RSSB Patwari Exam Paper - 17 August 2025 (Second Shift) (Answer Key)

RSSB Patwari Exam Paper – 17 August 2025 (Second Shift) (Answer Key)

August 18, 2025

61. प्रमुख राजस्थानी पत्रिका “मरुवाणी” के संस्थापक का नाम बताइए।
(A) कवि चंद्र सिंह
(B) किशोर कल्पना कांत
(C) सत्य प्रकाश जोशी
(D) डॉ मनोहर शर्मा
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (A)

62. ‘ब्लू पॉटरी’ राजस्थान के निम्नलिखित में से किस स्थान का पारंपरिक शिल्प है?
(A) जैसलमेर
(B) कोटा
(C) जयपुर
(D) उदयपुर
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (C)

63. निम्नलिखित में से कौन राजस्थान की ट्राइब्स इंडिया जीआई उत्पाद सूची में शामिल नहीं है?
(A) सजावटी नीले मिट्टी के बर्तन
(B) गोबिंदो भोग चावल
(C) मोलेला मिट्टी की वस्तुएँ
(D) बगरू हैंड-ब्लॉक प्रिंट
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (B)

64. बाड़मेर प्रिंट अपने बोल्ड ज्यामितीय पैटर्न के लिए जाने जाते हैं जिन्हें कहा जाता है:
(A) बगरू प्रिंट
(B) सांगानेरी प्रिंट
(C) डब्बू रेसिस्ट प्रिंट
(D) अजरख प्रिंट
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (D)

65. राजस्थान में ‘कपिल मुनि’ मेला कहाँ आयोजित होता है?
(A) जयपुर में सांगानेर
(B) जोधपुर में मंडोर
(C) बीकानेर में कोलायत
(D) हनुमानगढ़ में कालीबंगा
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (C)

66. ‘तेरह ताली नृत्य’ ____ से जुड़ा एक प्रसिद्ध लोक नृत्य है।
(A) गरासिया जनजाति
(B) भील जनजाति
(C) गुर्जर
(D) कामड़ जाति
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (D)

67. निम्नलिखित में से किसे राजस्थानी साहित्य का प्रथम गद्य लेखक कहा जा सकता है?
(A) लक्ष्मी कुमारी चूण्डावत
(B) यादवेंद्र शर्मा
(C) रामेश्वर दयाल
(D) शिव चंद्र भरतिया
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (D)

68. राजस्थान के मुख्य सचिव कौन थे? (जून 2025 के अनुसार)
(A) श्री के. राधाकृष्णन
(B) श्री बी. जी. राव
(C) श्री सुधांश पंत
(D) श्री वी. नारायण
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (C)

69. जोधपुर में राजस्थान उच्च न्यायालय का उद्घाटन 29.08.1949 को राजस्थान के किस राजप्रमुख द्वारा किया गया था?
(A) महाराजा भूपाल सिंह
(B) महाराजा सवाई मान सिंह
(C) महारावल चन्द्र सिंह
(D) महारावल लक्ष्मण सिंह
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (B)

70. राज्य लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है?
(A) मुख्यमंत्री
(B) राष्ट्रपति
(C) संसद
(D) राज्यपाल
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (D)

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop