21. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म (दुर्ग – अलाउद्दीन खिलजी के आक्रमण के समय शासक) सुमेलित नहीं है?
(A) जालौर – कान्हड़देव
(B) सिवाणा – मालदेव
(C) रणथम्भौर – हम्मीर देव
(D) चित्तौड़ – राणा रतन सिंह
Show Answer/Hide
22. कोई धन सरल ब्याज से 5 वर्ष में 660 ₹ तथा 8 वर्ष में 776₹ हो जाता है। वार्षिक ब्याज दर बराबर है –
(A) 6 2/7%
(B) 8 2/7%
(C) 8 1/7%
(D) 6 1/7%
Show Answer/Hide
23. श्रीमान X के पास कुछ धन है। उसने कुल धन का 40% अपने पुत्र को, शेष का 60% अपनी पुत्री को और शेष धन अपनी पत्नी को दे दिया। यदि उसकी पत्नी को पुत्री से 192 ₹ कम प्राप्त हुए, तो श्रीमान X के पास कुल कितना धन था?
(A) 1400 ₹
(B) 1200₹
(C) 1600₹
(D) 2000₹
Show Answer/Hide
24. एक टीम में 16 खिलाड़ी हैं, जिनकी औसत आयु 6 माह घट जाती है जब एक 28 वर्षीय खिलाड़ी को नए खिलाड़ी से बदल दिया जाता है। नए खिलाड़ी की आयु है –
(A) 22 2/3 वर्ष
(B) 20 वर्ष
(C) 22.6 वर्ष
(D) 22 वर्ष
Show Answer/Hide
25. A और B का वेतन 3:5 के अनुपात में है। C और का वेतन 4:6 के अनुपात में है। यदि उनकी कुल आय 6800 ₹ है, तो C का वेतन कितना है?
(A) 2500₹
(B) 2000₹
(C) 2300₹
(D) 1800₹
Show Answer/Hide
26. एक वस्तु 20% लाभ पर बेची जाती है। यदि इसे 20% हानि से बेचा जाता, तो विक्रय मूल्य 100 ₹ कम होता। वस्तु का क्रय मूल्य बराबर है –
(A) 200₹
(B) 300₹
(C) 250₹
(D) 400₹
Show Answer/Hide
27. अशुद्ध वाक्य का चयन कीजिए –
(A) रमा कल सुबह जयपुर गई।
(B) वहाँ सभी प्रकार की दवाईयाँ मिलती हैं।
(C) तुम मेरे सहयोगी हो और मैं तुम्हारा भला चाहता हूँ।
(D) वह अपनी योग्यताओं के कारण विख्यात है।
Show Answer/Hide
28. निम्न में से किस शब्द में समास व संधि दोनों हैं?
(A) रातोंरात
(B) जलोष्मा
(C) वर्णनातीत
(D) भयभीत
Show Answer/Hide
29. सामासिक पदों में निहित समास के संबंध में अनुचित विकल्प चुनिए –
(A) गुरुदक्षिणा – कर्मधारय समास
(B) अत्युत्तम – अव्ययीभाव समास
(C) षड्ऋतु – द्विगु समास
(D) क्षपानाथ – बहुव्रीहि समास
Show Answer/Hide
30. किस विकल्प के सभी शब्द विदेशी उपसर्गों से निर्मित नहीं है?
(A) दरकार, नालायक
(B) बेलगाम, हमदर्द
(C) सरगिरोह, लाचार
(D) नास्तिक, बहुमत
Show Answer/Hide
31. पर्यायवाची शब्दों के संदर्भ में अनुचित युग्म छांटिए –
(A) किरण – रश्मि; मयूख, अंशु
(B) स्वर्ण – कुन्दन, हिरण्य, पारावत
(C) कृष्ण – मुरारि, कंसारि, वार्ष्णेय
(D) कौआ – करठ, पिशुन, बलिभुक
Show Answer/Hide
32. विलोम शब्द की दृष्टि से अनुचित युग्म पहचानिए –
(A) दाता-दानी
(B) चिरन्तन-नश्वर
(C) तारुण्य-वार्धक्य
(D) कुलटा-पतिव्रता
Show Answer/Hide
33. निम्न में से किस विकल्प में ‘मिश्रवाक्य’ प्रयुक्त नहीं हुआ है ?
(A) वह चार दिन से विद्यालय नहीं गया।
(B) मैं जानता हूँ कि वह शहर चला गया।
(C) यह वही लड़की है जिसने. गाना गाया था।
(D) जब शिक्षक आए थे तब बच्चे खेल रहे थे।
Show Answer/Hide
34. ‘The corrected file is put up for signature.’
उक्त वाक्य का सटीक हिंदी रूपांतरण है – .
(A) संशोधित पंजिका हस्ताक्षर के लिए प्रस्तुत है।
(B) शोधित प्रति हस्ताक्षर के लिए पेश है।
(C) शोधित पंजिका हस्ताक्षर के लिए संस्तुत है।
(D) शोधित पंजिका हस्ताक्षर के लिए प्रस्तुत है।
Show Answer/Hide
35. निम्न उदाहरणों को उनके संधि रूपों के साथ सुमेलित कीजिए –
(अ) खगेश, सहोदर, प्रेक्षक (i) वृद्धि स्वर संधि
(ब) दिग्देवता, वाग्देवी, तन्मय (ii) गुण स्वर संधि
(स) पयोधर, सरोकार, पुरोधा (iii) व्यंजन संधि
(द) परमौदार्य, महौत्सुक्य, महैन्द्रजालिक (iv) विसर्ग संधि
(A) (अ)-(ii), (ब)-(iii), (स)-(iv), (द)-(i)
(B) (अ)-(i), (ब)-(ii), (स)-(iv), (द)-(iii)
(C) (अ)-(iii), (ब)-(ii), (स)-(iv), (द)-(i)
(D) (अ)-(ii), (ब)-(iii), (स)-(i), (द)-(iv)
Show Answer/Hide
36. Match the sentences with blank spaces in column (A) with the prepositions listed in column (B) so as to frame correct sentences :
Column (A) Sentences | Column (B) Prepositions |
(i) I shall return ______ an hour. |
(A) to |
(ii) The crops were destroyed ______ heavy rains. |
(B) on |
(iii) Death is preferable ______ disgrace. |
(C) in |
(iv) You can see the details ______ the computer screen. |
(D) by |
(A) (i)-d, (ii)-c, (iii)-a, (iv)-b
(B) (i)-b, (ii)-d, (iii)-a, (iv)-c
(C) (i)-c, (ii)-a, (ii)-d, (iv)-b
(D) (i)-c, (ii)-d, (iii)-a, (iv)-b
Show Answer/Hide
37. Identify the sentence from the given options which is an active voice sentence –
(A) The festival takes place once in every ten years.
(B) The Olympics were started by the Roman Emperor.
(C) The festival was held in honour of Zeus.
(D) The windows don’t get cleaned very often.
Show Answer/Hide
38. Choose the correct option –
He said, “My wife leaves for Mumbai tomorrow”.
(Change into indirect speech)
(A) He said that his wife would have left for Mumbai the next day.
(B) He said that his wife leaves for Mumbai the day after tomorrow.
(C) He said that his wife would leave for Mumbai the next day.
(D) He said that my wife leaves for Mumbai tomorrow.
Show Answer/Hide
39. Match the sentences given in column (A) (will blank space) with the determiners listed in column (B) so as to complete the sentences with correct options –
Column (A) (Sentences) | Column (B) (Determiners) |
(i) How ______ water is there in the bottle? |
(A) some |
(ii) How______ boys are there in the class? |
(B) much |
(iii) Please give me ______ water. |
(C) little |
(iv) He has ______ patience with others. |
(D) many |
(A) (i)-(B), (ii)-(C), (iii)-(A), (iv)-(D)
(B) (i)-(B), (ii)-(D), (iii)-(A), (iv)-(C)
(C) (i)-(D), (ii)-(C), (iii)-(A), (iv)-(B)
(D) (i)-(C), (ii)-(D), (iii)-(B), (iv)-(A)
Show Answer/Hide
40. Choose the correct option:
Tell her to wait here. (Change into passive voice)
(A) Let her be told to wait here.
(B) She must be told that wait here.
(C) Let her be told to wait there.
(D) Let her to wait here.
Show Answer/Hide