NCERT Solutions Class 7 Hindi (Vasant)
The NCERT Solutions in Hindi Language for Class 7 हिंदी (वसंत) भाग – II पाठ – 6 रक्त और हमारा शरीर has been provided here to help the students in solving the questions from this exercise.
पाठ – 6 (रक्त और हमारा शरीर)
प्रश्न – अभ्यास
पाठ से
1. रक्त के बहाव को रोकने के लिए क्या करना चाहिए?
उत्तर – रक्त के बहाव को रोकने लिए उस स्थान पर कसकर एक साफ़ कपड़ा बाँध देना चाहिए चूँकि दबाव पड़ने पर रक्त का बहना कम हो जाता है, जो व्यक्ति के लिए लाभप्रद सिद्ध होता है फिर तुरंत हमें उस व्यक्ति को डॉक्टर के पास ले जाना चाहिए।
2. खून को ‘भानुमती का पिटारा” क्यों कहा जाता है?
उत्तर – ‘भानुमती का पिटारा’ हिन्दी में एक लोकोक्ति है जिसका अर्थ है एक पिटारे में कई तरह की वस्तुएँ। खून को ‘भानुमती का पिटारा’ कहा जाता है क्योंकि यदि सूक्ष्मदर्शी से खून की एक बूँद को जाँचा जाए तो उसमें लाखों की संख्या में लाल रक्त कण मौजूद मिलेंगे जिसकी हम कल्पना भी नहीं कर सकते। इसके अलावा कुछ कण सफ़ेद तथा कुछ रंगहीन होते हैं। तरल भाग प्लाज्मा होता है रंगहीन कण प्लाज्मा में तैरते रहते हैं। इन्हीं विविधताओं के कारण खून को ‘भानुमती का पिटारा’ कहा जाता है।
3. एनीमिया से बचने के लिए हमें क्या-क्या खाना चाहिए?
उत्तर – एनीमिया से बचने के लिए हमें पौष्टिक आहार का सेवन करना चाहिए। हमें अपने भोज्य पदार्थों में उचित मात्रा में हरी सब्ज़ियाँ, फल, दूध, अंडे व गोश्त खाना चाहिए ताकि हमारे शरीर को प्रोटीन, लौहतत्त्व और विटामिन पूरी तरह मिलते रहें। |
4. पेट में कीड़े क्यों हो जाते हैं? इनसे कैसे बचा जा सकता है?
उत्तर – जब हम बाहर का दूषित खाना व जल पीते हैं तो ये दोनों (दूषित खाना व जल) शरीर में पेट के कीड़ों के लिए वाहक के रूप में कार्य करते हैं। कुछ कीड़ों के लार्वे तो ज़मीन की ऊपरी सतह पर होते हैं इसलिए हमें चाहिए कि हम नंगे पैर इधर-धर न घूमें और शौचालय का इस्तेमाल करने के पश्चात् साबुन से भली-भाँति हाथ धोएँ, बाहर का खाना न खाएँ व दूषित पानी न पीएँ आदि सावधानियों से स्वयं को इन पेट के कीड़ों से बीमार होने से बचा सकते हैं।
5. रक्त के सफ़ेद कणों को ‘वीर सिपाही’ क्यों कहा गया है?
उत्तर – रक्त के सफ़ेद कणों को ‘वीर सिपाही’ कहा गया है क्योंकि ये रोगों के कीटाणुओं को शरीर में घुसने नहीं देते, उनसे डटकर मुकाबला करते हैं। ये हमारी बहुत-से रोगों से रक्षा करते हैं।
6. ब्लड-बैंक में रक्तदान से क्या लाभ है?
उत्तर – ब्लड-बैंक में दान किए गए रक्त को सुरक्षित रूप में रखा जाता है। किसी भी व्यक्ति को रक्त की आवश्यकता पड़े तो उसके लिए किसी भी रक्त-समूह का रक्त वहाँ से लिया जा सकता है। इससे मरीज़ की जान बच सकती है।
7. साँस लेने पर शुद्ध वायु से जो ऑक्सीजन प्राप्त होती है, उसे शरीर के हर हिस्से में कौन पहुँचाता है
सफ़ेद कण लाल कण
साँस नली फेफड़े
उत्तर – साँस लेने पर शुद्ध वायु से जो ऑक्सीजन प्राप्त होती है, उसे हर हिस्से में लाल रक्त कण पहुँचाते हैं।
पाठ से आगे
1. रक्त में हीमोग्लोबिन के लिए किस खनिज की आवश्यकता पड़ती है-
जस्ता शीशा
लोहा प्लैटिनम
उत्तर – रक्त में हीमोग्लोबिन के लिए लोहा खनिज की आवश्यकता पड़ती है।
2. बिंबाणु (प्लेटलैट कण) की कमी किस बीमारी में पाई जाती है-
टाइफ़ायड मलेरिया
डेंगू फ़ाइलेरिया
उत्तर – बिम्बाणु (प्लेटलैट कण) की कमी डेंगू बीमारी में पाई जाती है।
भाषा की बात
1. (क) चार महीने के होते-होते ये नष्ट हो जाते हैं-
• इस वाक्य को ध्यान से पढिए। इस वाक्य में होते-होते’ के प्रयोग से यह बताया गया है कि चार महीने से पूर्व ही ये नष्ट हो जाते हैं। इस तरह के पाँच वाक्य बनाइए जिनमें इन शब्दों का प्रयोग हो-
बनते-बनते, पहुँचते-पहुँचते, लेते-लेते, करते-करते |
उत्तर –
बनते-बनते – मैंने नया घर लेने का फैसला किया लेकिन बात बनते-बनते बिगड़ गई। |
पहुँचते-पहुँचते – वह घर पहुँचते-पहुँचते न जाने क्यों रास्ते में रुक गया।
लेते-लेते – मैंने सात्विक से पेंसिल लेते-लेते छोड़ दी।
करते-करते – माँ रात तक घर का काम करते-करते थक गई।
(ख) इन प्रयोगों को पढ़िए-
सड़क के किनारे – किनारे पेड़ लगे हैं।
आज दूर – दूर तक वर्षा होगी।
• इन वाक्यों में होते-होते’ की तरह ‘किनारे-किनारे’ और ‘दूर-दूर’ शब्द दोहराए गए हैं। पर हर वाक्य में अर्थ भिन्न है। किनारे-किनारे का अर्थ है-किनारे से लगा हुआ और दूर-दूर का-बहुत दूर तक।
• आप भी निम्नलिखित शब्दों का प्रयोग करते हुए वाक्य बनाइए और उनके अर्थ लिखिए-
ठीक-ठीक, घड़ी-घड़ी, कहीं-कहीं, घर-घर, क्या-क्या |
उत्तर –
ठीक-ठीक (सही-सही) – माँ ने बच्चे से कहा-‘गृहकार्य ठीक-ठीक करना।’
घड़ी-घड़ी (हर पल) – विद्यालय की ओर से घूमने गए मोहन को घड़ी-घड़ी माता-पिता की याद आ रही थी।
कहीं-कहीं (किसी किसी स्थान पर) – बगीचे में कहीं-कहीं गुलाब के फूल लगे थे।
घर-घर (प्रत्येक घर में) – घर-घर यह खबर फैलते देर न लगी कि शहर में लुटेरे घूम रहे हैं।
क्या-क्या (कौन सा) – दिव्या ने मोहिनी से पूछा कि तुम्हें बाजार से क्या-क्या लेना है?
2. इस पाठ में दिए गए मुहावरों और कहावतों को पढ़िए और वाक्यों में प्रयोग कीजिए
भानुमती का पिटारा, दस्तक देना, धावा बोलना, घर करना, पीठ ठोकना |
उत्तर-
भानुमती का पिटारा (तरह-तरह की वस्तुएँ होना) – मेरी मम्मी का बक्सा तो पूरा भानुमती का पिटारा होता है।
दस्तक देना (खट-खटाना) – चोर की सूचना पाकर पुलिस ने उसके घर पर दस्तक दी।
धावा बोलना (हमला करना) – डाकुओं ने अचानक गाँव पर धावा बोल दिया।
घर करना (स्थान बना लेना) – रोगाणु धीरे-धीरे मनुष्य के शरीर में घर करने लगते हैं।
पीठ-ठोकना (शाबाशी देना) – परीक्षा में प्रथम आने पर मेरे पिता जी ने मेरी पीठ ठोकी।