Rajasthan Police Constable Exam Paper 2020 Answer Key

Rajasthan Police Constable Exam – 06 Nov 2020 2nd Shift (Answer Key)

November 6, 2020

Q61. किस स्थान पर भगवान बुद्ध ने अपना पहला उपदेश दिया था?
(A) काशी
(B) वैशाली
(C) सारनाथ
(D) मगध

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q62. किसने कुषाण वंश की स्थापना की?
(A) अशोक
(B) चंद्रगुप्त
(C) हर्षवर्धन
(D) कुजुला कडफिसेस

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q63. इनमें से किस वर्ष में तराइन का प्रथम युद्ध लड़ा गया था?
(A) 1001 में
(B) 1191 में
(C) 1192 में
(D) 1206 में

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q64. किसने ‘ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक’ पार्टी की स्थापना की थी?
(A) महात्मा गांधी
(B) जवाहर लाल नेहरू
(C) सुभाष चंद्र बोस
(D) बाल गंगाधर तिलक

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q65. बाल गंगाधर तिलक द्वारा कौन सा दैनिक समाचार पत्र मराठी में शुरू किया गया था?
(A) मराठा
(D) केसरी
(C) बंगाल गजट
(D) हरिजन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q66. नदी को पहले “शोक की नदी” के रूप में जाना जाता था।
(A) घाघरा
(B) काली
(C) महानदी
(D) दामोदर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q67. उत्तराखंड की उच्चतम पर्वत चोटी कौन सी है
(A) बद्रीनाथ
(B) केदारनाथ
(C) कामेट
(D) नंदा देवी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q68. निम्नलिखित में से कौन मिट्टी के लिए दीर्घकालिक नुकसान का कारण बनता है?
(A) कागज़
(B) प्लास्टिक
(C) कपड़ा
(D) मृत पेड़ के पत्ते

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q69. निम्नलिखित में से रबी की फसल कौन सी है?
(A) कपास
(B) मक्का
(C) ज्वार
(D) सरसों

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q70. बोकारो इस्पात संयंत्र किस पठार पर स्थित है?
(A) दक्कन का पठार
(B) छोटा नागपुर का पठार
(C) मैकाल का पठार
(D) कोरोमंडल पठार

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q71. 2011 की जनगणना में भारत का अनुमानित जनसंख्या घनत्व कितना था?
(A) 410 प्रति वर्ग किमी
(B) 211 प्रति वर्ग किमी
(C) 326 प्रति वर्ग किमी
(D) 382 प्रति वर्ग किमी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q72. 2011 की जनगणना के अनुसार निम्नलिखित में से किस राज्य की साक्षरता दर सबसे कम है?
(A) राजस्थान
(B) झारखंड
(C) बिहार
(D) छत्तीसगढ़

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q73. 2011 की जनगणना के अनुसार, भारत के निम्नलिखित में से किस राज्य की जनसंख्या सबसे कम है?’
(A) बिहार
(B) असम
(C) सिक्किम
(D) मेघालय

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q74. निम्नलिखित में से भारत का राष्ट्रीय पक्षी कौन सा है?
(A) मोर
(B) दुधराज
(C) कौआ
(D) फाखता

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q75. कान्हा राष्ट्रीय उद्यान निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित है?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) मध्य प्रदेश
(C) महाराष्ट्र
(D) छत्तीसगढ़

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q76. प्रोजेक्ट टाइगर के नाम से बाघ संरक्षण कार्यक्रम इनमें से किस वर्ष में प्रारंभ किया गया?
(A) 1976 में
(B) 1973 में
(C) 1975 में
(D) 1970 में

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q77. निम्नलिखित में से किस राज्य में लोकसभा के सीटों की संख्या सर्वाधिक है?
(A) उत्तर प्रदेश
(D) महाराष्ट्र
(C) पश्चिम बंगाल
(D) मध्य प्रदेश

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q78. संसदीय चुनाव 2019 में निम्नलिखित में से भारत के किस राजनीतिक दल ने विजय प्राप्त की?
(A) राष्ट्रीय कांग्रेस
(B) बीजेपी (BJP)
(C) शिवसेना
(D) समाजवादी पार्टी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q79. राज्य सभा में सदस्यों की अधिकतम संख्या कितनी है?
(A) 330
(B) 200
(C) 550
(D) 250

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q80. इलेक्ट्रोन की खोज निम्नलिखित में से किस वेज्ञानिक ने की थी?
(A) आइंस्टाइन
(B) गैलीलियो
(C) जे जे थोमसन
(D) टी आर टी विल्सन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop