81. वर्ल्ड इक्नोमिक फोरम द्वारा जारी जेंडर गैप रिपोर्ट 2023 में भारत का रैंक क्या है ?
(A) 122
(B) 127
(C) 137
(D) 148
Show Answer/Hide
82. गीत इक कुड़ी जिदा नाम मोहब्बत के बोल, ______ द्वारा लिखे गए थे।
(A) साहिर लुधियानवी
(B) अमृता प्रीतम
(C) शिव कुमार बटालवी
(D) जावेद अख़्तर
Show Answer/Hide
83. हमारे राष्ट्रीय ध्वज की लंबाई और चौड़ाई का अनुपात है :
(A) 3 : 5
(B) 2 : 3
(C) 2 : 4
(D) 3 : 4
Show Answer/Hide
84. निम्नलिखित श्रृंखला में 10वां पद कौन सा होगा ?
357, 363, 369, ….
(A) 405
(B) 411
(C) 413
(D) 417
Show Answer/Hide
85. जून 2023 में, निम्नलिखित में से किस राज्य सरकार ने एशिया की सबसे बड़ी महत्वाकांक्षी और ऐतिहासिक क्लस्टर विकास योजना शुरू की?
(A) राजस्थान
(B) बिहार
(C) गुजरात
(D) महाराष्ट्र
Show Answer/Hide
86. एक छावनी में 50 दिनों के लिए 210 सैनिकों के भोजन की व्यवस्था थी। 30 दिनों के बाद, 140 सैनिकों ने युद्ध में जाने के लिए छावनी छोड़ दी। यदि शेष सैनिकों के भोजन की खपत समान रहती है तो कितने समय के बाद भोजन पूरी तरह से समाप्त हो जाएगा ?
(A) 60 दिन
(B) 47 दिन
(C) 12 दिन
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
87. निम्नलिखित में से कितनी संख्याएँ 132 से पूरी तरह विभाज्य हैं ?
264, 396, 462, 792, 968, 2178, 5184, 6336
(A) 4
(B) 5
(C) 6
(D) 7
Show Answer/Hide
88. यदि A+B का अर्थ है कि A, B की माँ है: A B का अर्थ है कि A, B का भाई है : A% B का अर्थ है कि A B का पिता है और A × B का अर्थ है कि A, B की बहन है तो निम्न में से कौन सा विकल्प दर्शाता है कि P, Q का मामा है ?
(A) Q – N + M × P
(B) P + S × N – Q
(C) P – M + N × Q
(D) Q – S % P
Show Answer/Hide
89. A Train Of Length 350 M Crosses A Bridge Of Length 250 M In 20 Seconds. What Is The Speed Of The Train (In Km/H)?
(A) 95
(5) 72
(C)108
(D) 88
Show Answer/Hide
90. सिख साम्राज्य के अंतिम महाराजा महाराजा दलीप सिंह की माता का नाम था :
(A) मेहताब कौर
(B) जिंद कोर
(C) दातार कौर
(D) रतन कौर
Show Answer/Hide
91. भारत ने किस वर्ष में भारतीय धरती पर क्रिकेट विश्व कप जीता था?
(A) 1983
(B) 2003
(C) 2011
(D) 2015
Show Answer/Hide
92. X का मान जिसके लिए अभिव्यक्ति 12 – 6x और 4x + 2 बराबर हो जाते हैं
(A) 0
(B) 2
(C) 1
(D) 4
Show Answer/Hide
93. अपनी हाल ही की अमेरिकी यात्रा के दौरान, प्रधानमंत्री मोदी को बाइडन्स द्वारा कविताओं की एक पुस्तक उपहार में दी गई थी। यह पुस्तक प्रसिद्ध कवि _______ की कृति है।
(A) रॉबर्ट फ्रॉस्ट
(B) टी.एस. इलियट
(C) एमिली डिकिंसन
(D) ई.ई. कमिंग्स
Show Answer/Hide
94. दिए गए समीकरण को सही बनाने के लिए किन दो चिन्हों को आपस में बदला जाना चाहिए ?
25 – 5 * 50/10 + 35 = 155
(A) * और –
(B) * और +
(C) + और –
(D) * और /
Show Answer/Hide
95. पिछले संसद भवन का निर्माण कब पूरा हुआ था ?
(A) 1921
(B) 1927
(C) 1947
(D) 1950
Show Answer/Hide
96. निम्नलिखित में से कौन सा उत्तर निम्नलिखित शब्दों का सार्थक क्रम होगा ?
1. बिंदु 2. त्रिभुज 3. चौकोर 4. कोण 5. रेखा
(A) 4, 1, 5, 2, 3
(B) 3, 2, 1, 5, 4
(C) 2, 1, 4, 5, 3
(D) 1,5,4,2,3Show Answer/Hide
97. 7, 11, 15, 8, 14, 21, 25 का औसत 15 है, तो X का मान ________ है
(A) 3
(B) 14.5
(C) 12
(D) 13.3
Show Answer/Hide
98. यदि अंग्रेज़ी वर्णमाला की एक सूची में, पाँच के गुणकों के स्थान पर वर्णों को अंक ‘1’ से प्रतिस्थापित किया जाता है और सात के गुणकों के स्थान पर वर्णों को अंक ‘2’ से प्रतिस्थापित किया जाता है तो अंग्रेज़ी के कितने वर्ण शेष बचते हैं?
(A) 15
(B) 17
(C) 18
(D) 21
Show Answer/Hide
99. नेताजी सुभाष चन्द्र बोस ने निम्नलिखित में से कौन सा नारा दिया था ?
(A) तुम मुझे खून दो, मै तुम्हें आज़ादी दूँगा।
(B) स्वतंत्रता मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और में इसे लेकर रहूँगा।
(C) पराजय और असफलता कभी-कभी विजय के आवश्यक कदम होते हैं।
(D) यह आज़ादी की लड़ाई है, आने वाले भविष्य के लिए अतीत से आज़ादी।
Show Answer/Hide
100. मलेशिया मास्टर्स 2023 का बैडमिंटन का खिताब किसने जीता है?
(A) विक्टर एक्सल्सेन
(B) एच एस प्रणय
(C) वेंग होंग यांग
(D) प्रकाश पादुकोण
Show Answer/Hide