Rajasthan RSSB 4th Grade Exam – 21 September 2025 First Shift (Answer Key)

Rajasthan RSSB 4th Grade Exam – 21 September 2025 First Shift (Answer Key)

September 23, 2025

31. भारत की जनगणना (2011) के अनुसार, राजस्थान के निम्नलिखित जिलों में से किसमें महिला साक्षरता दर सबसे कम थी ?
(A) चूरू
(B) हनुमानगढ़
(C) जैसलमेर
(D) जालौर
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (D)

32. राज्य का राज्यपाल राज्य के मंत्रिपरिषद की नियुक्ति किसकी सलाह पर करता है ?
(A) मुख्यमंत्री
(B) उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
(C) केन्द्रीय गृह मंत्री
(D) जिला कलेक्टर
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (A)

33. निम्नलिखित में से सबसे अधिक अभिक्रियाशील धातु कौन सी है ?
(A) पारा (Hg)
(B) पोटैशियम (K)
(C) मैग्नीशियम (Mg)
(D) सीसा (Pb)
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (B)

34. राजस्थान विधान सभा (2025 जून के अनुसार) में कुल कितनी सीटें हैं ?
(A) 250
(B) 200
(C) 180
(D) 195
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (B)

35. स्वदेशी रूप से विकसित तीसरी पीढ़ी की फायर-एंड-फॉरगेट एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल का नाम क्या है ?
(A) अग्नि एम के 2
(B) नाग एम के 2
(C) आकाश एम के 2
(D) अमोघ
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (B)

36. कुछ धनराशि साधारण ब्याज पर 3 वर्ष में स्वयं की 60% बढ़ जाती है। ₹ 12,250 पर 2 वर्ष में इसी ब्याज दर से चक्रवृद्धि ब्याज क्या होगा ?
(A) ₹ 5,390
(B) ₹ 4,900
(C) ₹ 8,918
(D) ₹ 8,820
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (A)

37. राजस्थानी कविता संग्रह “मुगटी”, जिसने 2021 में साहित्य अकादमी पुरस्कार जीता, किसके द्वारा लिखा गया था ?
(A) मीथेश निर्मोही
(B) कन्हैयालाल सेठिया
(C) मंगत बादल
(D) सोनाली सुथार
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (A)

38. A ने 30 दिन में किसी काम का एक-तिहाई भाग काम किया। शेष काम B ने 40 दिन में पूरा किया। यदि वे मिलकर काम करें तो इस सारे काम को कितने दिन में कर सकेंगे ?
(A) 17 1/7
(B) 20 4/7
(C) 36
(D) 28
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (C)

39. राष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध राजस्थानी पोशाक है :
नीचे दिए गए विकल्पों में से सबसे उपयुक्त उत्तर का चुनाव करें :
(A) अचकन
(B) अंगरखी
(C) जोधपुरी कोट
(D) मारवाड़ी पगड़ी
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (C)

40. निम्नलिखित में से कौन सा मानव-प्रेरित जलवायु परिवर्तन का प्रत्यक्ष परिणाम नहीं है ?
नीचे दिए गए विकल्पों में से सबसे उपयुक्त उत्तर का चुनाव करें :
(A) गर्मी और सूखे की आवृत्ति में वृद्धि
(B) औसत समुद्र-स्तर में वृद्धि
(C) प्रजातियों के विलुप्त होने का जोखिम कम होना
(D) फ़सलों में कीट संक्रमण के प्रति बढ़ी हुई संवेदनशीलता का जोखिम
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (C)

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop