JPCS Pre Exam 2021 Answer Key Archives | TheExamPillar

JPCS Pre Exam 2021 Answer Key

Jharkhand PCS Pre Exam 19 Sep 2021 Paper I (General Studies) (Official Answer Key)

झारखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित (JPSC – Jharkhand Public Service Commission), द्वारा आयोजित Jharkhand Civil Services Prelims की परीक्षा 19 सितम्बर, 2021 को आयोजित की गई थी, इस JPSC Pre Exam Paper I (सामान्य अध्ययन) (General Studies) का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी के साथ यहाँ पर उपलब्ध है – 

JPSC (Jharkhand Public Service Commission) Conduct the Jharkhand Civil Services Prelims  Exam 2021, this exam held on 19 September 2021. JPSC Pre Exam Paper I (General Studies) with Answer Key Available Here. 

पोस्ट (Post) :- JPSC Pre Exam 2021
परीक्षा आयोजक (Organizer) :- JPSC (झारखंड लोक सेवा आयोग) 
परीक्षा तिथि (Exam Date) :- 19 September 2021 
कुल प्रश्न (Number of Questions) :- 100
Paper Set – B

Click Here to Download Official Answer Key 

Jharkhand PCS Pre Exam 2021
Paper I (General Studies)
(Official Answer Key)

1. नीति आयोग ने प्रत्येक राज्य/संघ राज्य क्षेत्र के लिए समेकित सचकांक का विकास किया है जो प्रत्यक संधारणीय विकास के लक्ष्य की ओर होने वाली प्रगति को संकलित करता है और राज्यों को प्राप्तिकर्ता, अग्रणी, निष्पादक और आकांक्षी में वर्गीकृत करता है । इस समेकित सूचकांक के आधार पर निम्न में से कौन सा एक अग्रणी राज्य नहीं है ?
(A) केरल
(B) तमिलनाडु
(C) गुजरात
(D) हिमाचल प्रदेश

Show Answer/Hide

Answer – (C)

2. भारत में शीर्षक पंक्ति वाली मुद्रास्फीति आधारित होती है
(A) उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (संयुक्त) (CPI-C) पर।
(B) उपभोक्ता खाद्य मूल्य सूचकांक (CFPI) पर ।
(C) उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (ग्रामीण श्रमिक) (CPI-RL) पर।
(D) थोक मूल्य सूचकांक (WPI) पर।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

3. निम्न में से कौन सी एक संस्था ब्रेटनवुड संस्थानों से संबंधित नहीं है ?
(A) विश्व बैंक
(B) संयुक्त राष्ट्र
(C) विश्व व्यापार संगठन
(D) अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष

Show Answer/Hide

Answer – (B)

4. देश के 29 राज्यों और 6 संघ राज्य क्षेत्रों के 312 शहरों/कस्बों में आच्छादी भारत सरकार के राष्ट्रीय वायु गुणवत्ता मॉनीटरिंग कार्यक्रम (एनएएमपी) के अंतर्गत निम्न में से किस मिश्रण को सभी जगहों पर नियमित मॉनीटरिंग के लिए चिह्नित किया
(A) सल्फर डाईऑक्साइड (SO2), नाइट्रोजन डाईऑक्साइड (NO2), कार्बन मोनोक्साइड (CO) एवं निलंबित कणीय पदार्थ (PM10)
(B) CO, NO2, PM10 एवं PM2.5
(C) CO, NO2, ऑक्सीजन डाईफ्लोराइड (OF2) एवं PM2.5
(D) सल्फर डाईऑक्साइड (SO2), नाइट्रोजन डाईऑक्साइड (NO2), निलंबित कणीय पदार्थ (PM10) और सूक्ष्म कणीय पदार्थ (PM2.5)

Show Answer/Hide

Answer – (D)

5. गुणसूत्रों की वंशागत का सिद्धान्त दिया था
(A) वाल्डेयर
(B) मेण्डल
(C) सूटन एवं बोवेरी
(D) मूलर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

6. हिग्स बोसान को इससे भी जाना जाता है
(A) इलेक्ट्रॉन के नाम से
(B) प्रोटॉन के नाम से
(C) न्यूट्रॉन के नाम से
(D) गॉड कण के नाम से

Show Answer/Hide

Answer – (D)

7. यदि एक समय अंतराल में बाजारीय शक्तियों द्वारा विनिमय दर ₹ 60 प्रति डॉलर से बदल कर ₹ 65 प्रति डॉलर हो जाती है, तो
(A) रुपए का अवमूल्यन होगा।
(B) रुपए का अधिमूल्यन होगा।
(C) विनिमय दर में कोई परिवर्तन नहीं होगा।
(D) रुपए का मूल्य ह्रास होगा।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

8. निम्न में से कौन सा विद्युत-चुम्बकीय तरंग का उदाहरण नहीं है ?
(A) γ-किरण
(B) x-किरण
(C) पराबैंगनी किरण
(D) पराध्वनिकी तरंग

Show Answer/Hide

Answer – (D)

9. हवा में प्रकाश की चाल निर्भर करती है
(A) दाब पर
(B) घनत्व पर
(C) यह दाब, ताप और घनत्व से स्वतंत्र है
(D) ताप पर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

10. निम्नलिखित में से कौन कीट नहीं है ?
(A) मकड़ी
(B) घरेलू मक्खी
(C) खटमल
(D) मच्छर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

11. प्रकाश उत्सर्जक डायोड के कार्य करने का सिद्धान्त है
(A) लेसर
(B) तापायनिक उत्सर्जन
(C) प्रकाश-वैद्युत कोड
(D) वैद्युत संदीप्ति

Show Answer/Hide

Answer – (D)

12. मेघ संगणना सेवा सम्मिलित नहीं करती है :
(A) मंच सेवा
(B) सॉफ्टवेयर सेवा
(C) वैद्युत-चुम्बकीय वर्णक्रम आवंटन
(D) आधारिक संरचना सेवा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

13. फैक्स एवं इलेक्ट्रॉनिक मेल प्रेषण में प्रयुक्त सूचना संकेत का रूप होता है
(A) डिजिटल सिग्नल
(B) एनालॉग एवं डिजिटल सिग्नल दोनों
(C) एनालॉग एवं डिजिटल सिग्नल में से कोई नहीं
(D) एनालॉग सिग्नल

Show Answer/Hide

Answer – (A)

14. पौधों के द्वारा ली जाने वाली नत्रजन का रूप है
(A) ऑक्साइड
(B) नाइट्रेट
(C) नाइट्रिक अम्ल
(D) क्लोराइड

Show Answer/Hide

Answer – (B)

15. क्वांटम सूचना का मूल मात्रक है
(A) BIT
(B) BYTE
(C) GIGABIT
(D) QUBIT

Show Answer/Hide

Answer – (D)

16. मक्का – आलू – गन्ना (पेड़ी) – मूंग फसल चक्र उदाहरण है
(A) 2 वर्षीय
(B) 3 वर्षीय
(C) 4 वर्षीय
(D) 1 वर्षीय

Show Answer/Hide

Answer – (A)

17. मैक्रोनी गेहूँ का वानस्पतिक नाम है
(A) ट्रिटिकम एस्टिवम
(B) ट्रिटिकम मोनोकोकम
(C) ट्रिटिकम ड्यूरम
(D) ट्रिटिकम डाइकोकम

Show Answer/Hide

Answer – (C)

18. प्रथम शाकनाशी का विश्व में उत्पादन
(A) 2, 4, 5-टी
(B) पेन्डीमिथालिन
(C) सिमाजिन
(D) 2, 4-डी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

19. मूंगफली का अत्यधिक हानिकारक रोग है
(A) आर्द्र पतन
(B) चूर्णिल आसिता
(C) इनमें से कोई नहीं
(D) टिक्का

Show Answer/Hide

Answer – (D)

20. मुगलों के समय झारखण्ड का प्रदेश ______ के नाम से जाना जाता था।
(A) आटवी
(B) आरण्या
(C) वनांचल
(D) कुकरा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

error: Content is protected !!