Q81. भारत में विशालतम नदीमुख-भूमि (डेल्टा) कौन सी है?
(A) सुंदरबन नदीमुख-भूमि (डेल्टा)
(B) महानदी की नदीमुख-भूमि (डेल्टा)
(C) गोदावरी नदी की नदीमुख-भूमि (डेल्टा)
(D) कावेरी नदी की नदीमुख भूमि (डेल्टा)
Show Answer/Hide
Q82. ‘अनैतिक व्यापार (रोकथाम) अधिनियम’ किस वर्ष लागू किया गया?
(A) 1954 में
(B) 1955 में
(C) 1956 में
(D) 1957 में
Show Answer/Hide
Q83. ‘वन की आशा’ निम्नलिखित में से किस नदी के नाम से जानी जाती है?
(A) अरवरी नदी
(B) बेड़च नदी
(C) बनास नदी
(D) बांडी नदी
Show Answer/Hide
Q84. ‘राजस्थान में राज्य मूल्यांकन संगठन’ किस वर्ष स्थापित किया गया था?
(A) 1950 में
(B) 1960 में
(C) 1954 में
(D) 1958 में
Show Answer/Hide
Q85. राजस्थान राज्य खेल परिषद की स्थापना किस वर्ष की गई?
(A) 1975 में
(B) 1967 में
(C) 1957 में
(D) 1951 में
Show Answer/Hide
Q86. विकल्पों में से वह आकृति चुनें, जो आकृति (iii) से उसी प्रकार से संबंधित है जिस प्रकार से आकृति (i) से संबंधित है।
Show Answer/Hide
Q87. एक बहुविकल्पीय प्रश्न पत्र की चिन्हित उत्तरपुस्तिका को स्कैन करने के लिए प्रयुक्त इनपुट डिवाइस को क्या कहा जाता है?
(A) OCR
(B) OMR
(C) MICR
(D) Card reader (कार्ड रीडर)
Show Answer/Hide
Q88. निम्नलिखित में से कौन एक आउटपुट डिवाइस है?
(A) OCR
(B) प्रोजेक्टर
(C) माउस
(D) वेब कैमरा
Show Answer/Hide
Q89. MS-Word में परिवर्तन पूर्ववत (UNDO) करने के लिए किस शॉर्टकट कुंजी का उपयोग किया जाता है:
(A) CTRL + Z
(B) CTRL + N
(C) CTRL + H
(D) CTRL + Y
Show Answer/Hide
Q90. छोटा नागपुर के पठार में निम्नलिखित में से कौन सा खनिज नहीं पाया जाता है?
(A) लोहा
(B) कोयला
(C) मैंगनीज
(D) सोना
Show Answer/Hide
Q91. ‘हेमिस गोम्पा’ त्यौहार कहाँ मनाया जाता है?
(A) धर्मशाला
(B) मैकलोडगंज
(C) लद्दाख
(D) डलहौजी
Show Answer/Hide
Q92. ईस्ट इंडिया कंपनी किस वर्ष स्थापित की गई थी?
(A) 1600 में
(B) 1603 में
(C) 1610 मे
(D) 1616 में
Show Answer/Hide
Q93. ‘महिलाओं का कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न’ ये अधिनियम किस केस संदर्भ में दिए गए लगभग सभी दिशा-निर्देशों को धारण एवं प्रावधानों को निहित करता है?
(A) निर्भया
(B) मथुरा
(C) विशाखा
(D) भंवरी
Show Answer/Hide
Q94. जाखम बांध का शिलान्यास निम्नलिखित में से किनके द्वारा किया गया?
(A) मोहन लाल सुखाड़िया
(B) बरकतुल्लाह खान
(C) हरिदेव जोशी
(D) जगन्नाथ पहाड़िया
Show Answer/Hide
Q95. राजस्थान में किस वर्ष राज्य सड़क नीति की घोषणा की गई?
(A) 1949 में
(B) 1994 में
(C) 1998 में
(D) 2001 में
Show Answer/Hide
Q96. राजस्थान के राज्य-पुष्प रोहिड़ा का वैज्ञानिक नाम क्या है?
(A) लिलियम
(B) टेकोमेला उण्डुलता
(C) हेलियनथस
(D) साइडियम गुआजवा
Show Answer/Hide
Q97. रोहित ने पश्चिम की ओर चलना शुरू किया। वह 300 m तक चला और पोस्ट ऑफिस से अपने दाईं ओर मुड़ गया। वहाँ से, वह 200 m तक चला। इसके बाद वह बाईं ओर मुड़ा तथा कुछ कदम चला। रोहित अब किस दिशा के सम्मुख खड़ा है?
(A) पूर्व
(B) पश्चिम
(C) उत्तर
(D) दक्षिण
Show Answer/Hide
Q98. निम्नलिखित में से कौन एक जीयूआई (GUI)-आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम नहीं है?
(A) Linux mint
(B) Android
(C) MS-DOS
(D) MS-Windows
Show Answer/Hide
Q99. ______ एक इनपुट डिवाइस है, जिसका उपयोग कंप्यूटर में किसी व्यक्ति की आवाज को सहेजने के लिए किया जाता है।
(A) स्पीकर
(B) स्कैनर
(C) माइक्रोफोन
(D) जॉयस्टिक
Show Answer/Hide
Q100. MS-Excel में, निम्नलिखित में से कौन सा चार्ट 100% तक जोड़ने वाले प्रतिशत दर्शाता है?
(A) बार चार्ट
(B) बबल चार्ट
(C) पाई चार्ट
(D) कॉलम चार्ट
Show Answer/Hide