RS-CIT Exam Paper – 04 August 2024 (Answer Key)

RS-CIT Exam Paper – 04 August 2024 (Answer Key)

13. ________ शिकायत निवारण के पारदर्शी और जवाबदेह साधन प्रदान करके राज्य के निवासियों को सशक्त बनाने के लिए एक अभिनव ई-गवर्नेस परियोजना है।
(A) राजस्थान संपर्क

(B) राज मेघ
(C) राज धारा
(D) राज ईवॉल्ट

Show Answer/Hide

Answer – (A)

14. आधार के संबंध में निम्नलिखित में से कौनसा कथन सही नहीं है ?
(A) आधार कार्ड का नामांकन निःशुल्क है।
(B) आधार सभी भारतीय निवासियों को जारी की जाने वाली 12 अंकों की विशिष्ट पहचान संख्या है।
(C) आधार कार्ड में अपडेट नहीं हो सकता है।
(D) भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) आधार डेटा का रखरखाव करता है।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

15. आपके फोन पर ________ सेवा यह पता लगाने के लिए फायदेमंद है कि आप नक्शे और नेविगेशन पर कहाँ हैं ।
(A) वाईफ़ाई
(B) ब्लूटूथ
(C) जी.पी.एस.
(D) इन्फ्रारेड

Show Answer/Hide

Answer – (C)

16. फ़ाइलों को सीडी में कॉपी करने की प्रक्रिया को कहा जाता है :
(A) स्टोरिंग
(B) कॉपीइंग
(C) बर्निंग
(D) पेस्टिंग

Show Answer/Hide

Answer – (C)

17. निम्नलिखित में से कौनसा कैश मेमोरी का नुकसान है ?
(A) कैश मेमोरी मुख्य मेमोरी से तेज़ होती है
(B) यह मुख्य मेमोरी की तुलना में कम एक्सेस समय लेता है
(C) यह अस्थायी उपयोग के लिए डेटा संग्रहीत करता है
(D) कैश मेमोरी की क्षमता सीमित होती है

Show Answer/Hide

Answer – (D)

18. एमएस वर्ड 2010 में से कौनसा एलाइनमेंट विकल्प पैराग्राफ की प्रत्येक पंक्ति को बाएँ और दाएँ हाशिये के बीच सरेखित करता है, और बाएँ और दाएँ दोनों किनारों पर सीधे किनारे बनाता है ?
(A) सेण्टर
(B) जस्टिफाई
(C) लेफ्ट
(D) राइट

Show Answer/Hide

Answer – (B)

19. एमएस वर्ड में ‘गटर’ किससे संबंधित है ?
(A) ओरिएंटेशन
(B) पेज साइज़
(C) मार्जिन
(D) इक्वेशन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

20. कंप्यूटर का वह भाग जो उसके कार्यों का समन्वय करता है, कहलाता है :
(A) रोम प्रोग्राम
(B) सिस्टम बोर्ड
(C) अरिथमेटिक लॉजिक यूनिट
(D) कण्ट्रोल यूनिट

Show Answer/Hide

Answer – (D)

21. संक्षिप्त नाम जी.बी.पी.एस. का पूर्णरूप क्या है ?
(A) गुड बिट्स पास्ट सिक्योर
(B) ग्रेट बिट्स प्रीवियस सिक्योर
(C) ग्लोबल बिट्स पब्लिक सिक्योर
(D) गीगा बिट्स पर सेकंड

Show Answer/Hide

Answer – (D)

22. निम्नलिखित में से किसकी भंडारण क्षमता सबसे कम है ?
(A) फ्लॉपी डिस्क
(B) सीडी
(C) डीवीडी
(D) हार्ड डिस्क

Show Answer/Hide

Answer – (A)

23. एमएस – पावरप्वाइंट में हम स्लाइड शो को शुरुआत से ________ कुंजी का उपयोग करके और वर्तमान स्लाइड से ________ कुंजी का उपयोग करके चला सकते हैं।
(A) F5, F7

(B) F6, F8
(C) F7, Shift+F7
(D) F5, Shift+F5

Show Answer/Hide

Answer – (D)

24. मान लीजिए कि आप यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि एमएस – एक्सेल 2010 में एक वर्कशीट किसी भी पेज की चौड़ाई के हिसाब से एक पेज पर प्रिंट हो। आप किस सेटिंग का उपयोग करेंगे ?
(A) फ़िट शीट ऑन वन पेज
(B) फ़िट ऑल कॉलम ऑन वन पेज
(C) फिंट ऑल रो ऑन वन पेज
(D) नो स्केलिंग

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!