Q61. किस स्थान पर भगवान बुद्ध ने अपना पहला उपदेश दिया था?
(A) काशी
(B) वैशाली
(C) सारनाथ
(D) मगध
Show Answer/Hide
Q62. किसने कुषाण वंश की स्थापना की?
(A) अशोक
(B) चंद्रगुप्त
(C) हर्षवर्धन
(D) कुजुला कडफिसेस
Show Answer/Hide
Q63. इनमें से किस वर्ष में तराइन का प्रथम युद्ध लड़ा गया था?
(A) 1001 में
(B) 1191 में
(C) 1192 में
(D) 1206 में
Show Answer/Hide
Q64. किसने ‘ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक’ पार्टी की स्थापना की थी?
(A) महात्मा गांधी
(B) जवाहर लाल नेहरू
(C) सुभाष चंद्र बोस
(D) बाल गंगाधर तिलक
Show Answer/Hide
Q65. बाल गंगाधर तिलक द्वारा कौन सा दैनिक समाचार पत्र मराठी में शुरू किया गया था?
(A) मराठा
(D) केसरी
(C) बंगाल गजट
(D) हरिजन
Show Answer/Hide
Q66. नदी को पहले “शोक की नदी” के रूप में जाना जाता था।
(A) घाघरा
(B) काली
(C) महानदी
(D) दामोदर
Show Answer/Hide
Q67. उत्तराखंड की उच्चतम पर्वत चोटी कौन सी है
(A) बद्रीनाथ
(B) केदारनाथ
(C) कामेट
(D) नंदा देवी
Show Answer/Hide
Q68. निम्नलिखित में से कौन मिट्टी के लिए दीर्घकालिक नुकसान का कारण बनता है?
(A) कागज़
(B) प्लास्टिक
(C) कपड़ा
(D) मृत पेड़ के पत्ते
Show Answer/Hide
Q69. निम्नलिखित में से रबी की फसल कौन सी है?
(A) कपास
(B) मक्का
(C) ज्वार
(D) सरसों
Show Answer/Hide
Q70. बोकारो इस्पात संयंत्र किस पठार पर स्थित है?
(A) दक्कन का पठार
(B) छोटा नागपुर का पठार
(C) मैकाल का पठार
(D) कोरोमंडल पठार
Show Answer/Hide
Q71. 2011 की जनगणना में भारत का अनुमानित जनसंख्या घनत्व कितना था?
(A) 410 प्रति वर्ग किमी
(B) 211 प्रति वर्ग किमी
(C) 326 प्रति वर्ग किमी
(D) 382 प्रति वर्ग किमी
Show Answer/Hide
Q72. 2011 की जनगणना के अनुसार निम्नलिखित में से किस राज्य की साक्षरता दर सबसे कम है?
(A) राजस्थान
(B) झारखंड
(C) बिहार
(D) छत्तीसगढ़
Show Answer/Hide
Q73. 2011 की जनगणना के अनुसार, भारत के निम्नलिखित में से किस राज्य की जनसंख्या सबसे कम है?’
(A) बिहार
(B) असम
(C) सिक्किम
(D) मेघालय
Show Answer/Hide
Q74. निम्नलिखित में से भारत का राष्ट्रीय पक्षी कौन सा है?
(A) मोर
(B) दुधराज
(C) कौआ
(D) फाखता
Show Answer/Hide
Q75. कान्हा राष्ट्रीय उद्यान निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित है?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) मध्य प्रदेश
(C) महाराष्ट्र
(D) छत्तीसगढ़
Show Answer/Hide
Q76. प्रोजेक्ट टाइगर के नाम से बाघ संरक्षण कार्यक्रम इनमें से किस वर्ष में प्रारंभ किया गया?
(A) 1976 में
(B) 1973 में
(C) 1975 में
(D) 1970 में
Show Answer/Hide
Q77. निम्नलिखित में से किस राज्य में लोकसभा के सीटों की संख्या सर्वाधिक है?
(A) उत्तर प्रदेश
(D) महाराष्ट्र
(C) पश्चिम बंगाल
(D) मध्य प्रदेश
Show Answer/Hide
Q78. संसदीय चुनाव 2019 में निम्नलिखित में से भारत के किस राजनीतिक दल ने विजय प्राप्त की?
(A) राष्ट्रीय कांग्रेस
(B) बीजेपी (BJP)
(C) शिवसेना
(D) समाजवादी पार्टी
Show Answer/Hide
Q79. राज्य सभा में सदस्यों की अधिकतम संख्या कितनी है?
(A) 330
(B) 200
(C) 550
(D) 250
Show Answer/Hide
Q80. इलेक्ट्रोन की खोज निम्नलिखित में से किस वेज्ञानिक ने की थी?
(A) आइंस्टाइन
(B) गैलीलियो
(C) जे जे थोमसन
(D) टी आर टी विल्सन
Show Answer/Hide
Hiii