20. निम्नलिखित में से कौन-सी राज्य में राज्यपाल की नियुक्ति के लिए आवश्यक योग्यता नहीं है?
(A) भारत का नागरिक होना चाहिए
(B) लोकसभा का सदस्य होना चाहिए
(C) न्यूनतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए
(D) राज्यसभा का सदस्य नहीं हो सकता
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
21. राज्यपाल को केवल उन मामलों को छोड़कर जिनमें राज्यपाल अपने विवेक से कार्य करते हैं, उनके कार्यों के निष्पादन में सहायता और सलाह देने वाली मंत्रिपरिषद का प्रमुख कौन होता है?
(A) ज़िला कलेक्टर
(B) गृह मंत्री
(C) मुख्यमंत्री
(D) राज्य वित्त मंत्री
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
22. 16वीं राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष (जून, 2025 के अनुसार) कौन हैं?
(A) कैलाश चंद्र मेघवाल
(B) दीपेंद्र सिंह शेखावत
(C) वासुदेव देवनानी
(D) रामनिवास मिर्धा
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
23. राजस्थान उच्च न्यायालय की मुख्य पीठ कहाँ स्थित है?
(A) जयपुर
(B) जोधपुर
(C) अजमेर
(D) उदयपुर
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
24. राजस्थान में “केंद्रीय शुष्क क्षेत्र अनुसंधान संस्थान” (CAZRI) का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
(A) जयपुर
(B) जोधपुर
(C) बीकानेर
(D) जैसलमेर
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
25. सवाई जय सिंह ने वर्ष 1734 में मराठों का प्रभावी ढंग से सामना करने और राजस्थान में उनके प्रवेश को रोकने के लिए राजस्थान के सभी शासकों का एक सम्मेलन आयोजित किया। इस सम्मेलन को क्या नाम दिया गया?
(A) हुरडा सम्मेलन
(B) सांगानेर सम्मेलन
(C) अम्बाबाड़ी सम्मेलन
(D) जयपुर सम्मेलन
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
26. निम्नलिखित में से किसे ब्रिटिशों के खिलाफ विद्रोह संगठित करने के कारण टोडगढ़ किले में कैद किया गया था?
(A) प्रताप सिंह बारहठ
(B) दौलत मल भंडारी
(C) सागरमल गोपा
(D) राव गोपाल सिंह खरवा
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
27. राजस्थान के एकीकरण के दौरान, निम्नलिखित में से कौन-सी रियासत मत्स्य संघ का हिस्सा नहीं थी? (निम्न में से सबसे उपयुक्त विकल्प चुनें)
(A) अलवर
(B) भरतपुर
(C) जयपुर
(D) करौली
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
28. उस प्रसिद्ध संगीतकार का नाम बताइए, जिन्हें प्रतिष्ठित ग्रैमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया था और जिन्होंने मोहन वीणा का आविष्कार भी किया था।
(A) पं. विश्वमोहन भट्ट
(B) जगजीत सिंह
(C) अल्लाह जिलाई बाई
(D) इला अरुण
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
29. उस पत्रकार का नाम बताइए जिसने वर्ष 1956 में “राजस्थान पत्रिका” समाचार पत्र शुरू किया था।
(A) कोमल कोठारी
(B) कृपाल सिंह शेखावत
(C) बीरबल सिंह
(D) कर्पूर चन्द्र कुलिश
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
30. एक पुरुष किसी काम को 72 दिन में कर सकता है। चार पुरुषों और पाँच महिलाओं ने मिलकर काम किया और 12 दिन में काम पूरा कर लिया। एक महिला उस काम को कितने दिन में पूरा कर लेगी ?
(A) 144
(B) 90
(C) 135
(D) 180
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide