Rajasthan Police Constable Exam Paper 2020 Answer Key

Rajasthan Police Constable Exam – 06 Nov 2020 1st Shift (Answer Key)

November 6, 2020

Q101. मृदा अपरदन का निम्नलिखित में से कौन सा एक कारण नहीं है?
(A) अतिचारण (ओवरग्रेजींग)
(B) बाढ़ (पलड्स)
(C) भूस्खलन (लैंड स्लाइड्स)
(D) वन-रोपण (अफॉरेस्टेशन)

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q102. भारत की पहली थ्री-डी (3D) फिल्म कौन सी थी?
(A) हांटेड
(B) माय डियर कुट्टीचाथन
(C) कोचादाइयां
(D) अलादीन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q103. निम्नलिखित में से किस विटामिन की कमी के कारण रतौंधी नामक रोग होता है?
(A) विटामिन B
(B) विटामिन C
(C) विटामिन A
(D) विटामिन D

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q104. सती प्रथा की रोकथाम के लिए, सर्वप्रथम किस वर्ष ‘बंगाल सती विनियमन’ के तहत इसे प्रतिबंधित किया गया था?
(A) 1829 में
(B) 1830 में
(C) 1831 में
(D) 1832 में

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q105. कुंभलगढ़ वन्यजीव अभयारण्य राजस्थान के किस जिले में स्थित है?
(A) श्रीगंगानगर जिला
(B) राजसमंद जिला
(C) नागौर
(D) पाली

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q106. वर्ष 2017-18, भारत के प्रमुख बाजरा उत्पादक राज्यों में राजस्थान का स्थान कौन सा है?
(A) तीसरा
(B) छठा
(C) पहला
(D) चौथा स पर नियंत्रण के

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q107. 2019 में राजस्थान सरकार के चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग को निम्नलिखित में से किस पर न लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा पुरस्कृत किया गया?
(A) मद्य (अल्कोहल)
(B) तंबाकू
(C) प्लास्टिक
(D) गुटखा-पान

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q108. एक जानवर 29m दक्षिण की ओर चला। यहाँ से वह दाएँ मुड़ा और 14m चला। अब वह फिर दा कर और 18m चला। अब वह बाएँ मुड़ा और 27 m चला। अब वह जानवर किस दिशा के सम्मुख है।
(A) पूर्व
(B) पश्चिम
(C) उत्तर
(D) दक्षिण

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q109. जीयूआई (GUI) का पूर्ण रूप बताएँ:
(A) Graphical User Interchange (ग्राफिकल यूजर इंटरचेंज)
(B) Graphical User Interface (ग्राफिकल यूजर इंटरफेस)
(C) Graphical User Interport (ग्राफिकल यूजर इंटर-पोर्ट)
(D) Graphical Use Interface (ग्राफिकल यूज इंटरफेस)

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q110. निम्नलिखित में से कौन एक पॉइंटिंग इनपुट डिवाइस नहीं है?
(A) ट्रैक बॉल
(B) जॉयस्टिक
(C) डिजिटाइजिंग टैबलेट
(D) स्कैनर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q111. सम कॉलम्स की फार्मेटिंग को विषम कॉलम्स से भिन्न दर्शाने के लिए MS-Word में किस विकल्प का उपयोग किया जाता है?
(A) बैंडेड रोज
(B) फर्स्ट कॉलम
(C) बैंडेड कॉलम
(D) लास्ट कॉलम

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q112. अंगूर की खेती को क्या कहते हैं?
(A) हार्टीकल्चर
(B) पिसिकल्चर
(C) विटीकल्चर
(D) सेरीकल्चर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q113. फीफा फुटबॉल के सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर को निम्न में से कौन सा पुरस्कार दिया जाता है?
(A) गोल्डन बूट
(B) गोल्डन गेंद
(C) गोल्डन गोलपोस्ट
(D) गोल्डन दस्ताने

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q114. पृथ्वी तक सूर्य की किरणें पहुंचने में लगभग कितना समय लगता है?
(A) 5 मिनट
(B) 6 मिनट
(C) 8 मिनट
(D) 9 मिनट

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q115. राजस्थान में कितने यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल (UNESCO World Heritage Sites) स्थित हैं?
(A) 14
(B) 21
(C) 8
(D) 11

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q116. दर्रा राष्ट्रीय उद्यान किस वर्ष स्थापित किया गया?
(A) 2004 में
(B) 2010 में
(C) 2000 में
(D) 1996 में

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q117. राजस्थान के निम्नलिखित में से किस मुख्यमंत्री ने भारत के 11वें उपराष्ट्रपति के रूप में भी पदभार संभाल था?
(A) प्रतिभा पाटिल
(B) कृष्णकांत
(C) हरिदेव जोशी
(D) भैरों सिंह शेखावत

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q118. पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए निम्नलिखित में से किसे राजा राम मोहन रॉय राष्ट्रीय पुरस्कार 2019 प्रदान किया गया?
(A) गुलाब कोठारी
(B) अक्कितम अच्युतन नंबूदरी
(C) राहुल अधिकारी
(D) सुरेश कृष्णा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q119. अनीश उत्तर की ओर 100 m चला। इसके बाद उसने यू-टर्न लिया और 100 m चला। अब उसने फिर से यू-टर्न लिया और 102 m चला। यहाँ से वह बाएँ मुडा और 93 m चला। अब अनीश किस दिशा में सम्मुख खड़ा है?
(A) पूर्व
(B) पश्चिम
(C) उत्तर
(D) दक्षिण

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q120. Windows 10 लोड होने के बाद मॉनीटर पर दिखने वाली पहली स्क्रीन निम्नलिखित में से क्या कहलाती है
(A) फाइल फोल्डर
(B) डेस्कटॉप
(C) रिसाइकिल बिन
(D) हाल ही में जोड़ी गई (रिसेंटली एडेड) स्क्रीन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop