HTET Level 3 Exam Paper 2023

HTET Level 3 (PGT) Exam Paper – 02 Dec 2023 (Part IV – Commerce) (Official Answer Key)

बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा (BSEH – Board of School Education Haryana), भिवानी द्वारा 02 दिसम्बर 2023 को HTET PGT (Haryana Teacher Eligibility Test – Post Graduate Teacher) (Level – 3) की परीक्षा का आयोजन किया गयाइस HTET PGT Exam 2023 के प्रश्नपत्र में भाग – IV (वाणिज्य / COMMERCE) विषय का प्रश्नपत्र सहित उत्तर कुंजी उपलब्ध है।

BSEH (Board of School Education Haryana), Bhiwani conducts HTET PGT (Haryana Teacher Eligibility Test – Post Graduate Teacher) (Level – 3) Exam 2023 held on 02 December 2023. Here the HTET PGT Exam 2023, Part – IV Commerce Question Paper with Official Answer Key.

Exam HTET PGT (Post Graduate Teacher) (Level – 3)
Part
Part – IV (वाणिज्य / Commerce)
Organized by
BSEH
Number of Question
60
Exam Date  02nd December 2023 

भाग – 4 (वाणिज्य / Commerce)

91. ऐसी स्थिति जिसमें सूचना प्रवाह किसी व्यक्ति की प्रसंस्करण क्षमता से अधिक हो जाता है :
1) अनौपचारिक संचार
2) औपचारिक संचार
3) सटीक जानकारी
4) बहुत अधिक जानकारी

Show Answer/Hide

Answer – (4)

92. उत्पाद जीवन चक्र चरण जिसमें किसी उत्पाद की बिक्री तेजी से बढ़ने लगती है :
1) परिचय चरण
2) वृद्धि चरण
3) परिपक्वता अवस्था
4) संतृप्ति अवस्था

Show Answer/Hide

Answer – (2)

93. निम्नलिखित में से कौन-सी एक ऑफ-द- जॉब प्रशिक्षण पद्यति नहीं हैं ?
1) कार्यवर्तन
2) कक्षा व्याख्यान
3) सिमुलेशन
4) प्रकोष्ठ प्रशिक्षण

Show Answer/Hide

Answer – (1)

94. दूसरों से ऐसा व्यवहार कराना जैसा वे अन्यथा व्यवहार न करते :
1) सम्बद्धता की आवश्यकता
2) उपलब्धि की आवश्यकता
3) शक्ति की आवश्यकता
4) संगति की आवश्यकता

Show Answer/Hide

Answer – (3)

95. व्यावसायिक वातावरण में परिवर्तन की प्रकृति और दिशा की निगरानी और मूल्यांकन प्रक्रिया है :
1) पर्यावरण का विश्लेषण
2) पर्यावरणीय जांच करना
3) (1) और (2) दोनों
4) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (3)

96. एक कम्पनी बनाने के लिए हम किसका
1) Alt + F1
2) Alt + F3
3) Alt + F2
4) ESC key

Show Answer/Hide

Answer – (2)

97. यह विचार कि उपभोक्ता फर्म के पर्याप्त उत्पाद तब तक नहीं खरीदेंगे जब तक कि वह बड़े पैमाने पर बिक्री और प्रचार के प्रयास न करे :
1) बेचने की अवधारणा
2) उत्पाद की अवधारणा
3) पदोन्नति अवधारणा
4) सामाजिक विपणन अवधारणा

Show Answer/Hide

Answer – (1)

98. एक्स, वाई तथा जेड बराबर-बराबर लाभ बाँटते हुए साझेदार हैं। 1 अप्रैल, 2023 को उनके पूँजी खाते का शेष एक्स 50,000, वाई ₹ 40,000 तथा जेड ₹ 30,000 है। उनकी निजी सम्पत्ति एक्स ₹20,000, वाई ₹2,000 तथा जेड ₹ 5,000 फर्म में उनके दायित्व की सीमा होगी ?
1) एक्स ₹ 50,000, वाई ₹ 40,000, जेड ₹30,000
2) एक्स ₹20,000, वाई ₹ 2,000, जेड ₹5,000
3) एक्स ₹ 70,000, वाई ₹ 42,000, जेड ₹35,000
4) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (3)

99. एक्स तथा वाई 7 : 3 में लाभ विभाजित करते हैं। उन्होंने नई फर्म में जेड को 3/7 हिस्से के लिए प्रवेश दिया जो कि वह 2 / 7 एक्स से तथा 1/7 वाई. से प्राप्त करता है। एक्स, वाई तथा जेड का नया अनुपात होगा :
1) 7 : 3 : 3
2) 14 : 6 : 8
3) 29 : 11 : 30
4) 14 : 6 : 15

Show Answer/Hide

Answer – (3)

100. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
कथन (A) : यदि कोई अंशधारी अपने अंश पर एक या अधिक याचनाओं को चुकाने में असफल रहता है, तो कम्पनी उन अंशों को जब्त कर सकती है।
तर्क (R) : अंशों के जब्त करने के बाद वह अंशधारी उन अंशों पर देय राशि चुकाने के लिए उत्तरदायी होता है। जब तक कि कम्पनी उन अंशों न कर ले।
अब अपना उत्तर नीचे दी गयी संकेत योजना अनुसार चुनिये :
1) A और R दोनों सही हैं और R, A की सही व्याख्या है।
2) A और R दोनों सही हैं लेकिन R, A की सही व्याख्या नहीं है।
3) A सत्य है परन्तु R असत्य है।
4) A असत्य है परन्तु R सत्य है।

Show Answer/Hide

Answer – (2)

101. चालू अनुपात 45 तथा त्वरित अनुपात 5: 7 है। यदि चालू दायित्व ₹3,50,000 हो, तो स्टॉक की राशि है :
1) 35,000
2) 30,000
3) 3,000
4) 3,50,000

Show Answer/Hide

Answer – (2)

102. किराये के लिए उप-किरायेदार से ₹ 5,000 की प्राप्ति तथा इसका रोकड़ बही में सही लेखा कर लिया गया, किराये खाते के डेबिट में खतौनी की गई, तलपट में :
1) डेबिट का योग क्रेडिट के योग से ₹10,000 अधिक होगा।
2) डेबिट का योग क्रेडिट के योग से ₹ 5,000 अधिक होगा।
3) अन्य प्रविष्टियों के सही होने पर योग मिल जायेगा ।
4) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (1)

103. अवक्षय आस्ति (सम्पत्ति) के अप्रचलन के कारण हो सकते हैं :
(a) तकनीकी परिवर्तन
(b) उत्पादन विधि में
(c) विधिक या अन्य प्रतिबन्ध
(d) उत्पादन या सेवा आउटपुट के लिए बाजार की माँग में परिवर्तन
1) उपरोक्त (a) केवल
2) उपरोक्त (a) और (b) दोनों
3) (a), (b) और (c)
4) सभी (a), (b), (c) और (d)

Show Answer/Hide

Answer – (4)

104. शेयर वारंट के विरुद्ध प्राप्त धन को इस प्रकार दर्शाया गया है :
1) अंशधारकों का कोष
2) दीर्घकालिक प्रावधान
3) अन्य दीर्घकालिक देनदारियाँ
4) अन्य चालू देनदारियाँ

Show Answer/Hide

Answer – (1)

105. देनदारों पर बट्टे के लिए आयोजन है :
1) लाभों का नियोजन
2) राजस्व पर एक शुल्क
3) व्यवसाय की आय
4) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (2)

106. निम्नलिखित में से कौन-सा करिश्माई नेता का लक्षण नहीं है ?
1) दृष्टि और अभिव्यक्ति
2) व्यक्तिगत जोखिम
3) अनुयायी की आवश्यकताओं के प्रति संवेदनशीलता
4) परंपरागत व्यवहार

Show Answer/Hide

Answer – (4)

107. एक छोटा, मुख्य संगठन जो प्रमुख व्यावसायिक कार्यों को आउटसोर्स करता है :
1) सीमा रहित संगठन
2) आभासी संगठन
3) शिक्षार्थी संगठन
4) सरल संगठन

Show Answer/Hide

Answer – (2)

108. एक संगठन संरचना जो प्राधिकरण की दोहरी लाइनें बनाती है और कार्यात्मक और उत्पाद विभागीकरण को जोड़ती है :
1) जटिल संरचना
2) कार्य संरचना
3) मैट्रिक्स संरचना
4) उत्पादन संरचना

Show Answer/Hide

Answer – (3)

109. निम्नलिखित में से कौन-सा प्रभावी संचार में बाधा नहीं है ?
1) छनन
2) चयनात्मक धारणा
3) रुचि का स्तर
4) भावनाएँ

Show Answer/Hide

Answer – (3)

110. एक उपभोक्ता को व्यापार प्रथाओं और शोषण के विरुद्ध क्या अधिकार है ?
1) सूचना का अधिकार
2) समानता का अधिकार
3) निवारण माँगने का अधिकार
4) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (3)

HTET Level 3 (PGT) Exam Paper – 02 Dec 2023 (Part III – General Studies) (Official Answer Key)

बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा (BSEH – Board of School Education Haryana), भिवानी द्वारा 02 दिसम्बर 2023 को HTET PGT (Haryana Teacher Eligibility Test – Post Graduate Teacher) (Level – 3) की परीक्षा का आयोजन किया गयाइस HTET PGT Exam 2023 के प्रश्नपत्र में भाग – III सामान्य अध्ययन / मात्रात्मक योग्यता, तार्किक अभिक्षमता तथा सामान्य ज्ञान एवं अभिज्ञान विषय का प्रश्नपत्र सहित उत्तर कुंजी उपलब्ध है।

BSEH (Board of School Education Haryana), Bhiwani conducts HTET PGT (Haryana Teacher Eligibility Test – Post Graduate Teacher) (Level – 3) Exam 2023 held on 02 December 2023. Here the HTET PGT Exam 2023, Part – III General Studies / Quantitative Aptitude, Reasoning Ability and G.K. & Awareness Question Paper with Official Answer Key.

Exam HTET PGT (Post Graduate Teacher) (Level – 3)
Part
Part – III (सामान्य अध्ययन / मात्रात्मक योग्यता, तार्किक अभिक्षमता तथा सामान्य ज्ञान एवं अभिज्ञान)
Organized by
BSEH
Number of Question
30
Exam Date  02nd December 2023 

भाग – 3
सामान्य अध्ययन / मात्रात्मक योग्यता, तार्किक अभिक्षमता तथा सामान्य ज्ञान एवं अभिज्ञान

61. यदि A अपने सिर के बल पर उत्तर दिशा की ओर अपना मुँह करके खड़ा है, तो उसके बायें हाथ की दिशा है :
1) उत्तर-पूर्व
2) पश्चिम
3) पूर्व
4) उत्तर – पश्चिम

Show Answer/Hide

Answer – (3)

62. एक नाव 20 किमी दूरी को धारा की दिशा में एक घण्टे में तथा उसी दूरी को धारा की विपरीत दिशा में 2 घण्टे में तय करती है, तो शान्त जल में नाव की चाल है :
1) 10 किमी / घण्टा
2) 12 किमी / घण्टा
3) 13 किमी / घण्टा
4) 15 किमी / घण्टा

Show Answer/Hide

Answer – (4)

63. 15 व्यक्तियों के समूह में 7 व्यक्ति हिन्दी एवं 8 व्यक्ति अंग्रेजी पढ़ते हैं जबकि 3 व्यक्ति इन दोनों में से किसी को भी नहीं पढ़ते हैं, तो इनमें से कितने व्यक्ति हिन्दी व अंग्रेजी दोनों को पढ़ते हैं ?
1) 0

2) 3
3) 4
4) 5

Show Answer/Hide

Answer – (2)

64. एक कक्षा में 35 विद्यार्थियों में, A का स्थान नीचे से 7वें पर एवं B का स्थान ऊपर से 9वें स्थान पर है तथा C का स्थान इन दोनों के ठीक मध्य में हो, तो C का स्थान A से कौन-सा है ?
1) 9वाँ
2) 10वाँ
3) 11वाँ
4) 12वाँ

Show Answer/Hide

Answer – (2)

65. एक निश्चित कूट भाषा में ‘CEG’ को ‘TSR’ तथा ‘FHJ’ को ‘QPO’ लिखा जाता है, तो इसी समान भाषा में ‘IKM’ को लिखा जायेगा :
1) NOP
2) NOL
3) NMK
4) NML

Show Answer/Hide

Answer – (4)

66. अक्षरों EAML से कितने सार्थक शब्द बनाये जा सकते हैं ?
1) 1
2) 2
3) 3
4) 4

Show Answer/Hide

Answer – (3)

67. एक नियमित बहुभुज में आन्तरिक कोण एवं बाह्य कोण का अनुपात 7:2 हो, तो इस बहुभुज की भुजाओं की संख्या है :
1) 7
2) 8
3) 9
4) 11

Show Answer/Hide

Answer – (3)

68. निम्नलिखित संख्या शृंखला का अगला पद ज्ञात कीजिए :
2, 3, 10, 15, 26, ?
1) 33
2) 34
3) 35
4) 36

Show Answer/Hide

Answer – (3)

69. नल A द्वारा एक टैंक को अकेले 8 घण्टे में, नल B द्वारा इसी टैंक को अकेले 6 घण्टे में भरा जा सकता है। यदि दोनों नलों को एक साथ 2 घण्टे के लिए खोलने के पश्चात् नल A को बन्द कर दिया जाए, तो नल B द्वारा बचा टैंक कब भर जाएगा ?
1) 2 घण्टे में
2) 2½ घण्टे में
3) 3 घण्टे में
4) 3½ घण्टे में

Show Answer/Hide

Answer – (2)

70. यदि किसी निश्चित पैटर्न में 38 * 15 = 32, 62 * 91 = 7 तथा 74 * 81 = 29 हो, तो उसी पैटर्न में 47 * 33 का मान है :
1) 40
2) 41
3) 38
4) 53

Show Answer/Hide

Answer – (2)

71. यदि 17 दिसम्बर, 2002 को शनिवार था, तो 22 दिसम्बर, 2004 को कौन – सा दिन था ?
1) रविवार
2) शनिवार
3) सोमवार
4) मंगलवार

Show Answer/Hide

Answer – (1)

72. श्रेणी का अगला पद है :
Z1A, X2D, V6G, T21J, ?
1) R87M
2) R87N
3) R88P
4) R88M

Show Answer/Hide

Answer – (4)

73. अंग्रेजी वर्णमाला में दी गई श्रेणियों में क्रमागत अक्षरों के मुषय छोड़े गए अक्षरों की संख्या एक से कम होती जाती है, निम्नलिखित श्रेणियों में कौन-सी इस नियम का पालन करती है
1) DJOTV
2) DJOSV
3) DJOSW
4) DIOSU

Show Answer/Hide

Answer – (2)

74. x-अक्ष, y-अक्ष तथा 4x + 3y = 12 द्वारा निर्मित त्रिभुज के बाह्यवृत्त की त्रिज्या है :
1) 2 इकाई
2) 2.5 इकाई
3) 3 इकाई
4) 4 इकाई

Show Answer/Hide

Answer – (2)

75. वह सबसे छोटी संख्या ज्ञात कीजिए, जिसे 15463 में जोड़ने पर प्राप्त योगफल 107 से पूर्णतया विभाजित हो जाता है :
1) 52
2) 55
3) 71
4) 76

Show Answer/Hide

Answer – (1)

HTET Level 3 (PGT) Exam Paper – 02 Dec 2023 (Part II – Language (Hindi & English)) (Official Answer Key)

बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा (BSEH – Board of School Education Haryana), भिवानी द्वारा 02 दिसम्बर 2023 को HTET PGT (Haryana Teacher Eligibility Test – Post Graduate Teacher) (Level – 3) की परीक्षा का आयोजन किया गयाइस HTET PGT Exam 2023 के प्रश्नपत्र में भाग – II भाषा (हिन्दी एवं अंग्रेजी) / Languages (Hindi & English) विषय का प्रश्नपत्र सहित उत्तर कुंजी उपलब्ध है।

BSEH (Board of School Education Haryana), Bhiwani conducts HTET PGT (Haryana Teacher Eligibility Test – Post Graduate Teacher) (Level – 3) Exam 2023 held on 02 December 2023. Here the HTET PGT Exam 2023, Part – II Languages (Hindi & English) Question Paper with Official Answer Key.

Exam HTET PGT (Post Graduate Teacher) (Level – 3)
Part
Part – II भाषा (हिन्दी एवं अंग्रेजी) / Languages (Hindi & English)
Organized by
BSEH
Number of Question
30
Exam Date  02nd December 2023 

भाग – 2
भाषा (हिन्दी एवं अंग्रेजी) / Languages (Hindi & English)
हिन्दी (Hindi)

31. विशेषण के संबंध में कौन-सा सही सुमेलित नहीं है ?
1) भारतीय – संज्ञा से निर्मित विशेषण
2) पवित्रतम – विशेषण की उत्तरावस्था
3) परिश्रमी – गुणवाचक विशेषण
4) आलस्य – विशेषण से निर्मित भाववाचक संज्ञा

Show Answer/Hide

Answer – (2)

32. किस विकल्प में शब्द-युग्म का सही अर्थ भेद नहीं है ?
1) बाज़ी – दाव, वाजी – घोड़ा
2) मेघ – हवन, मेघ – बादल
3) माणिक्य – चर्बी, माणिक्या – मछली
4) मुक्ता – मोती, मुक्ति – मोक्ष

Show Answer/Hide

Answer – (3)

33. कौन – सा युग्म संगत नहीं है ?
1) भिक्षुक – तत्सम शब्द
2) मस्तक – तद्भव शब्द
3) खिचड़ी – देशज शब्द
4) अमानत – विदेशज शब्द

Show Answer/Hide

Answer – (2)

34. निम्नलिखित में से किस विकल्प का शब्द संधि-विच्छेद की दृष्टि से संगत है ?
1) कुशासन = कुश + असन
2) वार्तालाप = वार्ता + अलाप
3) जानकीश = जनक + ईश
4) लघूर्मि = लघु + ऊर्मि

Show Answer/Hide

Answer – (4)

35. किस विकल्प के समस्त पद में बहुव्रीहि समास का उदाहरण नहीं है ?
1) शेषशायी, क्षपानाथ
2) दीर्घश्वास, पाषाणहृदय
3) आशुतोष, मंदोदरी
4) पंचशर, पशुपति

Show Answer/Hide

Answer – (2)

36. किस विकल्प का शब्द ‘अन्’ उपसर्ग से निर्मित नहीं है ?
1) अनंतर
2) अनीति
3) अनिष्ट
4) अनाचार

Show Answer/Hide

Answer – (2)

37. निम्न में से किस विकल्प के शब्द विदेशज प्रत्ययों से निर्मित हैं ?
1) पल्लवित, नीलिमा
2) अड़ियल, कसावट
3) रिश्वतखोर, रोज़गार
4) झगड़ालू, हठीला

Show Answer/Hide

Answer – (3)

38. पर्यायवाची शब्दों के संबंध में कौन-सा विकल्प अनुचित है ?
1) चन्द्रमा – हिमकर, अमृतांशु, महताब
2) गरुड़ – खगनाथ, वृषभी, भद्रा
3) चन्दन – गोरोचन, मलयज, सर्पावास
4) गंगा – अमरतटिनी, अद्रिजा, सुरसरि

Show Answer/Hide

Answer – (2)

39. वार्तनिक दृष्टि से किस विकल्प के सभी शब्द शुद्ध हैं ?
1) अभ्यार्थी, त्यौहार
2) याज्ञवल्क्य, हस्तक्षेप
3) मैथली, अहिल्या
4) वैदेहि, वापिस

Show Answer/Hide

Answer – (2)

40. ‘महात्मा गांधी ने भारत को आजाद कराया।’
उक्त वाक्य में रेखांकित शब्द क्रमश: हैं :
1) व्यक्तिवाचक संज्ञा तथा जातिवाचक संज्ञा
2) जातिवाचक संज्ञा तथा भाववाचक संज्ञा
3) व्यक्तिवाचक संज्ञा तथा व्यक्तिवाचक संज्ञा
4) भाववाचक संज्ञा तथा व्यक्तिवाचक संज्ञा

Show Answer/Hide

Answer – (3)

41. निम्न में से किस मुहावरे का अर्थ संगत नहीं है ?
1) अपने पैरों पर खड़ा होना – आत्मनिर्भर होना।
2) अंधे के हाथ बटेर लगना – बिना प्रयास के कोई चीज़ प्राप्त कर लेना।
3) एक घाट पानी पीना – एकता और सहिष्णुता होना।
4) कमान से तीर निकल जाना- किसी का भेद खुलना।

Show Answer/Hide

Answer – (4)

42. क्रिया के संबंध में अनुचित विकल्प चुनिए :
1) कर्म के आधार पर क्रिया के ‘सकर्मक’ एवं ‘अकर्मक’ दो भेद माने जाते हैं।
2) सभी प्रेरणार्थक क्रियाएँ अकर्मक होती हैं।
3) ‘पिता पुत्र से पत्र लिखवाता है।’ उक्त वाक्य में प्रेरणार्थक क्रिया प्रयुक्त हुई है।
4) ‘बतियाना’, ‘लठियाना’ एवं ‘अपनाना’ नामधातु क्रिया के उदाहरण हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (2)

43. सर्वनाम के संबंध में कौन-सा कथन असत्य है ?
1) प्रयोग के आधार पर सर्वनाम के छह भेद हैं।
2) ‘कोई’ तथा ‘कुछ’ अनिश्चयवाचक सर्वनाम शब्द हैं।
3) ‘पुरुषवाचक सर्वनाम के चार भेद माने जाते हैं।
4) जिस सर्वनाम से वक्ता के पास अथवा दूर की किसी वस्तु का बोध होता है, उसे निश्चयवाचक सर्वनाम कहते हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (3)

44. किस विकल्प में विपरीतार्थक युग्म असंगत है ?
1) नूतन – पुरातन
2) दुराशय – सदाशय
3) दनुज – दानव
4) जंगम – स्थावर

Show Answer/Hide

Answer – (3)

45. वाक्यांश के लिए एकल शब्द के संबंध में अनुचित युग्म है :
1) जो कानून की दृष्टि से उचित न हो – अवैध
2) जिसमें कोई छिद्र न हो – नीरन्ध्र
3) समुद्र में लगने वाली आग – दावानल
4) जो भोजन रोगी के लिए उचित है – पथ्य

Show Answer/Hide

Answer – (3)

HTET Level 3 (PGT) Exam Paper – 02 Dec 2023 (Part I – CDP) (Official Answer Key)

बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा (BSEH – Board of School Education Haryana), भिवानी द्वारा 02 दिसम्बर 2023 को HTET PGT (Haryana Teacher Eligibility Test – Post Graduate Teacher) (Level – 3) की परीक्षा का आयोजन किया गयाइस HTET PGT Exam 2023 के प्रश्नपत्र में भाग – I (Part – I) बाल विकास व शिक्षाशास्त्र (Child Development and Pedagogy) विषय का प्रश्नपत्र सहित उत्तर कुंजी उपलब्ध है।

BSEH (Board of School Education Haryana), Bhiwani conducts HTET PGT (Haryana Teacher Eligibility Test – Post Graduate Teacher) (Level – 3) Exam 2023 held on 02 December 2023. Here the HTET PGT Exam 2023, Part – I (Child Development and Pedagogy) Question Paper with Official Answer Key.

Exam HTET PGT (Post Graduate Teacher) (Level – 3)
Part
Part – I बाल विकास व शिक्षाशास्त्र (Child Development and Pedagogy)
Organized by
BSEH
Number of Question
30
Exam Date  02nd December 2023 

भाग 1 – बाल विकास व शिक्षाशास्त्र
(Child Development and Pedagogy)

1. सामाजिक रूप से वंचित बच्चों के लिए किस प्रकार की शिक्षा उपयुक्त होगी ?
1) अनौपचारिक शिक्षा
2) विशिष्ट शिक्षा
3) समावेशी शिक्षा
4) धार्मिक शिक्षा

Show Answer/Hide

Answer – (3)

2. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन एरिक्सन के मनो-सामाजिक विकास सिद्धांत के अन्तर्गत किशोरावस्था के संबंध में सही है ?
1) अहं – पहचान एक धनात्मक मनो-सामाजिक पहलू है।
2) अहं – पहचान एक ऋणात्मक मनो-सामाजिक पहलू है।
3) अहं – पहचान एक तटस्थ मनो-सामाजिक पहलू है।
4) अहं – पहचान कोई मनो-सामाजिक पहलू ही नहीं है।

Show Answer/Hide

Answer – (1)

3. एक सर्जनशील बालक में निम्नलिखित में से कौन-सी विशेषता नहीं देखी जाती है ?
1) अपसारी चिंतन
2) अति जिज्ञासा
3) उच्च कल्पनाएँ
4) परम्परागत विचार

Show Answer/Hide

Answer – (4)

4. निम्नलिखित में से कौनसी विशेषता सामाजीकरण की प्रक्रिया पर सकारात्मक प्रभाव नहीं डालती है ?
1) सामाजिक रूप से स्वीकृत व्यवहार
2) स्वीकृत सामाजिक भूमिकाएँ निभाना
3) सामाजिक अभिवृत्ति का विकास
4) सामाजिक पूर्वाग्रहों का विकास

Show Answer/Hide

Answer – (4)

5. वायगोट्स्की का ‘समीपस्थ विकास क्षेत्र’ संदर्भित करता है :
1) बच्चा स्वतंत्र रूप से क्या कर सकता है
2) बच्चा स्वतंत्र रूप से क्या नहीं कर सकता है
3) बच्चा किसी ज्ञानी व्यक्ति के निर्देशन में क्या कर सकता है
4) बच्चा किसी ज्ञानी व्यक्ति के निर्देशन में भी क्या नहीं कर सकता है

Show Answer/Hide

Answer – (3)

6. यदि कोई शिक्षार्थी अपेक्षित उपलब्धि हासिल नहीं कर पाता है, तो उसका कारण जानने के लिए किस प्रकार का परीक्षण किया जाता है ?
1) रचनात्मक
2) निदानात्मक
3) उपचारात्मक
4) योगात्मक

Show Answer/Hide

Answer – (2)

7. “ समावेशन केवल दिव्यांग लोगों तक ही सीमित नहीं है, बल्कि इसका अर्थ किसी भी बच्चे का बहिष्कार न होना भी है।” शिक्षा में समावेशन का यह अर्थ किसके द्वारा स्पष्ट किया गया है ?
1) एन० सी० एफ० 2005
2) एन० सी० ई० आर० टी०
3) यूनेस्को
4) यूनिसेफ

Show Answer/Hide

Answer – (1)

8. वृद्धि एवं विकास में किस प्रकार के परिवर्तन होते हैं ?
(a) शरीर के आकार में परिवर्तन
(b) शरीर के अनुपात में परिवर्तन
(c) पुराने लक्षणों का विलोपन
(a) नवीन विशेषताओं का अधिग्रहण
सही कूट का चयन कीजिए :
कूट :
1 ) (a), (b) एवं (c)
2) (a), (b) एवं (d)
3) (a), (c) एवं (d)
4) (a), (b), (c) एवं (d)

Show Answer/Hide

Answer – (4)

9. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन अभिप्रेरणा का अधिगम पर सकारात्मक प्रभाव स्पष्ट नहीं करता ?
1) अभिप्रेरणा सीखने के व्यवहार को क्षीण करती है
2) अभिप्रेरणा सीखने के व्यवहार को निश्चित दिशा प्रदान करती है
3) अभिप्रेरणा सीखने के व्यवहार में सक्रियता लाती है
4) अभिप्रेरणा सीखने के व्यवहार को चयनात्मक बनाती है

Show Answer/Hide

Answer – (1)

10. कोहलबर्ग के नैतिक विकास सिद्धांत के अन्तर्गत नैतिकता की अवस्थाओं को उनके स्तर से सुमेलित कीजिए :
नैतिकता की अवस्था – नैतिकता का स्तर
(a) अच्छे अन्तर्वैयक्तिक संबंध I
(b) व्यक्तिवाद एवं विनिमय II
(c) सामाजिक अनुबंध एवं वैयक्तिक अधिकार III
(d) सार्वभौमिक नियम
सही कूट का चयन कीजिए :
कूट :
(a) (b) (c) (d)
1) I, III, II, I
2) III, II, III, I
3) II, III, I, II
4) II, I, III, III

Show Answer/Hide

Answer – (4)

11. जब अधिगमकर्ता किसी कार्य को बिना किसी इच्छा या उद्देश्य के अपने आप ही सीख जाता है, तो उसे कहते हैं :
1) अविराम सीखना
2) पूर्ण सीखना
3) अंश सीखना
4) प्रासंगिक सीखना

Show Answer/Hide

Answer – (4)

12. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन जैविक अभिप्रेरकों के संबंध में सही नहीं है ?
1) वे सार्वभौमिक होते हैं
2) वे जन्मजात होते हैं
3) वे जीवित रहने के लिए आवश्यक होते हैं
4) वे व्यक्ति की समस्थिति से संबंधित नहीं होते हैं

Show Answer/Hide

Answer – (4)

13. निम्नलिखित में से कौन-सी परीक्षाएँ सतत और व्यापक मूल्यांकन का आधार हैं ?
(a) लिखित
(b) मौखिक
(c) व्यावहारिक
(d) प्रायोगिक
सही कूट का चयन कीजिए :
कूट :
1) (a), (b) एवं (d)
2) (a), (b) एवं (c)
3) (a), (c) एवं (d)
4) (a), (b), (c) एवं (d)

Show Answer/Hide

Answer – (4)

14. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन बुद्धि परीक्षणों के संदर्भ में सही नहीं है ?
1) एलेक्जेंडर का पास एलांग परीक्षण एक निष्पादन परीक्षण है।
2) शाब्दिक परीक्षण वैयक्तिक अथवा सामूहिक दोनों प्रकार के हो सकते हैं।
3) अशिक्षित व्यक्ति निष्पादन परीक्षण नहीं कर सकते।
4) अशाब्दिक परीक्षणों में बुद्धि का मापन चित्रों एवं आकृतियों द्वारा होता है।

Show Answer/Hide

Answer – (3)

15. निम्नलिखित में से कौन – सा युग्म गिलफोर्ड के त्रिआयामी बुद्धि सिद्धांत के अन्तर्गत बुद्धि के तत्त्व एवं उसके आयाम के संबंध में सही नहीं है ?
बुद्धि के तत्त्व – आयाम
1) इकाई – उत्पाद
2) संज्ञान – संक्रिया
3) मूल्यांकन – संक्रिया
4) संबंध – विषयवस्तु

Show Answer/Hide

Answer – (4)

error: Content is protected !!