BPSC TRE Exam 26 Aug 2023 Paper – 3 (Economics) (Class 9 to 10) Answer Key Archives | TheExamPillar

BPSC TRE Exam 26 Aug 2023 Paper – 3 (Economics) (Class 9 to 10) Answer Key

BPSC School Teacher Exam 26 Aug 2023 Paper – 3 (Economics) (Class 9 to 10) Official Answer Key

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC –  Bihar Public Service Commissionके द्वारा आयोजित की गई बिहार शिक्षा भर्ती का आयोजन 26 अगस्त 2023 को प्रथम पाली में किया गया था। इस परीक्षा के परीक्षा के भाग III – अर्थशास्त्र का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी सहित (Exam Paper With Answer Key) यहाँ उपलब्ध है – 

Bihar Public Service Commission (BPSC) has Conduct the BPSC TER (Teachers Recruitment Exam) Exam 2023 held on 26 August, 2023 (First Shift). This  BPSC Teacher Question Paper 3 (Part III Economics) available here with Answer Key.

BPSC TRE Exam 24 Aug 2023 (I Shift) Answer Key
BPSC TRE Exam 24 Aug 2023 (II Shift) Answer Key
BPSC TRE Exam 25 Aug 2023 Paper – Language (I Shift) Answer Key
BPSC TRE Exam 25 Aug 2023 Paper – Language (II Shift) Answer Key
BPSC TRE Exam 26 Aug 2023 Paper – 3 (Part I – General Studies) (Class 9 to 10) Answer Key
BPSC TRE Exam 26 Aug 2023 Paper – 3 (Part II – History) (Class 9 to 10) Answer Key
BPSC TRE Exam 26 Aug 2023 Paper – 3 (Part II/III – Geography) (Class 9 to 10) Answer Key
BPSC TRE Exam 26 Aug 2023 Paper – 3 (Part III – Economics) (Class 9 to 10) Answer Key
BPSC TRE Exam 26 Aug 2023 Paper – 3 (Part III – Political Science) (Class 9 to 10) Answer Key
BPSC TRE Exam 26 Aug 2023 Paper – 3 (Part II – Hindi) (Class 9 to 10) Answer Key
परीक्षा BPSC TRE Exam 2023 (Class 9 to 10)
विषय Paper – 3  Part – III अर्थशास्त्र (Economics) 
परीक्षा तिथि
26 अगस्त, 2023 (Ist Shift)
कुल प्रश्न  40
पेपर सेट  A

BPSC School Teacher Written (Objective) Competitive Examination 2023
(Class 9 – 10) (Official Answer Key)

PART — III (Economics)

1. देशों के मध्य विकास की तुलना का मुख्य गुणांक है
(A) भूमि
(B) जनसंख्या
(C) आय
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

2. औसत आय और भी किस नाम से जानी जाती है?
(A) प्रति व्यक्ति आय
(B) व्यक्तिगत आय
(C) राष्ट्रीय आय
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

3. ‘मानव विकास रिपोर्ट’ किस संगठन द्वारा प्रकाशित की जाती है ?
(A) यू० एन० डी० पी०
(B) यूनेस्को
(C) डब्ल्यू0 डब्ल्यू० एफ०
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

4. अर्थव्यवस्था में ‘तृतीय श्रेणी’ का उद्योग और क्या कहलाता है ?
(A) कृषि उद्योग
(B) सेवा क्षेत्र
(C) उत्पादन उद्योग
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

5. मनरेगा 2005 के अंतर्गत, सरकार द्वारा ग्रामीण बेरोजगारों को एक वर्ष में कितने कार्यदिवस के रोजगार की गारंटी दी जाती है ?
(A) 200
(B) 50
(C) 100
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

6. भारत में बैंक अपनी जमा का कितना प्रतिशत धन नकदी के रूप में रखते हैं ?
(A) 25%
(B) 15%
(C) 30%
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

7. निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प ‘वैश्वीकरण’ को इंगित करता है ?
(A) देशों के मध्य तीव्र आर्थिक एकीकरण
(B) सांस्कृतिक एकीकरण
(C) देशों के मध्य पृथक्करण
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

8. भारत सरकार द्वारा उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम (कोपरा) कब पारित किया गया ?
(A) 1991
(B) 1992
(C) 1986
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

9. भारत में राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस मनाया जाता है
(A) 24 दिसंबर को
(B) 21 नवम्बर को
(C) 23 मई को
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

10. अनुचित व्यापार प्रथाओं एवं शोषण के विरुद्ध उपभोक्ता के पास कौन-सा अधिकार है ?
(A) संवैधानिक उपचारों का अधिकार
(B) सूचना का अधिकार
(C) शोषण के विरुद्ध अधिकार
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (E)

11. अपने नागरिकों को सरकार से उसके कार्यों के बारे में सवाल करने का अधिकार देने के लिए कौन-सा अधिनियम पारित किया गया था ?
(A) आर० टी० ई०
(B) आइ० टी०
(C) आर० टी० आई०
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

12. किस बहुराष्ट्रीय कंपनी ने छोटी भारतीय कंपनी ‘पारख फूड्स’ को खरीदा?
(A) लैक्टालिस
(B) कारगिल फूड्स
(C) मार्स
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

13. मनरेगा अधिनियम के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा गलत है ?
(A) भारत के लगभग 625 जनपदों में काम करने का अधिकार
(B) एक वर्ष में 100 दिन के रोजगार की गारंटी
(C) यदि सरकार असफल होती है, तो यह रोजगार भत्ता नहीं देगी
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

14. 2016 के आँकड़ों के अनुसार निम्नलिखित देशों में से बेहतर मानव विकास निष्पादन वाला देश कौन-सा है ?
(A) बांग्लादेश
(B) श्रीलंका
(C) पाकिस्तान
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

15. वह स्थिति है जब दोनों पक्षों को एक-दूसरे की वस्तुओं को बेचने और खरीदने के लिए सहमत होना पड़ता है।
(A) वस्तु विनिमय प्रणाली
(B) मार्केटिंग
(C) चाहतों का दोहरा संयोग
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

16. निम्नलिखित में से कौन-सा क्रेडिट की शर्तों के अंतर्गत नहीं आता है ?
(A) ब्याज दर
(B) संपार्श्विक प्रतिभूति
(C) जमा
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

17. आर० बी० आइ० के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा गलत है ?
(A) आर० बी० आइ० अनौपचारिक क्षेत्र की निगरानी नहीं कर सकता है
(B) आर० बी० आई० सरकार की ओर से करेन्सी नोट जारी करता है
(C) आर० बी० आइ० ग्राहकों से जमा स्वीकार करता है
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

18. भारत सरकार ने विश्व-स्तरीय सुविधाएँ देकर विदेशी कंपनियों को भारत में निवेश के लिए आकर्षित करने के लिए कदम उठाए। इन औद्योगिक क्षेत्रों को क्या कहते हैं ?
(A) SEZs (विशेष आर्थिक क्षेत्र )
(B) IZs ( औद्योगिक क्षेत्र )
(C) PFZs ( प्रदाता सुविधा क्षेत्र )
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

19. जी०डी०पी० एक विशेष वर्ष के दौरान उत्पादित ________ का कुल मूल्य है।
(A) सभी सामान और सेवाओं
(B) सभी अंतिम सामान और सेवाओं
(C) सभी मध्यवर्ती सामान और सेवाओं
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

20. भारत में काली क्रांति सम्बन्धित है
(A) मत्स्य उत्पादन से
(B) कोयला उत्पादन से
(C) कच्चा तेल उत्पादन से
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

error: Content is protected !!