18. Windows ऑपरेटिंग सिस्टम में, सिस्टम रिस्टोर पॉइंट किस कार्य के लिए अनुमति प्रदान करता है ?
(A) आपके सभी फ़ाइल और फ़ोल्डर की बैकअप बनाने की
(B) सिस्टम को पिछले स्थिति में वापस ले जाएँ अगर समस्याएँ या त्रुटियाँ होती हैं
(C) डिवाइस ड्राइवर्स को स्वचालित रूप से अपडेट करने की
(D) कम्प्यूटर की प्रोसेसिंग स्पीड बढ़ाने के लिए
Show Answer/Hide
19. Excel 2010 में, ‘फाइंड एंड रिप्लेस’ डायलॉग बॉक्स खोलने के लिए कौनसा कीबोर्ड शॉर्टकट प्रयुक्त होता है ?
(A) Ctrl + F
(B) Ctrl + R
(C) Ctrl + H
(D) Ctrl + N
Show Answer/Hide
20. एक्सेल वर्कबुक में एक नई वर्कशीट डालने के लिए कौनसा कीबोर्ड शॉर्टकट प्रयुक्त होता है ?
(A) Ctrl + W
(B) Ctrl + I
(C) Ctrl + N
(D) Ctrl + S
Show Answer/Hide
21. Excel 2010 में, एक चयनित रेंज के लिए ऑटो- सम करने के लिए कौनसा कीबोर्ड शॉर्टकट प्रयुक्त होता है ?
(A) Ctrl + S
(B) Ctrl + U
(C) Alt + =
(D) Ctrl + A
Show Answer/Hide
22. कौनसा प्रिंटर डेटा या छवियों को काग़ज़ की सतह पर तेज़ गति से स्याही की छोटी बूँदें छिड़ककर प्रिंट करता है ?
(A) इंकजेट प्रिंटर
(B) लेज़र प्रिंटर
(C) डॉट मेट्रिक्स प्रिंटर
(D) ड्रम प्रिंटर
Show Answer/Hide
23. Microsoft PowerPoint 2010 के एनीमेशन टैब में निम्नलिखित नियंत्रण समूह में है :
(A) प्रीव्यू
(B) एनीमेशन
(C) समय
(D) ये सभी
Show Answer/Hide
24. कौनसा इनपुट डिवाइस नहीं है ?
(A) ट्रैक पॉइंट
(B) ट्रैक बॉल
(C) प्लॉटर
(D) जॉयस्टिक
Show Answer/Hide
25. कौनसा इनपुट / आउटपुट डिवाइस के रूप में उपयोग नहीं किया जाता ? सबसे उपयुक्त विकल्प चुनिए :
(A) फैक्स मशीन
(B) मल्टीफंगसन डिवाइसेस (MFD)
(C) मोडेम
(D) ये सभी यूज़ की जा सकती हैं
Show Answer/Hide
26. कौनसा रीड ओनली मेमोरी (रोम) का प्रकार नहीं है ? सबसे उपयुक्त विकल्प चुनिए :
(A) प्रोग्रामेबल रीड ओनली मेमोरी (PROM)
(B) इरेजेबल PROM
(C) फ़्लैश मेमोरी
(D) ये सभी
Show Answer/Hide
27. सर्च इंजन की क्या भूमिका है ?
(A) वेब क्रॉलिंग
(B) सूचीकरण
(C) सर्चिंग
(D) ये सभी
Show Answer/Hide
28. ई-मेल में BCC का पूरा नाम क्या है ?
(A) ब्लैक कार्बन कॉपी
(B) ब्लाइंड कार्बन कॉपी
(C) ब्लाइंड कॉपी कार्बन
(D) ब्लैक ई-मेल कॉपी
Show Answer/Hide
29. रूपे (RuPay) क्या है ?
(A) एक प्रकार की मुद्रा
(B) क्रेडिट कार्ड का ब्रांड
(C) डेबिट कार्ड का ब्रांड
(D) एक डिजिटल वॉलेट
Show Answer/Hide
30. कौनसा मोबाइल / डिजिटल वॉलेट नहीं है ?
(A) फ्रीचार्ज
(B) मोबिक्विक
(C) एयरटेल मनी
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
31. कौनसी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट नहीं है ?
(A) Flipkart.com
(B) Amazon.in
(C) BhimUPI.com
(D) Jabong.com
Show Answer/Hide
32. निम्नलिखित में से कौनसी सोशल नेटवर्किंग साइट नहीं है ?
(A) फेसबुक
(B) इंस्टाग्राम
(C) गूगल सर्च
(D) लिंक्डइन
Show Answer/Hide
33. राजस्थान संपर्क पोर्टल के माध्यम से निम्नलिखित में से कौनसी सेवाएँ प्राप्त की जा सकती हैं ?
(A) पारंपरिक राजस्थानी हस्तशिल्प के लिए ऑनलाइन खरीददारी करना
(B) राजस्थान में सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन करना
(C) सरकारी विभागों में शिकायतों और शिकायतों को पंजीकृत करना
(D) राजस्थान के भीतर यात्रा के लिए ट्रेन टिकट बुक करना
Show Answer/Hide
34. आधार नामांकन के दौरान निम्नलिखित में से कौनसा बॉयोमेट्रिक डेटा जमा किया जाता है ?
(A) आवाज पहचान
(B) रेटिना स्कैन
(C) डीएनए सैंपल
(D) चेहरे की पहचान
Show Answer/Hide
35. पैन कार्ड के लिए कहाँ आवेदन करना है ?
(A) NSDL वेबसाइट पर
(B) SSO वेबसाइट पर
(C) NPS वेबसाइट पर
(D) UIDAI वेबसाइट पर
Show Answer/Hide
Read Also : |
|
---|---|
Bihar Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में) |
Click Here |
Madhya Pradesh Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में) | Click Here |
Rajasthan Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में) | Click Here |
Uttar Pradesh Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में) | Click Here |
Uttarakhand Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में) | Click Here |
Uttarakhand Study Material in English Language |
Click Here |
Biology Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में) | Click Here |
Computer Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में) | Click Here |
Geography Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में) | Click Here |
Hindi Study Material | Click Here |
Modern India History Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में) | Click Here |
Medieval India History Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में) | Click Here |
Indian Polity Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में) | Click Here |
Solved Papers | Click Here |
MCQ in English | Click Here |