UKSSSC VDO VPDO Exam Paper - 31 Dec 2023 (Answer Key)

UKSSSC VDO / VPDO Exam Paper – 31 Dec 2023 (Official Answer Key)

UKSSSC (Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission) organized the Uttarakhand UKSSSC Graduation Level Exam Paper held on 31 December, 2023. This Exam Paper (UKSSSC VDO/VPDO) 2023 Question Paper with Official Answer Key. 

Post Name – उत्तराखंड स्नातक स्तरीय परीक्षा 2023
Exam Date – 
31 December, 2023 
Total Number of Questions –  100
Paper Set – 
C

UKSSSC VDO / VPDO Exam Paper in Hindi Language – 31 Dec 2023 (Answer Key) 

UKSSSC Graduation Level Exam 2023
(Official Answer Key)

1. रेडियो की भाषा का स्वरूप होता है –
(A) दृश्य रूप
(B) दृश्य-श्रव्य रूप
(C) मूक- अश्रव्य रूप
(D) श्रव्य रूप

2. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए ।

सूची-I  सूची -II
क. समसामयिक घटना पर आधारित पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित लेख 1. धारावाहिक
ख. किसी विशिष्ट समाचार पर विशेष विचारात्मक टिप्पणी
2. संपादकीय
ग. व्यावहारिक बातों एवं घटनाओं की मनोरंजक प्रस्तुति  3. आलेख
घ. किसी लम्बी सामग्री को निर्धारित समय पर क्रमशः प्रसारित करना 
4. फीचर

निम्नलिखित विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए ।
(A) क – 3, ख – 2, ग – 4, घ – 1
(B) क – 2, ख 3, ग – 1, घ – 4
(C) क – 1, ख- 4, ग – 3, घ – 2
(D) क – 4, ख – 1, ग – 2, घ – 3

3. गढ़वाली शब्द ‘उडवार’ के सम्बन्ध में निम्नलिखित में कौन-से तथ्य उपयुक्त है ?
1. यह गढ़वाल की जजमानी प्रथा है ।
2. इसका सम्बन्ध प्रत्येक फसल के अनाज से है ।
3. इसमें किसी से अनाज उधार माँगकर उसके बदले अनाज दिया जाता है ।
4. पुरोहित, लोहार, रूड़िया और ढोलवादक को कार्य के बदले अन्न दिया जाता है ।
(A) केवल 3 सही है
(B) केवल 2 सही है
(C) 1, 2, 4 सही हैं
(D) सभी गलत हैं

4. निम्नलिखित में से सही युग्म छाँटिए ।
(A) अंतस्थ व्यंजन – ल
(B) ऊष्म व्यंजन – च
(C) आगत व्यंजन – ट
(D) संयुक्त व्यंजन – क

Click To Show Answer/Hide

Answer – (A)
अंतस्थ व्यंजन – य, र, ल और व।
ऊष्म व्यंजन – श, ष, स और ह
आगत व्यंजन – ड़ और ढ़
संयुक्त व्यंजन क्ष, त्र, ज्ञ और श्र

5. सूची-I को सूची -II से सुमेलित कीजिए ।

सूची-I  सूची -II
क. दावत  1. संकर शब्द
ख. थैला  2. योगरूढ़ शब्द
ग. पंकज 
3. देशज शब्द
घ. तहसीलदार  4. आगत शब्द

निम्नलिखित उत्तरों में से सही विकल्प चुनिए ।
.    क ख ग घ
(A) 4 3 2 1
(B) 4 2 3 1
(C) 2 3 1 4
(D) 2 4 3 1

6. निम्नलिखित शब्द युग्मों में से कौन-सा शब्द युग्म विलोम नहीं है ?
(A) पक्ष-विपक्ष
(B) आस-पास
(C) थोड़ा-बहुत
(D) नम्र-धृष्ट

7. ‘आँखन है आंसु ऊनी, घुनन है जै के ऊनी’ इस लोकोक्ति का सही अर्थ है
(A) आँख से आँसू आते हैं, घुटनों से जो क्या आते हैं ?
(B) आँसू घुटनों से नहीं आते ।
(C) आत्मीय जनों को सहानुभूति होती है, दूसरों को नहीं ।
(D) दूसरों का दुःख देखकर आँसू आ जाते हैं ।

8. निम्नलिखित में कौन-सा कथन असत्य है ?
(A) छिटाण का अर्थ है – बूँदा बाँदी होने की स्थिति
(B) बर्ख का अर्थ है – वृष्टि
(C) झड़ का अर्थ है – लगातार कई दिनों तक होने वाली वृष्टि
(D) छिटाण का अर्थ है – अतिवृष्टि

9. भतुआ, भटा, सेमी क्या हैं ?
(A) स्थान
(B) वनस्पतियाँ
(C) वस्तु
(D) बर्तन

10. हे खग मृग हे मधुकर श्रेनी ।
तुम देखी सीता मृग नैनी ॥
– इस पद्यांश में किस अलंकार की योजना है ?
(A) मानवीकरण
(B) उपमा
(C) उत्प्रेक्षा
(D) रूपक

11. अनु + एषण = अन्वेषण यह किस संधि के नियमानुसार होगा ?
(A) यण संधि के
(B) अयादि संधि के
(C) गुण संधि के
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

12. ‘जैकि ज्वे नै, वीक क्वे नै’ में ‘ज्वे’ शब्द का क्या अर्थ है ?
(A) घरवाई
(B) जिठाण
(C) घरवाव्
(D) ईजा

13. ‘झिक्कल काम्ची उडायली’ है
(A) उत्तराखण्ड की लोककथाओं का संग्रह
(B) उत्तराखण्ड के लोकगीतों का संग्रह
(C) उत्तराखण्ड की भाषाओं का कहावत कोश
(D) उत्तराखण्ड की भाषाओं का व्यावहारिक शब्दकोश

14. निम्नलिखित में सर्वनाम का भेद नहीं है
(A) पुरुषवाचक सर्वनाम
(B) अतिवादी सर्वनाम
(C) निश्चयवाचक सर्वनाम
(D) अनिश्चयवाचक सर्वनाम

15. जौनसार में स्थानीय ज्योतिष की भाषा जिस पुस्तक में लिखी गई है, उसे कहते हैं
(A) पातरा
(B) सांचो या बगोइ
(C) जनम पौत्री
(D) पाशौ

16. कुमाउनी भाषा में ‘आण्’ किसे कहते हैं ?
(A) कथा
(B) मुहावरा
(C) पहेली
(D) जागर

17. सूची – I और सूची I और सूची – II को सुमेलित कीजिए ।

सूची – I  सूची -II
क. राहुल घर जा रहा है  1. प्रश्नवाचक
ख. राहुल घर जाओ  2. संदेहवाचक
ग. क्या राहुल घर जा रहा है 
3. विधिवाचक
घ. शायद, राहुल घर जा रहा है  4. आज्ञार्थक

निम्नलिखित विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए ।
(A) क – 1, ख – 2, ग – 3, घ – 4
(B) क – 2, ख – 1, ग – 4, घ – 3
(C) क – 4, ख – 3, ग – 2, घ – 1
(D) क – 3, ख – 4, ग – 1, घ – 2

18. सूची – I और सूची – II को सुमेलित कीजिए ।

सूची-I  सूची-II
क. न करने योग्य  1. अगम्य
ख. जहाँ पहुँचा न जा सके  2. अगणनीय
ग. जिसके पास कुछ न हो 
3. अकरणीय
घ. जिसकी गिनती न की जा सके 
4. अकिंचन

निम्नलिखित विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए ।
(A) क – 4, ख – 3, ग – 2, घ – 1
(B) क – 3, ख – 1, ग – 4, घ – 2
(C) क – 2, ख – 4, ग – 1, घ – 3
(D) क – 1, ख – 2, ग – 3, घ – 4

19. देवनागरी के अतिरिक्त हिंदी भाषा लिखी जाती है
(A) अरबी फारसी में
(B) पश्तो- अरबी में
(C) कैथी – महाजनी में
(D) उपरोक्त सभी में

20. परायी वस्तु के दिखावे में कष्ट होने की स्थति कौन-सी लोकोक्ति प्रकट करती है ?
(A) मांगीक खाणू, मरोड़िक रणू ।
(B) बिराणा सोनान् नाक दुखणु ।
(C) सौंण मरी सासू, भादौं ऐन आँसू ।
(D) रोण मनसा छै बल आंखा थचाक लगी ।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *