वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा (Vardhaman Mahaveer Open University, Kota) द्वारा आयोजित RSCIT (Rajasthan State Certificate In Information Technology) की परीक्षा दिनाकं 19 जनवरी 2020, को संपन्न हुई। इस परीक्षा का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी के साथ (Exam Paper With Answer Key) यहाँ उपलब्ध है।
Exam – RSCIT
Conduct By – VMOU
Exam Date – 19 January, 2020
Total Question – 35
RSCIT Exam Paper 19 January 2020 (Answer Key)
1. ______ MOOC का एक उदाहरण है।
(A) एडक्स (Edx)
(B) ट्विटर
(C) फेसबुक
(D) दोनों विकल्प (b)और (c)
Show Answer/Hide
2. ______ एक क्लाइंट कम्प्यूटर पर चलने वाला क्लाइंट एप्लिकेशन है जो वेब सर्वर से संपर्क करता है और सूचना के लिए अनुरोध भेजता है।
(A) मोडेम
(B) की-बोर्ड
(C) वेब ब्राउजर
(D) इंटरनेट
Show Answer/Hide
3. जीमेल में कम्पोज (compose) पर क्लिक करके?
(A) आप प्राप्त ईमेल देख सकते हैं।
(B) आप एक ईमेल संदेश लिख सकते हैं।
(C) आप दुर्भावनापूर्ण ईमेल देख सकते हैं।
(D) आप भेजे गए ईमेल देख सकते हैं।
Show Answer/Hide
4. निम्न में से कौन पॉइंटिंग (pointing) उपकरण के सही उदाहरण हैं?
(A) ट्रैकबॉल, टचपैड और माउस
(B) मदरबोर्ड और प्रोसेसर
(C) मॉनिटर, प्रिंटर, हेडफोन और स्पीकर
(D) हार्ड डिस्क ड्राइव और पेन ड्राइव
Show Answer/Hide
5. निम्नलिखित में से कौन सा शब्द एमएस-वर्ड से संबंधित नहीं है?
(A) क्लिप आर्ट
(B) हैडर और फूटर
(C) प्रेजेंटेशन
(D) बुकमार्क और हाइपरलिंक
Show Answer/Hide
6. इंटरनेट की गति को मापने के लिए इकाई के लिए सही विकल्प चुनें?
(A) bps
(B) kbps
(C) gbps
(D) उपरोक्त सभी
Show Answer/Hide
7. निम्नलिखित में से किसकी भंडारण क्षमता सबसे अधिक है?
(A) CD-R
(B) CD-RW
(C) DVD
(D) ब्लू-रे डिस्क
Show Answer/Hide
8. निम्न में से कौन सा एंड्राइड उपकरणों में स्क्रीन लॉक है?
(A) पैटर्न
(B) पिन
(C) पासवर्ड
(D) उपरोक्त सभी
Show Answer/Hide
9. आप आधार को बैंक खाते से कैसे जोड़ सकते हैं ? उपयुक्त विकल्प का चयन करें।
(A) नेट बैंकिंग का उपयोग करके।
(B) आयकर विभाग में जाकर ।
(C) पासवर्ड सेवा सेवाओं पर जाकर।
(D) इनमें से कोई भी नहीं।
Show Answer/Hide
10. नीचे दिए गए तालिका से सही मिलान विकल्प का चयन करें:
1. राज धरा | P. राजस्थान क्लाउड (Cloud) |
2. राज मेघ | Q. राजस्थान GISS-DSS |
3. राज ई वॉल्ट | R. एंड टू एंड डॉक्यूमेंट मैनेजमेंट सिस्टम |
(A) 1 – P, 2 – Q, 3 – R
(B) 1 – Q, 2 – R, 3 – P
(C) 1 – R, 2 – Q, 3 – P
(D) 1 – Q, 2 – P, 3 – R
Show Answer/Hide
11. सुरक्षित वेबसाइट के संबंध में निम्न कथनों पर विचार करें:
I. इसके वेब पते की शुरूआत में हमेशा ‘https://’ होता है।
II. इसमें ब्राउजर विंडो फ्रेम में हमेशा एक पैडलॉक चिन्ह होता है।
III. इसमें हमेशा .com डोमेन होता है।
सुरक्षित वेबसाइट सुनिश्चित करने के लिए निम्नलिखित में से सही विकल्प का चयन करें
(A) केवल I
(B) केवल II
(C) केवल I और II
(D) केवल I और III
Show Answer/Hide
12. डॉट मैट्रिक्स, इंकजेट और लेजर के उदाहरण हैं
(A) प्रिंटर
(B) मॉनिटर
(C) सॉफ्वेयर
(D) कीबोर्ड
Show Answer/Hide
13. क्रेडिट कार्ड के माध्यम से भुगतान लेनदेन के लिए क्या जानकारी आवश्यक है? निम्नलिखित में से सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन करें:
(A) 16 अंकों का क्रेडिट कार्ड नंबर
(B) समाप्ति तिथि और सीवीवी नंबर
(C) ओटीपी (OTP)
(D) उपरोक्त सभी
Show Answer/Hide
14. वक्तव्य I : यदि आप थोड़ी देर के लिए किसी कार्य पुस्तिका पर काम कर रहे हैं और गलती से इसे सहेजे बिना बंद कर दिया गया है, तो आप एमएस-एक्सेल 2010 में सहेजे गए सस्करण को पुनप्राप्त कर सकते हैं।
वक्तव्य II : MS-Excel 2010 में इंटरनेट से ईमेल या डाउनलोड द्वारा प्राप्त हुई एक्सेल फाइल स्वचालित रूप से प्रोटेक्टेड व्यू (protected view) में खुल जाएगी।
निम्नलिखित में से उपयुक्त विकल्प का चयन करें:
(A) वक्तव्य I सही है और वक्तव्य II गलत है।
(B) वक्तव्य I गलत है और वक्तव्य II सही है।
(C) वक्तव्य I और वक्तव्य II, दोनों गलत हैं।
(D) वक्तव्य I और वक्तव्य II, दोनों सही हैं।
Show Answer/Hide
15. एमएस-एक्सल में यदि किसी सेल में सामग्री बड़ी है और सेल में दिखाई नहीं देती है, तो हम ______ का उपयोग कर सेल में दिखाई जाने वाली सभी सामग्री को कई लाइनों पर प्रदर्शित करके देख सकते हैं।
(A) मर्ज सेल (Merge Cell)
(B) इनसर्ट सेल (Insert Cell)
(C) फिट सेल ऑन वन पेज (Fit Cell on one page)
(D) रेप टेक्स्ट (Wrap text)
Show Answer/Hide
16. एमएस-एक्सल 2010 में ______ एक गोलाकार आकार का चार्ट है, जिसे संख्यात्मक अनपात का वर्णन करने के लिए स्लाइस (slice) में विभाजित किया गया है।
(A) कॉलम चार्ट
(B) बार चार्ट
(C) लाइन चार्ट
(D) पाई चार्ट
Show Answer/Hide
17. निम्नलिखित में से कौन सी सेवा ई-मित्र के वेब पोर्टल के माध्यम से उपलब्ध नहीं है? निम्नलिखित में से सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन करें।
(A) बिजली/पानी बिल भुगतान ।
(B) बोनाफाइड/अधिवास प्रमाण पत्र आवेदन करना।
(C) रोजगार विभाग में पंजीकरण करना ।
(D) आप ई-मित्र का उपयोग करके उपरोक्त सभी सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं
Show Answer/Hide
18. नये मतदाता का पंजीकरण का आवेदन करने के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल है।
(A) KANVSP
(B) RSRTC
(C) NSDL
(D) UIDAI
Show Answer/Hide
19. ______ ट्रेनों के आगमन और प्रस्थान के बारे में पूछताछ के लिए एक वेब पोर्टल है।
(A) Indianrail.gov.in
(B) Rpsc.gov.in
(C) Trains.gov.in
(D) Bhamashah.rajasthan.gov.in
Show Answer/Hide
20. निम्नलिखित में से कौन साइबर भेट्स (Cyber threats) के प्रकार हैं?
(A) वायरस, ट्रोजन हॉर्स, स्पाइवेयर
(B) क्रोम, फायरफॉक्स, एज
(C) प्ले स्टोर, एप्पल स्टोर, विंडोज स्टोर
(D) HTTP, HTTPS, FTP
Show Answer/Hide
Mene 17 question right kiye