Chandigarh Police Constable 23 July 2023 Answer Key

Chandigarh Police Constable Exam 23 July 2023 (Answer Key)

21. छह व्यक्ति अश्विन, किरन, कोमल, दीपेन, ईशा और मित्तल हैं। कोमल, मित्तल की बहन है। किरन, ईशा के पति का भाई है। दीपेन, अश्विन के पिता और मित्तल के दादा हैं। समूह में दो पिता, तीन भाई और एक माँ है। निम्न में से माँ कौन है ?
(A) अश्विन
(B) किरन
(C) कोमल
(D) ईशा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

22. 23 जनवरी 2005 को रविवार था 23 जनवरी, 2004 को सप्ताह का कौन सा दिन था ?
(A) मंगलवार
(B) बुधवार
(C) शुक्रवार
(D) रविवार

Show Answer/Hide

Answer – (C)

23. गुणनफल के अंत में शून्य की संख्या होगी:
12 × 18 × 15 × 40 × 25 × 16 × 55 × 105
(A) 10
(B) 9
(C) 8
(D) 6

Show Answer/Hide

Answer – (A)

24.  यदि ‘×’ का अर्थ ‘-’, ‘+’ का अर्थ ‘/’, ‘–’ का अर्थ ‘×’, ‘/’ का अर्थ ‘+’ है तो 15 – 2 / 900 + 90 × 100 का मान क्या होगा ?
(A) 190
(B) 180
(C) 90
(D) इनमें से कोई नहीं ।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

25. 8 – [8 – (5 + 8) – [8 – (8 – 5 + 8)) + 10] का मान ______
(A) 5
(B) 20
(C) 0
(D) 10

Show Answer/Hide

Answer – (C)

26. कथन : सरकार ने धूम्रपान की दर को कम करने के लिए सिगरेट पर करों में वृद्धि की है।
मान्यताएँ :

I. धूम्रपान की दर को कम करने के लिए करों में वृद्धि एक प्रभावी तरीका है।
II. करों में वृद्धि होने से लोग पूरी तरह से धूम्रपान करना बंद कर देंगे।

(A) केवल मान्यता I अंतर्निहित है।
(B) केवल मान्यता II अंतर्निहित है।
(C) या तो मान्यता I या मान्यता II अंतर्निहित है।
(D) न तो मान्यता I न ही मान्यता II अंतर्निहित है।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

27. भारत ने आखिरी बार ओलंपिक हॉकी स्वर्ण पदक कहाँ जीता था ?
(A) हेल्सिकी
(B) मॉस्को
(C) टोक्यो
(D) मेलबर्न

Show Answer/Hide

Answer – (B)

28. एक चरवाहे के पास 17 भेड़ें थीं। नौ को छोड़कर सभी की मौत हो गई। उसके पास कितनी भेड़ें शेष बची ?
(A) 0
(B) 8
(C) 9
(D) 17

Show Answer/Hide

Answer – (C)

29. महाभारत युद्ध के दौरान शकुनी ______ द्वारा मारा गया था।
(A) भीम
(B) अर्जुन
(C) नकुत
(D) सहदेव

Show Answer/Hide

Answer – (D)

30. यदि किसी संख्या के 8/5वां का 6/7वां भाग 192 है, तो संख्या का 3/4वां भाग _है।
(A) 105
(B) 77
(C) 80
(D) 36

Show Answer/Hide

Answer – (A)

31. यदि मीरा जसबीर की बहन है, जसबीर परमजीत की पत्नी है और परमजीत अमरजीत का बेटा है, तो जसबीर अमरजीत, से कैसे संबंधित है ?
(A) बहू
(C) पत्नी
(B) बेटी
(D) मां

Show Answer/Hide

Answer – (A)

32. अंतर्राष्ट्रीय एवरेस्ट दिवस 2023 किस तारीख को मनाया गया ?
(A) 26 मई
(B) 28 मई
(C) 27 मई
(D) 29 मई

Show Answer/Hide

Answer – (D)

33. भारत में सबसे बड़ा स्काईवॉक पुल कहाँ है ?
(A) तामिलनाडु
(B) केरल
(C) महाराष्ट्र
(D) इनमें से कोई नहीं।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

34. एक महिला एक पुरुष का परिचय अपने पिता के भाई के बेटे के रूप में करवाती है। वह पुरुष महिला से किस प्रकार संबंधित है?
(A) चाचा
(B) चचेरा भाई
(C) पोता
(D) भतीजा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

35. भारत, फ्रांस और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) का हाल ही में समुद्री साझेदारी अभ्यास किस जलस्रोत में आरंभ हुआ था ?
(A) हिन्द महासागर
(C) ओमान की खाड़ी
(B) खंभात की खाड़ी
(D) मन्नार की खाड़ी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

36. नीचे दिए गए प्रश्न में से उस विकल्प का पता लगाएँ जो प्रश्न चिह्न के स्थान पर आएगा।
प्रवाह : नदी : : ठहराव : __?__

(A) तालाब
(B) वर्षा
(C) धारा
(D) नहर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

37. एक ट्रेन स्टेशन A से शुरू होती है और स्टेशन B की ओर 70 किमी / घंटा की गति से चलती है। उसी समय एक अन्य ट्रेन स्टेशन B से शुरू होती है और स्टेशन A तक 60 किमी / घंटा की गति से चलना शुरू करती है। 11/2 घंटे के पश्चात भी वे एक-दूसरे से 65 किमी दूर थी और उन्होंने एक दूसरे को पार (Cross) नहीं किया था। यात्रा शुरू करने के कितने घंटों के बाद वे एक दूसरे को पार (Cross) करेंगी ?
(A) 12
(B) 10
(C) 8
(D) 6

Show Answer/Hide

Answer – (D)

38. 30 पुरुष प्रतिदिन 7 घंटे कार्य करके एक कार्य को 18 दिनों में पूरा कर सकते हैं। 21 आदमी 9 घंटे प्रतिदिन कार्य करके उसी कार्य को कितने दिनों में करेंगे ?
(A) 20 दिन
(B) 21 दिन
(C) 18 दिन
(D) 16 दिन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

39. सर्वोत्तम मिलान के बाद, ज्ञात कीजिए कि ? के स्थान पर क्या है ?
सिक्के : टकसाल ईटें : __?__
(A) फाउंड्री
(B) भट्टी
(C) भट्ठा
(D) कब्रिस्तान

Show Answer/Hide

Answer – (C)

40. भारत में सोलर फार्म स्थापित करने वाली पहली ई-कॉमर्स कंपनी कौन सी है ?
(A) वॉलमार्ट
(B) अमेज़न
(C) फ्लिपकार्ट
(D) ईबे

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!