UPSSSC PET Exam 16 Oct 2022 1st Shift (Answer Key)

UPSSSC PET Exam 16 Oct 2022 1st Shift (Answer Key)

October 17, 2022

41. In July, 2022 which of the following company announced a long-term partnership with Indian Olympic Association (IOA) to elevate the performances of Indian athletes ?
(A) Reliance Industries Limited
(B) Wipro
(C) Tata Enterprise
(D) ONGC

42. In July, 2022, Coffee Board has signed an MoU with whom to develop climate resistant varieties of the coffee crops ?
(A) TNAU
(B) ISRO
(C) DRDO
(D) None of these

43. Which among the following countries shares longest international boundary with India?
(A) Bangladesh
(B) Bhutan
(C) Nepal
(D) None of these

44. Which among the following is the capital of Israel?
(A) Jerusalem
(B) Baghdad
(C) Dublin
(D) None of these

45. The objective of the ‘Dak Karmayogi’ portal is:
(A) Grievance Redressal
(B) Enhance the competencies of about 4 lakh Gramin Dak Sevak
(C) Awarding Best Performers
(D) Participation of Public

46. Which of the following states has the Legislative Council ?
(A) Jharkhand
(B) Karnataka
(C) Odisha
(D) Gujarat

47. Which day is celebrated as Indian Air Force Day?
(A) 8 February
(B) 8 September
(C) 8 October
(D) 8 November


48. Which among the following is also known as Scotland of India ?
(A) Coorg
(B) Srinagar
(C) Mussoorie
(D) Darjeeling

49. ____ art is the traditional art of stenciling from Mathura.
(A) Kajari.
(B) Miniature art
(C) Sanjhi
(D) None of these

50. Which among the following is the 29th state of India created in 2014 ?
(A) Telangana
(B) Jharkhand
(C) Uttarakhand
(D) Sikkim

51. Who among the following persons wrote famous book “The Story of My Experiments with Truth” ?
(A) Maharshi Dayanand Saraswati
(B) Jawaharlal Nehru
(C) Mahatma Gandhi
(D) Sardar Vallabhbhai Patel

52. Greenhouse gases in the atmosphere absorb most of the Earth’s emitted ____, which heats the lower atmosphere.
(A) Ultraviolet radiation
(B) Infrared radiation
(C) Visible light
(D) None of these


53. Volleyball is a national game of which among the following countries ?
(A) Indonesia
(B) Nepal
(C) Argentina
(D) None of these

निम्नलिखित अनुच्छेद को ध्यानपूर्वक पढ़कर पूछे गये प्रश्नों (प्र. 54 से 58) के उत्तर दीजिए ।

मादक पदार्थों के प्रयोग की लत आज के युवाओं में तेज़ी से फ़ैल रही है। कई बार फैशन की खातिर दोस्तों के उकसावे पर लिए गए ये मादक पदार्थ अकसर जानलेवा होते हैं। स्कूल कॉलेजों या पास-पड़ोस में गलत संगति के दोस्तों के साथ ही गुटखा, सिगरेट, शराब, गाँजा, भाँग, अफीम और धूम्रपान सहित चरस, स्मैक, कोकीन, ब्राउन शुगर जैसे घातक मादक पदार्थों के सेवन की ओर अपने आप कदम बढ़ जाते हैं । पहले उन्हें मादक पदार्थ फ्री में उपलब्ध कराकर इसका लती बनाया जाता है और फिर लती बनने पर वे इसके लिए चोरी से लेकर अपराध तक करने को तैयार हो जाते हैं। माँ-बाप द्वारा दिया गया ज़ेब खर्च कम पड़ने लगता है। नशे के लिए उपयोग में लाई जानी वाली सूइयाँ एच.आई.वी. का कारण भी बनती हैं, जो अंततः एड्स का रूप धारण कर लेती हैं। कई बार तो बच्चे घर के ही सदस्यों से नशे की आदत सीखते हैं। उन्हें लगता है कि जो बड़े कर रहे हैं, वह ठीक है और फिर वे भी घर में ही चोरी आरंभ कर देते हैं। चिकित्सकीय आधार पर देखें तो अफीम, हेरोइन, चरस, कोकीन तथा स्मैक जैसे मादक पदार्थों से व्यक्ति वास्तव में अपना मानसिक संतुलन खो बैठता है एवं पागल तथा सुप्तावस्था में हो जाता है। ये ऐसे उत्तेजना लाने वाले पदार्थ हैं, जिनकी लत के प्रभाव में व्यक्ति अपराध तक कर बैठता है। ऐसे युवा उच्छृंखल, हिंसक, अनुशासनहीन, झगड़ालू, स्वास्थ्य के प्रति लापरवाह और शारीरिक एवं मानसिक रूप से कमज़ोर होते हैं। मामला सिर्फ स्वास्थ्य से नहीं अपितु अपराध से भी जुड़ा हुआ है। कहा भी गया है कि जीवन अनमोल है। नशे के सेवन से यह अनमोल जीवन समय से पहले ही मौत का शिकार हो जाता है। भारत के अनेक राज्यों में युवा वर्ग में इन नशीली वस्तुओं का प्रयोग बढ़ता जा रहा है। कॉलेज ही नहीं स्कूलों तक ये बीमारी पहुँच चुकी है। भारत के कई राज्यों में गाँजा व अफीम की खेती होती है और हेरोइन आदि का व्यापार खुले आम चल रहा है। कहाँ जा रही है हमारी युवा पीढ़ी ?

54. आज की युवा पीढ़ी में मादक पदार्थों के प्रयोग की लत पड़ रही है । दिए गए कारणों में से इस लत का कौन सा कारण उचित नहीं लगता ?
(A) यदा-कदा पान-सुपारी का सेवन ।
(B) परिवार का धनी होना और बच्चों को अनियंत्रित जेब खर्च मिलना ।
(C) स्कूल कॉलेज के आसपास मादक पदार्थों की उपलब्धता ।
(D) नशा करने वाले साथियों की संगति ।

55. मादक पदार्थों का सेवन करने वाले युवाओं को किस बीमारी का खतरा होता है ?
1. शारीरिक अक्षमता
2. पागलपन और सुषुप्ति
3. एच. आई. वी. और एड्स

4. मानसिक असंतुलन
(A) 1-2-3
(B) इनमें से कोई नहीं
(C) 2-3-4
(D) यह सभी

56. आपकी दृष्टि में मादक द्रव्यों का सेवन करने वाले बच्चों के लिए सबसे ज्यादा कौन दोषी है ?
(A) राज्य पुलिस
(B) बच्चों के माँ-बाप
(C) बच्चों के मित्र
(D) राज्य सरकार

57. भारत के अनेक राज्यों में युवा वर्ग में इन नशीली वस्तुओं का प्रयोग बढ़ता जा रहा है। इसके पीछे सबसे प्रबल कारण कौन सा है ?
(A) राज्य सरकारें अपने राज्य में नशीली वस्तुओं के उत्पादन और प्रयोग को रोकने में समर्थ नहीं हैं और इसी कारण से नशे की प्रवृत्ति बढ़ रही है।
(B) ऊँची फीस वसूलने वाले शहर के अच्छे अच्छे स्कूल और कॉलेज बच्चों के आचरण एवं नैतिकता पर बिलकुल ध्यान नहीं देते।
(C) माँ-बाप बच्चों पर ध्यान नहीं देते कि उनके बच्चे क्या कर रहे हैं, किन लोगों के साथ रहते हैं और किन लोगों के साथ उनका उठना-बैठना है।
(D) स्कूलों और कॉलेजों के आस-पास स्मैक सप्लाई होती है और पुलिस कुछ नहीं करती । इसी कारण ये प्रवृत्ति बढ़ रही है।

58. मादक द्रव्यों की लत पड़ने के बाद युवकों में कौन सी प्रवृत्ति प्रमुखता से दिखाई देती है ?
(i) अनुशासनहीनता और हिंसा में शामिल होना।
(ii) स्वास्थ्य के प्रति सजगता ।
(iii) मानसिक संतुलन खो देना ।
(iv) चोरी करने की आदत ।
(A)(i), (ii), (iii)
(B) यह सभी
(C) (i), (iii), (iv)
(D) इनमें से कोई भी नहीं

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Go toTop