61. चण्डीगढ़ से एक बस चलती है। बस में पुरुषों की संख्या महिलाओं की संख्या की तीन गुना है। अंबाला में 12 पुरुष बस से उतर जाते हैं और 16 महिलाएं बस में चढ़ जाती है। अब बस में पुरुषों और महिलाओं की संख्या समान है। शुरू में बस में कितने यात्रियों ने प्रवेश किया था ?
(A) 56
(B) 66
(C) 46
(D) 76
Show Answer/Hide
62. राम, मोहित और अमित एक कार्य को क्रमशः 12 दिन, 10 दिन और 15 दिन में पूरा कर सकते हैं। राम मोहित और अमित मिलकर उसी कार्य को कितने दिनों में पूरा कर सकते हैं?
(A) B
(B) 4
(C) 2
(D) 6
Show Answer/Hide
63. A Motorboat Goes 24 Km In 2 Hours Along The Stream And 10 Km In 1 Hour Against The Stream. The Speed Of The Motorboat In Kilometers Per Hour Is:
(A) 14
(B) 10
(C) 11
(Dy 12
Show Answer/Hide
64. If 3x + 2y = 7 And 4x – Y = 24 Then X – Y – ?
(A) 9
(B) 1
(C) – 9
(D) – 1
Show Answer/Hide
65. चार लगातार संख्याओं का LCM 60 है। पहली दो संख्याओं का योग चौथी संख्या के बराबर है। चार संख्याओं का योग क्या है
(A) 17
(B) 14
(C) 21
(D) 24
Show Answer/Hide
66. पहली पाँच अभाज्य संख्याओं का योग क्या है ?
(A) 11
(B) 18
(C) 26
(D) 28
Show Answer/Hide
67. टाईब्रेकर एक अतिरिक्त प्रतियोगिता है जो प्रतियोगिता में बराबरी के प्रतिभागियों में से एक विजेता चुनने के लिए आयोजित की जाती है। नीचे दिए गए विकल्पों में से एक स्थिति का चुनाव करें जो टाइब्रेकर का सबसे अच्छा प्रतिनिधित्व करती है।
(A) फुटबॉल मैच में मध्यांतर के समय स्कोर 2-2 से बराबर होता है।
(B) सेरेना और मारिया ने खेल में सेट प्राप्त किया है। 1
(C) अंपायर यह निर्णय लेने के लिए एक सिक्का उछालता है कि किस टीम को पहले बल्लेबाजी करनी होगी ?
(D) आर सी बी और के के आर 140 पर ऑलआउट हो गए।
Show Answer/Hide
68. 48, 168 और 324 का HCF ज्ञात करें।
(A) 12
(B) 18
(C) 28
(D) 36
Show Answer/Hide
69. 5 वर्ष पहले, एक व्यक्ति की आयु उसके पुत्र की आयु की 7 गुना थी, अब से पाँच वर्षों बाद व्यक्ति की आयु उसके पुत्र की आयु की 3 गुना हो जाएगी। अब उस आदमी की आयु कितनी है ?
(A) 30 वर्ष
(B) 40 वर्ष
(C) 50 वर्ष
(D) 60 वर्ष
Show Answer/Hide
70. 35 एक निश्चित कूट भाषा में, ‘GAME’ को ‘HZND’ के रूप में लिखा जाता है। इस कूट भाषा में ‘RAVI को कैसे कूटबद्ध किया जाएगा?
(A) VIAR
(B) SBWJ
(C) SZWJ
(D) SZWH
Show Answer/Hide
71. प्लासी के युद्ध में अंग्रेज़ों की विजय किस वर्ष में हुई थी ?
(A) 1690
(B) 1748
(C) 1754
(D) 1757
Show Answer/Hide
72. सबसे बड़ी प्राकृतिक संख्या जिससे तीन क्रमागत सम प्राकृतिक संख्याओं का गुणनफल सदेव विभाज्य होता है. क्या है।
(A) 16
(B) 24
(C) 48
(D) 96
Show Answer/Hide
73. एक कक्षा में 80 छात्र हैं, जिसमें लड़कों की संख्या लड़कियों की संख्या से तीन गुना है। सुरिन्दर शीर्ष से 20वें स्थान पर है। यदि 11 लड़कियाँ सुरिन्दर से आगे हैं, तो रैंक में उसके बाद कितने लड़के और है ?
(A) 49
(B) 51
(C) 53
(D) 55
Show Answer/Hide
74. एक दुकानदार ने दो मोबाइल फोन 20-20 हजार रुपए में बेचे। पहले को 10% लाभ और दूसरे को 10% हानि पर बेचा। तो इस सौदे में उसका लाभ या हानि प्रतिशत (%) है:
(A) न कोई लाभ, न कोई हानि
(B) 1% हानि
(C) 1% लाभ
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
75. सबसे बड़ी संख्या जो 38, 45 और 52 को विभाजित करती है और क्रमशः 2, 3 और 4 शेष बचते हैं, निम्नलिखित में से कौन सी है?
(A) 4
(B) 5
(6) 6
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
76. एक बेलन और शंकु की त्रिज्या का अनुपात 1 : 2 है यदि उनकी ऊँचाई बराबर है, तो उनके आयतन का अनुपात है :
(A) 1 : 3
(B) 2 : 3
(C) 3 : 4
(D) 4 : 1
Show Answer/Hide
77. City Of Dead एक यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल, ______ में स्थित है।
(A) मिस्र
(B) जर्मनी
(C) पाकिस्तान
(D) बर्मा
Show Answer/Hide
78. निम्नलिखित में से कौन सा लीप वर्ष नहीं है ?
(A) 800
(B) 1200
(C) 1400
(D) 2000
Show Answer/Hide
79. निम्नलिखित में चार शब्दों में से तीन समान हैं और चौथा शब्द अलग है चौथे शब्द का पता लगाएँ।
(A) आरा
(B) चाकू
(C) कुल्हाड़ी
(D) पेचकस
Show Answer/Hide
80. The Perimeter Of A Square Is Equal The Perimeter Of A Rectangle. The Perimeter Of The Square Is 40 M. If Its Breadth Is Two-Thirds Of Its Length, Then What Is The Area (In M²) Of The Rectangle?
(A) 100
(B) 96
(C) 84
(D) 121
Show Answer/Hide