Daily MCQs - Page 4

Daily MCQs – संविधान एवं राजव्यवस्था – 27 May 2024 (Mon)

Daily MCQs : संविधान एवं राजव्यवस्था (Constitution and Polity)
27 May, 2024 (Monday)

1. भारत शासन अधिनियम, 1858 के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजियेः
1. इस अधिनियम के द्वारा भारत के राज्य सचिव नामक एक नए पद का सृजन किया गया।

2. कंपनी में कोर्ट ऑफ डायरेक्टर्स एवं बोर्ड ऑफ कंट्रोल की व्यवस्था बनी रही।
3. गवर्नर जनरल पद का नाम बदलकर ‘वायसराय’ कर दिया गया।
4. लॉर्ड विलियम बैंटिक भारत के प्रथम वायसराय बने।
उपरोक्त कथनों में से कौन-से सही हैं?
(A) केवल 1 और 2
(B) केवल 1 और 3
(C) केवल 1, 3 और 4
(D) 1, 2, 3 और 4

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

व्याख्या – कथन 2 एवं 4 गलत हैं, क्योंकि भारत शासन अधिनियम, 1858 के द्वारा कंपनी के कोर्ट ऑफ डायरेक्टर्स एवं बोर्ड ऑफ कंट्रोल को समाप्त कर दिया गया एवं भारत में द्वैध शासन प्रणाली का अंत हो गया। भारत का प्रथम वायसराय लॉर्ड विलियम बैंटिक को नहीं बल्कि लॉर्ड कैनिंग को बनाया गया।

  • इस अधिनियम के द्वारा भारत के राज्य सचिव नामक एक नए पद का सृजन किया गया। यह सचिव ब्रिटिश मंत्रिमंडल का सदस्य होता था एवं भारतीय मामलों में ब्रिटिश संसद के प्रति उत्तरदायी होता था। भारतीय प्रशासन पर नियंत्रण की संपूर्ण शक्ति राज्य सचिव में निहित थी।
  • भारत सचिव की सहायता के लिये 15 सदस्यीय एक परिषद (Council of India) का गठन किया गया। यह परिषद एक सलाहकार समिति थी। परिषद का अध्यक्ष भारत सचिव को बनाया गया था।
  • गवर्नर जनरल का पद ‘वायसराय’ कहलाने लगा, क्योंकि इस अधिनियम के तहत कंपनी के शासन को समाप्त कर दिया गया। भारत का शासन सीधे महारानी विक्टोरिया के अधीन चला गया । गवर्नर जनरल अब सम्राट के प्रतिनिधि की हैसियत से कार्य करने लगा था।
  • संचालक मंडल, नियंत्रण मंडल एवं गवर्नर जनरल की सभी शक्तियाँ परिषद सहित भारत सचिव में केंद्रित कर दी गई, जो संसद के प्रति उत्तरदायी था। भारत सचिव की परिषद को निगमित निकाय (Corporate Body) घोषित किया गया, जिस पर इंग्लैंड एवं भारत में दावा किया जा सकता था।
  • नई व्यवस्था का प्रारंभ महारानी विक्टोरिया की घोषणा के साथ हुआ, जिसकी घोषणा इलाहाबाद में आयोजित एक विशेष दरबार में 1 नवंबर, 1858 में की गई थी।अतः कथन 1 और 3 सही है

 

2. चार्टर एक्ट, 1853 के विषय में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?
(A) चार्टर अधिनियमों की श्रृंखला में यह अंतिम अधिनियम था।
(B) इस अधिनियम के द्वारा सिविल सेवकों की भर्ती एवं चयन हेतु खुली प्रतियोगिता का प्रारंभ किया गया।
(C) इस अधिनियम के द्वारा गवर्नर जनरल के लिये एक विधान परिषद का गठन किया गया।
(D) इस अधिनियम ने भारतीय विधान परिषद को बजट पर बहस करने की शक्ति प्रदान की।

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

व्याख्या – कथन (d) असत्य है, क्योंकि विधान परिषद को बजट पर बहस करने की शक्ति भारतीय परिषद अधिनियम, 1892 के द्वारा प्राप्त हुई।

  • 1793 से 1853 के दौरान पारित किये गए चार्टर अधिनियमों की श्रृंखला में यह अंतिम अधिनियम था।
  • इस अधिनियम द्वारा सिविल सेवकों की भर्ती एवं चयन हेतु खुली प्रतियोगिता की व्यवस्था प्रारंभ की गई। 1854 में भारतीय सिविल सेवा के संबंध में ‘मैकाले समिति’ का गठन किया गया।
  • गवर्नर जनरल की परिषद में कानून-निर्माण में सहायता देने के लिये छः नए सदस्यों की नियुक्ति की गई। इस प्रकार गवर्नर जनरल के लिये विधान परिषद अस्तित्व में आया, जिसे भारतीय (केंद्रीय) विधान परिषद कहा गया इस विधान परिषद ने ‘लघु संसद’ की तरह कार्य किया। इस प्रकार पहली बार गवर्नर जनरल की परिषद के विधायी एवं प्रशासनिक कार्यों को अलग-अलग किया गया।
  • इस अधिनियम के तहत पहली बार भारतीय विधान परिषद में स्थानीय प्रतिनिधित्व प्रारंभ किया गया।
  • इस अधिनियम द्वारा बंगाल के लिये एक पृथक् लेफ्टिनेंट-गवर्नर की नियुक्ति की गई एवं गवर्नर जनरल को बंगाल के शासन भार से मुक्त कर दिया गया।

 

3. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन असत्य है?
(A) 1813 के चार्टर एक्ट के तहत ईसाई मिशनरियों को भारत में कार्य करने की अनुमति प्रदान कर दी गई।
(B) 1813 के चार्टर एक्ट के द्वारा भारत में कंपनी के व्यापारिक एकाधिकार को पूर्णतः समाप्त कर दिया गया।
(C) 1833 के चार्टर एक्ट के द्वारा गवर्नर जनरल की परिषद में चौथे सदस्य के रूप में विधि सदस्य नियुक्त किया गया।
(D) 1833 के चार्टर एक्ट के द्वारा बंगाल के गवर्नर जनरल को भारत का गवर्नर जनरल बना दिया गया।

Show Answer/Hide

उत्तर -(B)

व्याख्या – कथन (b) गलत है, क्योंकि 1813 के चार्टर एक्ट  द्वारा भारत में कंपनी के व्यापारिक एकाधिकार को समाप्त कर दिया गया, परंतु चाय एवं चीन पर कंपनी का व्यापारिक एकाधिकार बना रहा। 1813 के चार्टर एक्ट द्वारा भारत में ईसाई धर्म के प्रचार की अनुमति प्रदान कर दी गई।

  • 1833 के चार्टर एक्ट के तहत गवर्नर जनरल की परिषद में विधि सदस्य के रूप में चौथे सदस्य की नियुक्ति की गई। लॉर्ड मैकाले को विधि सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया। लॉर्ड मैकाले की अध्यक्षता में भारत में पहला ‘विधि आयोग’ गठित हुआ।
  • 1833 के चार्टर एक्ट के तहत बंगाल के गवर्नर जनरल को भारत का गवर्नर जनरल बना दिया गया। गवर्नर जनरल की सरकार भारत की सरकार एवं उसकी परिषद भारतीय परिषद कहलाई। लॉर्ड विलियम बैंटिक भारत के प्रथम गवर्नर जनरल बने।
  • 1833 के चार्टर एक्ट द्वारा भारत में दास प्रथा को गैर-कानूनी घोषित कर दिया गया।
  • 1833 का चार्टर एक्ट में यह प्रावधान किया गया कि कंपनी के प्रदेशों में रहने वाले किसी भारतीय को धर्म, वंश, रंग या जन्म आदि के आधार पर कंपनी में किसी पद के लिये अयोग्य नहीं ठहराया जा सकता, परंतु कोर्ट ऑफ डायरेक्टर्स के विरोध के कारण इस प्रावधान को समाप्त कर दिया गया। आगे चलकर यह प्रावधान प्रशासन में भागीदारी का मुख्य आधार बना।

 

4. निम्नलिखित अधिनियमों पर विचार कीजियेः
1. 1793 का अधिनियम
2. 1813 का अधिनियम
3. 1833 का अधिनियम
4. 1853 का अधिनियम
उपर्युक्त में से कौन-से अधिनियम चार्टर अधिनियम के नाम से जाने जाते हैं?
(A) केवल 1 और 2
(B) केवल 1, 2 और 3
(C) केवल 2, 3 और 4
(D) 1, 2, 3 और 4

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

व्याख्या – उपर्युक्त सभी अधिनियम चार्टर अधिनियम के नाम से जाने जाते हैं। 1786 एवं 1857 के बीच ब्रिटिश संसद ने कंपनी के मामले में चार प्रमुख चार्टर अधिनियम पारित किये। उपरोक्त चार्टर अधिनियम 20-20 वर्ष के अंतराल पर पारित किये गए। इन्हें चार्टर अधिनियम इसलिये कहा जाता है, क्योंकि इन अधिनियमों के द्वारा कंपनी की आज्ञा-पत्र अवधि बढ़ाने के साथ-साथ कंपनी के अधिकार, कंपनी एवं सरकार के बीच संबंध, कंपनी के भारतीय प्रशासन में समय-समय पर महत्त्वपूर्ण बदलाव किये गए।

5. पिट्स इंडिया एक्ट, 1784 के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. इस अधिनियम द्वारा द्वैध शासन व्यवस्था का प्रारंभ हुआ।
2. इस अधिनियम के द्वारा नियंत्रण मंडल (Board of Control) नाम से एक नए निकाय का गठन किया गया। जिसे व्यापार संबंधी प्रबंधन का कार्य सौंपा गया।
3. राजनीति संबंधी प्रबंधन का कार्य संचालक-मंडल (Court of Directors) के हाथों में सौंपा गया।
4.  कार्यकारी परिषद के सदस्यों की संख्या चार से घटाकर तीन कर दी गई।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही नहीं है/हैं?
(A) केवल 1
(B) केवल 2 और 3
(C) केवल 1 और 4
(D) केवल 1, 2, 3 और 4

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

व्याख्या – कथन 2 एवं 3 सही नहीं हैं, क्योंकि इस अधिनियम के द्वारा ब्रिटिश संसद द्वारा कंपनी के राजनीतिक एवं व्यापारिक कार्यों को पृथक् किया गया। व्यापार संबंधी कार्यों का प्रबंधन कंपनी के प्रतिनिधि संचालक मंडल (Court of Directors) के हाथों में सौंपा गया, जबकि राजनीतिक कार्यों के प्रबंधन के लिये ब्रिटिश संसद द्वारा ‘नियंत्रण-मंडल’ (Board of Control) नामक एक नए निकाय का गठन किया गया।

  • कंपनी के कार्यों को दो भागों में विभाजित किया गया: व्यापारिक एवं राजनीतिक संबंधित कार्य, जिन्हें क्रमशः कोर्ट ऑफ डायरेक्टर्स एवं बोर्ड ऑफ कंट्रोल के हाथों में सौंपा गया। इस प्रकार इस अधिनियम द्वारा द्वैध शासन व्यवस्था का प्रारंभ हुआ।
  • बंगाल के गवर्नर जनरल की सहायता के लिये रेग्यूलेटिंग एक्ट, 1773 में चार सदस्यीय एक कार्यकारी परिषद की स्थापना की गई थी। इस अधिनियम द्वारा इसकी सदस्य संख्या चार से घटाकर तीन कर दी गई ।
  • इस एक्ट से संबंधित विधेयक ब्रिटिश संसद में तत्कालीन ब्रिटिश प्रधानमंत्री पिट द यंगर ने प्रस्तुत किया था, इसलिये इस विधेयक को ‘पिट्स इंडिया एक्ट’ के नाम से जाना जाता है।

 

Read Also :
All Daily MCQs  Click Here
Uttarakhand Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में) Click Here
Uttarakhand Study Material in English Language
Click Here 
Uttarakhand Study Material One Liner in Hindi Language
Click Here
Previous Year Solved Paper  Click Here
UP Study Material in Hindi Language   Click Here
Bihar Study Material in Hindi Language Click Here
MP Study Material in Hindi Language Click Here
Rajasthan Study Material in Hindi Language Click Here

Daily MCQs – पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी – 25 May 2024 (Sat)

Daily MCQs : पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी (Environment and Ecology)
25 May, 2024 (Saturday)

1. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजियेः
1. जुताई रहित कृषि के अंतर्गत फसल के पौधों को शुरू में नर्सरी में उगाया जाता है।
2. संरक्षण जुताई कृषि के अंतर्गत आधुनिक सिंचाई के तरीकों, जैसे- ड्रिप और स्प्रिंक्लर का प्रयोग किया जाता है।
3. संरक्षण जुताई कृषि ग्लोबल वार्मिंग को कम करने में मददगार है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(A) केवल 1 और 2
(B) केवल 2 और 3
(C) केवल 3
(D) 1, 2, और 3

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

व्याख्या – 

  • पौधों को शुरू में नर्सरी में संरक्षण जुताई कृषि के अंतर्गत उगाया जाता है। यह खेती का बिल्कुल नया मॉडल है। जिसके अंतर्गत पर्यावरण को भी ध्यान में रखा जाता है। अतः कथन (1) सही नहीं है
  • संरक्षण जुताई कृषि के अंतर्गत ज़मीन को या तो बिल्कुल नहीं जोता जाता है या फिर कम-से-कम जुताई की जाती है। चूँकि, बिना जुते खेत कार्बन डाईऑक्साइड को सोख लेते हैं जिससे कार्बन डाईऑक्साइड की मात्रा को कम किया जा सकता है। इस प्रकार संरक्षण जुताई कृषि ग्लोबल वार्मिंग को कम करने में सहायक है।

 

2. निम्नलिखित में से जैविक कृषि के अवयव है/हैं?
(A) कार्बनिक खाद्य

(B) जैविक खरपतवार नियंत्रण पद्धति
(C) (a) और (b) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं।

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

व्याख्या – 

  • जैविक खेती कृषि की वह विधि है जो संश्लेषित उर्वरकों एवं संश्लेषित कीटनाशकों के अनुप्रयोग या न्यूनतम प्रयोग पर आधारित है तथा भूमि की उर्वरा शक्ति को बनाए रखने के लिये फसल चक्र, हरी खाद, कम्पोस्ट खाद आदि का प्रयोग करती है।
  • जैविक कृषि के अवयव निम्नलिखित हैं-
    • कार्बनिक खाद
    • जैविक खरपतवार नियंत्रण पद्धति
    • जैविक कीट एवं रोग प्रबंधन

 

3. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजियेः
1. जुताई रहित कृषि से भूमि के अंदर और बाहर जैव विविधता की क्षति नहीं होती है।

2. संरक्षण जुताई कृषि में लेज़र की मदद से ज़मीन को समतल किया जाता है।
3. मिश्रित कृषि, फसल आवर्तन, कार्बनिक चक्र अनुकूलन जैविक कृषि के सिद्धांत हैं।
4. जैविक कृषि से वातावरण के दूषित होने से मनुष्य के स्वास्थ्य में गिरावट आती है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन- से सही हैं ?
(A) केवल 1 और 2
(B) केवल 2 और 3
(C) केवल 1, 2 और 3
(D) केवल 2, 3 और 4

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

व्याख्या –

  • ध्यातव्य है कि खेत की बार-बार जुताई से कई सूक्ष्मजीव प्रभावति होते हैं, कुछ जो मृदा उर्वरकता को बनाए रखने में सहायक होते हैं (जैसे- केचुएँ), नष्ट हो जाते हैं। जुताई न होने से छोटे जीव प्रभावित नहीं होते और जैव विविधता को समृद्ध करते हैं।
  • संपूर्ण विश्व में बढ़ती हुई जनसंख्या हेतु भोजन की आपूर्ति के लिये मानव द्वारा अधिक-से-अधिक उत्पादन हेतु तरह-तरह के रासायनिक खादों, जहरीले कीटनाशकों का प्रयोग, जैविक एवं अजैविक पदार्थों के मध्य चक्र को प्रभावित करते हैं। जिससे भूमि की उर्वरा शक्ति खराब हो जाती है। रासायनिक खादों एवं जहरीले कीटनाशकों से वातावरण भी दूषित हो जाता है जिससे मानव स्वास्थ्य भी प्रभावित होता है। अतः इन समस्याओं से निपटने के लिये जैविक खेती के सिद्धांत को अपनाया गया। जो कि पर्यावरण की दृष्टि से लाभदायक है। अतः कथन (4) सही नहीं है

 

4. दिक्-परिवर्तित कृषि के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजियेः
1. द्विक् परिवर्तक कृषि के अंतर्गत एक ही खेत में एक समय में केवल एक ही पौधे की किस्में उगाई जाती हैं।

2. इसके अंतर्गत एक लंबे दीर्घकाल के पौधे को छोटी आयु के पौधे के साथ उगाया जाता है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं ?
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों
(D) न तो 1, न ही 2

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

व्याख्या –

  • दिक् परिवर्तित कृषि या मिश्रित फसल पुरानी पद्धति है जिसमें एक ही खेत में एक ही समय में दो या दो से अधिक पौधों की किस्में उगाई जाती हैं। अतः कथन (1) सही नहीं है
  • इस पद्धति के अंतर्गत एक लंबे दीर्घकाल के पौधे को छोटी आयु के पौधे के साथ उगाया जाता है, ताकि परिपक्व होने के समय दोनों को पर्याप्त पोषण मिल सके। अतः कथन (2) सही है

 

5. दिक् परिवर्तक कृषि पद्धति की योजनाओं के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजियेः
1. पॉलीवैराइटल प्रकार की कृषि के अंतर्गत एक भूमि पर, एक ही समय में दो या दो से अधिक प्रकार के पौधे उगाए जाते हैं।

2. बहुशस्यन (Polyculture) प्रणाली के अंतर्गत विभिन्न समयों में परिपक्व होने वाले विभिन्न प्रकार के पौधों की एक साथ बुआई की जाती है।
3. इंटरक्रॉपिंग विधि के अंतर्गत एक ही प्रकार के पौधों की विभिन्न किस्मों की फसलें उगाई जाती हैं।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(A) केवल 1
(B) केवल 1 और 2
(C) केवल 2
(D) 1, 2 और 3

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

व्याख्या –

  • दिक् परिवर्तित कृषि पद्धति से फसल उपजाने में कई योजनाओं का प्रयोग होता है, जो इस प्रकार है-
    • पोलीवैराइटल (Polyvarietal) प्रकार की कृषि, इसमें एक ही प्रकार के पौधे की विभिन्न किस्मों की फसलें उगाई जाती हैं।
    • इंटरक्रॉपिंग विधिः इसमें एक भूमि पर एक ही समय पर दो या दो से अधिक प्रकार के पौधे उगाए जाते हैं।
    • बहुशस्यन (Poly Culture): इस प्रणाली के अंतर्गत विभिन्न समयों में परिपक्व होने वाले विभिन्न प्रकार के पौधों की एक साथ बुआई की जाती है।

 

Read Also :
All Daily MCQs  Click Here
Uttarakhand Exam Daily MCQs Click Here
Uttarakhand Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में) Click Here
Uttarakhand Study Material in English Language
Click Here 
Uttarakhand Study Material One Liner in Hindi Language
Click Here
Previous Year Solved Paper  Click Here
UP Study Material in Hindi Language   Click Here
Bihar Study Material in Hindi Language Click Here
MP Study Material in Hindi Language Click Here
Rajasthan Study Material in Hindi Language Click Here

Daily MCQs – विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी – 24 May 2024 (Fri)

Daily MCQs : विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी (Science and Technology)
24 May, 2024 (Friday)

1. निम्नलिखित में से कौन सी बीमारी जैविक युद्ध के कारण हो सकती है?
1. चेचक
2. बोटुलिज़्म
3. एंथ्रेक्स
4. प्लेग
नीचे दिए गए कोड का उपयोग करके सही उत्तर चुनिए:
(A) केवल 1, 2 और 3

(B) केवल 3 और 4
(C) केवल 1, 2 और 4
(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer/Hide

उत्तर – (D) 

व्याख्या – जैव आतंकवाद एजेंट रोगजनक जीव या जैविक विषाक्त पदार्थ हैं जिनका उपयोग मनुष्यों, जानवरों या पौधों में मृत्यु और बीमारी पैदा करने के लिए किया जाता है। जैवआतंकवादी हमले वस्तुतः किसी भी रोगजनक सूक्ष्मजीव के कारण हो सकते हैं। सर्वोच्च प्राथमिकता वाले जैव-आतंकवादी एजेंट एंथ्रेक्स (बैसिलस एन्थ्रेसीस), बोटुलिज़्म (क्लोस्ट्रीडियम बोटुलिनम), प्लेग (येरसिनिया पेस्टिस), चेचक (वेरियोला मेजर), टुलारेमिया (फ्रांसिसेला तुलारेन्सिस) और वायरल रक्तस्रावी बुखार (फिलोवायरस और एरेना वायरस) के कारण हैं।

2. परमाणु संलयन और परमाणु विखंडन के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. परमाणु संलयन अभिक्रियाएँ केवल बहुत कम तापमान पर होती हैं, जैसे क्रायोजेनिक तापमान सीमा।
2. परमाणु संलयन ऊर्जा का कार्बन-मुक्त स्रोत है, और इसमें विकिरण जोखिम नगण्य है।
उपर्युक्त में से कितने कथन सही हैं/हैं?
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों
(D) न तो 1, न ही 2

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

व्याख्या – इन दोनों प्रक्रियाओं में बड़ी मात्रा में ऊर्जा निकलती है, लेकिन विखंडन की तुलना में संलयन में काफी अधिक ऊर्जा निकलती है। उदाहरण के लिए, हाइड्रोजन के भारी समस्थानिक, जिसे ट्रिटियम कहा जाता है, के दो नाभिकों के संलयन से यूरेनियम परमाणु के विखंडन से कम से कम चार गुना अधिक ऊर्जा उत्पन्न होती है, जो परमाणु रिएक्टर में बिजली पैदा करने की सामान्य प्रक्रिया है। अधिक ऊर्जा उपज के अलावा, संलयन ऊर्जा का कार्बन-मुक्त स्रोत भी है, और इसमें विकिरण जोखिम नगण्य है। लेकिन संलयन प्रतिक्रियाएं केवल बहुत उच्च तापमान पर होती हैं, जो सूर्य के मूल में मौजूद तापमान से 10 गुना अधिक है, और प्रयोगशाला में इस तरह के चरम वातावरण को बनाने के लिए भारी मात्रा में ऊर्जा की आवश्यकता होती है। अतः केवल कथन 2 सही है

3. कभी-कभी समाचारों में दिखने वाले इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. यह इलेक्ट्रॉनिक्स, सॉफ्टवेयर, सेंसर और नेटवर्क कनेक्टिविटी से जुड़े भौतिक उपकरणों, वाहनों और इमारतों की एक इंटर-नेटवर्किंग है।
2. फिलहाल यह केवल वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (VPN) पर ही काम करता है।
उपर्युक्त में से कितने कथन सही हैं/हैं?
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों
(D) न तो 1, न ही 2

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

व्याख्या – IoT परस्पर संबंधित कंप्यूटिंग उपकरणों, मैकेनिकल और डिजिटल मशीनों, वस्तुओं या लोगों की एक प्रणाली है जिन्हें विशिष्ट पहचानकर्ता प्रदान किए जाते हैं। इस प्रकार, यह कहा जा सकता है कि यह भौतिक उपकरणों, वाहनों, इमारतों और अन्य वस्तुओं की एक इंटर-नेटवर्किंग है – जो इलेक्ट्रॉनिक्स, सॉफ्टवेयर, सेंसर और नेटवर्क कनेक्टिविटी के साथ एम्बेडेड है। इंटर-नेटवर्किंग में मानव-से-मानव या मानव-से-कंप्यूटर इंटरैक्शन की आवश्यकता के बिना नेटवर्क पर डेटा स्थानांतरित करने की क्षमता है। IoT को सूचना समाज का बुनियादी ढांचा भी कहा जाता है। यह मौजूदा नेटवर्क बुनियादी ढांचे में वस्तुओं को दूर से महसूस करने और नियंत्रित करने की अनुमति देता है। अतः कथन 2 सही नहीं है

4. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. एक्स-रे प्रतिदीप्ति का उपयोग आमतौर पर गैर-विनाशकारी तरीके से सामग्रियों की संरचना का अध्ययन करने के लिए किया जाता है।
2. जब सूर्य सौर ज्वालाएं छोड़ता है, तो बड़ी मात्रा में एक्स-रे विकिरण चंद्रमा पर गिरता है, जिससे एक्स-रे प्रतिदीप्ति शुरू हो जाती है।
उपर्युक्त में से कौन सा कथन गलत है/हैं?
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों
(D) न तो 1, न ही 2

Show Answer/Hide

उत्तर – (C) 

व्याख्या – भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के वैज्ञानिकों ने चंद्रमा की सतह पर सोडियम के वैश्विक वितरण का नक्शा तैयार किया है। उन्होंने चंद्रयान-2 द्वारा ले जाए गए क्लास उपकरण (चंद्रयान-2 बड़े क्षेत्र सॉफ्ट एक्स-रे स्पेक्ट्रोमीटर) का उपयोग किया। एक्स-रे फ्लोरोसेंट स्पेक्ट्रा का उपयोग करके चंद्र सतह पर सोडियम का वैश्विक स्तर पर माप प्रदान करने का यह पहला प्रयास है। एक्स-रे प्रतिदीप्ति का उपयोग आमतौर पर गैर-विनाशकारी तरीके से सामग्रियों की संरचना का अध्ययन करने के लिए किया जाता है। जब सूर्य सौर ज्वालाएं छोड़ता है, तो बड़ी मात्रा में एक्स-रे विकिरण चंद्रमा पर गिरता है, जिससे एक्स-रे प्रतिदीप्ति शुरू हो जाती है। अतः दोनों कथन सही हैं

5. वायरलेस मोबाइल चार्जर काफी तेजी से यूएसबी मोबाइल चार्जर की जगह ले रहा है। वायरलेस मोबाइल चार्जर निम्नलिखित में से किस सिद्धांत पर काम करता है?
(A) बर्नौली का सिद्धांत
(B) किरचॉफ का नियम
(C) विद्युत चुम्बकीय प्रेरण का सिद्धांत
(D) पास्कल का नियम

Show Answer/Hide

उत्तर – (C) 

व्याख्या – वायरलेस चार्जिंग इलेक्ट्रोमैग्नेटिक इंडक्शन के माध्यम से चार्जर से फोन के पीछे रिसीवर तक ऊर्जा स्थानांतरित करके काम करती है। चार्जर एक वैकल्पिक विद्युत चुम्बकीय क्षेत्र बनाने के लिए एक इंडक्शन कॉइल का उपयोग करता है, जिसे फोन में रिसीवर कॉइल बैटरी में फीड करने के लिए वापस बिजली में परिवर्तित करता है। अतः विकल्प (C) सही है

 

Read Also :
All Daily MCQs  Click Here
Uttarakhand Exam Daily MCQs Click Here
Uttarakhand Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में) Click Here
Uttarakhand Study Material in English Language
Click Here 
Uttarakhand Study Material One Liner in Hindi Language
Click Here
Previous Year Solved Paper  Click Here
UP Study Material in Hindi Language   Click Here
Bihar Study Material in Hindi Language Click Here
MP Study Material in Hindi Language Click Here
Rajasthan Study Material in Hindi Language Click Here

Daily MCQs – अर्थव्यवस्था एवं सामाजिक विकास – 23 May 2024 (Thu)

Daily MCQs : अर्थव्यवस्था एवं सामाजिक विकास (Economy and Social Development)
23 May, 2024 (Thursday)

1. घाटे के बजट को कम करने के लिए सरकार निम्नलिखित में से कौन सा कदम उठा सकती है?
1. राजस्व व्यय को कम करना
2. नई कल्याणकारी योजनाएं शुरू करना
3. सब्सिडी को तर्कसंगत बनाना
4. आयात शुल्क कम करना
नीचे दिए गए कोड का उपयोग करके सही उत्तर चुनिए:
(A) केवल 1 और 2

(B) केवल 1 और 3
(C) केवल 1, 2 और 3
(D) 1, 2, 3 और 4

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

व्याख्या –

  • कथन 1: अनावश्यक राजस्व व्यय राजकोषीय घाटे को बढ़ाता है, और चूंकि यह सरकारी खर्च का बहुमत है, इसलिए इसकी कमी का राजकोषीय घाटे पर बहुत बड़ा प्रभाव पड़ता है।
  • कथन 2: इससे राजकोषीय घाटा और बढ़ेगा। 
  • कथन 3: सब्सिडी सरकारी खर्च का एक प्रमुख घटक है, और इसकी कमी से राजकोषीय घाटे में कमी आएगी। 
  • कथन 4: यह कर राजस्व को कम करता है और इस प्रकार राजकोषीय घाटे को बढ़ाता है।

 

2. कराधान में, क्षैतिज इक्विटी का तात्पर्य है:
(A) हर कोई समान राशि का कर चुकाता है।
(B) बेहतर स्थिति वाले लोग अधिक कर चुकाते हैं।
(C) समान स्थिति वाले लोग समान कर का भुगतान करते हैं।
(D) कराधान आय के स्तर से स्वतंत्र है।

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

व्याख्या – कराधान निष्पक्षता के विचार पर आधारित है। हालाँकि निष्पक्षता (यानी, एक अच्छी कर प्रणाली का पहला मानदंड) को परिभाषित करना हमेशा आसान नहीं होता है, अर्थशास्त्रियों ने इसे निष्पक्ष बनाने के लिए कर प्रणाली में दो तत्वों को शामिल करने का सुझाव दिया है, क्षैतिज इक्विटी और ऊर्ध्वाधर इक्विटी। समान या समान स्थितियों में समान या समान कर चुकाने वाले व्यक्तियों को क्षैतिज इक्विटी के रूप में जाना जाता है। जब ‘संपन्न लोग अधिक कर चुकाते हैं तो इसे वर्टिकल इक्विटी के रूप में जाना जाता है। अतः विकल्प (C) सही है

3. निम्नलिखित में से कौन सा कथन ‘बीज पूंजी’ का सबसे अच्छा वर्णन करता है?
(A) मानसून के मौसम में खेती के लिए बीज खरीदने के लिए आवश्यक आवश्यक पूंजी।
(B) यह शेयर बाजार में प्रारंभिक निवेश करने के लिए आवश्यक पूंजी है।
(C) सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों के लिए सरकार द्वारा दी गई बेलआउट पूंजी।
(D) यह एक नया व्यवसाय शुरू करने के लिए आवश्यक प्रारंभिक पूंजी है।

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

व्याख्या – बीज पूंजी एक नया व्यवसाय शुरू करने के लिए आवश्यक धन है। यह प्रारंभिक फंडिंग, जो आम तौर पर व्यवसाय के मालिकों और शायद दोस्तों और परिवार से आती है, बाजार अनुसंधान, उत्पाद अनुसंधान और विकास (R&D) और व्यवसाय योजना विकास जैसी प्रारंभिक गतिविधियों का समर्थन करती है। अतः विकल्प (D) सही है

4. घाटे के बजट को कम करने के लिए सरकार निम्नलिखित में से कौन सा कदम उठा सकती है?
1. राजस्व व्यय को कम करना
2. नई कल्याणकारी योजनाएं शुरू करना
3. सब्सिडी को तर्कसंगत बनाना
4. आयात शुल्क कम करना
नीचे दिए गए कोड का उपयोग करके सही उत्तर चुनिए:
(A) केवल 1 और 2
(B) केवल 2 और 3
(C) केवल 1 और 3
(D) 1, 2 और 3

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

व्याख्या –

  • कथन 1 – अनावश्यक राजस्व व्यय राजकोषीय घाटे को बढ़ाता है, और चूंकि यह सरकारी खर्च का बहुमत है, इसलिए इसकी कमी का राजकोषीय घाटे पर बहुत बड़ा प्रभाव पड़ता है।
  • कथन 2 – इससे राजकोषीय घाटा और बढ़ेगा।
  • कथन 3 – सब्सिडी सरकारी खर्च का एक प्रमुख घटक है, और इसकी कमी से राजकोषीय घाटे में कमी आएगी।
  • कथन 4 – यह कर राजस्व को कम करता है और इस प्रकार राजकोषीय घाटे को बढ़ाता है।

 

5. स्थिरीकरण उपायों और संरचनात्मक सुधार उपायों के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. स्थिरीकरण उपाय दीर्घकालिक उपाय हैं, जिनका उद्देश्य भारतीय अर्थव्यवस्था के विभिन्न क्षेत्रों में कठोरता को दूर करके अर्थव्यवस्था की दक्षता में सुधार करना और इसकी अंतर्राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धात्मकता को बढ़ाना है।
2. संरचनात्मक सुधार उपाय अल्पकालिक उपाय हैं, जिनका उद्देश्य भुगतान संतुलन में विकसित हुई कुछ कमजोरियों को ठीक करना और मुद्रास्फीति को नियंत्रण में लाना है।
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों
(D) न तो 1, न ही 2

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

व्याख्या – स्थिरीकरण उपाय अल्पकालिक उपाय हैं, जिनका उद्देश्य भुगतान संतुलन में विकसित हुई कुछ कमजोरियों को ठीक करना और मुद्रास्फीति को नियंत्रण में लाना है। सरल शब्दों में इसका मतलब यह है कि पर्याप्त विदेशी मुद्रा भंडार बनाए रखने और बढ़ती कीमतों को नियंत्रण में रखने की आवश्यकता थी। दूसरी ओर, संरचनात्मक सुधार नीतियां दीर्घकालिक उपाय हैं, जिनका उद्देश्य भारतीय अर्थव्यवस्था के विभिन्न क्षेत्रों में कठोरता को दूर करके अर्थव्यवस्था की दक्षता में सुधार करना और इसकी अंतर्राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धात्मकता को बढ़ाना है। अतः दोनों कथन सही नहीं हैं।

 

Read Also :
All Daily MCQs  Click Here
Uttarakhand Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में) Click Here
Uttarakhand Study Material in English Language
Click Here 
Uttarakhand Study Material One Liner in Hindi Language
Click Here
Previous Year Solved Paper  Click Here
UP Study Material in Hindi Language   Click Here
Bihar Study Material in Hindi Language Click Here
MP Study Material in Hindi Language Click Here
Rajasthan Study Material in Hindi Language Click Here

Daily MCQs – इतिहास एवं कला-संस्कृति – 22 May 2024 (Wed)

Daily MCQs : इतिहास एवं कला-संस्कृति (History and Art & Culture)
22 May, 2024 (Wednesday)

1. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. इस दर्शन के अनुसार, वेद शाश्वत हैं और सभी ज्ञान से युक्त हैं।
2. धर्म का अर्थ है वेदविहित कर्तव्यों का पालन करना।
3. यह दर्शन न्याय-वैशेषिक प्रणालियों को शामिल करता है और वैध ज्ञान की अवधारणा पर जोर देता है।
उपर्युक्त कथन निम्नलिखित में से किस से संबंधित हैं?
(A) मीमांसा दर्शन

(B) वेदांत दर्शन
(C) योग दर्शन
(d) सांख्य दर्शन

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

व्याख्या – मीमांसा दर्शन मूल रूप से वेद के संहिता और ब्राह्मण भागों के पाठ की व्याख्या, अनुप्रयोग और उपयोग का विश्लेषण है। मीमांसा दर्शन के अनुसार, वेद शाश्वत हैं और सभी ज्ञान से युक्त हैं, और धर्म का अर्थ वेदों द्वारा निर्धारित कर्तव्यों की पूर्ति है। यह दर्शन न्याय-वैशेषिक प्रणालियों को शामिल करता है और वैध ज्ञान की अवधारणा पर जोर देता है। अतः विकल्प (A) सही है

2. निम्नलिखित में से कौन सा धर्म खजुराहो मंदिरों से जुड़ा है/हैं?
1. जैन धर्म

2. हिन्दू धर्म
3. तांत्रिक विद्या
4. बौद्ध धर्म
नीचे दिए गए कोड का उपयोग करके सही उत्तर चुनिए:
(A) केवल 1

(B) केवल 2 और 3
(C) केवल 1, 2 और 3
(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

व्याख्या – खजुराहो में कई मंदिर हैं, जिनमें से अधिकांश हिंदू देवताओं को समर्पित हैं। यहां कुछ जैन मंदिरों के साथ-साथ एक चौसंत योगिनी मंदिर भी है, जो दिलचस्प है। दसवीं शताब्दी से पहले का, यह मोटे तौर पर तराशे गए ग्रेनाइट ब्लॉकों से बने छोटे, चौकोर मंदिरों का एक मंदिर है, प्रत्येक सातवीं शताब्दी के बाद तांत्रिक पूजा के उदय से जुड़ी गूढ़ देवियों या देवियों को समर्पित है। ऐसे कई मंदिर मध्य प्रदेश, ओडिशा और यहां तक कि दक्षिण में तमिलनाडु तक योगिनियों के पंथ को समर्पित थे। इनका निर्माण सातवीं और दसवीं शताब्दी के बीच हुआ था, लेकिन इनमें से कुछ ही बचे हैं। अतः विकल्प (C) सही है

3. अखिल भारतीय किसान सभा के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. उस समय के अन्य राजनीतिक संगठनों के विपरीत, किसान सभा ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से स्वतंत्र रूप से काम किया और कभी भी इसके साथ नहीं जुड़ी।

2. इसका गठन 1936 में सहजानंद सरस्वती द्वारा किया गया था।
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?
(A) केवल 1

(B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों
(D) न तो 1, न ही 2

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

व्याख्या: अखिल भारतीय किसान सभा (AIKS) 1936 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (INC) के लखनऊ सत्र में सहजानंद सरस्वती द्वारा गठित एक महत्वपूर्ण किसान आंदोलन था। स्वामी सहजानंद को अध्यक्ष चुना गया, और एन.जी. रंगा, आंध्र में किसान आंदोलन के प्रणेता और कृषि समस्या के प्रसिद्ध विद्वान, महासचिव थे। अतः कथन 1 सही नहीं है

4. मौर्य साम्राज्य में कुप्याध्यक्ष निम्नलिखित में से किसका एक प्रभारी अधिकारी था?
(A) जेल
(B) स्वास्थ्य क्लीनिक
(C) कराधान
(D) वन विभाग

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

व्याख्या: चन्द्रगुप्त मौर्य के प्रशासन में कुप्याध्यक्ष (वन उत्पाद अधीक्षक) द्वारा प्रशासित एक नियमित वन विभाग था। उनका कर्तव्य जंगलों की उत्पादकता बढ़ाना, पेड़ों की कीमत तय करके उन्हें बेचना, मजबूत पेड़ों का वर्गीकरण करना आदि था। अतः विकल्प (D) सही है

5. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. यह गुफा बाराबर पहाड़ियों की कठोर-अखंड ग्रेनाइट चट्टान पर बनाई गई है, जिसके बाईं ओर छोटी सुदामा गुफा है।
2. गुफा के “घुमावदार वास्तुशिल्प” पर अलंकरण में स्तूपों की ओर जाते हुए हाथियों की नक्काशी शामिल है।
उपर्युक्त कथनों का संदर्भ निम्नलिखित में से किस से है?
(A) उदयगिरि गुफाएँ
(B) कन्हेरी गुफाएँ
(C) लोमस ऋषि गुफाएँ
(D) एलीफेंटा गुफाएं

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

व्याख्या: लोमस ऋषि गुफा बराबर पहाड़ियों की कठोर-अखंड ग्रेनाइट चट्टान पर बनाई गई है, जिसके बाईं ओर छोटी सुदामा गुफा है। चट्टान को काटकर बनाई गई यह गुफा एक अभयारण्य के रूप में बनाई गई थी। इसका निर्माण तीसरी शताब्दी ईसा पूर्व में मौर्य साम्राज्य के अशोक काल के दौरान आजीवकों की पवित्र वास्तुकला के हिस्से के रूप में किया गया था। यह भारत में कई अन्य बौद्ध और जैन गुफाओं में बने ऐसे सभी धनुषाकार प्रवेश द्वारों के लिए एक मॉडल बन गया, जैसे कि महाराष्ट्र में अजंता या कार्ली के बहुत बड़े बौद्ध चैत्य हॉल। अतः विकल्प (C) सही है

Read Also :
All Daily MCQs  Click Here
Uttarakhand Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में) Click Here
Uttarakhand Study Material in English Language
Click Here 
Uttarakhand Study Material One Liner in Hindi Language
Click Here
Previous Year Solved Paper  Click Here
UP Study Material in Hindi Language   Click Here
Bihar Study Material in Hindi Language Click Here
MP Study Material in Hindi Language Click Here
Rajasthan Study Material in Hindi Language Click Here

Daily MCQs – भारत एवं विश्व का भूगोल – 21 May 2024 (Tue)

Daily MCQs : भारत एवं विश्व का भूगोल (India and World Geography)
21 May, 2024 (Tuesday)

1. पश्चिमी घाट की तुलना में हिमालय में मलबे के हिमस्खलन की अधिक संख्या के क्या कारण हो सकते हैं?
1. हिमालय अधिकतर रूपांतरित और आग्नेय चट्टानों से बना है जो स्थिर नहीं हैं।
2. हिमालय विवर्तनिक रूप से सक्रिय है।
3. पश्चिमी घाट की तुलना में हिमालय में ढलान बहुत तीव्र हैं।
नीचे दिए गए कोड का उपयोग करके सही उत्तर चुनिए:
(A) केवल 1 और 2

(B) केवल 2 और 3
(C) केवल 1 और 3
(D) 1, 2 और 3

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

व्याख्या –

  • हमारे देश में हिमालय में अक्सर मलबा हिमस्खलन और भूस्खलन होता रहता है। इसके लिए कई कारण हैं। एक, हिमालय विवर्तनिक रूप से सक्रिय है। वे अधिकतर तलछटी चट्टानों और असंगठित और अर्ध-समेकित निक्षेपों से बने होते हैं। अतः कथन 1 सही नहीं है
  • हिमालय की तुलना में, तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल की सीमा से लगे नीलगिरि और पश्चिमी तट के साथ पश्चिमी घाट अपेक्षाकृत विवर्तनिक रूप से स्थिर हैं और ज्यादातर बहुत कठोर चट्टानों से बने हैं; लेकिन, फिर भी, इन पहाड़ियों में बहुत भारी वर्षा के कारण मलबे का हिमस्खलन और भूस्खलन होता है, हालांकि हिमालय की तरह उतनी बार नहीं। पश्चिमी घाट की तुलना में हिमालय में ढलान बहुत तीव्र हैं। अतः कथन 2 और 3 सही हैं

 

2. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. गारो और खासी पहाड़ियाँ मेघालय में पूर्वांचल का विस्तार हैं जो ब्रह्मपुत्र और बराक नदी के बीच जल विभाजन बनाती हैं।
2. राजमहल पहाड़ियाँ जुरासिक काल की चट्टानों से बनी हैं और इनका नाम राजमहल शहर के नाम पर रखा गया है जो झारखंड राज्य में पूर्व में स्थित है।
उपर्युक्त में से कौन सा कथन सही नहीं है/हैं?
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों
(D) न तो 1, न ही 2

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

व्याख्या –

  • गारो और खासी पहाड़ियाँ उपमहाद्वीप के प्रायद्वीपीय भाग का विस्तार हैं। कार्बी आंगलोंग पठार के साथ, मेघालय पठार (जिसमें गारो, खासी और जैन्तिया पहाड़ियाँ शामिल हैं) मालदा दोष (बंगाल में) द्वारा छोटानागपुर पठार (प्रायद्वीपीय भारत का हिस्सा) से अलग हो जाता है। अतः कथन 1 सही नहीं है
  • राजमहल पहाड़ियाँ जुरासिक काल की चट्टानों से बनी हैं और इनका नाम राजमहल शहर के नाम पर रखा गया है जो झारखंड राज्य में पूर्व में स्थित है। अतः कथन 2 सही है

 

3. निम्नलिखित में से कौन सी घटना तूफान के निर्माण के लिए जिम्मेदार है/हैं?
1. उच्च तापमान और आर्द्रता
2. खड़ी हवा
3. ऑरोग्राफी
4. संघनन
नीचे दिए गए कोड का उपयोग करके सही उत्तर चुनिए:
(A) केवल 1 और 2
(B) केवल 2 और 3
(C) केवल 1, 2 और 4
(D) 1, 2, 3 और 4

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

व्याख्या – वज्रपात के लिए सभी जिम्मेदार हैं। वज्रपात, एक तूफ़ान है जो बिजली की उपस्थिति और पृथ्वी के वायुमंडल पर इसके ध्वनिक प्रभाव की विशेषता है, जिसे गड़गड़ाहट के रूप में जाना जाता है। गरज के साथ तूफ़ान एक प्रकार के बादल में आते हैं जिसे क्यूम्यलोनिम्बस के नाम से जाना जाता है। वे आम तौर पर तेज़ हवाओं के साथ आते हैं, और अक्सर भारी बारिश और कभी-कभी बर्फबारी, ओलावृष्टि या ओलावृष्टि पैदा करते हैं, लेकिन कुछ गरज के साथ बहुत कम वर्षा होती है या बिल्कुल भी वर्षा नहीं होती है। गर्म, नम हवा के तेजी से ऊपर की ओर बढ़ने के कारण, कभी-कभी सामने की ओर, गरज के साथ तूफ़ान आते हैं। जैसे-जैसे गर्म, नम हवा ऊपर की ओर बढ़ती है, यह ठंडी होती है, संघनित होती है और एक क्यूम्यलोनिम्बस बादल बनाती है जो 20 किलोमीटर से अधिक की ऊंचाई तक पहुंच सकता है। जैसे ही ऊपर उठती हवा अपने ओस बिंदु तापमान तक पहुंचती है, जलवाष्प संघनित होकर पानी की बूंदों या बर्फ में बदल जाती है, जिससे वज्रपात कक्ष के भीतर स्थानीय स्तर पर दबाव कम हो जाता है। कोई भी वर्षा बादलों के माध्यम से पृथ्वी की सतह तक लंबी दूरी तक गिरती है। जैसे ही बूंदें गिरती हैं, वे अन्य बूंदों से टकराती हैं और बड़ी हो जाती हैं। गिरती हुई बूंदें एक डाउनड्राफ्ट बनाती हैं क्योंकि यह ठंडी हवा को अपने साथ खींचती है, और यह ठंडी हवा पृथ्वी की सतह पर फैलती है, जिससे कभी-कभी तेज़ हवाएँ चलती हैं जो आमतौर पर गरज के साथ जुड़ी होती हैं। अतः विकल्प (D) सही है

4. “उप शहरीकरण” शब्द का तात्पर्य है:
(A) केंद्रीय शहरी क्षेत्र से उपग्रह समुदायों तक लोगों की आवाजाही
(B) निचले स्तर के शहरों में जनसंख्या में कमी
(C) जनसंख्या का ग्रामीण क्षेत्रों से उपनगरों में स्थानांतरण
(D) शहरी क्षेत्रों से ग्रामीण क्षेत्रों की ओर जनसंख्या का स्थानांतरण

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

व्याख्या – उपनगरीयकरण केंद्रीय शहरी क्षेत्रों से उपनगरों में आबादी का स्थानांतरण है, जिसके परिणामस्वरूप (उप) शहरी फैलाव का निर्माण होता है। घरों और व्यवसायों के शहर केंद्रों से बाहर जाने के परिणामस्वरूप, कम घनत्व, परिधीय शहरी क्षेत्रों का विकास होता है। (उपनगरीकरण शहरीकरण से विपरीत रूप से संबंधित है, जो ग्रामीण क्षेत्रों से शहरी केंद्रों में आबादी के बदलाव को दर्शाता है।) महानगरीय क्षेत्रों के कई निवासी केंद्रीय शहरी क्षेत्र के भीतर काम करते हैं, और उपग्रह समुदायों में रहना पसंद करते हैं जिन्हें उपनगर कहा जाता है और ऑटोमोबाइल के माध्यम से काम पर जाते हैं। अतः विकल्प (A) सही है

5. कार्स्ट स्थलाकृति के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. ऐसी स्थलाकृति केवल उष्णकटिबंधीय और समशीतोष्ण वातावरण में होती है।
2. दुनिया की आधी से अधिक आबादी कार्स्ट क्षेत्रों से आपूर्ति किये जाने वाले पानी पर निर्भर है।
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों
(D) न तो 1, न ही 2

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

व्याख्या – कार्स्ट शब्द एक विशिष्ट स्थलाकृति का वर्णन करता है जो सतही जल या भूजल द्वारा अंतर्निहित घुलनशील चट्टानों के विघटन (जिसे रासायनिक समाधान भी कहा जाता है) को इंगित करता है। यद्यपि आमतौर पर कार्बोनेट चट्टानों (चूना पत्थर और डोलोमाइट) से जुड़े होते हैं, अन्य अत्यधिक घुलनशील चट्टानें जैसे वाष्पीकरण (जिप्सम और सेंधा नमक) को कार्स्ट इलाके में ढाला जा सकता है। गुफाओं और कार्स्ट को समझना महत्वपूर्ण है क्योंकि पृथ्वी की सतह के दस प्रतिशत हिस्से पर कार्स्ट परिदृश्य का कब्जा है और दुनिया की एक चौथाई आबादी कार्स्ट क्षेत्रों से आपूर्ति किए जाने वाले पानी पर निर्भर करती है। यद्यपि आर्द्र क्षेत्रों में सबसे प्रचुर मात्रा में जहां कार्बोनेट चट्टान मौजूद है, कार्स्ट भूभाग समशीतोष्ण, उष्णकटिबंधीय, अल्पाइन और ध्रुवीय वातावरण में होता है। अतः दोनों कथन सही नहीं हैं

 

Read Also :
All Daily MCQs  Click Here
Uttarakhand Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में) Click Here
Uttarakhand Study Material in English Language
Click Here 
Uttarakhand Study Material One Liner in Hindi Language
Click Here
Previous Year Solved Paper  Click Here
UP Study Material in Hindi Language   Click Here
Bihar Study Material in Hindi Language Click Here
MP Study Material in Hindi Language Click Here
Rajasthan Study Material in Hindi Language Click Here

Daily MCQs – संविधान एवं राजव्यवस्था – 20 May 2024 (Mon)

Daily MCQs : संविधान एवं राजव्यवस्था (Constitution and Polity)
20 May, 2024 (Monday)

1. रेग्यूलेटिंग एक्ट-1773 के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?
(A) इस अधिनियम के अंतर्गत कलकत्ता में 1773 में एक सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना की गई थी।
(B) इस अधिनियम के द्वारा बंगाल के गवर्नर को बंगाल के गवर्नर जनरल पद नाम दिया गया।
(C) लॉर्ड वॉरेन हेस्टिंग्स बंगाल के प्रथम गवर्नर जनरल बने।
(D) इस अधिनियम के द्वारा भारत में ईस्ट इंडिया कंपनी पर नियंत्रण रखने का प्रथम प्रयास किया गया था।

Show Answer/Hide

उत्तर – (A) 

व्याख्या – कथन (a) सत्य नहीं है, क्योंकि रेग्यूलेटिंग एक्ट-1773 के द्वारा भारत में एक सर्वोच्च न्यायालय स्थापित करने संबंधी प्रावधान किया गया था, परंतु इसकी स्थापना वर्ष 1774 में कलकत्ता में की गई थी न कि 1773 में। इस सर्वोच्च न्यायालय में एक मुख्य न्यायाधीश एवं तीन अन्य न्यायाधीश थे। सर एलिजा इम्पे को मुख्य न्यायाधीश बनाया गया था।

  • इस अधिनियम के द्वारा बंगाल के गवर्नर को बंगाल का गवर्नर जनरल पद का नाम दिया गया। मद्रास एवं बंबई के गवर्नरों को बंगाल के गवर्नर जनरल के अंतर्गत कर दिया गया। गवर्नर जनरल की सहायता के लिये चार सदस्यों वाली एक कार्यकारी परिषद का गठन किया गया। बंगाल का पहला गवर्नर जनरल वॉरेन हेस्टिंग्स को बनाया गया।
  • इस अधिनियम के द्वारा ईस्ट इंडिया कंपनी पर नियंत्रण रखने के लिये प्रथम बार प्रयास किया गया था। इस अधिनियम में पहली बार भारत में कंपनी के राज के लिये लिखित संविधान प्रस्तुत किया गया तथा कंपनी के राजनीतिक एवं प्रशासनिक उत्तरदायित्वों को स्वीकार किया गया।
  • रेग्यूलेटिंग एक्ट 1773 की कमियों को दूर करने के लिये ब्रिटिश  संसद द्वारा 1781 में एक संशोधन अधिनियम पारित किया गया, जिसे ‘एक्ट ऑफ सैटलमेंट’ के नाम से जाना जाता है।

 

2. निम्नलिखित पर विचार कीजियेः
1. प्रांतीय स्वायत्तता
2. प्रांतों में द्वैध शासन
3. संघीय व्यवस्था
4. संघीय न्यायालय की स्थापना
5. भारतीय रिज़र्व बैंक की स्थापना
उपरोक्त में से कौन-से भारत शासन अधिनियम, 1935 के संदर्भ में सही हैं?
(A) केवल 1, 2 और 3
(B) केवल 1, 2, 3 और 4
(C) केवल 1, 3, 4 और 5
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

उत्तरः (C)

व्याख्या – कथन 2 असत्य है, क्योंकि भारत शासन अधिनियम, 1935 के द्वारा अधिनियम, 1919 में लागू की गई प्रांतों में द्वैध शासन व्यवस्था समाप्त करके केंद्र में द्वैध शासन की स्थापना की गई। केंद्रीय विषयों को आरक्षित एवं हस्तांतरित भागों में विभाजित किया गया। प्रतिरक्षा, वैदेशिक मामले, धार्मिक मामले (ईसाई धर्म संबंधी) तथा कबाइली क्षेत्र आरक्षित विषय थे।

  • इस अधिनियम के द्वारा प्रांतीय स्वायत्तता लागू की गई, क्योंकि प्रत्येक प्रांत में एक कार्यपालिका एवं विधानमंडल की स्थापना की गई थी। गवर्नर को उन मंत्रियों की सलाह पर कार्य करना पड़ता था, जो विधान परिषद के प्रति उत्तरदायी होते थे।
  • इस अधिनियम के द्वारा एक अखिल भारतीय संघ की स्थापना का प्रावधान किया गया था, जो ब्रिटिश शासन के प्रांतों एवं उन देशी रियासतों, जो स्वेच्छा से शामिल होना चाहते थे, से मिलकर बनने वाला था। तीन सूचियों-संघ सूची, राज्य सूची एवं समवर्ती सूची का बँटवारा केंद्र एवं राज्यों के बीच होना था। अवशिष्ट शक्तियाँ वायसराय को दी गई थीं, परंतु यह अखिल भारतीय संघ अस्तित्व में आ न सका, क्योंकि देशी रियासतों ने इसमें शामिल होने से इनकार कर दिया था।
  • इस अधिनियम द्वारा संघ की राजधानी दिल्ली में एक संघीय न्यायालय का प्रावधान किया गया था। इसमें एक मुख्य न्यायाधीश, तीन अन्य न्यायाधीश एवं दो अतिरिक्त न्यायाधीशों का प्रावधान था। सम्राट द्वारा न्यायाधीश का चुनाव किया जाना था, जो 65 वर्ष की आयु तक अपने पद पर रह सकता था। सन् 1937 में एक संघीय न्यायालय की स्थापना की गई।
  • इस अधिनियम के तहत एक भारतीय रिज़र्व बैंक की स्थापना की गई।
  • इस अधिनियम के द्वारा संघीय लोक सेवा के अतिरिक्त प्रांतीय सेवा आयोग एवं दो या अधिक राज्यों के लिये संयुक्त सेवा आयोग की स्थापना की गई।
  • गवर्नर जनरल आपातकाल की घोषणा कर छः माह के लिये केंद्रीय सरकार के सभी कार्यों को सीधे अपने उत्तरदायित्व में ले सकता था।

 

3. भारत शासन अधिनियम, 1919 के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन असत्य है?
(A) इस अधिनियम ने भारत में आंशिक रूप से उत्तरदायी शासन व्यवस्था की स्थापना की।
(B) इस अधिनियम के द्वारा केंद्र में द्विसदनीय व्यवस्था प्रारंभ की गई।
(C) इस अधिनियम द्वारा केंद्र में द्वैध शासन की स्थापना की गई।
(D) इस अधिनियम द्वारा पृथक् निर्वाचन प्रणाली का विस्तार किया गया।

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

व्याख्या – कथन (c) गलत है, क्योंकि भारत शासन अधिनियम, 1919 के द्वारा केंद्र में नहीं, बल्कि प्रांतों में द्वैध शासन प्रणाली की स्थापना हुई। प्रांतीय विषयों को दो भागों में विभाजित किया गया था: हस्तांतरित एवं आरक्षित विषय।

  • हस्तांतरित विषय पर गवर्नर का शासन होता था और इन कार्यों में वह उन मंत्रियों की सहायता लेता था, जो विधान परिषद के प्रति उत्तरदायी थे। आरक्षित विषयों पर गवर्नर, कार्यपालिका परिषद की सहायता से कार्य करता था और कार्यपालिका परिषद विधान परिषद के प्रति उत्तरदायी नहीं थी। शिक्षा, स्वास्थ्य आदि हस्तांतरित विषय थे, जबकि पुलिस, जेल, न्याय, वित्त, राजस्व आदि आरक्षित विषय थे।
  • भारत शासन अधिनियम, 1919 ने भारत में आंशिक रूप से (Partially) उत्तरदायी शासन की स्थापना की। इस अधिनियम के द्वारा ब्रिटिश संसद ने पहली बार भारत में उत्तरदायी प्रशासन की दिशा में कदम बढ़ाया। इस अधिनियम में प्रांतीय स्तर पर संसदीय शासन व्यवस्था की झलक मिलती है।
  • इस अधिनियम द्वारा केंद्र में पहली बार द्विसदनीय व्यवस्था प्रारंभ की गई-
    • (i)  राज्य परिषद (Council of State)- ऊपरी सदन (5 वर्ष के लिये)
    • (ii) विधान सभा (Legislative Assembly)- निचला सदन (3 वर्ष के लिये)
  • इस अधिनियम द्वारा पृथक् निर्वाचन प्रणाली का विस्तार मुस्लिमों के अलावा सिखों, भारतीय ईसाइयों, आंग्ल-भारतीयों एवं यूरोपियों तक किया गया।
  • इस अधिनियम द्वारा केंद्र एवं प्रांतीय विषयों की सूची पहचान कर पृथक् किया गया तथा केंद्रीय एवं प्रांतीय विधान परिषदों को अपनी सूचियों के विषयों पर विधान बनाने की शक्ति प्रदान की गई। यातायात, डाकतार, सुरक्षा एवं वैदेशिक मामले केंद्रीय विषय के अंतर्गत तथा कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य, स्थानीय प्रशासन प्रांतीय विषयों के अंतर्गत शामिल किये गए।
  • संपत्ति, कर या शिक्षा के आधार पर सीमित संख्या में लोगों को मताधिकार प्रदान किया गया।
  • इस अधिनियम के द्वारा एक लोकसेवा आयोग का गठन किया गया तथा ली आयोग की सिफारिश पर सन् 1926 में सिविल सेवकों की भर्ती के लिये केंद्रीय लोक सेवा आयोग का गठन किया गया।
  • इस अधिनियम द्वारा केंद्रीय बजट को राज्यों के बजट से अलग किया गया।
  • इस अधिनियम द्वारा एक वैधानिक आयोग का गठन किया गया।
  • इस अधिनियम द्वारा लंदन में भारत के उच्चायुक्त कार्यालय का सृजन किया गया।
  • भारत शासन अधिनियम, 1919 मोंटेग्यू-चेम्सफोर्ड सुधार पर आधारित, जिसकी घोषणा 20 अगस्त, 1917 में की गई तथा यह अधिनियम सन् 1921 में लागू हुआ एवं 1937 तक भारत में लागू रहा।

 

4. भारतीय परिषद अधिनियम, 1909 के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
1. इस अधिनियम के द्वारा पहली बार विधान परिषद को बजट पर बहस करने की शक्ति प्राप्त हुई।
2. इस अधिनियम के द्वारा सांप्रदायिक निर्वाचन प्रणाली की शुरुआत हुई।
3. यह अधिनियम मोंटेग्यू-चेम्सफोर्ड सुधार के नाम से जाना जाता है।
नीचे दिये गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिये:
(A) केवल 1 और 2
(B) केवल 2
(C) केवल 1 और 3
(D) 1, 2 और 3

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

व्याख्या – कथन 1 और 3 असत्य हैं, क्योंकि विधान परिषद को बजट पर बहस करने का अधिकार पहली बार भारत परिषद अधिनियम, 1892 द्वारा प्रदान किया गया था, परंतु बजट पर मतदान करने एवं पूरक प्रश्न पूछने की शक्ति प्रदान नहीं की गई थी। बजट पर मतदान करने एवं पूरक प्रश्न पूछने तथा सार्वजनिक हित के विषयों पर प्रस्ताव पेश करने की शक्ति विधान परिषद को भारतीय परिषद अधिनियम, 1909 के द्वारा प्राप्त हुई।

  • इस अधिनियम के द्वारा सांप्रदायिक निर्वाचन प्रणाली अथवा पृथक निर्वाचन की व्यवस्था की गई अर्थात् मुस्लिम सदस्यों का चुनाव केवल मुस्लिम मतदाता ही कर सकते थे।
  • इस अधिनियम को मॉर्ले-मिंटो सुधार के नाम से जाना जाता है, न कि मोंटेग्यू-चेम्सफोर्ड सुधार। मार्ले भारत-सचिव एवं लॉर्ड मिंटो भारत के वायसराय थे।
  • लॉर्ड मिंटो को सांप्रदायिक निर्वाचन के जनक के रूप में जाना जाता है।
  • सत्येंद्र सिन्हा वायसराय की कार्यपालिका परिषद के प्रथम भारतीय सदस्य बने। इन्हें विधि सदस्य बनाया गया था।

 

5. भारत परिषद अधिनियम, 1861 के विषय में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन असत्य है?
(A) इस अधिनियम के द्वारा पहली बार भारतीय प्रतिनिधियों को कानून बनाने की प्रक्रिया में शामिल किया गया।
(B) इस अधिनियम ने विकेंद्रीकरण प्रक्रिया का प्रारंभ किया।
(C)  इस अधिनियम ने वायसराय को अध्यादेश निकालने की शक्ति प्रदान की, जिसकी अवधि एक वर्ष थी।
(D)  इस अधिनियम ने कैनिंग के द्वारा प्रारंभ की गई पोर्टफोलियो प्रणाली को मान्यता प्रदान की।

Show Answer/Hide

उत्तर – (C) 

व्याख्या – कथन (c) असत्य है, क्योंकि यह अधिनियम वायसराय को आपातकाल में परिषद की संस्तुति के बिना अध्यादेश जारी करने की शक्ति प्रदान करता है, परंतु इसकी अवधि एक वर्ष नहीं, बल्कि छः माह होती थी।

  • इस अधिनियम के द्वारा पहली बार भारतीय प्रतिनिधियों को कानून बनाने की प्रक्रिया में शामिल किया गया। सन् 1862 में लॉर्ड कैनिंग द्वारा तीन भारतीयों: बनारस के राजा, पटियाला के महाराज एवं सर दिनकर राव को गैर-सरकारी सदस्य के रूप में विधान परिषद में मनोनीत किया गया।
  • इस अधिनियम द्वारा रेग्यूलेटिंग एक्ट, 1773 में प्रारंभ की गई केंद्रीकरण की प्रवृत्ति को बदल दिया गया एवं विकेन्द्रीकरण की प्रक्रिया प्रारंभ की गई। मद्रास एवं बंबई प्रेसीडेंसियों को विधायी शक्तियाँ पुनः प्रदान की गईं।
  • इस अधिनियम के आधार पर बंगाल (1862), उत्तर-पश्चिम सीमा प्रांत (1866) एवं पंजाब (1897) में विधान परिषदों का गठन हुआ।
  • इस अधिनियम ने लॉर्ड कैनिंग द्वारा 1859 में प्रारंभ की गई पोर्टफोलियो प्रणाली को मान्यता प्रदान की गई।

 

Read Also :
All Daily MCQs  Click Here
Uttarakhand Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में) Click Here
Uttarakhand Study Material in English Language
Click Here 
Uttarakhand Study Material One Liner in Hindi Language
Click Here
Previous Year Solved Paper  Click Here
UP Study Material in Hindi Language   Click Here
Bihar Study Material in Hindi Language Click Here
MP Study Material in Hindi Language Click Here
Rajasthan Study Material in Hindi Language Click Here

Daily MCQs – पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी – 18 May 2024 (Sat)

Daily MCQs : पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी (Environment and Ecology)
18 May, 2024 (Saturday)

1. गहन निर्वाह कृषि के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजियेः
1. गहन निर्वाह कृषि के अंतर्गत किसान बड़े भूखंड पर खेती करता है।
2. इसकी मुख्य फसल चावल है।
3. यह कृषि दक्षिणी, दक्षिणी-पूर्वी और पूर्वी एशिया के सघन जनसंख्या वाले मानसूनी प्रदेशों में प्रचलित है।
निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(A) केवल 1
(B) केवल 1 और 2
(C) केवल 2 और 3
(D) 1, 2 और 3

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

व्याख्या –

  • गहन निर्वाह कृषि, निर्वाह कृषि का एक प्रकार है। इसके अंतर्गत किसान छोटे भूखंड पर साधारण और अधिक श्रम से खेती करता है। अधिक धूप वाले दिनों से युक्त जलवायु और उर्वर मृदा वाले खेत में एक वर्ष में एक से अधिक फसलें उगाई जा सकती हैं।
  • यहाँ की मुख्य फसल चावल होती है। अन्य फसलों में गेहूँ, मक्का, दलहन और तिलहन शामिल हैं।

2. आदिम निर्वाह कृषि के अंतर्गत शामिल हैः
(A) स्थानांतरी कृषि और चलवासी पशुचारण कृषि

(B) शुष्क भूमि कृषि और आर्द्रभूमि कृषि
(C) मिश्रित कृषि और रोपण कृषि
(D) सिंचित कृषि और वर्षा निर्भर कृषि

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

व्याख्या –

  • आदिम निर्वाह कृषि के अंतर्गत स्थानांतरी कृषि और चलवासी पशुचारण शामिल है।
  • स्थानांतरी कृषिः यह अमेजन बेसिन के सघन वन क्षेत्रों, उष्णकटिबंधीय अफ्रीका, दक्षिण-पूर्वी एशिया और उत्तर-पूर्वी भारत के क्षेत्रों में प्रचलित है। यहाँ वृक्षों को काटकर और जलाकर भूखंड को साफ किया जाता है तथा मक्का, रतालू, आलू और कसावा जैसी फसलों को उगाया जाता है।
  • चलवासी पशुचारणः यह सहारा के अर्द्धशुष्क और शुष्क प्रदेशों में मध्य एशिया और भारत के कुछ भागों, जैसे-राजस्थान एवं जम्मू-कश्मीर में प्रचलित है। इस प्रकार की कृषि में पशुचारक अपने पशुओं के साथ चारे और पानी के लिये एक स्थान से दूसरे स्थान पर निश्चित मार्गों से भ्रमण करते हैं। पशुचारक मुख्यतः भेड़, ऊँट मवेशी, याक और बकरियाँ पालते हैं।

3. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजियेः
1. मिश्रित कृषि यूरोप, पूर्वी संयुक्त राज्य अमेरिका, अर्जेटीना, दक्षिण-पूर्वी ऑस्ट्रेलिया, न्यूज़ीलैंड और दक्षिण अफ्रीका में प्रचलित है।

2. 25 सेमी. या इससे कम वर्षा वाले क्षेत्रों में की जाने वाली कृषि शुष्क भूमि कृषि कहलाती है।
3. भारत के शुष्क भूमि कृषि मुख्यतः 100 सेमी. से कम वर्षा वाले प्रदेशों तक सीमित है।
4. चावल, जूट, गन्ना आर्द्रभूमि कृषि के अंतर्गत उगाई जाने वाली प्रमुख फसलें हैं।
उपर्युक्त कथनों में से कौन- से सही हैं?
(A) केवल 1 और 2
(B) केवल 2 और 3
(C) केवल 1, 2 और 4
(D) 1, 2, 3 और 4

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

व्याख्या –

  • मिश्रित कृषि का उपयोग भोजन व चारे की फसलें उगाने और पशुपालन के लिये किया जाता है। यह यूरोप, पूर्वी संयुक्त राज्य अमेरिका, अर्जेंटीना, दक्षिण-पूर्वी ऑस्ट्रेलिया, न्यूज़ीलैंड और दक्षिण अफ्रीका में प्रचलित है।
  • भारत में शुष्क भूमि कृषि मुख्यतः उन प्रदेशों तक सीमित है जहाँ वार्षिक वर्षा 75 सेमी. से कम है। इस शुष्कता को सहन करने में सक्षम फसलों, जैसे-रागी, बाजरा, मूंग, चना तथा ज्वार आदि उगाई जाती हैं। अतः कथन (3) सही नहीं है
  • चावल, जूट, गन्ने की फसल को अधिक मात्रा में जल की आवश्यकता होती है। अतः ये फसलें उन क्षेत्रों में उगाई जाती हैं जहाँ वर्षा की मात्रा 100 से 200 सेमी. के बीच रहती है। ये क्षेत्र आर्द्रभूमि कृषि क्षेत्र कहलाते हैं।

4. कृषि के विभिन्न प्रकारों के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजियेः
1. विशिष्ट खेती के अंतर्गत कुल आय का 50% किसी एक फसल से प्राप्त किया जाता है।

2. रैंचिंग खेती में भूमि की जुताई, बुआई, और फसलों का उत्पादन नहीं किया जाता है।
3. भारत के मध्य पूर्वी हिमालय, पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिज़ोरम में आर्द्र या तर कृषि की जाती है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही नहीं हैं/है?
(A) केवल 1
(B) केवल 1 और 2
(C) केवल 2 और 3
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं।

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

व्याख्या –

  • विशिष्ट खेतीः विशिष्ट खेती से अभिप्राय उस कृषि से है जो अपनी कुल आय का कम-से-कम 50 % एक फसल से प्राप्त करे, जैसे- चाय, कहवा, गन्ना रबर आदि।
  • रैंचिंग खेतीः रैंचिंग खेती में भूमि की जुताई, बुआई फसलों का उत्पादन नहीं किया जाता है बल्कि प्राकृतिक वनस्पति पर विभिन्न प्रकार के पशुओं, जैसे- भेड़, बकरी इत्यादि को चराया जाता है। इस प्रकार की कृषि ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका एवं भारत के पर्वतीय क्षेत्रों में की जाती है।
  • आर्द्र या तर कृषिः यह कृषि जलोढ़ मृदा के उन क्षेत्रों में प्रचलित है जहाँ वर्षा की मात्रा 200 सेमी. से अधिक पाई जाती है। इस प्रकार की खेती मध्य-पूर्वी हिमालय, पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिज़ोरम में की जाती है।

5. निम्नलिखित को सुमेलित कीजियेः

सूची-I (कृषि क्रांति)  सूची-II (संबंधित क्षेत्र)
A. धूसर क्रांति  1. झींगा मछली उत्पादन
B. गोल क्रांति  2. फल (बागवानी) उत्पादन
C. गुलाबी क्रांति  3. उर्वरक उपभोग वृद्धि
D. सुनहरी क्रांति  4. आलू उत्पादन

कूट :
(A) A-2, B-1, C-3, D-4
(B) A-3, B-4, C-1, D-2
(C) A-2, B-3, C-4, D-1
(D) A-3, B-1, C-4, D-2

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

व्याख्याः सही सुमेलन हैः

सूची-I (कृषि क्रांति)  सूची-II (संबंधित क्षेत्र)
A. धूसर क्रांति  3. उर्वरक उपभोग वृद्धि
B. गोल क्रांति  4. आलू उत्पादन
C. गुलाबी क्रांति  1. झींगा मछली उत्पादन
D. सुनहरी क्रांति  2. फल (बागवानी) उत्पादन

 

Read Also :
All Daily MCQs  Click Here
Uttarakhand Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में) Click Here
Uttarakhand Study Material in English Language
Click Here 
Uttarakhand Study Material One Liner in Hindi Language
Click Here
Previous Year Solved Paper  Click Here
UP Study Material in Hindi Language   Click Here
Bihar Study Material in Hindi Language Click Here
MP Study Material in Hindi Language Click Here
Rajasthan Study Material in Hindi Language Click Here

Daily MCQs – विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी – 17 May 2024 (Fri)

Daily MCQs : विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी (Science and Technology)
17 May, 2024 (Friday)

1. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. सूर्य ऊर्जा का एकमात्र नवीकरणीय स्रोत है।

2. पानी, परमाणु ऊर्जा और जीवाश्म ईंधन सभी पारंपरिक ऊर्जा स्रोत हैं।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं? 
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों
(D) न तो 1 और न ही 2

Show Answer/Hide

उत्तर – (B

व्याख्या –

पृथ्वी पर सूर्य ऊर्जा का सर्वकालीन स्रोत है। कोयला, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस जीवाश्म ईंधन है और अनवीकरणीय ऊर्जा स्रोत भी हैं। यह बेहद चिंताजनक है कि ये ऊर्जा स्रोत उद्योग एवं परिवहन की जरूरतों को पूरा करने के चलते तेजी से समाप्त होते जा रहे हैं। सूर्य की रोशनी, पवन, जल, बायोमास, भूतापीय ऊष्मा ही कुछ ऊर्जा के नवीकरणीय संसाधन हैं। अतः कथन 1 सही नहीं है

इनमें से जीवाश्म ईंधन (कोयला, पेट्रोलियम, प्राकृतिक गैस, तेल शैल, बिटुमेन, टार रेत और भारी तेल), पानी और परमाणु ऊर्जा, परम्परागत संसाधन हैं जबकि सौर, जैव, पवन, समुद्री, हाइड्रोजन एवं भूतापीय ऊर्जा अपरम्परागत या वैकल्पिक ऊर्जा संसाधन हैं। अन्य स्तर पर हमारे पास वाणिज्यिक ऊर्जा स्रोत जैसे कोयला, पेट्रोलियम, विद्युत हैं तथा लकड़ी ईंधन, गाय का गोबर तथा कृषि अपशिष्ट जैसे गैर-वाणिज्यिक संसाधन भी हैं। अतः कथन 2 सही है

2. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. आइसोटोप एक ही तत्व के परमाणु होते हैं जिनकी परमाणु संख्या समान होती है लेकिन न्यूट्रॉन की भिन्न संख्या के कारण द्रव्यमान संख्या भिन्न होती है ।
2. रेडियो आइसोटोप समस्थानिक होते हैं जो अस्थिर होते हैं और रेडियोधर्मी क्षय से गुजरते हैं, इस प्रक्रिया में विकिरण उत्सर्जित करते हैं ।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों
(D)  न तो 1 और न ही 2 

Show Answer/Hide

उत्तर – (C) 

व्याख्या –

आइसोटोपएक ही तत्व के परमाणु होते हैं जिनकी परमाणु संख्या समान होती है लेकिन न्यूट्रॉन की भिन्न संख्या के कारण द्रव्यमान संख्या भिन्न होती है । अतः कथन 1 सही है।

रेडियोआइसोटोपसमस्थानिक होते हैं जो अस्थिर होते हैं और रेडियोधर्मी क्षय से गुजरते हैं, इस प्रक्रिया में विकिरण उत्सर्जित करते हैं । अतः कथन 2 सही है

3. मानव शरीर में, निम्न में से कौन सा हार्मोन रक्त कैल्शियम और फॉस्फेट को नियंत्रित करता है?
(A) ग्लूकागन
(B) ग्रोथ हार्मोन
(C) पैराथायरायड हार्मोन
(D) थायरोक्सिन

Show Answer/Hide

उत्तर – C

व्याख्या –

ग्लूकागन – ग्लूकागन एक हॉर्मोन है जो रक्त शर्करा के स्तर को नियंत्रित करता है। यह लीवर में ग्लाइकोजन (एक कार्बोहाइड्रेट) को तोड़ने का काम करता है, जिससे रक्त शर्करा का स्तर बढ़ जाता है। ग्लूकागन का रक्त कैल्शियम और फॉस्फेट के स्तरों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है।

ग्रोथ हॉर्मोन – ग्रोथ हॉर्मोन मनुष्यों और अन्य प्राणियों में वृद्धि और कोशिका निर्माण को बढ़ावा देता है। यह रक्त कैल्शियम और फॉस्फेट के स्तरों को नियंत्रित नहीं करता है।

पैराथायराइड हॉर्मोन – पैराथायराइड ग्रंथियों द्वारा बनाया जाने वाला पैराथायराइड हॉर्मोन (PTH) रक्त कैल्शियम और फॉस्फेट के स्तरों को नियंत्रित करता है। PTH हड्डियों से कैल्शियम निकालने और गुर्दे में कैल्शियम के उत्सर्जन को कम करके रक्त कैल्शियम के स्तर को बढ़ाता है। यह गुर्दे में फॉस्फेट के उत्सर्जन को भी बढ़ाता है।

थायरोक्सिन – थायरोक्सिन थायराइड ग्रंथि द्वारा बनाया जाने वाला एक हॉर्मोन है जो शरीर की चयापचय क्रिया (मेटाबॉलिज्म) को नियंत्रित करता है। इसका रक्त कैल्शियम और फॉस्फेट के स्तरों पर कोई सीधा प्रभाव नहीं पड़ता है। अतः विकल्प (c) सही उत्तर है

4. तरंगों के गुणों के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. तरंगदैर्घ्य किसी तरंग के दो आसन्न शिखरों या गर्तों के बीच की दूरी है ।
2. आवृत्ति तरंगों की वह संख्या है जो प्रति इकाई समय में दिए गए बिंदु से गुजरती है ।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(A) केवल 1

(B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों
(D) न तो 1 और न ही 2 

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

व्याख्या –

तरंगदैर्ध्य किसी तरंग के दो लगातार शिखरों या गर्तों के बीच की दूरी होती है तथा इसे मीटर या नैनोमीटर जैसी लंबाई की इकाइयों में मापा जाता है। आवृत्ति एक निश्चित बिंदु से प्रति इकाई समय में गुजरने वाली तरंगों की संख्या होती है, और इसे हर्ट्ज (Hz) की इकाइयों में मापा जाता है, जो प्रति सेकंड एक चक्र को दर्शाता है। अतः विकल्प (C) सही उत्तर है

5. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
कथन I – क्रिप्टोकरेंसी को भारत में स्वीकार करने से भ्रष्टाचार को रोकने में मदद मिलेगी।
कथन II – क्रिप्टोकरेंसी को भारत में स्वीकार करने से डिजिटल अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा।
उपर्युक्त कथनों के बारे में, निम्नलिखित में से कौन-सा एक सही है?
(A) कथन-I और कथन- II दोनों सही है तथा कथन-II, कथन-I की सही व्याख्या है।

(B) कथन-I और कथन-II दोनों सही है तथा कथन-II, कथन-I की सही व्याख्या नहीं है।
(C) कथन-I सही है किन्तु कथन-II गलत है।
(D) कथन-I गलत है किन्तु कथन-II सही है।

Show Answer/Hide

उत्तर – A 

व्याख्या –

दुनिया भर में क्रिप्टो-करेंसी का चलन बिटकॉइन के सृजन के साथ वर्ष 2008 में शुरू हुआ। जनवरी 2020 में कोविड-19 महामारी की शुरुआत से ही इस क्षेत्र में आश्चर्यजनक बढ़ोतरी देखी गई है। ज्ञात है कि “क्रिप्टो-बाजार” का मूल्य 500% से अधिक बढ़ गया है। हाल ही में सरकार ने एक संप्रभु डिजिटल करेंसी बनाने और सभी निजी क्रिप्टो-करेंसी को प्रतिबंधित करने के लिए “क्रिप्टो-करेंसी और आधिकारिक डिजिटल करेंसी विनियमन विधेयक, 2021” लाने की घोषणा की है।

क्रिप्टो-करेंसी ब्लॉकचेन प्रणाली पर काम करती है अर्थात यह एक पीयर-टू-पीयर नेटवर्क है। यह धन के प्रवाह और लेन-देन को ट्रैक करके भ्रष्टाचार को रोकने में मदद करता है। यह पूरी तरह से इंटरनेट पर संचालित होने के कारण धन भेजने और प्राप्त करने वाले के लिए काफी समय बचाने में मदद कर सकता है। हालांकि, 2018-19 के बजट भाषण में वित्त मंत्री ने बताया कि क्रिप्टो-करेंसी को सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त नहीं है। अतः विकल्प (A) सही है

 

Read Also :
All Daily MCQs  Click Here
Uttarakhand Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में) Click Here
Uttarakhand Study Material in English Language
Click Here 
Uttarakhand Study Material One Liner in Hindi Language
Click Here
Previous Year Solved Paper  Click Here
UP Study Material in Hindi Language   Click Here
Bihar Study Material in Hindi Language Click Here
MP Study Material in Hindi Language Click Here
Rajasthan Study Material in Hindi Language Click Here

Daily MCQs – अर्थव्यवस्था एवं सामाजिक विकास – 16 May 2024 (Thu)

Daily MCQs : अर्थव्यवस्था एवं सामाजिक विकास (Economy and Social Development)
16 May, 2024 (Thursday)

1. ग्रामीण क्षेत्रों और छोटे शहरों में शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए स्वरोजगार के अवसर पैदा करने के लिए निम्नलिखित में से कौन सा कार्यक्रम शुरू किया गया था?
1. ग्रामीण रोजगार सृजन कार्यक्रम (REGP)

2. प्रधानमंत्री रोजगार योजना (PMRY)
3. प्रधानमंत्री ग्रामोदय योजना (PMGY)
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:
(A) केवल 1

(B) केवल 1 और 2
(C) केवल 2 और 3
(D) 1, 2 और 3

Show Answer/Hide

उत्तर – (B) 

व्याख्या – 

  • 2000 में शुरू की गई प्रधान मंत्री ग्रामोदय योजना (PMGY) के तहत, प्राथमिक स्वास्थ्य, प्राथमिक शिक्षा, ग्रामीण आश्रय, ग्रामीण पेयजल और ग्रामीण विद्युतीकरण जैसी बुनियादी सेवाओं के लिए राज्यों को अतिरिक्त केंद्रीय सहायता दी जाती है।
  • ग्रामीण रोजगार सृजन कार्यक्रम (REGP) 1995 में शुरू किया गया था। इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों और छोटे शहरों में स्वरोजगार के अवसर पैदा करना है।
  • प्रधान मंत्री रोजगार योजना (PMRY) एक और योजना है जिसे 1993 में शुरू किया गया था। कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों और छोटे शहरों में शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए स्वरोजगार के अवसर पैदा करना है। उन्हें लघु व्यवसाय और उद्योग स्थापित करने में मदद की जाती है।

अतः विकल्प (B) सही है

2. ‘रेपो और रिवर्स रेपो’ के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. रिवर्स रेपो में, बैंक और वित्तीय संस्थान आरबीआई से सरकारी प्रतिभूतियाँ खरीदते हैं।

2. रेपो बैंकों और अन्य वित्तीय संस्थानों को आरबीआई से लंबी अवधि के लिए पैसा उधार लेने की अनुमति देता है।
3. सभी सरकारी प्रतिभूतियां दिनांकित हैं और समय-समय पर आरबीआई द्वारा रेपो या रिवर्स रेपो लेनदेन के लिए ब्याज की घोषणा की जाती है। 
उपर्युक्त दिए गए कथनों में से कौन से सही हैं?
(A) केवल 1 और 2

(B) केवल 2 और 3
(C) केवल 1 और 3
(D) 1, 2 और 3

Show Answer/Hide

 उत्तर – (C) 

व्याख्या – 

  • रिवर्स रेपो में, बैंक और वित्तीय संस्थान RBI से सरकारी प्रतिभूतियाँ खरीदते हैं (मूल रूप से यहाँ RBI बैंकों और वित्तीय संस्थानों से उधार ले रहा है)। अतः कथन 1 सही है
  • रेपो बैंकों और अन्य वित्तीय संस्थानों को RBI से अल्पकालिक (सरकारी प्रतिभूतियों को RBI को बेचकर) के लिए पैसा उधार लेने की अनुमति देता है। अतः कथन 2 सही नहीं है।
  • सभी सरकारी प्रतिभूतियां दिनांकित हैं और समय-समय पर RBI द्वारा रेपो या रिवर्स रेपो लेनदेन के लिए ब्याज की घोषणा की जाती है। अतः कथन 3 सही है।

 

3. शहरी कायाकल्प और शहरी परिवर्तन के लिए अटल मिशन (AMRUT) के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. यह पहला केंद्रित राष्ट्रीय जल मिशन है जिसका उद्देश्य घरों में पानी की आपूर्ति, सीवरेज आदि जैसी बुनियादी सेवाएं प्रदान करना और शहरों में सुविधाओं का निर्माण करना है।
2. अमृत के अंतर्गत 100 शहर शामिल हैं।
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सही नहीं है/हैं?
(A) केवल 1

(B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों
(D) न तो 1, न ही 2

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

व्याख्या – 

  • AMRUT एक पहला केंद्रित राष्ट्रीय जल मिशन है जिसका उद्देश्य घरों में पानी की आपूर्ति, सीवरेज आदि जैसी बुनियादी सेवाएं और शहरों में भवन निर्माण सुविधाएं प्रदान करना है। अतः कथन 1 सही है।
  • अमृत के तहत 500 शहरों का चयन किया गया है। अतः कथन 2 सही नहीं है।

 

4. कभी-कभी समाचारों में देखा जाने वाला शब्द ‘कोस्टक दर’ निम्नलिखित में से किससे संबंधित है?
(A) पूंजी बाजार
(B) न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP)
(C) प्रारंभिक सार्वजनिक प्रस्ताव (IPO)
(D) सकल घरेलू उत्पाद

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

व्याख्या – यह एक IPO आवेदन से संबंधित है। तो, जिस दर पर कोई निवेशक लिस्टिंग से पहले आईपीओ आवेदन खरीदता है उसे कोस्टक दर कहा जाता है। अतः विकल्प (C) सही है।

5. विदेशी मुद्रा बाजार में मुद्रा विनिमय दर में मुक्त समायोजन में निम्नलिखित में से कौन सी बाधाएँ हैं?
1. केंद्रीय बैंक द्वारा बार-बार स्थिरीकरण।

2. किसी ऐसी वस्तु का निर्यात करना जो किसी राष्ट्र के लिए तुलनात्मक लाभ की हो।
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?
(A) केवल 1

(B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों
(D) न तो 1, न ही 2

Show Answer/Hide

 उत्तर – (A)

व्याख्या – 

  • स्थिरीकरण में अर्थव्यवस्था में कुल धन आपूर्ति को नियंत्रित करने के लिए केंद्रीय बैंक द्वारा बाजार में तरलता का प्रवाह और निष्कर्षण शामिल है। यह विनिमय दर को स्थिर रखता है और इस प्रकार इसके मुक्त समायोजन को अवरुद्ध करता है। अतः कथन 1 सही है
  • एक राष्ट्र आमतौर पर अपने तुलनात्मक लाभ की वस्तु का निर्यात करता है जिसका अर्थ है कि वह उन वस्तुओं के निर्यात में माहिर है जिनका उत्पादन वह वैश्विक अर्थव्यवस्था की तुलना में सस्ते या अधिक प्रतिस्पर्धी दरों पर कर सकता है। यह व्यापार में सहायता करता है और विनिमय दरों में मुक्त समायोजन को अवरुद्ध नहीं करता है। अतः कथन 2 सही नहीं है
Read Also :
All Daily MCQs  Click Here
Uttarakhand Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में) Click Here
Uttarakhand Study Material in English Language
Click Here 
Uttarakhand Study Material One Liner in Hindi Language
Click Here
Previous Year Solved Paper  Click Here
UP Study Material in Hindi Language   Click Here
Bihar Study Material in Hindi Language Click Here
MP Study Material in Hindi Language Click Here
Rajasthan Study Material in Hindi Language Click Here

error: Content is protected !!