NCERT Solutions Class 9 Hindi (Kshitij Part – I) Chapter 12 कैदी और कोकिला

NCERT Solutions Class 9 Hindi (Kshitij Part – I) 

The NCERT Solutions in Hindi Language for Class 9 हिंदी (क्षितिज काव्य – खंड) भाग – I पाठ – 12 कैदी और कोकिला has been provided here to help the students in solving the questions from this exercise. 

पाठ – 12 (कैदी और कोकिला)

कैदी और कोकिला

क्या गाती हो?
क्यों रह जाती हो
कोकिल बोलो तो!
क्या लाती हो?
सन्देश किसका है?
कोकिल बोलो तो!

ऊँची काली दीवारों के घेरे में
डाकू, चोरों, बटमारों के डेरे में
जीने को देते नहीं पेट भर खाना
जीवन पर अब दिन रात कड़ा पहरा है
शासन है, या तम का प्रभाव गहरा है?
हिमकर निराश कर चला रात भी काली
इस समय कालिमामयी क्यूँ आली?

क्यों हूक पड़ी?
वेदना बोझ वाली सी
कोकिल बोलो तो
क्या लुटा?
मृदुल वैभव की रखवाली सी
कोकिल बोलो तो!

क्या हुई बावली?
अर्ध रात्रि को चीखी कोकिल बोलो तो!
किस दावानल की ज्वालायें हैं दीखी?
कोकिल बोलो तो!

क्या? देख न सकती जंजीरों का गहना?
हथकड़ियाँ क्यों? ये ब्रिटिश राज का गहना।
कोल्हू का चर्रक चूं जीवन की तान।
गिट्टी पर अंगुलियों ने लिखे गान!
हूँ मोट खींचता लगा पेट पर जूआ
खाली करता हूँ ब्रिटिश अकड़ का कूआ
दिन में करुणा क्यों जगे, रुलानेवाली
इसलिए रात में गजब ढ़ा रही आली?

इस शांत समय में,
अंधकार को बेध, रो रही हो क्यों?
कोकिल बोलो तो
चुप चाप मधुर विद्रोह बीज
इस भाँति बो रही हो क्यों?
कोकिल बोलो तो!

काली तू रजनी भी काली,
शासन की करनी भी काली,
काली लहर कल्पना काली,
मेरी काल कोठरी काली,
टोपी काली, कमली काली,
मेरी लौह श्रृंखला खाली,
पहरे की हुंकृति की व्याली,
तिस पर है गाली ए आली!

इस काले संकट सागर पर
मरने की, मदमाती!
कोकिल बोलो तो!
अपने चमकीले गीतों को
क्योंकर हो तैराती!
कोकिल बोलो तो!

तुझे मिली हरियाली डाली
मुझे मिली कोठरी काली!
तेरा नभ भर में संचार
मेरा दस फुट का संसार!
तेरे गीत कहावें वाह
रोना भी है मुझे गुनाह!
देख विषमता तेरी मेरी
बजा रही तिस पर रणभेरी!

इस हुंकृति पर,
अपनी कृति से और कहो क्या कर दूँ?
कोकिल बोलो तो!
मोहन के व्रत पर,
प्राणों का आसव किसमें भर दूँ?
कोकिल बोलो तो!

प्रश्न – अभ्यास

1. कोयल की कूक सुनकर कवि की क्या प्रतिक्रिया थी?
उत्तर – कोयल की कूक सुनकर कवि को लगता है कि कोयल कोई संदेश लेकर आई है। संदेश विशेष है तभी वह अर्द्धरात्रि में आई है नहीं तो सुबह की प्रतीक्षा करती। 

2. कवि ने कोकिल के बोलने के किन कारणों की संभावना बताई?
उत्तर – कवि ने अनुसार कोयल कई कारणों से बोल रही थी उदाहरणार्थ; कोयल या तो कवि तक कोई संदेशा पहुंचाना चाहती थी या तो उसने कहीं क्रांति की लपटें देखी थीं जिसके विषय में वह सबको अवगत कराना चाहती थी। इसके अलावा कोयल क्रांतिकारियों के दुख पर मरहम लगाना चाहती थी जिसके लिए वह अपने मधुर स्वर में कूक रही थी। 

3. किस शासन की तुलना तम के प्रभाव से की गई है और क्यों?
उत्तर – अंग्रेज़ी शासन की तुलना कवि ने अंधकार के प्रभाव से की है क्योंकि अंग्रेज़ी सरकार की कार्य प्रणाली अंधकार की तरह काली है। यहाँ अन्याय अंधकार का प्रतीक है क्योंकि अंग्रेज़ों की शासन प्रणाली अन्यायपूर्ण थी।

4. कविता के आधार पर पराधीन भारत की जेलों में दी जाने वाली यंत्रणाओं का वर्णन कीजिए।
उत्तर – कविता के आधार पर हम यह कह सकते हैं कि तत्कालीन समाज में अंग्रेज़ों द्वारा भारतीय कैदियों को तरह-तरह की यातनाएँ दी जाती थी; जैसे – उन्हें अंधेरी कोठरी में जंजीरों से बाँधकर रखा जाता था, उस कोठरी का क्षेत्र बहुत सीमित था, वहाँ कैदियों का रहना मुश्किल था तथा इस काल कोठरी में रोना भी गुनाह था। ऐसा करने से अंग्रेज़ों द्वारा सज़ा दी जाती थी।

5. भाव स्पष्ट कीजिए
(क) मृदुल वैभव की रखवाली-सी, कोकिल बोलो तो!
उत्तर – मृदुल वैभव की रखवाली से यहाँ कवि का तात्पर्य कोयल की मीठी तथा कोमल आवाज़ से है। उसकी आवाज़ में मिठास होने के बाद भी जब वह वेदना पूर्ण आवाज़ में चीख़ उठती है तो कवि उससे उसकी वेदना का कारण पूछता है।

(ख) हूँ मोट खींचता लगा पेट पर जूआ, खाली करता हूँ ब्रिटिश अकड़ का कुँआ।
उत्तर – अंग्रेज़ी सरकार कवि से पशुओं के समान परिश्रम करवाते हैं। कवि के पेट पर जुआ बाँधकर कुँए से पानी निकाला जाता है। परन्तु इससे भी वे दु:खी नहीं होते तथा अंग्रेज़ी सरकार के षड़यंत्र को विफल कर उनकी अकड़ को समाप्त कर देना चाहते हैं।

6. अर्धरात्रि में कोयल की चीख से कवि को क्या अंदेशा है?
उत्तर – आधी रात में कोकिला की चीख से कवि को यह आशंका होती है कि कोकिला को किसी प्रकार का कष्ट है। कवि को लगता है कि वह किसी डाकू की कैद में है जोकि उसे पेट भर खाने को नहीं देता, उसे तरह-तरह की मानसिक तथा शारीरिक यातनाओं को सहना पड़ता है।

7. कवि को कोयल से ईर्ष्या क्यों हो रही है?
उत्तर – कवि को कोयल से इसलिए ईर्ष्या हो रही है क्योंकि कोयल स्वतंत्र है, जबकि कवि बंदी है। कोयल हरियाली का आनंद ले रही है, जबकि कवि दस फुट की अँधेरी कोठरी में जीने के लिए विवश है। कोयल के गान की सभी सराहना करते हैं, जबकि कवि के लिए रोना भी गुनाह हो गया है।

8. कवि के स्मृति-पटल पर कोयल के गीतों की कौन सी मधुर स्मृतियाँ अंकित हैं, जिन्हें वह अब नष्ट करने पर तुली है?
उत्तर – कवि के स्मृति पटल पर कोयल की कर्णप्रिय अत्यंत मधुर स्वर की स्मृतियाँ अंकित हैं, जिन्हें अब वह नष्ट करने पर तुली है।

9. हथकड़ियों को गहना क्यों कहा गया है?
उत्तर – हथकड़ियों को गहना इसलिए कहा गया है क्योंकि कवि के अनुसार हथकड़ियां उनके लिए बंधन नहीं है। कवि और उनके साथ ही स्वतंत्रता सेनानी हैं और वह अपने देश की स्वतंत्रता के लिए आवाज उठाने के कारण बंदी बनाए गए हैं। अपनी मातृभूमि की स्वतंत्रता के लिए आवाज उठाना कोई जुर्म नहीं है इसलिए उन्हें बंधन ना होकर गहना हो गई हैं।

10. ‘काली तू …. ऐ आली!’-इन पंक्तियों में ‘काली’ शब्द की आवृत्ति से उत्पन्न चमत्कार का विवेचन कीजिए।
उत्तर – प्रस्तुत पंक्तियों में कली शब्द का प्रयोग अनेक अर्थों में हुआ है अतः यह यमक अलंकार का उत्कर्ष है। यहां पर काली शब्द के विभिन्न अर्थों का प्रयोग किया गया है। यहां पर काले को काले रंग अन्याय तथा भयानक के विभिन्न अर्थों में प्रकट किया गया है। कवि बार-बार काली शब्द की आवृत्ति करके यह दर्शाना चाहता है कि अंग्रेजी सरकार के शासन में सब कुछ काला और निराशा को दर्शाता है।

11. काव्य-सौंदर्य स्पष्ट कीजिए
(क) किस दावानल की ज्वालाएँ हैं दीखीं?
उत्तर – प्रस्तुत पंक्तियों में कोयल की आवाज को सुनकर कवि उससे प्रश्न कर रहा है कि उसकी इस वेदनापूर्ण आवाज का कारण क्या है? इन पंक्तियों में अनुप्रास अलंकार है, खड़ी बोली तथा भाषा तत्सम है, काव्य पंक्ति प्रश्न शैली में है।

(ख) तेरे गीत कहावें वाह, रोना भी है मुझे गुनाह!
देख विषमता तेरी-मेरी, बजा रही तिस पर रणभेरी!
उत्तर – प्रस्तुत काव्य पंक्तियों में कवि और कोयल के जीवन के बीच का अंतर स्पष्ट हुआ है।कोयल के गीतों को लोग वाह-वाह कर कर सुनते हैं जबकि कवि को रोने तक का अधिकार नहीं है। कवि ने तुकबंदी का प्रयोग किया है, भाषा सरल तथा सहज है। 

रचना एवं अभिव्यक्ति

12. कवि जेल के आसपास अन्य पक्षियों का चहकना भी सुनता होगा लेकिन उसने कोकिला की ही बात क्यों की है?
उत्तर – कवि जेल के आसपास अन्य पक्षियों का चहकना भी सुनता होगा लेकिन उसने कोकिला की ही बात इसलिए की है क्योंकि कवि उसकी मधुर स्वर से झंकृत हो उठा है। कोकिला की आवाज उस को छू गई है इसलिए उसने कोकिल से ही बात की। 

13. आपके विचार से स्वतंत्रता सेनानियों और अपराधियों के साथ एक-सा व्यवहार क्यों किया जाता होगा?
उत्तर – पराधीन भारत में अंग्रेजों का शासन था भारतीय द्वारा स्वतंत्रता की मांग करने पर उन्हें जेल में बंद कर देते थे क्योंकि वह भारत पर हमेशा के लिए राज करना चाहते थे और वे भारतीयों से अपराधियों जैसा व्यवहार करते थे और उनकी स्वतंत्रता की मांग करने पर उन्हें बहुत बुरी तरह प्रताड़ित करते थे और उनकी स्वतंत्रता की मांग को दबा देना चाहते थे और स्वतंत्रता सेनानियों के मनोबल को तोड़ने के लिए वह हर संभव प्रयास करते थे। 

Go Back To Chapters

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Latest from Class 9 Hindi