Rajasthan Police Constable Exam – 02 July 2022 Answer Key

Rajasthan Police Constable Exam – 02 July 2022 (Official Answer Key)

/

61. विन्डोज़ ऑपरेटिंग सिस्टम के बहुत से वर्ज़न NTFS का प्रयोग करते हैं। NTFS का पूर्ण रूप क्या है?
A. नैवे टेक्नोलॉजी फाइल सिस्टम
B. नैवे टेक्निकल फाइल सिस्टम
C. न्यू टेक्नोलॉजी फाइल सिस्टम
D. न्यू ट्रांसफॉर्मेशन फाइल सिस्टम

Show Answer/Hide

Answer – (C)

62. चार अक्षर समूह दिए गए हैं जिनमें से तीन कुछ अर्थों में एक जैसे हैं, जबकि एक भिन्न है। उस अक्षर समूह का चयन कीजिये जो शेष से भिन्न है।
A. CHM
B. EJO
C. KPU
D. SXD

Show Answer/Hide

Answer – (D)

63. राजस्थान राज्य ______ कृषि-जलवायु क्षेत्रों के अंतर्गत आता है।
A. छः
B. चार
C. तीन
D. सात

Show Answer/Hide

Answer – (C)

64. निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
(i) सेकेंडरी मेमोरी में संग्रहीत डेटा और निर्देशों को प्राथमिक मेमोरी की तुलना में एक्सेस करने में अधिक समय लगता है।
(ii) हार्ड डिस्क, सीडी-रोम और ऑप्टिकल डिस्क ड्राइव डायरेक्ट एक्सेस विधि का उपयोग करते हैं।
A. केवल (i)
B. केवल (ii)
C. (i) एवं (ii) दोनों
D. न तो (i) न ही (ii)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

65. निम्नलिखित में से कौन-सा राजस्थान का वह प्रसिद्ध पर्व है, जिसमें विवाहित और अविवाहित स्त्रियाँ, शिव और पार्वती की मूर्तियों की पूजा करती हैं?
A. वट पूर्णिमा
B. तीज पर्व
C. हरियाली अमावस्या
D. गणगौर उत्सव

Show Answer/Hide

Answer – (D)

66. नीचे दिए गए प्रश्न में एक कथन है, जिसके दो निष्कर्ष और दिए गए हैं। कथन को सही मानते हुए उपयुक्त निष्कर्ष का चुनाव करें।
कथन:
यू-ट्यूब चैनेल शिक्षाप्रद वीडियो और कक्षाओं के अच्छे स्रोत हैं।
निष्कर्षः
I. कक्षा 10 के छात्र अपनी पढ़ाई के लिए यू-ट्यूब चैनेल का उपयोग कर रहे हैं।
II. यू-ट्यूब, कोचिंग संस्थानों की तुलना में सस्ता है।
A. केवल निष्कर्ष (I) उपयुक्त है।
B. केवल निष्कर्ष (I) उपयुक्त है।
C. निष्कर्ष (1) और (II) दोनों उपयुक्त नहीं है।
D. निष्कर्ष (I) और (II) दोनों उपयुक्त है।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

67. निम्नांकित आकृति का दर्पण प्रतिबिम्ब क्या होगा, यदि दर्पण को दाईं ओर रखा जाता है?
Rajasthan Police Constable Exam – 02 July 2022 Answer Key

Show Answer/Hide

Answer – (C)

68. बूंदी के 19वीं सदी के वह कवि कौन हैं जो “राजस्थान भूषण” के रूप में जाने जाते हैं क्योंकि उन्होंने वीर सत्सई और वंश भास्कर के माध्यम से वीरकाव्य को पुनर्जीवित करने का प्रयास किया था?
A. रामनाथ कविया
B. सूर्यमल्ल मिश्रण
C. अथ्युधन महरिया
D. चंद्र सिंह

Show Answer/Hide

Answer – (B)

69. निम्नलिखित में से भारत की किस महिला को 2021 में वर्ल्ड एथलेटिक्स द्वारा वुमन ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया गया?
A. साइना नेहवाल
B. अंजू बॉबी जॉर्ज
C. मनिका बत्रा
D. सानिया मिर्जा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

70. यौन शोषण से बच्चों का संरक्षण (POCSO अधिनियम), 2012 की धारा 12 के अनुसार, किसी बच्चे के साथ यौन उत्पीड़न करने वाले व्यक्ति पर कारावास का प्रावधान है, जो ______ तक का हो सकता है, साथ ही उसे अर्थदंड भी दिया जा सकता है।
A. दो वर्ष
B. एक वर्ष
C. तीन वर्ष
D. पाँच वर्ष

Show Answer/Hide

Answer – (C)

71. पूर्व-गर्भाधान और प्रसव पूर्व निदान तकनीक (PCPNDT) अधिनियम 1994 की धारा 2 (bc) के अनुसार, “भ्रूण” का अर्थ, उस मानव जीव से है जिसका समय गर्भ में निषेचन या सर्जन के बाद ______ से शुरू होकर (किसी भी ऐसे समय को छोड़कर जिसमें इसका विकास निलंबित हुआ हो) उसके जन्म पर समाप्त होता है।
A. सैंतालीसवें दिन
B. सत्ताईसवें दिन
C. सैंतीसवें दिन
D. सड़सठवें दिन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

72. राठौर शासक राव जोधा ने जोधपुर में 1458 में किस किले की नींव रखी थी?
A. नाहरगढ़
B. जयगढ़
C. अम्बर
D. मेहरानगढ़

Show Answer/Hide

Answer – (D)

73. ______ के तहत राजस्थान सरकार राजस्थान के मूल निवासियों को कन्या के जन्म पर 50,000 की सब्सिडी प्रदान करती है।
A. मुख्यमंत्री राजकुमारी योजना
B. मुख्यमंत्री राजश्री योजना
C. मुख्यमंत्री सुकन्या योजना
D. मुख्यमंत्री लक्ष्मी योजना

Show Answer/Hide

Answer – (B)

74. निम्नलिखित में से कौन-सी, कैश मेमोरी (cache memory) की मान्य श्रेणी नहीं है?
A. L1 कैश
B. L2 कैश
C. L3 कैश
D. L4 कैश

Show Answer/Hide

Answer – (D)

75. राजस्थान के किस मंदिर का निर्माण भांडाशाह ओसवाल द्वारा वर्ष 1468 में शुरू करवाया गया था और यह वर्ष 1514 में पूरा हुआ था?
A. मेवराबाई मंदिर
B. पार्श्वनाथ जैन मंदिर
C. भंडासर जैन मंदिर
D. श्रीनाथजी मंदिर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

76. किसानों के समर्थन में आंदोलन शुरू करने वाली मारवाड़ लोकपरिषद की स्थापना किस वर्ष हुई थी?
A. 1938
B. 1934
C. 1921
D. 1944

Show Answer/Hide

Answer – (A)

77. किसी निर्धारित कोडभाषा में HOUSE का कोड 145T2 है, तो BLADE का कोड क्या होगा?
A. CM1E2
B. AOBE2
C. BO122
D. COIEF

Show Answer/Hide

Answer – (A)

78. दी गयी श्रृंखला में कौन-सा वर्णांक प्रश्नवाचक चिह्न को प्रतिस्थापित करेगा?
23K, 281, 34G, 41E, ?
A. 49F
B. 49C
C. C49
D. 4C9

Show Answer/Hide

Answer – (B)

79. निम्नलिखित में से कौन-सी ऑपरेटिंग सिस्टम उपयोगकर्ताओं को ग्राफ़िकल यूजर इंटरफ़ेस (जीयूआई) और मल्टी टास्किंग की क्षमता प्रदान करती है?
A. विंडोज और एमएस-डॉस 2.0 दोनों
B. लिनक्स और एमएस-डॉस 2.0 दोनों
C. लिनक्स और विंडोज दोनों
D. केवल एमएस-डॉस 2.0

Show Answer/Hide

Answer – (C)

80. अगस्त 2002 में पूर्ववर्ती राजस्थान ऊर्जा विकास अभिकरण (REDA) और राजस्थान राज्य विद्युत् निगम लिमिटेड (RSPCL) का विलय कर निम्नलिखित में से कौन-सा विभाग बनाया गया?
A. राजस्थान ऊर्जा निगम लिमिटेड
B. राजस्थान अक्षय ऊर्जा विकास निगम
C. राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम लिमिटेड
D. राजस्थान क्षेत्रीय ऊर्जा विकास निगम

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!