HSSC CET Group C Answer Key 2023

HSSC CET Group C (57) Exam Paper 06 August 2023 (Answer Key)

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग HSSC (Haryana Staff Selection Commission) द्वारा 06 August, 2023 को HSSC CET (Common Eligibility Test) का आयोजन  किया गया। यहाँ पर 06 अगस्त, 2023 को आयोजित HSSC CET Group C (57) का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी के साथ (Answer Key) उपलब्ध कराया गया है।

HSSC CET (Common Eligibility Test) was organized by Haryana Staff Selection Commission on 06 August 2023. Here HSSC CET Group C (57) Question Paper with Answer Key available.

पद (Post Name)  HSSC CET (Common Eligibility Test)
आयोजक (Organized by
HSSC (Haryana Staff Selection Commission)
परीक्षा दिनांक (Exam Date) 
06 August, 2022 (Second Shift)
पेपर सेट (Paper Set)  CG
कुल प्रश्न (Total Questions) 
100

HSSC CET Group C (57) Exam Paper 2023
(Answer Key)

1. 2744 का घनमूल ज्ञात कीजिए ।
(A) 25
(B) 9
(C) 8
(D) 14
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (D)

2. हरियाणा में टांगरी नदी अपनी यात्रा कहाँ से शुरू करती है ?
(A) कालका
(B) अरावली पहाड़ियाँ
(C) चंडीगढ़
(D) अंबाला
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (A)

3. निम्नलिखित समरूपता को पूर्ण कीजिए ।
विटामिन ए : रेटिनॉल : : विटामिन सी : _______
(A) टोकोफेरोल
(B) कैल्सिट्रोल
(C) एस्कॉर्बिक एसिड
(D) नियासिन
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (C)

4. वह सबसे छोटी संख्या ज्ञात कीजिए जिसे 1780 जोड़ने पर वह एक पूर्ण वर्ग बन जाए ।
(A) 36
(B) 64
(C) 69
(D) 81
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (C)

5. हरियाणा का सेंट्रल इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट (सीआईडी) प्रशिक्षण विद्यालय ________ में स्थित है ।
(A) जीरकपुर
(B) पंचकुला
(C) चंडीगढ़
(D) गुरूग्राम
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (D)

6. जमीन की सतह के नीचे जमा पानी को ________ कहा जाता है ।
(A) भूजल
(B) कुआँ
(C) झरना
(E) अप्रयासित
(D) नहर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

7. ________ एक फुटस्टूल है जिसमें विभिन्न रंगों और पैटर्न में धागों को आपस में गूँथकर एक सीट बनाई जाती है ।
(A) सांघी
(B) पिडी
(C) जट्टी
(D) पीढ़ा
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (B)

8. अवांछित पदार्थ को पानी में मिलाने को ________ कहा जाता है ।
(A) परमाणु प्रदूषण
(B) ध्वनि प्रदूषण
(C) मृदा प्रदूषण
(D) जल प्रदूषण
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (D)

9. रूरल इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट फंड (आरआईडीएफ) की स्थापना ________ में हुई थी ।
(A) 1995-1998
(B) 1995-1996
(C) 1992-1993
(D) 1992-1996
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (A)

10. प्रथम 40 प्राकृत संख्याओं का औसत ज्ञात कीजिए ।
(A) 25.5
(B) 21.5
(C) 20.5
(D) 24.5
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (C)

11. हरियाणा के किस प्रमुख हिंदी लेखक ने लॉर्ड कर्जन के कार्यों की तुलना नादिर शाही से की थी ?
(A) हाली
(B) लाला लाजपत राय
(C) बाल मुकुंद गुप्ता
(D) पंडित नेकीराम
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (C)

12. प्रधानमंत्री जन धन योजना ________ में शुरू की गई थी ।
(A) 28 अगस्त 2014
(B) 28 अगस्त 2016
(C) 28 नवंबर 2016
(D) 28 नवंबर 2014
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (A)

13. हरियाणा के मसानी बांध निम्नलिखित में से किस नदी पर बनाया गया है ?
(A) साहिबी
(B) यमुना
(C) कृष्णावती
(D) टांगरी
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (A)

14. एनडीसी का पूर्ण रूप है
(A) नेशनल डायरेक्टरी कॉलेज
(B) नेशनल डिफेंस कोर्स
(C) नेशनल डिफेंस कॉलेज
(D) नेशनल डायरेक्टरी कोस्ट
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (C)

15. 1471369 का वर्गमूल ज्ञात कीजिए ।
(A) 1412
(B) 1213
(C) 1312
(D) 1413
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (B)

16. हरियाणा का वन विभाग कुरुक्षेत्र में निम्नलिखित में से कौन-सा प्रजनन केंद्र चलाता है ?
(A) तीतर प्रजनन केंद्र
(B) मोर एवं चिंकारा प्रजनन केंद्र
(C) चिंकारा प्रजनन केंद्र
(D) मगरमच्छ प्रजनन केंद्र
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (D)

17. दो संख्याओं का अंतर 11 है और उनके योग का पाँचवां भाग 9 है। संख्याएँ ज्ञात कीजिए ।
(A) 28 और 16
(B) 28 और 17
(C) 25 और 17
(D) 26 और 17
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (B)

18. वर्चुअल मेमोरी क्या है ?
(A) भौतिक मेमोरी को छोटे ब्लॉकों में विभाजित करने की प्रक्रिया
(B) जगह बचाने के लिए मेमोरी को संपीड़ित करने की प्रक्रिया 
(C) भौतिक रूप से उपलब्ध मेमोरी की तुलना में अधिक मेमोरी का अनुकरण करने की प्रक्रिया
(D) उपरोक्त सभी
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (C)

19. C में कंसोल से कैरेक्टर को पढ़ने के लिए किस फंक्शन का प्रयोग किया जाता है ?
(A) Putchar ()
(B) Getchar()
(C) Scanf ()
(D) Gets ()
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (D)

20. हल करें : 450 का 28% + 280 का 45% ।
(A) 201
(B) 252
(C) 254
(D) 356
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (B)

error: Content is protected !!