एवं परिणाम
  • प्रमुख चट्टानों के प्रकार एवं खनिज – उनकी विशेषताऐं एवं वितरण
  • भू-दृश्यों के प्रकारः अभिकर्त्ता, प्रकियाऐं तथा संबंधित आकृतियां
  • भ्वाकृतिक प्रकम – अनाच्छादन, अपक्षय, वृहद क्षरण, अपरदन; निक्षेपण
  • मृदा-निर्माण की प्रक्रिया

जलवायु विज्ञान

  • वायुमण्डल का संघटन एवं संरचना
  • सूर्यतापः आपतन का कोण तथा वितरण, पृथ्वी का ताप – बजट, पृथ्वी के तापन व शीतलता को प्रभावित करने वाले कारक, जैसे- संचलन, संवहन, पार्थिव विकिरण तथा अभिवहन ।
  • जलवायु एवं मौसम के तत्व
  • तापमान – नियंत्रक कारक क्षैतिज एवं लम्बवत् वितरण, तापमान का व्युत्क्रम
  • वायुमण्डलीय दाब, दाब-पेटियां, पवनों का सामान्य संचरण – स्थानीय व मौसमी पवनें; वायु-राशियां एवं वाताग्र, मानसून की किया विधि, चक्रवातों के प्रकार, एल-निनो एवं ला-नीना का प्रभाव
  • वर्षण की प्रकृति एवं प्रकार, वाष्पीकरण तथा संघनन – मेघ, ओस, पाला, कोहरा व धुन्ध, वर्षा का विश्व – वितरण
  • विश्व जलवायु का वर्गीकरण (कोपेन तथा थार्नवेट)
  • वैश्विक तापन एवं जलवायु परिवर्तन – कारण तथा परिणाम, जलवायु परिवर्तन से संबंधित उपचारात्मक उपाय

जल-मण्डल

  • समुद्र
  • विज्ञान के आधारभूत पक्ष
  • जलीय चक्र
  • समुद्रों में तापमान व लवणता का वितरण
  • समुद्री नितलों का उच्चावच
  • समुद्रीजल की गतियां – धाराऐं, तरंगे तथा ज्वार-भाटे
  • समुद्री संसाधन तथा समुद्री प्रदूषण की समस्याऐं

जैवमण्डल

  • वृहत जैवमण्डल के रूप में पृथ्वी
  • पर्यावरण तथा परिस्थितिकी की अवधारणा, पर्यावरण के घटक
  • जैव विविधता: प्रकार, महत्व एवं संरक्षण, परिस्थितिक तंत्र की परिभाषा तथा प्रकार
  • पर्यावरण पर मानवीय प्रभाव, प्रदूषण, पारिस्थितिक तंत्रों का संरक्षण एवं प्रबंधन, पारिस्थितिक सन्तुलन

3. भारत का भूगोल

भौतिक विशेषताऐं (अभिलक्षणायें)

  • अवस्थिति, स्थानिक संबंध, संरचना, उच्चावच तथा भारत के भौतिक विभाग
  • भारत का अपवाह तंत्र, नदी बेसिनों एवं जलगमों की संकल्पना, उत्तराखण्ड की नदियां
  • जलवायु विशेषताएं तापमान का वितरण (स्थानिक व कालिक), दाब तंत्र, पवनें, वर्षा में प्रतिरूप तथा मौसमी विशेषताऐं, भारतीय मानसून की विशेषताऐं एवं क्रिया – विधि, जलवायु के प्रकार (कोपेन)
  • प्राकृतिक वनस्पतिवनस्पति- प्रदेश, वनावरण, वन्य-जीव, वनस्पति एवं वन्य जीवों का संरक्षण – जैव – संरक्षित क्षेत्र, राष्ट्रीय उद्यान तथा वन्यजीव अभयारण्य
  • मुख्य मृदा प्रकार तथा उनका वितरण (भारतीय कृषि अनुसंस्थान परिषद के अनुसार), मृदा अपरदन तथा अवनयन की समस्या, मृदा संरक्षण
  • प्राकृतिक आपदाओं व प्रकोप के कारण, परिणाम, न्यूनीकरण तथा प्रबन्धन – बाढ़, सूखा, भूकम्प, चक्रवात, सुनामी तथा भू-स्खलन, उत्तराखण्ड की प्राकृतिक आपदाऐं

मानवीय विशेषताऐं –

  • जनसंख्या – वितरण, घनत्व व वृद्धि, जनसंख्या की विभिन्न विशेषताओं को प्रभावित करने वाले कारक, जनसंख्या का संघटन लिंग अनुपात ग्रामीण-नगरीय, धार्मिक भाषाई, अनुसूचित जाति व जनजातिय जनसंख्या जनसंख्या की व्यावसायिक संरचना, जनसंख्या के क्षेत्रीय, राष्ट्रीय तथा अर्न्तराष्ट्रीय प्रवास प्रतिरूप, भारत की जनसंख्या के प्रवास के प्रतिरूप के कारण और प्रभाव, उत्तराखण्ड में जनसंख्या प्रवास के प्रतिरूप, कारण तथा प्रभाव।
  • ग्रामीण तथा नगरीय, अधिवासों के प्रकार एवं वितरण, नगरीय बस्तियों का कार्यात्मक वर्गीकरण; नगरीकरण की समस्याऐं

संसाधन-

  • प्राकृतिक संसाधनों की संकल्पना, प्रकार तथा वितरण। भूमि संसाधन-भूमि उपयोग प्रतिरूप तथा इसको प्रभावित करने वाले कारक
  • जल संसाधन – संभाव्यता, उपलब्धता तथा उपयोग, जल का प्रयोग – सिंचाई, घरेलू, औद्योगिक तथा अन्य, जल-अल्पता की समस्या, जल-संसाधनों का प्रबन्धन और संरक्षण- सुसंगत तकनीकें जलागम प्रबन्धन व वर्षा जल का संचयन, पर्वतीय क्षेत्रों में जल प्रबन्धन
  • खनिज संसाधन, धात्विक तथा अधात्विक खनिजों का वितरण, लौह अयस्क, तांबा, बॉक्साइड, मैंगनीज, अभ्रक तथा लवण आदि का अध्ययन
  • ऊर्जा संसाधन – वर्गीकरण, पारम्परिक (कोयला, पेट्रोलियम, प्राकृतिक गैस तथा जल विद्युत) तथा गैर – पारम्परिक (सौर पवन, बायोगैस) ऊर्जा-संसाधनों का महत्व व विवरण, ऊर्जा-संसाधनों का प्रबन्धन एवं संरक्षण

आर्थिक क्रियायें –

  • कृषि भूमि – उपयोग, प्रतिरूप, भौगोलिक परिस्थितियां एवं भारत की प्रमुख फसलें (गेहूं, धान, कपास, जूट, गन्ना, चाय, कहवा तथा रबर), कृषि विकास व इसका प्रादेशिक प्रतिरूप, कृषि की समस्याऐं व समाधान
  • उद्योगउद्योगों का महत्व तथा प्रकार, औद्योगिक अवस्थापन को प्रभावित करने वाले कारक, प्रमुख उद्योगों का वितरण तथा बदलता प्रतिरूप-लौहा एवं इस्पात, सूती वस्त्र, चीनी, पेट्रो रसायन, सूचना तकनीकी पर आधारित उद्योग, औद्योगिक प्रदेश एवं औद्योगिक समूह; उद्योगों पर निजीकरण तथा वैश्वीकरण का प्रभाव
  • परिवहन तथा संचार-तंत्र : सड़कें, रेलमार्ग, आन्तरिक जलमार्ग तथा वायुमार्ग, तेल एवं गैस पाइप लाइनें, संचार तंत्र
  • भारतीय विदेशी व्यापार की प्रकृति तथा इसका बदलता प्रतिरूप, समुद्री पत्तनों की भूमिका तथा प्रभाव – क्षेत्र, विदेशी व्यापार में हवाई अड्डों का महत्व तथा भूमिका
  • भारत में नियोजन – भारत में नियोजन का इतिहास, 12वीं पंचवर्षीय योजना की मुख्य विशेषताऐं । नियोजन के प्रकार- क्षेत्रीय तथा खण्डीय, सतत विकास संकल्पना तथा सूचक
  • भौगोलिक परिप्रेक्ष्य में चयनित समस्याऐं – पर्यावरण अवनयन, जल प्रदूषण, निर्वनीकरण, स्रोतों का सूखना, नगरीय अपशिष्ट प्रबन्धन, ग्रामीण – नगरीय प्रवास, मलिन बस्तियों की समस्याऐं ।

4. मानव भूगोल

  • मानव भूगोल की परिभाषा, प्रकृति तथा कार्य-क्षेत्र ।
  • जनसंख्याः वितरण, घनत्व तथा वृद्धि, आयु तथा लिंगानुपात, ग्रामीण-नगरीय संयोजन, जनसंख्या की बदलती संरचना तथा स्थानिक प्रतिरूप, जनसंख्या परिवर्तन के निर्धारक मानव विकास की संकल्पना एवं सूचक, अन्तर्राष्ट्रीय तुलनाएं

आर्थिक कियाऐं –

  • वर्गीकरण
  • प्राथमिक कियाऐं : संकल्पना एवं परिवर्तनशील प्रवृत्तियां (संग्रहण, लकड़ी काटना, पशुचारण, पशुपालन, खनन, मछली पकड़ना, निर्वाहमूलक तथा गहन कृषि, विश्व की विभिन्न अर्थव्यवस्थाओं में कृषि तथा संबंधित क्रियाओं की भूमिका)
  • द्वितीयक क्रियाऐं : संकल्पना एवं परिवर्तनशील प्रवृत्तियां, उद्योगों के प्रकार – कुटीर, लघु व वृहद उद्योग, कृषि व खनिजों पर आधारित उद्योग, द्वितायक क्रियाओं में संलग्न जनसंख्या – चयनित देशों से उदाहरण
  • तृतीयक क्रियाऐं : संकल्पना तथा परिवर्तनशील प्रवृत्तियां, व्यापार, परिवहन, पर्यटन, सेवाऐं, तृतीय क्रियाओं में संलग्न जनसंख्या – चयनित देशों से उदाहरण
  • चतुर्थक क्रियाऐं : संकल्पना, सूचना प्रौद्यौगिकी आधारित क्रियाऐं चतुर्थक क्रियाओं में संलग्न जनसंख्या-चयनित देशों से उदाहरण
  • अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार प्रकृति व परिवर्तनशील प्रतिरूप, पत्तनों की अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार में भूमिका, विश्व व्यापार संगठन भूमिका
  • समुद्रमहत्व राष्ट्रीय अधिकार, अन्तर्राष्ट्रीय समझौते
  • परिवहन तथा संचार सड़के, रेल, हवाई तथा जल परिवहन ट्रॉस-महाद्वीपीय रेल, वृहत समुद्री मार्ग, अन्देशीय जलमार्ग, अन्तर्राष्ट्रीय वायु मार्ग, तेल एवं गैस पाइपलाइन
  • संचार के साधन – परम्परागत, मोबाइल टेलीफोन, इन्टरनेट, उपगृह संचार और साइबर स्पेस, भौगोलिक सूचना का महत्व और उपयोग। जी.पी.एस. का उपयोग
  • मानव अधिवासग्रामीण एवं नगरीय अधिवास के प्रकार एवं प्रारूप, शहरों, वृहत शहरों की आकृतिकी, विकसित देशों में अधिवास की समस्या ।

मानचित्र कला एवं मानचित्र कार्य

  • मापकमापकों का महत्व एवं प्रकार, सरल, तुलनात्मक और कर्णवत मापकों की रचना
  • मानचित्रों का महत्व, उपयोग तथा प्रकार, परम्परागत चिन्ह और उनका उपयोग दूरी की माप स्थिति निर्धारण तथा दूरी।
  • भू स्थानिक आंकड़ा – संकल्पना और प्रकार ( बिन्दु, रेखा और क्षेत्र आंकड़ा)
  • मानचित्र प्रक्षेप : अक्षांश, देशान्तर, प्रक्षेपों के प्रकार शंक्वाकार तथा मरकेटर प्रक्षेप की रचना विधि और विशेषतायें । स्थलाकृतिक मानचित्र-पहचान, मापक, क्षेत्र, सम्मोच्च रेखायें और उनके अनुभाग, भू-दृश्य की पहचान, भूमि उपयोग की व्याख्या, विषय सम्बन्धि मानचित्र
  • वायु फोटो चित्र – प्रकार ज्यामितीय विशेषतायें, मापक, मानचित्र और वायु फोटोचित्रों में अन्तर, भौतिक व सांस्कृतिक तत्वों की पहचान।
  • सुदूर संवेदन महत्व और उत्पाद (वायु फोटोचित्र, उपग्रह चित्र ) सुदूर संवेदन में आंकड़ा निवेश एवं प्रक्रम की अवस्थायें, उपग्रह सेंसर्स तथा आंकड़ा उत्पाद
  • मौसम उपकरणों का उपयोग तापमापी (नम एवं शुष्म बल्ब) वायुदाब मापी वायुवेग मापी और वर्षामापी, मौसम मानचित्रों की व्याख्या ।
  • क्षेत्रीय अध्ययन का महत्व
  • पाठ्यक्रम के भौतिक / मानव / भारतीय भूगोल के खण्डों में दिये गये विभिन्न तत्वों तथा क्रियाओं का मानचित्रण एवं पहचान ।

 

Download Syllabus in PDF
UKPSC Lecturer Screening Syllabus 
UKPSC Lecturer Screening Exam – 21 March 2021 (Official Answer Key)
UKPSC Previous Year Question Papers
UKSSSC Previous Year Question Papers
Uttarakhand GK Notes in Hindi
Uttarakhand GK Notes in English

 

UKPSC Lecturer Syllabus (History)

उत्तराखण्ड विशेष अधीनस्थ शिक्षा (प्रवक्ता संवर्ग) सेवा (सामान्य तथा महिला शाखा)

द्वितीय चरण (विषयवार लिखित परीक्षा – वस्तुनिष्ठ प्रकार) पाठ्यक्रम

विषय प्रश्नों की संख्या अधिकतम अंक समय अवधि
इतिहास (History) 200 200 03 घण्टे

नोटः-  लिखित परीक्षा में मूल्यांकन हेतु ऋणात्मक पद्धति प्रयुक्त की जाएगी।

परीक्षा पाठ्यक्रम (इतिहास)

प्राचीन भारतः

  • प्राचीन भारतीय इतिहास जानने के स्रोतः पुरातात्विक स्रोत, पुरालेख शास्त्र, मुद्राशास्त्र, साहित्यिक स्रोत यात्रा-वृतान्त । मानव का उद्विकासः पुरापाषाण, मध्यपाषाण एवं नवपाषाण युग ।
  • सिन्धु घाटी की सभ्यताः उद्गम तिथि, विस्तार, विशेषताएं और पतन ।
  • वैदिक युगः समाज का उद्विकास, अर्थव्यवस्था, धर्म एवं राजव्यवस्था; वैदिक साहित्य ।
  • सोलह महाजनपद और मगध साम्राज्य का अभ्युदय
  • नवीन धर्मों का युगः जैन एवं बौद्ध मत- उनकी मुख्य शिक्षाएं, विस्तार एवं पतन ।
  • विदेशी आक्रमणः ईरान तथा मकदूनिया के प्रभाव।
  • मौर्य साम्राज्यः मौर्य साम्राज्य की नींव – चन्द्रगुप्त मौर्य, बिन्दुसार, अशोक तथा उसका धम्म, मौर्य प्रशासन, समाज एवं अर्थव्यवस्था, कला, और मौर्यो साम्राज्य का पतन ।
  • मौर्योत्तर भारतः हिन्द-यवन, शक, कुषाण, पह्नव तथा पश्चिमी क्षत्रपः समाज, कला एवं स्थापत्य, सातवाहन; संगम युग संगम साहित्य सम्राट खारवेल अर्थव्यवस्था ।
  • गुप्त साम्राज्यः स्थापना – श्रीगुप्त, चन्द्रगुप्त प्रथम, समुद्र गुप्त, चन्द्रगुप्त द्वितीय (विक्रमादित्य), स्कन्दगुप्त और उत्तरवर्ती गुप्त सम्राट; विस्तार तथा पतन, प्रशासन, समाज एवं संस्कृति, कला एवं स्थापत्य, व्यापार, जाति व्यवस्था, शिक्षा व्यवस्था – नालन्दा, विक्रमशिला तथा वल्लभी विश्वविद्यालय विदेशों से सम्बन्ध ।
  • वाकाटक: मौखरी हर्ष-युगः उसकी राजनैतिक तथा धार्मिक उपलब्धियां ।
  • नवीन शक्तियों का अभ्युदय – बादामी के चालुक्य, कदम्ब प्रशासन, वैष्णव एवं शैव मत – शंकराचार्य ।
  • कल्याणी के चालुक्य, चोल होयसल पाड्य एवं पल्लव – प्रशासन तथा स्थानीय शासन; कला एवं स्थापत्य; अर्थव्यवस्था एवं व्यापार, श्री लंका तथा दक्षिण पूर्व एशिया से सम्बन्ध ।
  • कामरूप के वर्मन और पाल, प्रतिहार, राष्ट्रकूट, परमार, चंदेल, कल्चुरी, चेदि, सेन, गुजरात के चालुक्य, इस्लान का आक्रमण- मुहम्मद- – बिन – कासिम, महमूद गजनी, अल्बेरुनी ।

मध्यकालीन भारत :

  • स्रोतः पुरातात्विक स्रोत, पुरालेख एवं मुद्राशास्त्र, स्मारक, साहित्यिक स्रोत- फारसी, संस्कृत और क्षेत्रीय भाषाएं, विदेशी यात्रीयों के अभिलेख ।
  • सल्तनत काल – गौरी, तुर्क, खिलजी, तुगलक, सैय्याद और लोदी। प्रशासन, अर्थव्यवस्था और समाज- स्त्रियों की दशा, संस्कृति, कला और स्थापत्य, धार्मिक आन्दोलन – सूफी और भक्ति आन्दोलन, शिक्षा एवं साहित्य, दिल्ली सल्तनत का पतन एवं क्षेत्रीय शक्तियों का अभ्युदय ।
  • विजयनगर और बहमनी राज्य – उनका विस्तार, प्रशासन, समाज और संस्कृति, अर्थव्यवस्था और स्थापत्य, साहित्य, पतन के कारण।
  • मुगलों का आरोहण – बाबर से औरंगजेब तक और उत्तरवर्ती मुगल, अफगान – अन्तराल – शेरशाह सूरी और उसके सुधार।
  • मुगल प्रशासन – भू-सुधार, मनसबदारी और जागीरदारी व्यवस्था, अर्थव्यवस्था, व्यापार एवं वाणिज्य- आन्तरिक तथा बाह्य, समाज तथा संस्कृति, कला एवं स्थापत्य – हिंद – मुगल स्थापत्य; चित्रकला, संगीत, साहित्य – फारसी, संस्कृत तथा क्षेत्रीय भाषाएं ।
  • मुगल साम्राज्य का विघटन – कारण।
  • शिवाजी और मराठा शक्ति का अभ्युदय – मराठा संघ – विस्तार, प्रशासन, समाज एवं संस्कृति, मराठा शक्ति का पतन।

आधुनिक भारत-

  • स्रोत – पुरातात्विक और अभिलेखीय सामग्री – सिक्के एवं इमारतें, साहित्य – यूरोपीय एवं भारतीय जीवनवृत्त तथा संस्मरण, यात्रावृत्तान्त, समाचारपत्र, मिशनरी सहित्य ।
  • औपनिवेशिक शक्तियों का आगमन तथा ब्रिटिश साम्राज्य का अभ्युदय एवं सृदृढीकरण, यूरोपीय व्यापारी तथा अन्तर – औपनेवेशिक प्रतिस्पर्धा – पुर्तगाली, डच, अंग्रेज तथा फ्रांसीसी ।
  • ईस्ट इंडिया कम्पनी के प्रमुख भारतीय राज्यों के साथ सम्बन्ध – बंगाल, अवध, हैदराबाद, मैसूर, मराठा तथा सिक्ख।
  • ईस्ट इंडिया कम्पनी तथा ताज के आधीन प्रशासन – कम्पनी के अधीन केन्द्रीय तथा प्रान्तीय प्रशासन का विकास (1773-1853 ); परमोच्च शक्ति, सिविल सेवा, न्याय-व्यवस्था, पुलिस तथा सेना ।
  • ब्रिटिश शासन में अर्थव्यवस्था – अर्थव्यवस्था का बदलता परिदृश्य, ‘दि ट्रिब्यूट कृषि का विस्तार एवं वाणिज्यीकरण, अकाल एवं महामारी, भू-अधिकार, भू-व्यवस्था, ग्रामीण ऋणग्रस्तता, हस्तशिल्प का अधःपतन, ब्रिटिश औद्योगिक नीति; प्रमुख उद्योग; फैक्ट्री अधिनियम, श्रमिक एवं मजदूर संघ के आन्दोलन ।
  • मौद्रिक नीतिः बैंक व्यवस्था, रेल तथा भूतल परिवहन ।
  • संक्रमणाधीन भारतीय समाजः ईसाई धर्म – आगमन, मिशनरी गतिविधियाँ तथा जनसामान्य को तत्तसम्बन्धी लाभः शिक्षा, स्वास्थ्य, सामाजिक स्वास्थविज्ञान ।
  • ब्रिटिश शासन के अन्तर्गत शैक्षणिक व्यवस्था ।
  • भारतीय पुनर्जागरण – सामाजिक-धार्मिक आन्दोलन और इसके मुख्य प्रवर्तक।
  • प्रिंटिंग प्रेस का अभ्युदय – पत्रकारिता सम्बन्धी गतिविधियाँ, तथा जनमत निर्माण में इसकी सहभागिता ।
  • स्वाधीनता संघर्षः भारतीय राष्ट्रवाद का उद्भवः राष्ट्रीय आन्दोलन का सामाजिक एवं आर्थिक आधार ।
  • 1857 का विद्रोहः कारण एवं परिणामः – विभिन्न आन्दोलन – जनजातीय एवं कृषक आन्दोलन को समाहित करते हुए ।
  • भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का जन्म तथा विकास- प्रारम्भिक वर्ष – 1885-1920 ।
  • वामपंथी दल तथा भारत में वामपंथी राजनीति ।
  • स्वदेशी आन्दोलन – बंग-भंग, देश तथा विदेश में भारतीय क्रान्तिकारियों की गतिविधियां ।
  • गाँधी तथा गाँधीवादी आन्दोलन
  • दलित समाज से सम्बन्धित आन्दोलन, जस्टिस पार्टी, अम्बेडकर पेरियार । साम्प्रदायिक राजनीति का अभ्युदय तथा जिन्ना का उद्भव ।
  • आजाद हिन्द फौज तथा सुभाष चन्द्र बोस ।
  • स्वतन्त्रता प्राप्ति की ओर एवं भारत का विभाजन । भारतीय संविधान का निर्माण, राष्ट्रीय आन्दोलन में उत्तराखण्ड का योगदान ।

विश्व का इतिहासः

  • विश्व इतिहास का परिचय
  • प्रारम्भिक समाज – आरंभिक समय से भूमिका; अफ्रीका, यूरोप 15000 ई०पू० तक, प्रारम्भिक शहरः ईराक, तीसरी सहस्राब्दि ई०पू०
  • साम्राज्यः भूमिका, तीन महाद्वीपों में फैला रोमन साम्राज्य 27 ई०पू० से 600 ई०पू० ।
  • मध्य इस्लामिक भूमिः 7वीं से 12वीं ई0 तक
  • आदिवासी साम्राज्यः मंगोल 13वीं से 14वीं ई० तक ।
  • परिवर्तित परम्पराएं: भूमिका, तीन आदेश पश्चिमी यूरोप, 13वीं से 16वीं ई0 तक 14वी. से 17वीं सदी तक यूरोप में परिवर्तनशील सांस्कृतिक परम्पराएं ।
  • यूरोप में क्रांतियां – फ्रांसिसी कांति, रूसी क्रांति ।
  • सांस्कृतिक संघर्ष: 15वीं से 18वीं सदी तक अमेरिका ।
  • आधुनिकीकरण की ओर: भूमिका, औद्योगिक क्रान्ति और कृषि क्रांति ।
  • मूल निवासियों का विस्थापनः उत्तरी अमेरिका और आस्ट्रेलिया 18वीं से 20वीं सदी तक ।
  • आधुनिकीकरण की ओरः पूर्वी एशिया 19 वीं सदी के पश्चात् से 20 वीं सदी।
  • प्रथम एवं द्वितीय विश्व युद्ध के मध्य यूरोप ।
  • महामंदी तथा न्यू डील ।
  • नाजीवाद तथा फासीवाद
  • चीन में साम्यवाद का प्रभाव – कुओमिन्टांग तथा माओ की लम्बी पदयात्रा सयुंक्त राष्ट्र संघ शीत युद्ध तथा शक्ति संतुलन, गुटनिरपेक्ष आन्दोलनः स्वातंत्र्योत्तर भारत की वैदेशिक नीति ।

 

Download Syllabus in PDF
UKPSC Lecturer Screening Syllabus 
UKPSC Lecturer Screening Exam – 21 March 2021 (Official Answer Key)
UKPSC Previous Year Question Papers
UKSSSC Previous Year Question Papers
Uttarakhand GK Notes in Hindi
Uttarakhand GK Notes in English

 

UKPSC Lecturer Syllabus (Economics)

उत्तराखण्ड विशेष अधीनस्थ शिक्षा (प्रवक्ता संवर्ग) सेवा (सामान्य तथा महिला शाखा)

द्वितीय चरण (विषयवार लिखित परीक्षा – वस्तुनिष्ठ प्रकार) पाठ्यक्रम

विषय प्रश्नों की संख्या अधिकतम अंक समय अवधि
अर्थशास्त्र (Economics) 200 200 03 घण्टे

नोटः-  लिखित परीक्षा में मूल्यांकन हेतु ऋणात्मक पद्धति प्रयुक्त की जाएगी।

परीक्षा पाठ्यक्रम (अर्थशास्त्र)

1. सूक्ष्म अर्थशास्त्रः – अर्थ, अर्थशास्त्र की केंन्द्रीय समस्यायें, उत्पादन सम्भावना वक्र एवं अवसर लागत ।

उपभोक्ता संतुलन एवं माँगः उपयोगिता का अर्थ, सीमान्त उपयोगिता, सीमान्त उपयोगिता ह्रास नियम, सीमान्त उपयोगिता विश्लेषण द्वारा उपभोक्ता का संतुलन, माँग एवं इसके निर्धारक तत्व, मांग में संकुचन व विस्तार तथा माँग वक्र में वृद्धि व कमी, माँग की कीमत लोच एवं इसके निर्धारण तथा मापन की विधियाँ; तटस्थता वक्र विश्लेषण एवं उपभोक्ता संतुलन ।

उत्पादक व्यवहार एवं पूर्तिः उत्पादन फलन; कुल उत्पाद, औसत उत्पाद एवं सीमान्त उत्पाद; प्रतिफल के नियम; लागत एवं आगम की अवधारणायें एवं उनका सम्बन्ध;  उत्पादक का संतुलन – अर्थ एंव संतुलन की दशायें; पूर्ति एवं इसके निर्धारक तत्व; पूर्ति वक्र में संकुचन व विस्तार एवं पूर्ति में कमी एवं वृद्धि, पूर्ति की कीमत लोच एवं इसके मापन की विधियाँ।

बाजार के स्वरूप एवं कीमत निर्धारणः पूर्ण प्रतियोगिता, एकाधिकार, एकाधिकारात्मक प्रतियोगिता एवं अल्पाधिकार बाजार का अर्थ एवं इसकी विशेषताऐं, बाजार संतुलन दशायें एवं पूर्ण प्रतियोगिता के अन्तर्गत कीमत निर्धारण, उच्चतम् (ceiling) कीमत एवं निम्नतम् (floor) कीमत। भूमि, श्रम, पूँजी एवं लाभ की अवधारणायें एवं सिद्धान्त ।

2. व्यापक अर्थशास्त्रः – अर्थ; राष्ट्रीय आय अंकेक्षण; आय का चक्रीय प्रवाह; राष्ट्रीय आय की माप-उत्पाद अथवा मूल्यवर्धित विधि, व्यय विधि और आय विधि; राष्ट्रीय आय समग्र-सकल राष्ट्रीय उत्पाद (GNP), शुद्ध राष्ट्रीय उत्पाद ( NNP), सकल एवं शुद्ध घरेलू उत्पाद ( GDP एवं NDP) साधन लागत एवं बाजार कीमतों पर व्यय योग्य आय, निजी आय तथा वैयक्तिक आय; वास्तविक एवं मौद्रिक सकल घरेलू उत्पाद; सकल घरेलू उत्पाद एवं आर्थिक कल्याण ।

मुद्रा एवं बैंकिंगः मुद्रा का अर्थ एवं कार्य, मुद्रा की पूर्ति एवं इसके विभिन्न माप, वाणिज्यिक बैंकों के द्वारा साख सृजन, केन्द्रीय बैंक एवं इसके कार्य, साख नियंत्रण, मुद्रा स्फीति एवं व्यापार चक्र की अवधारणा ।

रोजगार एवं आय का निर्धारण – समग्र माँग एवं समग्र पूर्ति फलन, रोजगार एवं आय का निर्धारण; उपभोग एवं बचत प्रवृत्ति; विनियोग गुणक एवं इसका कार्यकरण; पूर्ण रोजगार एवं अनैच्छिक बेरोजगारी का अर्थ तथा इसे दूर करने के उपाय।

सरकारी बजट एवं अर्थव्यवस्था – अर्थ, उद्देश्य एवं घटक, प्राप्तियों एवं व्यय का वर्गीकरण, सरकारी घाटे के मापक – राजस्व घाटा, राजकोषीय घाटा एवं प्राथमिक घाटा; राजकोषीय नीति ।

भुगतान संतुलन – अर्थ एवं घटक, भुगतान संतुलन घाटा, विनिमय दर – अर्थ एवं प्रकार मुक्त बाजार के अन्तर्गत विनियमय दर निर्धारण ।

3. भारतीय अर्थ व्यवस्था :-

विकास नीतियाँ एवं अनुभव ( 1947 से 1990) – भारतीय अर्थव्यवस्था की मुख्य विशेषताऐं, पंचवर्षीय योजनाओं के उद्देश्य; वृद्धि एवं क्षेत्रक विकास; भारतीय कृषि की मुख्य विशेषतायें, समस्यायें व नीतियाँ; जैविक खेती, औद्योगिक विकास एवं औद्योगिक नीति; भारत का विदेशी व्यापार । 1991 के पश्चात आर्थिक सुधार; भारतीय अर्थव्यवस्था की वर्तमान चुनौतियाँ – जनसंख्या; मानव पूँजी निर्माण एवं इसकी भूमिका; संगठित एवं असंगठित क्षेत्र में रोजगार, गरीबी एवं गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम; ग्रामीण विकास; साख एवं विपणन समस्यायें, सहकारिता की भूमिका; स्वास्थ्य एवं ऊर्जा की समस्यायें, मुद्रास्फीति; संधारणीय विकास और पर्यावरण; वैश्विक उष्णता; भारत के पाकिस्तान एवं चीन के साथ तुलनात्मक विकास के अनुभव; नीति आयोग ।

4. सांख्यिकी :– अर्थ, क्षेत्र एवं महत्व; आकड़ों का संकलन – स्रोत, विधियाँ एवं आँकड़ों का संगठन, बारम्बारता वितरण; आकड़ों का प्रस्तुतीकरण, केन्द्रीय प्रवृत्ति की माप – माध्य, माध्यिका एवं बहुलक; अपकिरण – विस्तार, चतुर्थक विचलन, माध्य विचलन और मानक विचलन तथा इनके सापेक्ष अपकिरण माप; लॉरेन्ज वक्र एवं इसके अनुप्रयोग; सहसंबंध – कार्ल पियर्सन एवं स्पियरमैन विधि। सूचकांक – थोक मूल्य सूचकांक, उपभोक्ता मूल्य सूचकांक, औद्योगिक उत्पाद सूचकांक एवं इनके उपयोग, मुद्रास्फीति एवं सूचकांक ।

 

Download Syllabus in PDF
UKPSC Lecturer Screening Syllabus 
UKPSC Lecturer Screening Exam – 21 March 2021 (Official Answer Key)
UKPSC Previous Year Question Papers
UKSSSC Previous Year Question Papers
Uttarakhand GK Notes in Hindi
Uttarakhand GK Notes in English

 

UKPSC Lecturer Syllabus (Civics)

उत्तराखण्ड विशेष अधीनस्थ शिक्षा (प्रवक्ता संवर्ग) सेवा (सामान्य तथा महिला शाखा)

द्वितीय चरण (विषयवार लिखित परीक्षा – वस्तुनिष्ठ प्रकार) पाठ्यक्रम

विषय प्रश्नों की संख्या अधिकतम अंक समय अवधि
नागरिक शास्त्र (Civics) 200 200 03 घण्टे

नोटः-  लिखित परीक्षा में मूल्यांकन हेतु ऋणात्मक पद्धति प्रयुक्त की जाएगी।

परीक्षा पाठ्यक्रम (नागरिक शास्त्र)

1. राजनीतिक सिद्धान्त और विचार

  • राजनीतिक सिद्धान्त की प्रकृति, इसकी मुख्य चिंताएं, पतन और पुनरोत्थान, प्रजातंत्र, स्वतंत्रता, समानता, न्याय, सम्प्रभुता, उदारवाद एवं मार्क्सवाद ।
  • शक्ति सत्ता एवं वैधता ।
  • भारतीय राजनीतिक विचारक : मनु, कौटिल्य, विनायक दामोदर सावरकर, गाँधी तथा अम्बेडकर।
  • पाश्चात्य राजनीतिक विचारक : प्लेटो, अरस्तु, बेंथम, जे०एस० मिल, हीगेल और मार्क्स।
  • आधुनिक राजनीतिक विचारक : लेनिन, माओ, ग्राम्शी तथा जॉन रॉल्स ।

2. तुलनात्मक राजनीति एवं राजनीतिक विश्लेषण

  • तुलनात्मक राजनीति का एक अनुशासन के रूप में उद्भव प्रकृति और विषय क्षेत्र ।
  • तुलनात्मक राजनीति के अध्ययन के उपागमः पारम्परिक एवं आधुनिक ।
  • शासन के प्रकार : एकात्मक तथा संघात्मक, संसदात्मक तथा अध्यक्षात्मक ।
  • शासन के अंग : कार्यपालिका, व्यवस्थापिका, न्यायपालिका – तुलनात्मक परिप्रेक्ष्य में उनके अन्तरसम्बन्ध ।
  • दल-प्रणालियाँ तथा दबाव – समूहः चुनावी व्यवस्थाएँ ।
  • राजनीतिक विकास, राजनीतिक संस्कृति और राजनीतिक समाजीकरण ।
  • राजनीतिक अभिजन प्रजातंत्र का अभिजात्य सिद्धान्त ।

3. भारतीय शासन एवं राजनीति

  • राष्ट्रीय आन्दोलन –
    1. प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के प्रभाव ।
    2. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का निर्माण एवं कार्य ।
    3. स्वतंत्रता आंदोलन में गाँधी जी की भूमिका ।
    4. स्वतंत्रता आन्दोलन में क्रान्तिकारियों का योगदान ।
  • संविधान सभा – रचना एवं कार्य ।
  • प्रस्तावना, नागरिकता, मौलिक अधिकार, राज्य के नीति-निदेशक – सिद्धान्त तथा मौलिक कर्तव्य । संवैधानिक संशोधन – प्रक्रिया एवं सामाजिक परिवर्तन ।
  • संरचना और प्रकार्य – 1 – राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मंत्रि-परिषद्, संसदात्मक व्यवस्था की कार्य- शैली ।
  • संरचना और प्रकार्य – 2 – राज्यपाल, मुख्यमंत्री, मंत्रि-परिषद्, राज्य विधायिका ।
  • स्थानीय स्वायत्त शासन : (ग्रामीण और नगरीय), उत्तराखंड राज्य के विशेष संदर्भ में, स्थानीय स्वायत्त शासन में महिलाओं हेतु आरक्षण और उसका प्रभाव ।
  • संघवाद : भारत में संघवाद की संरचना, स्वायत्तता की माँगें और पृथकतावादी आन्दोलन, केन्द्र-राज्य सम्बन्धों के उभरते प्रतिमान ।
  • न्यायपालिका : उच्चतम न्यायालय एवं उच्च न्यायालय (संरचना एवं प्रकार्य), न्यायिक पुनरावलोकन, न्यायिक सक्रियता, जनहित याचिका सम्बन्धी मुकदमों सहित, न्यायिक सुधार । भारत में पंथ निरपेक्षवाद, सम्प्रदायवाद, क्षेत्रवाद एवं जातिवाद की राजनीति ।
  • भारत में लोकपाल एवं लोकायुक्त ।
  • भारत के नवीन सामाजिक आन्दोलन (कृषक आन्दोलन, महिला आन्दोलन, पर्यावरण तथा विकास प्रभावित जन आन्दोलन)
  • राजनैतिक दल एवं जनमत।
  • उत्तराखंड राज्य आंदोलन में महिलाओं की भूमिका ।
  • नीति आयोग – संरचना एवं प्रकार्य ।
  • भारत में चुनाव आयोग और चुनाव सुधार ।
  • उत्तराखंड में महिला सशक्तिकरण ।
  • उत्तराखंड में मानवाधिकार आयोग की रचना एवं कार्यविधि ।

4. लोक प्रशासन

  • लोक प्रशासन : अर्थ, प्रकृति एवं क्षेत्र ।
  • संगठन के सिद्धान्त: सूत्र और स्टाफ पद सोपान, आदेश की एकता, नियंत्रण का क्षेत्र, केन्द्रीयकरण और विकेन्द्रीकरण, संगठन के प्रकार- औपचारिक एवं अनौपचारिक, संगठन के प्रारूप- विभाग और लोक निगम ।
  • मुख्य कार्यपालिका : प्रकार, कार्य और भूमिका ।
  • कार्मिक प्रशासन : भर्ती, प्रशिक्षण और पदोन्नति ।
  • नौकरशाही : प्रकार तथा भूमिका, मैक्स वेबर और उनकी आलोचना ।
  • वित्तीय प्रशासन : बजट, भारत में बजट निर्माण प्रक्रिया तथा नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक की भूमिका ।
  • सुशासन : प्रशासनिक भ्रष्टाचार की समस्याएँ, पारदर्शिता, जवाबदेही उत्तराखंड के विशेष संदर्भ में सूचना का अधिकार ।

5. अन्तर्राष्ट्रीय सम्बन्ध

  • अन्तर्राष्ट्रीय सम्बन्धों का अर्थ प्रकृति एवं क्षेत्र ।
  • शक्ति : शक्ति के तत्व, राष्ट्रीय हित का निर्माण और उन्नयन, विदेश नीति के निर्धारक तत्व ।
  • शस्त्र : पारम्परिक, नाभिकीय एवं जैवरासायनिक, परमाणु निवारण ।
  • शस्त्रस्पर्धा, शस्त्र नियंत्रण एवं निःशस्त्रीकरण ।
  • विवादों का शान्तिपूर्ण समाधान एवं कूटनीति ।
  • गुट निरपेक्षता तथा वैश्वीकरण ।
  • नव अन्तर्राष्ट्रीय आर्थिक व्यवस्था, उत्तर-दक्षिण संवाद, दक्षिण-दक्षिण सहयोग, विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यू0 टी० ओ०) ।
  • संयुक्त राष्ट्र : उद्देश्य, लक्ष्य, संरचना ।
  • संयुक्त राष्ट्र की कार्य प्रणाली: शान्ति, विकास तथा पर्यावरणीय संदर्भ में ।
  • क्षेत्रीय और उप-क्षेत्रीय संगठन विशेषतः ‘सार्क, आसियान’ और ‘ओपेक’ ।
  • अन्तर्राष्ट्रीय मामलों में भारत की भूमिका : भारत के पड़ोसी देशों (पाकिस्तान, भूटान, बाग्लादेश और श्रीलंका) एवं प्रमुख देशों (ब्रिटेन, अमेरिका, रूस और चीन) से सम्बन्ध, भारतीय विदेश नीति और कूटनीति, भारत की परमाणु नीति ।
  • आतंकवाद और राज्य प्रायोजित आतंकवाद ।
  • राष्ट्रीय सुरक्षा की बदलती अवधारणा एवं राष्ट्र राज्य की चुनौतियां ।

 

Download Syllabus in PDF
UKPSC Lecturer Screening Syllabus 
UKPSC Lecturer Screening Exam – 21 March 2021 (Official Answer Key)
UKPSC Previous Year Question Papers
UKSSSC Previous Year Question Papers
Uttarakhand GK Notes in Hindi
Uttarakhand GK Notes in English

 

1 2 3 5
error: Content is protected !!