Minerals in Uttarakhand

उत्तराखण्ड में पाए जाने वाले प्रमुख खनिज पदार्थ

February 23, 2019

उत्तराखण्ड के विभिन्न क्षेत्रों में पाए जाने वाले प्रमुख खनिज पदार्थ इस प्रकार है – 

खनिज स्थान
चूना पत्थर देहरादून, पिथौरागढ़, टिहरी, चमोली
संगमरमर देहरादून, नैनी ताल व टिहरी में
मैग्नेसाइट चमोली, बागेश्वर, तथा पिथौरागढ़
सोप स्टोन (टॉल्क) अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़, तथा चमोली में
बेस (मेटल्स) अल्मोड़ा, नैनीताल, पिथौरागढ़, पौड़ी, टिहरी, चमोली, देहरादून
रॉक फास्फेट देहरादून, टिहरी तथा नैनीताल में
फास्फोराइट देहरादून, व टिहरी में
डोलोमाइट देहरादून, पिथौरागढ़, टिहरी
बेराइट्स देहरादून
गंधक व माक्षिक चमोली व देहरादून में
एस्बेस्टास पौड़ी व अल्मोड़ा
जिप्सम देहरादून, नैनीताल, पौड़ी व टिहरी में
लोहा नैनीताल, चमोली, पौड़ी व टिहरी में
तांबा चमोली, पौड़ी, टिहरी, देहरादून, उत्तरकाशी, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ व नैनीताल में
सीसी पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, देहरादून, उत्तरकाशी, टिहरी व पौड़ी में
ग्रेफाइट अल्मोड़ा, पौड़ी, नैनीताल, टिहरी, देहरादून
स्लेट्स उत्तरकाशी, नैनीताल व पौड़ी
टिन शारदा, रामगंगा, अलकनन्दा व पिण्डार नदियों के रेत में
सोना चमोली में
चांदी अल्मोड़ा में

 

Read Also :

 

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop