Daily MCQs - India and World Geography - 21 January, 2025 (Tuesday)

Daily MCQs – भारत एवं विश्व का भूगोल – 21 January 2025 (Tuesday)

January 21, 2025

Daily MCQs : भारत एवं विश्व का भूगोल (India and World Geography)
21 January, 2025 (Tuesday)

1. पृथ्वी की कोर के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. बाह्य कोर ठोस अवस्था में है, जबकि आंतरिक कोर तरल अवस्था में है।

2. कोर के केंद्र की तुलना में कोर की सीमाओं पर पृथ्वी का घनत्व अधिक है।
3. कोर निकल और लोहे जैसे भारी तत्वों से बना है जिसे ‘निफ़े’ परत कहा जाता है।
उपर्युक्त में से कितने कथन सही हैं/हैं?
(a) केवल एक

(b) केवल दो
(c) सभी तीन
(d) कोई भी नहीं 

Show Answer/Hide

उत्तर – (A) 

व्याख्या – बाहरी कोर तरल अवस्था में है और आंतरिक कोर ठोस अवस्था में है। अतः कथन 1 सही नहीं है। 

कोर सीमा पर तत्वों का घनत्व लगभग 5.5 ग्राम/सेमी3 है और केंद्र पर घनत्व 13 ग्राम/सेमी3 है। अतः कथन 2 सही नहीं है

कोर निकल और लोहे जैसे भारी तत्वों से बना है जिसे ‘निफ़े’ परत कहा जाता है। अतः कथन 3 सही है

2. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. भूकंप केवल भ्रंश तल पर चट्टानों के खिसकने से उत्पन्न होते हैं।
2. चट्टान का खिंचाव और सिकुड़न P तरंगों के कारण होता है।
3. S तरंगें केवल ठोस माध्यमों में यात्रा कर सकती हैं और तरल और गैसों में विलुप्त हो जाती हैं।
उपर्युक्त में से कितने कथन सही हैं/हैं?
(a) केवल एक
(b) केवल दो
(c) सभी तीन
(d) कोई भी नहीं

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

व्याख्या – भूकंप खनन, ज्वालामुखी या विस्फोट आदि के कारण भी उत्पन्न हो सकते हैं। अतः कथन 1 सही नहीं है

P-तरंगें, तरंग की दिशा के समानांतर कंपन करती हैं। यह प्रसार की दिशा में पदार्थों पर दबाव डालती हैं, जिससे पदार्थों में खिंचाव और सिकुड़न होता है अतः कथन 2 सही है

S-तरंगें केवल ठोस माध्यमों में यात्रा कर सकती हैं और तरल और गैसों में विलुप्त हो जाती हैं। अतः कथन 3 भी सही है

3. ऐसी लहरदार सामग्री जिसमें नीचे से मैग्मा कक्षों के रूप में स्रोत तक निश्चित नाली होती है, उन्हें फैकोलिथ कहा जाता है।
(a) फैकोलिथ
(b) लैपोलिथ
(c) बाथोलिथ
(d) लैकोलिथ

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

व्याख्या – वलित आग्नेय पर्वतों में सिंकलाइन के आधार पर और एंटीक्लाइन के शीर्ष पर अंतर्भेदी चट्टानों का एक लहरदार समूह पाया जाता है। ऐसी लहरदार चट्टानें जिसमें मैग्मा कक्षों के रूप में नीचे स्रोत तक निश्चित नाली होती है, उन्हें फैकोलिथ कहा जाता है।

4. भूकंप के मापन के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है?
(a) सतह पर फोकस के ठीक ऊपर के बिंदु को अधिकेंद्र कहा जाता है। यह तरंगों के निरीक्षण करने का प्रथम बिंदु है।
(b) तीव्रता का पैमाना क्षति की मात्रा से संबंधित है।
(c) रिक्टर स्केल भूकंप के दौरान निकलने वाली ऊर्जा से संबंधित है।
(d) सभी कथन सही हैं।

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

व्याख्या – जिस बिंदु पर ऊर्जा निकलती है उसे भूकंप का फोकस कहा जाता है जिसे हाइपोसेंटर भी कहा जाता है। फोकस के निकटतम बिंदु को उपरिकेंद्र कहा जाता है। यह तरंगों का अनुभव करने का प्रथम बिंदु है। यह फोकस के ठीक ऊपर का बिंदु है। भूकंप की घटनाओं को या तो तीव्रता या झटके की तीव्रता के अनुसार मापा जाता है। तीव्रता का पैमाना क्षति की मात्रा से संबंधित है। रिक्टर स्केल भूकंप के दौरान निकलने वाली ऊर्जा से संबंधित है। अतः सभी कथन सही हैं

5. निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए:

1. वोसगेस ब्लॉक पर्वत
2. एंडीज़ युवा वलित पर्वत
3. गिरनार अवशिष्ट पर्वत
4. माउंट पोपा ज्वालामुखी पर्वत

उपर्युक्त में से कितने युग्म सही सुमेलित हैं?
(a) केवल एक युग्म
(b) केवल दो युग्म
(c) केवल तीन युग्म
(d) सभी चार युग्म

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

व्याख्या – ब्लॉक पर्वतों का निर्माण तनवमूलक बलों से उत्पन्न दोषों के कारण हुआ है। उदाहरण: वोसगेस (यूरोप), ब्लैक फॉरेस्ट (जर्मनी)।

वलित पर्वतों का निर्माण तलछट चट्टानों के वलन के कारण होता है। उदाहरण: आल्प्स, रॉकीज़, हिमालय।

ज्वालामुखी पर्वतों का निर्माण ज्वालामुखी गतिविधि के कारण होता है। उदाहरण: माउंट फ़ूजी यामा (जापा), माउंट पोपा (म्यांमार)।

अवशिष्ट पर्वत नदियों, हवा और ग्लेशियरों जैसी अपरदनकारी शक्तियों के परिणामस्वरूप उभरते हैं। उदाहरण:विंध्य, राजमहल, गिरनार, इत्यादि। अतः सभी युग्म सही सुमेलित हैं

 

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop