Rajasthan RSSB 4th Grade Exam – 21 September 2025 First Shift (Answer Key)

Rajasthan RSSB 4th Grade Exam – 21 September 2025 First Shift (Answer Key)

September 23, 2025

71. निम्नलिखित में से देशज शब्द है :
(A) सौदागर
(B) खिचड़ी
(C) खिदमत
(D) डॉक्टर
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (B)

72. ‘वाक् + जाल’ की संधि होगी :
(A) वाग्जाल
(B) वागजाल
(C) वाचाल
(D) वाक्जाल
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (A)

73. ‘BASIS’ का अर्थ क्या है ? सबसे उपयुक्त विकल्प चुनें।
(A) आधार
(B) मूल
(C) शाखा
(D) निकाय
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (A)

74. निम्नलिखित में से कौन नामधातु क्रिया का उदाहरण है ?
(A) हथियाना
(B) चल देना
(C) दौड़ना
(D) देना
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (A)

75. ‘कृत्रिम’ शब्द का विलोम है :
(A) अप्राकृतिक
(B) आर्द्र
(C) कनिष्ठ
(D) प्राकृतिक
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (D)

76. निम्नलिखित वाक्यों में से निजवाचक सर्वनाम का उदाहरण कौन सा है ?
(A) जो झूठ बोलता है वह कभी आगे नहीं बढ़ सकता ।
(B) यह लाना ज़रा ।
(C) कौन है वहाँ, सामने आओ ।
(D) मैं स्वयं चला जाऊँगा ।
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (D)

77. निम्नलिखित वाक्यों में से कौन भाववाचक संज्ञा का उदाहरण नहीं है ?
(A) बुढ़ापा जीवन की कठिन अवस्था है।
(B) रामचरितमानस हिंदी साहित्य की अनुपम निधि है।
(C) मित्रता जीवन का परम धर्म है ।
(D) ममता स्त्री का असली धन है ।
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (B)

78. निम्नलिखित में से तद्भव शब्द है :
(A) काक
(B) ज्येष्ठ
(C) आम्र
(D) आग
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (D)

79. ‘किसी काम में दूसरे से आगे बढ़ने की इच्छा’ वाक्यांश के लिए उचित शब्द है :
(A) अजेय
(B) प्रत्यागत
(C) लिप्सा
(D) स्पर्द्धा
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (D)

80. ‘दुश्शासन’ शब्द का संधि-विच्छेद होगा :
(A) दुश् + शासन
(B) दुस् + शासन
(C) दुः + शासन
(D) दु + शासन
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (C)

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop