UPSSSC UDA, LDA, & Supply Inspector Main Examination 2022 (Answer Key)

UPSSSC UDA, LDA, & Supply Inspector Main Examination 17 July 2022 (Answer Key)

July 17, 2022

61. In a “letter” the subject is written immediately
(A) Before salutation
(B) After salutation
(C) After signature
(D) The first line of the letter

62. What mode of communication is normally used for issuing instructions meant for internal administration, e.g., grant of regular leave ?
(A) Notification
(B) Minutes
(C) Office Order
(D) Resolution

63. How many forms of written communication are used for official communication in the Central Government?
(A) 7
(B) 11
(C) 21
(D) None of these

64. Salutation to be used while writing a ‘Letter’ in Central Government
(A) Sir/Madam
(B) Dear Sir/Madam ,
(C) My dear Sir/Madam
(D) Respected Sir/Madam

65. निम्न में से कौन सा शब्द स्त्रीलिंग है ?
(A) वचन
(B) प्रहार
(C) कुण्डली
(D) सर्प

66. ‘नमक मिर्च लगाना’ मुहावरे का सही अर्थ चुनिए ।
(A) तीखा होना

(B) बढ़ाचढ़ा कर कहना
(C) मसाला डालना
(D) इनमें से कोई नहीं

67. ‘सावन हरे ना भादों सूखे’ कहावत का अर्थ बताइये।
(A) सदा एकसमान रहना
(B) मौसम का बदलना
(C) बारिश का न होना
(D) कभीकभी बदलना

68. ‘जिसने ऋण चुका दिया हो’ इस शब्द समूह के लिए एक शब्द बताइये।
(A) ऋणी
(B) उऋण
(C) कृतज्ञ
(D) कर्जदार

69. व्याकरण की दृष्टि से निम्न में से कौन सा वाक्य शुद्ध है ?
(A) तूने कहाँ जाना है ।
(B) श्रीकृष्ण के अनेकों नाम हैं।”
(C) शीला प्रतिदिन स्कूल जाती है।
(D) उसका प्राण पखेरू उड़ गया ।

70. निम्नलिखित में ‘दिन’ शब्द का श्रुतिसमभिन्नार्थक शब्द कौन सा है ?
(A) हीन
(B) शीन
(C) दीन
(D) दान

71. ‘निरक्षर’ का विलोम शब्द चुनिए।
(A) अक्षर
(B) साक्षर
(C) अनपढ़
(D) इनमे से कोई नहीं

72. ‘आँख’ शब्द का पर्यायवाची बताइए।
(A) अक्स
(B) नजरिया
(C) लोचन
(D) इनमे से कोई नहीं

73. ‘सत्यार्थी शब्द का सही संधिविच्छेद बताइए।
(A) सत + अर्थी
(B) स + अत्यार्थी
(C) सत्य + अर्थी
(D) सता + अर्थी

74. Choose the correct given Hindi translation from the following options :
The corrected copy is put up for signature.
(A) संशोधित प्रति हस्ताक्षर के लिए प्रस्तुत है।
(B) जाँची हुई प्रति हस्ताक्षर के लिए प्रस्तुत है ।
(C) बदली हुई प्रति हस्ताक्षर के लिए प्रस्तुत है।
(D) इनमें से कोई नहीं

75. Choose the correct given Hindi translation from the following options :
Advertisement for the same is released on Monday.
(A) इसके लिए विज्ञापन सोमवार को जारी है।
(B) इसके लिए विज्ञापन सोमवार को जारी किया गया है।
(C) इसके लिए विज्ञापन सोमवार को जारी किया जायेगा।
(D) इनमें से कोई नहीं

76. कृपण तथा कृपाण शब्दों के क्रमशः अर्थ हैं
(A) धनवान तथा कटार
(B) कंजूस तथा कटार
(C) कृपालु तथा कटार
(D) कटार तथा कंजूस

77. Choose the correct given Hindi translation from the following options :
Healthy mind lives in healthy body.
(A) स्वस्थ मन में स्वस्थ शरीर रहता है।
(B) स्वस्थ मन स्वस्थ शरीर में रहता है ।
(C) स्वस्थ मन में अस्वस्थ शरीर रहता है।
(D) इनमें से कोई नहीं

78. Choose the correct given Hindi translation from the following options :
Authentication
(A) औद्योगीकरण
(B) नवीनीकरण
(C) अमानकीकुरण
(D) प्रमाणीकरण

79. Choose the correct given Hindi translation from the following options :
It is communicated through notification.
(A) यह अधिसूचना के माध्यम से संसूचित किया जाता है।
(B) यह विज्ञप्ति के माध्यम से संसूचित किया जाता है।
(C) यह परिपत्र के माध्यम से संसूचित किया जाता है।
(D) इनमें से कोई नहीं

80. Choose the correct given English translation from the following options :
आधिकारिक पत्रों को सभी पहलुओं में शुद्धता, संक्षिप्तता और स्पष्टता का अच्छा मिश्रण माना जाता है।
(A) The official letters are supposed to be fine blend of correctness, conciseness and clarity in all aspects.
(B) The official letters are fine blend of correctness, conciseness and clarity in all aspects.
(C) The official letters have to be fine blend of correctness, conciseness and clarity in all aspects.
(D) The official letters are supposed to be fine blend of correctness, conciseness and clarity in only one aspect.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Go toTop