UP POLICE CONSTABLE 2019 SOLVED PAPER

UP Police Constable Exam 28 Jan 2019 (2nd Shift) (Answer Key)

UPPBPB (Uttar Pradesh Police Recruitment and Promotion Board) द्वारा आयोजित (Exam) UP पुलिस कांस्टेबल (Police Constable) भर्ती परीक्षा की उत्तरकुंजी (Answer Key) । यह परीक्षा 28 जनवरी 2019 को आयोजित हो रही है।

आयोजक (Organization) :— उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, लखनऊ (UPPBPB)
पद (Post) :— पुलिस कांस्टेबल (Police Constable)
परीक्षा की तिथि (Date of Examination) :— 28 – Jan – 2019
पाली (Shift) :— 03 बजे से 05 बजे तक (03.00 PM – 05.00 PM) 
कुल प्रश्न (Number of Questions) :— 150

उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल एग्जाम पेपर 28 Jan 2019
(Evening Shift)

General Study 

Q1. वह कौन सा अंतिम वर्ष था, जब भारत में रेल बजट और केंद्रीय बजट अलग-अलग प्रस्तुत किया गया था?
(A) 2016
(B) 2012
(D) 2004
(C) 2008

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q2. वर्ष 1773 से 1785 तक वस्तुतः भारत के पहले गवर्नर-जनरल कौन थे?
(A) वॉरेन हेस्टिंग्स
(B) लॉर्ड मिंटो
(C) जॉर्ज वाटसन
(D) विलियम जॉर्ज वॉकर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q3. निवेश जानकारी और क्रेडिट रेटिंग एजेंसी (आई.सी.आर.ए (I.C.R.A)) का मुख्यालय _____ में है
(A) मुम्बई
(B) बेंगलुरु
(C) गुरुग्राम
(D) चेन्नई

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q4. भारत सरकार ने निम्नलिखित में से किस द्वीप में पर्यटन को अवैध बना दिया है?
(A) प्रस्लिन द्वीप
(B) पेम्बा द्वीप
(C) ट्रोमेलिन द्वीप
(D) सेंटिनल द्वीप

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q5. सितंबर 2018 में किस भारतीय राज्य के पहले नागरिक विमानपत्तन का उद्घाटन किया गया था?
(A) सिक्किम

(B) मिज़ोरम
(C) नागालैण्ड
(D) मणिपुर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q6. स्वतंत्र भारत के पहले रक्षा मंत्री ______ थे।
(A) कैलाश नाथ काटजू
(B) वी.के. कृष्ण मेनन
(d) बलदेव सिंह
(D) यशवंतराव चव्हाण

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q7. सरदार वल्लभभाई पटेल की ‘स्टैच्यू आफ युनिट’ किस नदी पर स्थित एक द्वीप पर है?
(A) नर्मदा
(B) साबरमती
(C) तापी
(D) माही

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q8. पुष्प के किस हिस्से मे पराग का उत्पादन होता हैं ?
(A) अंडाशय
(B) बीजाण्ड
(C) परागकोष
(D) पुष्प-योनि

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q9. कौन सा जीवाणु, अंडाकार या गोलाकार होता हैं ?
(A) एशेरिकिया कोलाए
(B) कोकस
(C) बैसिलस
(D) वाइब्रियो

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q10. बैंगनी रंग के प्रकाश की तरंगदैर्घ्य लगभग ____होता है।
(A) 10 – 11 pm
(B) 1 – 10 mm
(C) 455 – 390 nm
(D) 230 – 310 pm

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q11. मक्खन ___ का उदाहरण है।
(A) निलंबन
(B) कोलाइडल घोल
(C) पायस
(D) मिश्रण

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q12. निम्न में से किस लवण में क्रिस्टलन जल के 10 अणु नहीं होंगे?
(A) ग्लौबेर सॉल्ट
(B) वॉशिंग सोडा
(C) बोरेक्स
(D) एप्सम सॉल्ट

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q13. वर्ष 1887 में इलाहाबाद विश्वविद्यालय की स्थापना किसने की थी?
(A) डॉ. सर्वपल्ली राधकृष्णन
(B) जोनाथन डंकन
(C) सर विलियम मुइर
(D) मदनमोहन मालवीय

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q14. पहली महिला मुख्यमंत्री वर्ष 1963 में नियुक्त की गई थीं। उन्होंने किस भारतीय राज्य सरकार का नेतृत्व किया था?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) तमिलनाडु
(C) पश्चिम बंगाल
(D) असम

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q15. वर्ष 2017 में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में कौन चुने गए थे?
(A) गोविन्द बल्लभ पन्त
(B) योगी आदित्यनाथ
(C) अखिलेश यादव
(D) मायावती

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q16. निम्नलिखित में से उत्तर प्रदेश का राज्य पक्षी कौन सा है?
(A) तोता
(B) गरुड़
(C) रामचिरैया
(D) सारस

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q17. वर्ष 1937 से 1950 तक उत्तर प्रदेश को किस नाम से जाना जाता था?
(A) उत्तरा
(B) संयुक्त प्रांत
(C) उत्तर प्रांत
(D) राम कृष्ण प्रदेश

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q18. उत्तर प्रदेश के किस शहर में भगवान शिव के सम्मान में कैलाश मेला आयोजित किया जाता है ?
(A) आगरा
(B) वाराणसी
(C) कानपुर
(D) लखनऊ

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q19. उत्तर प्रदेश में सबसे लंबी नहर कौनसी हैं?
(A) आगरा नहर
(B) शारदा नहर
(C) ऊपरी गंगा नहर
(D) निचली गंगा नहर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q20. उत्तराखण्ड किस वर्ष अस्तित्व में आया था?
(A) 2000
(B) 1991
(C) 2016
(D) 2011

Show Answer/Hide

Answer – (A)

UP Police Constable Exam 28 Jan 2019 (1st Shift) (Answer Key)

UPPBPB (Uttar Pradesh Police Recruitment and Promotion Board) द्वारा आयोजित (Exam) UP पुलिस कांस्टेबल (Police Constable) भर्ती परीक्षा की उत्तरकुंजी (Answer Key) । यह परीक्षा 28 जनवरी 2019 को आयोजित हो रही है।

आयोजक (Organization) :— उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, लखनऊ (UPPBPB)
पद (Post) :— पुलिस कांस्टेबल (Police Constable)
परीक्षा की तिथि (Date of Examination) :— 28 – Jan – 2019
पाली (Shift) :— 10 बजे से 12 बजे तक (10.00 AM – 12.00 PM) 
कुल प्रश्न (Number of Questions) :— 150

 

उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल एग्जाम पेपर 28 Jan 2019
(Morning Shift)

General Study 

Q1. निम्नलिखित में से कौन सा युपी पुलिस विभाग की चयन प्रक्रिया के चरणों में से एक नहीं है?
(A) शारीरिक परीक्षण
(B) शैक्षिक योग्यता
(C) आयु पात्रता
(D) भाषा परीक्षण

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q2. एक पौराणिक कथा के अनुसार, किस देवता ने दशाश्वमेध घाट पर किये जाने वाले दशाश्वमेध यज्ञ के दौरान दस घोड़ों की बलि दी थी?
(A) भगवान विष्णु
(B) भगवान ब्रह्म
(C) भगवान शिव
(D) देवी काली

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q3. भारत में, बहादुरी का सर्वोच्च पुरस्कार निम्नलिखित में कौन सा है?
(A) अशोक चक्र
(B) परमवीर चक्र
(C) कीर्ति चक्र
(D) वीर चक्र

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q4. “माई पेसेज फ्रॉम इंडिया” _______ द्वारा लिखी गई एक किताब है।
(A) मुल्क राज आनंद
(B) एडवर्ड मॉर्गन फार्टर
(C) विद्याधर सूरजप्रसाद नायपॉल
(D) इरमाइल मर्चेट

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q5. विश्व पर्यावरण दिवस किस दिन मनाया जाता है?
(A) 22 अप्रैल

(B) 8 मई
(C) 5 जून
(D) 11 जून

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q6. जेट इंजन का आविष्कार किन्होंने किया था?
(A) रोजर बेकन
(B) सर फ्रैंक व्हिट्ल
(C) जेम्स वाट
(D) लुईस एडसन वॉटरमैन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q7. नम्नलिखित में से कौन सा सामाजिक मीडिया नेटवर्क एक सार्वजनिक रूप से सूचीबद्ध के नहीं है?
(A) Twitter (टविटर)
(B) Facebook (फेसबुक)
(C) Weibo (वीइबो)
(D) Quora (क्वोरा)

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q8. किस भारतीय राज्य में सर्वाधिक क्षेत्र में वन स्थित हैं?
(A) केरल
(B) महाराष्ट्र
(C) उत्तर प्रदेश
(D) मध्य प्रदेश

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q9. _______ फिनलैण्ड की शासकीय मुद्रा है।
(A) डॉलर
50.(B) पौंड
(C) रियाल
(D) यूरो

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q10. कौन सी रेखा भारत और पाकिस्तान के बीच की सीमा तय करती है?
(A) मैकमोहन रेखा
(B) रैडक्लिफ़ रेखा
(C) मैडिसन लाइन
(D) डूरण्ड रेखा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q11. प्योंगयांग किस देश की राजधानी है?
(A) मालदीव
(B) मंगोलिया
(C) मलेशिया
(D) उत्तर कोरिया

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q12. निम्नलिखित में से कौन सा संयुक्त राज्य अमेरिका का एक राज्य नही है?
(A) न्यूयॉर्क
(B) मिनेसोटा
(C) लुईज़ियाना
(D) अटलांटा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q13. लक्षद्वीप के लोग मलयालम के अलावा दूसरी कौन सी भाषा बोलते हैं?
(A) तमिल
(B) मल
(C) बंगाली
(D) हिन्दी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q14. शिवाजी के छोटे बेटे को नाम बतायें जो तीसरे छत्रपति थे।
(A) राजाराम
(B) सम्भाजी
(C) शाहू
(D) बाजीराव

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q15. _______ ओडिशा से प्रारंभ एक प्राचीन लोक नृत्य है।
(A) पुली कली
(B) राउत नाच
(C) डॉलू कुनीता
(D) घुमुरा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q16. वर्ष 2018 के केंद्रीय बजट में भारत के राष्ट्रपति का वेतन प्रति माह ______ तक कर दिया गया।
(A) ₹1.5 लाख़
(B) ₹15 लाख
(C) ₹50 लाख
(D) ₹5 लाख

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q17. भारत अपने नारियल के वार्षिक उत्पादन में, ______ और इंडोनेशिया के बाद तीसरे स्थान पर है।
(A) मेडागास्कर
(B) म्यान्मार
(C) मलेशिया
(D) फ़िलीपीन्स

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q18. 24 जनवरी, 1950 को संविधान सभा के 284 सदस्यों ने हस्तलिखित संविधान पर हस्ताक्षर किए, जिसमें महिलाएं शामिल थीं।
(A) 30
(B) 20
(C) 15
(D) 25

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q19. काकोरी रेलगाड़ी लूटपाट की कल्पना राम प्रसाद ‘बिस्मिल’ और ने की थी।
(A) खुदीराम बोस
(B) शिवराम राजगुरु
(C) अशफाकुल्लाह खाँ
(D) यतीन्द्रनाथ दास

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q20. बगरू ______ में हाथ की छपाई के प्रसिद्ध केंद्रों में से एक है।
(A) जम्मू और कश्मीर
(B) राजस्थान
(C) असम
(D) केरल

Show Answer/Hide

Answer – (B)

UP Police Constable Exam (Answer Key) – 27 Jan 2019 (Morning Shift)

UPPBPB (Uttar Pradesh Police Recruitment and Promotion Board) द्वारा आयोजित (Exam) UP पुलिस कांस्टेबल (Police Constable) भर्ती परीक्षा की उत्तरकुंजी (Answer Key) । यह परीक्षा 27 व 28 जनवरी 2019 को आयोजित हो रही है।

आयोजक (Organization) :— उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, लखनऊ (UPPBPB)
पद (Post) :— पुलिस कांस्टेबल (Police Constable)
परीक्षा की तिथि (Date of Examination) :— 27 – Jan – 2019
पाली (Shift) :— 10 बजे से 12 बजे तक (10.00 AM – 12.00 PM) 
कुल प्रश्न (Number of Questions) :— 150

उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल एग्जाम पेपर 27 Jan 2019
(Morning Shift)

Q1. वैदिक सभ्यता ____ नदी के तट पर विकसित हुई।
(A) गोदावरी
(B) कावेरी
(C) कृष्णा
(D) सरस्वती

Show Answer/Hide

Answer – (D)
 

Q2. जुलाई 1944 में संयुक्त राष्ट्र ब्रेटन वुड्स सम्मेलन में किस अंतर्राष्ट्रीय संगठन की कल्पना की गई थी?
(A) विश्व व्यापार संगठन
(B) संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ)
(C) विश्व बैंक
(D) अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष

Show Answer/Hide

Answer – (D)
 

Q3. भारत की पहली इंजन-विरहित स्पीड ट्रेन, ट्रेन-18, इंटीग्रल कोच फैक्ट्री द्वारा विकसित की गई थी।
(A) चित्तरंजन
(B) पटियाला
(C) चेन्नई
(D) कपूरथला

Show Answer/Hide

Answer – (C)
 

Q4. नवंबर 2018 में भारत ने कौन से देश के साथ 500 मिलियन डॉलर के सौदे पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसमें स्थानीय स्तर पर दो गोपनीय युद्ध-पोतों का निर्माण किया जाएगा?
(A) संयुक्त राज्य अमेरीका
(B) रूस
(C) इज़राइल
(D) जापान

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q5. सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी (एम.वी.पी.एन.पी.ए.) के पास स्थित है।
(A) हैदराबाद
(B) पुणे
(C) भोपाल
(D) चंडीगढ़

Show Answer/Hide

Answer – (A)
 

Q6. नवंबर 2018 में किस भारतीय राज्य की विधान सभा भंग कर दी गई थी?
(A) हिमाचल प्रदेश
(B) जम्मू-कश्मीर
(C) उत्तराखंड
(D) पंजाब

Show Answer/Hide

Answer – (B)
 

Q7. महाधमनी ____ के शीर्ष पर शुरू होती है।
(A) दाहिना निलय
(B) बायां निलय
(C) दाहिना अलिंद
(D) बायां अलिंद

Show Answer/Hide

Answer – (D)
 

Q8. गैल्वनाइजेसन का मतलब इस्पात को _______ की पतली परत के साथ आवरण करना है।
(A) क्रोमियम
(B) जस्ता
(C) एल्युमिनियम
(D) निकल

Show Answer/Hide

Answer – (B)
 

Q9. C60 एक अणु है, जिसमें _______ के रूप में व्यवस्थित 60 कार्बन परमाणु होते हैं।
(A) 15 पंचभुज और 18 षट्भुज
(B) 18 पंचभुज और 15 षट्भुज
(C) 12 पंचभुज और 20 षट्भुज
(D) 20 पंचभुज और 12 षट्भुज

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q10. सर्वोत्तम गुणवत्ता वाला कोयला जिसमें 80% से 95% कार्बन होता है, वह है ______ ।
(A) पीट
(B) लिग्नाइट
(C) बिटुमिनस
(D) ऐंथासाइट

Show Answer/Hide

Answer – (D)
 

Q11. _______ को छोड़कर निम्नलिखित सभी संघनन बहुलक हैं।
(A) पॉलिएस्टर
(B) पॉलीप्रोपोलीन
(C) पॉलीएमाइड
(D) पॉलीकार्बोनेट

Show Answer/Hide

Answer – (A)
 

Q12. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, कानपुर, ने ______ में एक कार्यालय बनाया है, जहाँ पूर्व छात्र संजीव खोसला को संस्थान का विदेशी ब्राण्ड दूत नियुक्त किया गया है।
(A) दुबई
(B) लंदन
(C) सिंगापुर
(D) न्यूयॉर्क

Show Answer/Hide

Answer – (D)
 

Q13. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा कॉन्स्टेबल सिविल पुलिस की नियुक्ति में शारीरिक क्षमता परीक्षा में पुरुष अभ्यर्थियों को दौड़ने की जरूरत होती है।
(A) 25 मिनटों में 4.8 किलोमीटर
(B) 25 मिनटों में 3.8 किलोमीटर
(C) 35 मिनटों में 4.8 किलोमीटर
(D) 35 मिनटों में 3.8 किलोमीटर

Show Answer/Hide

Answer – (A)
 

Q14. 22 जुलाई, 2014 को उत्तर प्रदेश के राज्यपाल के रूप में किसने शपथ ग्रहण की थी?
(A) सूर्य प्रताप शाही
(B) बृजेश पाठक
(C) राम नाईक
(D) आशुतोष टंडन

Show Answer/Hide

Answer – (C)
 

Q15. उत्तर प्रदेश के किस जिले ‘पीतल नगरी’ के नाम से भी जाना जाता है?
(A) फतेहपुर
(B) मुजफ्फरनगर
(C) मिर्जापुर
(D) मुरादाबाद

Show Answer/Hide

Answer – (D)
 

Q16. 1658 में बहादुरपुर के युद्ध में, शाहजहाँ के दूसरे बेटे शाह शुजा को शाहजहाँ के पोते ______ ने हराया था।
(A) मुराद बख्श
(B) सुलेमान शिकोह
(C) आलम शाह
(D) बहादुर शाह

Show Answer/Hide

Answer – (A)
 

Q17. फ़िरोज़ाबाद में 200 वर्षों से भी अधिक समय से ___ का उत्पादन किया जा रहा है।
(A) चिकनकारी का काम
(B) कांच की चूड़ियाँ
(C) पीतल के ताले
(D) ज़रदोजी कढ़ाई

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q18. कौनसा कत्थक घराना उस नृत्यशौली के आध्यात्मिक पहलुओं पर अधिक ध्यान देता है?
(A) जयपुर
(B) बनारस
(C) लखनऊ
(D) बरेली

Show Answer/Hide

Answer – (C)
 

Q19. हिन्दू पौराणिक कथाओं के अनुसार, महाकाव्य रामायण में भगवान श्री राम अयोध्या के शासक थे, जो ______ की राजधानी थी।
(A) हस्तिनापुर
(B) कुरु
(C) कलिंग
(D) कोशल

Show Answer/Hide

Answer – (D)
 

Q20. किस भारतीय ने अर्थशास्त्र में नोबेल मेमोरियल पुरस्कार जीता है?
(A) सी वी रमन
(B) अमर्त्य सेन
(C) कैलाश सत्यार्थी
(D) हरगोविन्द खुराना

Show Answer/Hide

Answer – (B)

error: Content is protected !!