16. यूआरएल (URL) का पूर्ण रूप क्या है?
(A) यूनिफॉर्म रिसोर्स लोकेटर
(B) यूनिफाइड रिसोर्स लैंग्वेज
(C) यूनिवर्सल रिसोर्स लोकेशन
(D) यूनिवर्सल रेफरेंस लिंक
Show Answer/Hide
17. ‘जीपीएस’ (GPS) का क्या अर्थ है?
(A) ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम
(B) जनरल प्रोसेसिंग सिस्टम
(C) ज्योग्राफिक प्लेसमेंट सर्विस
(D) ग्लोबल प्रोग्राम सॉफ्टवेयर
Show Answer/Hide
18. ‘ऑनलाइन बैंकिंग’ का मुख्य लाभ क्या है?
(A) आप केवल नकद राशि ही निकाल सकते हैं।
(B) इसके लिए आपको बैंक शाखा में अधिक बार जाना पड़ेगा।
(C) यह पारंपरिक बैंकिंग की तुलना में कम सुरक्षित है।
(D) आप कहीं से भी 24/7 अपने बैंक खाते का प्रबंधन कर सकते हैं।
Show Answer/Hide
19. कौनसी सेवा ऑनलाइन रेलवे टिकट बुक करने में मदद करती है?
(A) आईआरसीटीसी
(B) याहू (Yahoo)
(C) फ्लिपकार्ट
(D) जीमेल (Gmail)
Show Answer/Hide
20. एक कम्प्यूटर वायरस क्या है?
(A) एक प्रकार का हार्डवेयर
(B) एक प्रोग्राम जो आपके कम्प्यूटर को नुकसान पहुँचाता है
(C) एक सुरक्षा पासवर्ड
(D) एक प्रकार का प्रिंटर
Show Answer/Hide
21. अगर आप अक्सर किसी इंटरनेट कैफे में सार्वजनिक कम्प्यूटर पर अपनी संवेदनशील व्यक्तिगत जानकारी (जैसे ईमेल और बैंकिंग) एक्सेस करते हैं, तो आपको हमेशा ऐसे कम्प्यूटर पर अपना काम खत्म करने के बाद क्या जरूरी कदम उठाना चाहिए?
(A) बस ब्राउज़र टैब बंद करें।
(B) कम्प्यूटर को तुरंत बंद कर दें।
(C) यदि संभव हो तो अपने सभी खातों से लॉग आउट करें और ब्राउज़िंग इतिहास/कुकीज़ साफ़ करें।
(D) अगले उपयोगकर्ता के लिए ब्राउज़र खुला छोड़ दें।
Show Answer/Hide
22. लिब्रेऑफिस इम्प्रेस (LibreOffice Impress) मुख्यतः किस प्रकार के कार्य के लिए प्रयोग किया जाता है?
(A) स्प्रेडशीट बनाने में
(B) डेटाबेस प्रबंधन में
(C) वर्ड प्रोसेसिंग और दस्तावेज़ निर्माण में
(D) प्रस्तुतियाँ (presentations) विकसित करने में
Show Answer/Hide
23. ‘इमेज ऑप्टिमाइजेशन’ से क्या तात्पर्य है?
(A) गुणवत्ता बनाए रखते हुए फाइल का आकार कम करना
(B) छवि को टेक्स्ट में परिवर्तित करना
(C) रिज़ॉल्यूशन को 4K तक बढ़ाना
(D) .exe प्रारूप में सहेजकर रखना
Show Answer/Hide
24. कथन I: यूपीआई ऐप्स बैंक खातों के बीच तत्काल धन हस्तांतरण की अनुमति देते हैं।
कथन II: गूगल मैप्स का उपयोग फोटो संशोधित करने के लिए किया जाता है।
निम्नलिखित में से उपयुक्त विकल्प चुनें –
(A) कथन I सही है और कथन II गलत है
(B) कथन I गलत है और कथन II सही है
(C) कथन I और कथन II दोनों गलत हैं
(D) कथन I और कथन II दोनों सही हैं
Show Answer/Hide
25. एक्सेल में पिवट टेबल (Pivot Table) का उपयोग मुख्यतः किस उद्देश्य के लिए किया जाता है?
(A) चित्र बनाने में
(B) बड़ी मात्रा में डेटा का सारांश और विश्लेषण करने में
(C) पत्र टाइप करने के लिए
(D) इंटरनेट से कनेक्ट करने के लिए
Show Answer/Hide
26. एमएस पावरपॉइंट में ‘स्लाइड सॉर्टर व्यू’ का उपयोग किसलिए किया जाता है?
(A) स्लाइड में नई सामग्री जोड़ने के लिए
(B) प्रस्तुति (presentation) को पूर्ण स्क्रीन मोड में देखने के लिए
(C) प्रत्येक स्लाइडों में नोट्स जोड़ने के लिए
(D) किसी प्रस्तुति (presentation) में स्लाइडों को पुनर्व्यवस्थित और संगठित करने के लिए
Show Answer/Hide
27. आप हर दिन एक रिपोर्ट पर एक ही फॉर्मेटिंग चरण दोहराते हैं। कौनसी एक्सेल सुविधा इन चरणों को स्वचालित कर सकती है?
(A) पिवट टेबल (Pivot Table)
(B) फ़िल्टर
(C) मैक्रो
(D) फॉर्मूला
Show Answer/Hide
28. एमएस वर्ड में किसी दस्तावेज़ के साथ काम करते समय, यदि आप अपने पूरे दस्तावेज़ पर स्वरूपण विकल्पों (जैसे फॉन्ट, रंग और प्रभाव) का एक पूर्व-डिज़ाइन किया गया सेट लागू करना चाहते हैं, तो आप इसका उपयोग करेंगे –
(A) मैक्रो
(B) टेबल
(C) थीम (Theme)
(D) ड्रॉइंग टूल
Show Answer/Hide
29. ________ एनीमेशन जैसे प्रभाव हैं, जो तब होते हैं जब आप एमएस पावरपॉइंट में स्लाइडशो के दौरान एक स्लाइड से दूसरी स्लाइड पर जाते हैं।
(A) कंट्रोल इफेक्ट
(B) बार ग्राफ
(C) स्लाइड ट्रांज़िशन
(D) स्लाइड बैकग्राउंड
Show Answer/Hide
30. निम्नलिखित में से कौनसा अनुप्रयोग प्रोग्राम सामान्यतः पीडीएफ फाइलों को देखने के लिए उपयोग किया जाता है?
(A) डिवाइस ड्राइवर
(B) एडोब रीडर
(C) कोर्टाना (Cortana)
(D) विंडोज डीफ्रेग्मेंटर
Show Answer/Hide