RPSC Assistant Professor (College Education Dept.) Exam 2021 Official Answer Key

RPSC Assistant Professor (College Education Dept.) Exam 2021 (Public Administration – II) Official Answer Key

101. ‘नरेगा’ को प्रथम बार 2 फरवरी, 2006 को किस स्थान पर लागू किया गया था ?
(1) बाड़मेर, राजस्थान
(2) भुज, गुजरात
(3) अनन्तपुर, आंध्र प्रदेश
(4) भिण्ड, मध्य प्रदेश

Show Answer/Hide

Answer – (3)

102. संविधान के अनुच्छेद 323 क के अन्तर्गत संसद के कानून द्वारा किस वर्ष केन्द्रीय प्रशासनिक अधिकरण स्थापित किया गया था ?
(1) 1984
(2) 1985
(3) 1986
(4) 1987

Show Answer/Hide

Answer – (2)

103. केन्द्रीय समाज कल्याण बोर्ड द्वारा परिवार परामर्श केन्द्र (FCC’s) योजना को किस वर्ष लागू किया गया था ?
(1) 1983
(2) 1984
(3) 1985
(4) 1986

Show Answer/Hide

Answer – (1)

104. किस संविधान संशोधन अधिनियम ने अनारक्षित वर्ग में आर्थिक रूप से पिछड़ों को सरकारी नौकरियों और शैक्षणिक संस्थानों में 10 प्रतिशत आरक्षण प्रदान किया है ?
(1) 101वाँ संशोधन
(2) 102वाँ संशोधन
(3) 103वाँ संशोधन
(4) 104वाँ संशोधन

Show Answer/Hide

Answer – (3)

105. निम्नांकित समितियों में से कौन सी समिति अपने उद्देश्य/विषय से मेल नहीं खाती ?
(1) एस. नरसिम्हन् – बैंकिंग क्षेत्र समिति-II सुधार (1997-98)
(2) नितिन देसाई समिति – जोखिम पूँजी (2006)
(3) रघुराम राजन समिति – वित्तीय क्षेत्र में (2007) सुधार
(4) दीपक पारेख समिति – असंगठित क्षेत्र (2007)

Show Answer/Hide

Answer – (4)

106. निम्नांकित में से कौन सी औद्योगिक नीति है जिसने देश में प्रथम बार मिश्रित अर्थव्यवस्था को बढ़ावा दिया ?
(1) 1948 की औद्योगिक नीति
(2) 1956 की औद्योगिक नीति
(3) 1977 की औद्योगिक नीति
(4) 1991 की औद्योगिक नीति

Show Answer/Hide

Answer – (2)

107. निम्नांकित में से क्या, राज्य के सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग के अन्तर्गत कार्यशील नहीं है ?
(1) राजस्थान राज्य आर्थिक पिछड़ा वर्ग आयोग
(2) वरिष्ठ नागरिक बोर्ड
(3) सैनिक कल्याण बोर्ड
(4) किशोर न्याय बोर्ड

Show Answer/Hide

Answer – (3)

108. राजस्थान ट्रांसलैंडर कल्याण बोर्ड का गठन किस वर्ष किया गया था ?
(1) 2016
(2) 2017
(3) 2018
(4) 2019

Show Answer/Hide

Answer – (1)

109. द राजस्थान गारन्टेड डिलिवरी ऑफ पब्लिक सर्विसेज एक्ट, 2011 की निम्नांकित में से कौन सी विशेषता नहीं है ?
(1) यह 2011 में प्रवर्तन में आया ।
(2) यह अधिकारियों की निश्चित समय सीमा में सेवा प्रदायगी की जिम्मेदारी निश्चित (परिभाषित) करता है।
(3) यह अभिशासन की दिशा में एक अच्छा कदम है।
(4) इस कानून में अपील का कोई प्रावधान नहीं है।

Show Answer/Hide

Answer – (4)

110. कथन (A) : केन्द्रीय समाज कल्याण मण्डल मानवीय दृष्टिकोण से एक परिवर्तनकारी की भूमिका निभाता है।
कारण (R) : यह महिलाओं और बच्चों के सशक्तीकरण के लिए सामाजिक क्षेत्र के प्रतिबद्ध कार्यकर्ताओं के नेटवर्किंग या सामूहिक गतिविधियों में मुश्किल से ही सहायक होता है।
नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिए :
(1) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R) (A) की सही व्याख्या है।
(2) (A) और (R) दोनों सही हैं, किन्तु (R) (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(3) (A) सही है, किन्तु (R) गलत है।
(4) (A) गलत है (R) सही है।

Show Answer/Hide

Answer – (3)

111. नेशनल सोशल असिस्टेंस प्रोग्राम का निम्नांकित में से कौन सा हिस्सा या घटक नहीं है ?
(1) नेशनल ओल्ड एज पेंशन स्कीम
(2) नेशनल फैमिली बैनिफिट स्कीम
(3) नेशनल मैटरनिटी बैनिफिट स्कीम
(4) किशोरी शक्ति योजना

Show Answer/Hide

Answer – (4)

112. “इस संसार में मृत्यु और टैक्स के अलावा किस भी चीज को निश्चित नहीं माना जा सकता ।” सरकारों के राजस्व के मुख्य स्रोतों के बारे में यह किसने कहा था ?
(1) बैंजामिन फ्रेंकलिन
(2) जॉन लैविस
(3) टैड क्रूज
(4) अलेक्जेंडर हैमिल्टन

Show Answer/Hide

Answer – (1)

113. कथन (A): कैबिनेट का सामूहिक उत्तरदायित मंत्रि-परिषद् के सदस्यों की एकता औ समन्वय को इंगित करता है।
कारण (R) : मंत्रि-परिषद् में किसी सदस्य व चयन करना या उसे बाहर करना प्रधानमंत्र का विशेषाधिकार है।
कूट:
(1) (A) और (R) दोनों सही हैं तथा (E (A) की सही व्याख्या है।
(2) (A) और (R) दोनों सही हैं, किन्तु (E (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(3) (A) सही है (R) गलत है।
(4) (A) गलत है (R) सही है।

Show Answer/Hide

Answer – (2)

114. निम्नांकित में से किस वर्ष मूल ट्राई अधिनिय को संशोधित करने के पश्चात् टेली कम्युनिकेश डिस्पूटस सैटिलमेन्ट एण्ड अपीलीय ट्रिब्यून (TDSAT) स्थापित क्या गया ?
(1) 1998
(2) 1999
(3) 2000
(4) 2001

Show Answer/Hide

Answer – (3)

115. नागरिक अधिकार पत्रों के मिशन (प्रेरण अथवा उद्देश्यों में निम्नांकित में से किसे सर्वो रूप से इंगित किया गया है ?
(1) सेवाएँ
(2) सूचनाएँ
(3) सहभागिता
(4) संसाधन

Show Answer/Hide

Answer – (1)

116. विभिन्न देशों के मध्य समामेलन एवं एकीकर, निम्नांकित में से किसका परिणाम है ?
(1) उदार पूँजीवाद
(2) समाजवाद
(3) विभेदीकरण
(4) वैश्वीकरण

Show Answer/Hide

Answer – (4)

117. नीति आयोग के निम्नांकित उद्देश्यों पर विच कीजिए :
A. सहयोगी (सहकारी) संघवाद को बढ़ावा देना।
B. राष्ट्रीय विकास प्राथमिकताओं की साझा दृष्टि विकसित करना ।
C. भारत सरकार प्रमुख नीतिगत ‘थिंक टैंक’ हैं के रूप में कार्य करना ।
D. समाज के उन वर्गों के प्रति विशेष ध्यान देना जो पर्याप्त रूप से लाभान्वित नहीं।
नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर चयन कीजिए:
(1) A, B, C
(2) A, B, C, D
(3) केवल A और D
(4) केवल B और C

Show Answer/Hide

Answer – (2)

118. किसने 74वें संविधान संशोधन को एक “पंचायत पकवान के साथ नगरीय चटनी” कहा है?
(1) जी.वी.के. राव
(2) गंगाधर झा
(3) बिद्युत चक्रबर्ती एवं प्रकाश चन्द
(4) के.सी. मार्कन्डन

Show Answer/Hide

Answer – (3)

119. भारत सरकार ने रेलवे बजट को संघीय बजट में किस वर्ष समामेलन (Merger) कर दिया ?
(1) 2015
(2) 2016
(3) 2017
(4) 2018

Show Answer/Hide

Answer – (3)

120. किस संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग का पृथक से गठन किया गया था ?
(1) 88वाँ संशोधन
(2) 8वाँ संशोधन
(3) 90वाँ संशोधन
(4) 104वाँ संशोधन

Show Answer/Hide

Answer – (2)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!