UP PGT Exam Paper 2021

UP PGT History Exam Paper 17 Aug 2021 (Answer Key)

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड (UPSESSB) द्वारा आयोजित UP PGT (Uttar Pradesh Post Graduate Teachers) की परीक्षा का आयोजन 17 अगस्त और 18 अगस्त 2021 को आयोजन किया गया। इस पोस्ट में UP PET के भूगोल (Geography) विषय के प्रश्नपत्र का प्रश्नपत्र उत्तरकुंजी सहित यहाँ पर उपलब्ध कराया गया है। UP PET के इतिहास (History) का पेपर 17 अगस्त 2021 को द्वितीय पाली में आयोजित किया गया था।    

UP PGT (Uttar Pradesh Post Graduate Teachers) exam conducted by Uttar Pradesh Secondary Education Service Selection Board (UPSESSB) was organized on 17 August and 18 August 2021. In this post, the question paper of UP PGT Geography subject paper along with answer key has been available here. The History subject paper of UP PET was held on 17 August 2021 in the Second shift.

परीक्षा (Exam) : UP PGT (Uttar Pradesh Post Graduate Teachers)
विषय (Subject) : History (इतिहास)
परीक्षा आयोजक (Organized) : UPSESSB
कुल प्रश्न (Number of Question) : 125

UP PGT Exam Paper 2021 (Answer Key)
Subject – History  (इतिहास)

1. मौर्यों के केन्द्रीकृत राज्य का स्वरूप अशोक के समय पितृवत् हो गया । यह स्पष्ट रूप से उसके किस अभिलेख में उल्लेखित किया गया है ?
(A) कलिंग शिलालेख
(B) शिलालेख XIII (तेरहवाँ)
(C) लघु शिलालेख I (प्रथम)
(D) स्तम्भ लेख I (प्रथम)

Show Answer/Hide

Answer – (A)

2. निम्नलिखित स्थलों में किस एक से उत्तरवर्ती हड़प्पा काल, मालवा और जोर्वे संस्कृतियाँ मिली हैं ?
(A) लोथल
(B) इनामगांव
(C) दायमाबाद
(D) रंगपुर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

3. अपनी मृत्यु के पूर्व बल्बन ने किसको अपना उत्तराधिकारी मनोनित किया था ?
(A) मुहम्मद
(B) फखरुद्दीन
(C) बुगरा खान
(D) कैकुबाद

Show Answer/Hide

Answer – (D)

4. विजयनगर साम्राज्य के किस शासक ने चीन में राजदूत भेजा?
(A) हरिहर प्रथम
(B) हरिहर द्वितीय
(C) बुक्का प्रथम
(D) बुक्का द्वितीय

Show Answer/Hide

Answer – (C)

5. इब्न बतुता किस क्षेत्र से भारत आया ?
(A) पूर्वी अफ्रिका से
(B) पश्चिमी अफ्रिका से
(C) उत्तरी अफ्रिका से
(D) दक्षिणी अफ्रिका से

Show Answer/Hide

Answer – (C)

6. ‘राय पिथौरा’ के नाम से कौन-सा राजपूत शासक जाना जाता है ?
(A) पृथ्वीराज
(B) गोविन्दचन्द
(C) हरिराज
(D) जयचन्द

Show Answer/Hide

Answer – (A)

7. ‘यंग बंगाल आंदोलन’ किसने शुरू किया था ?
(A) डेरोजियो
(B) देवेन्द्रनाथ ठैगोर
(C) डंकन
(D) डेविड हेअर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

8. वैदिक काल में किसे अन्य देवताओं और मनुष्यों के बीच मध्यस्थ देवता माना गया है ?
(A)अग्नि
(B) इन्द्र
(C) वरुण
(D) मित्र

Show Answer/Hide

Answer – (A)

9. राज्यारोहण के बाद, शिवाजी का प्रारम्भिक अभियान किसके विरुद्ध था ?
(A) बिजापुर प्रशासन के
(B) मुगल प्रशासन के
(C) अहमदनगर के शासक के
(D) गोलकोण्डा राज्य के

Show Answer/Hide

Answer – (A)

10. गंगैकोण्डचोलपुरम में किसने बृहदीश्वर मंदिर का निर्माण कराया ?
(A) राजाधिराज
(B) राजेन्द्र द्वितीय
(C) राजराज प्रथम
(D) राजेन्द्र प्रथम

Show Answer/Hide

Answer – (D)

11. निम्नलिखित घटनाओं को कालक्रमानुसार व्यवस्थित कीजिए तथा नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए:
1. लखनऊ समझौता
2. जलियाँवाला बाग हत्याकाण्ड
3. रौलट एक्ट
4. गदर पार्टी की स्थापना
कूट :
(A) 2 3 4 1
(B) 3 2 4 1
(C) 4 1 3 2
(D) 4 2 3 1

Show Answer/Hide

Answer – (C)

12. हर्षवर्द्धन की बहन राज्यश्री ने कैद से बचने के बाद किस क्षेत्र में प्रवेश किया ?
(A) सतपुड़ा वन में
(B) पंचवटी वन में
(C) विन्ध्य वन में
(D) गंगा के मैदान में

Show Answer/Hide

Answer – (C)

13. भारत व पाकिस्तान के मध्य नागरिक प्रशासन हेतु बटवारा परिषद का अध्यक्ष कौन था ?
(A) मुहम्मद अली जिन्ना
(B) जवाहर लाल नेहरु
(C) लार्ड माउन्टबेटन
(D) जनरल आकिनलैक जाक

Show Answer/Hide

Answer – (C)

14. निम्नलिखित किस स्थान से चार सिंह युक्त शीर्षक की प्राप्ति की गयी थी ?
(A) लौरिया अरराज
(B) सांची
(C) रामपुरवा
(D) बसाढ़-बखीरा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

15. खिल्जी वंश के निम्नलिखित शासकों में किस एक ने ‘किलोखरी’ को अपनी राजधानी बनाया ?
(A) अलाउद्दीन खिल्जी
(B) जलालुद्दीन फिरोज
(C) कुत्बुद्दीन मुबारक शाह
(D) खुसरो खान

Show Answer/Hide

Answer – (B)

16. ‘जग्गय्यपेट’ शिल्प का सम्बन्ध है
(A) जैन से
(B) शैव से
(C) बौद्ध से
(D) आजीविक से

Show Answer/Hide

Answer – (C)

17. दिल्ली सल्तनत काल में ‘मसाहत’ शब्द का प्रयोग भूमि माप के लिए किसके शासन काल में किया गया ?
(A) बल्बन
(B) अलाउद्दीन खिल्जी
(C) मुहम्मद बिन तुगलक
(D) फिरोज शाह तुगलक (A)

Show Answer/Hide

Answer – (B)

18. निम्नलिखित में किसने उत्तरप्रदेश में प्रथम नवपाषाण उपकरण प्राप्त किया ?
(A) जी. आर. शर्मा
(B) मॉर्टिमर व्हीलर
(C) रॉबर्ट ब्रूस फूट
(D) ले मसूरिय

Show Answer/Hide

Answer – (D)

19. औरंगजेब के समय में लिखी गयी पुस्तक ‘फतवा ए-आलमगीरी’ का सम्बन्ध है
(A) कानून सहिंता से
(B) संगीत से
(C) सूफी सिद्धान्त से
(D) गायन विधा से

Show Answer/Hide

Answer – (A)

20. निम्नलिखित में किसने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को ‘सुरक्षा कपाट सिद्धान्त’ कहा ?
(A) विपिनचन्द्र पाल
(B) लाला लाजपत राय
(C) बाल गंगाधर तिलक
(D) महात्मा गाँधी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

UP PGT Geography Exam Paper 17 Aug 2021 (Answer Key)

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड (UPSESSB) द्वारा आयोजित UP PGT (Uttar Pradesh Post Graduate Teachers) की परीक्षा का आयोजन 17 अगस्त और 18 अगस्त 2021 को आयोजन किया गया। इस पोस्ट में UP PET के भूगोल (Geography) विषय के प्रश्नपत्र का प्रश्नपत्र उत्तरकुंजी सहित यहाँ पर उपलब्ध कराया गया है। UP PET के भूगोल (Geography) का पेपर 17 अगस्त 2021 को द्वितीय पाली में आयोजित किया गया था।    

UP PGT (Uttar Pradesh Post Graduate Teachers) exam conducted by Uttar Pradesh Secondary Education Service Selection Board (UPSESSB) was organized on 17 August and 18 August 2021. In this post, the question paper of UP PGT Geography subject paper along with answer key has been available here. The Geography subject paper of UP PET was held on 17 August 2021 in the Second shift.

परीक्षा (Exam) : UP PGT (Uttar Pradesh Post Graduate Teachers)
विषय (Subject) : Geography (भूगोल)
परीक्षा आयोजक (Organized) : UPSESSB
कुल प्रश्न (Number of Question) : 125

UP PGT Exam Paper 2021 (Answer Key)
Subject – Geography (भूगोल)

 

1. निम्नलिखित में से कौन सा एक सुमेलित नहीं है ?

केन्द्रशासित राज्य  साक्षरता दर (%) 2011
(A) लक्षद्वीप  92.28
(B) दमन एवं ड्यू  87.07
(C) पुदुचेरी  86.55
(D) चंडीगढ़  88.78

Show Answer/Hide

Answer – (D)

2. ‘सिलेरु’ ऊर्जा संयंत्र सम्बन्धित है
(A) प्राकृतिक गैस से
(B) आण्विक शक्ति से
(C) जल विद्युत शक्ति से
(D) ताप विद्युत शक्ति से

Show Answer/Hide

Answer – (C)

3. प्रसिद्ध पुस्तक “मेन स्प्रिंग्स ऑफ सिविलाईजेशन” किसने लिखी है ?
(A) कार्ल-ओ-सेवर
(B) ग्रिफिथ टेलर
(C) जेम्स और मार्टिन
(D) हंटिंगटन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

4. ‘दी पीपल ऑफ इण्डिया’ का लेखक कौन है ?
(A) बी. एस. गुहा
(B) सर हरबर्ट रिस्ले
(C) जे.एच. हट्टन
(D) डी.एन. मजूमदार

Show Answer/Hide

Answer – (B)

5. ‘द्राक्षाकृषि’ क्या है ?
(A) वनों का संरक्षण
(B) अंगूरों का उत्पादन
(C) कृषि का आदिम प्रकार
(D) गन्ने का उत्पादन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

6. निम्नलिखित में से कौन सा एक कथन सत्य है ?
(A) विशिष्ट आर्थिक मण्डल एक भौगोलिक प्रदेश है तथा इसकी आर्थिक विधियाँ (नियम) हैं।
(B) विशिष्ट आर्थिक मण्डल एक प्राकृतिक प्रदेश है तथा इसकी प्राकृतिक विधियाँ (नियम) हैं।
(C) विशिष्ट आर्थिक मण्डल का मुख्य उद्देश्य स्थानीय व्यापार को प्रोत्साहित करना है।
(D) विशिष्ट आर्थिक मण्डल का ध्येय कृषि उत्पादन को गति प्रदान करना है।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

7. ‘कॉसमॉस’ किसने लिखा था ?
(A) रिटर
(B) हम्बोल्ट
(C) रेटजेल
(D) हंटिंगटन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

8. ‘पारिस्थितिकी तंत्र’ शब्दावलि का प्रयोग किसके द्वारा प्रस्तावित किया गया ?
(A) क्रिस्टमैन
(B) टॉन्सले
(C) एल्टन
(D) ओडम

Show Answer/Hide

Answer – (B)

9. निम्नलिखित में से किसने उद्योगों की स्थापना का सिद्धान्त प्रस्तुत किया ?
(A) वॉन थूनन
(B) अल्फ्रेड वेबर
(C) डब्ल्यू. क्रिस्टलर
(D) ए. लॉश

Show Answer/Hide

Answer – (B)

10. चीन की 90% मिट्टी है
(A) लोयस
(B) जलोढ़
(C) पेडाल्फर
(D) लोयस एवं जलोढ़

Show Answer/Hide

Answer – (D)

11. “भूगोल एक क्षेत्रवर्णनी विज्ञान है” यह कथन है
(A) रिटर
(B) हंटिंगटन
(C) हेटनर
(D) ब्रून्श

Show Answer/Hide

Answer – (C)

12. सूची – I को सूची – II के साथ सुमेलित करें तथा नीचे दिये गये कूट में से सही उत्तर का चयन करें।

सूची – I
(भूगोलविद) 
सूची – II
(भूगोल का सम्प्रदाय)
a. ए. डिमांजियां  1. जर्मन भूगोल सम्प्रदाय
b. एफ. रेटजेल  2. अमेरिकन भूगोल सम्प्रदाय
c. एच.जे. मैकिन्डर  3. फ्रांसीसी भूगोल सम्प्रदाय
d. आई. बोमैन  4. ब्रिटिश भूगोल सम्प्रदाय

कूट :
.    a b c d
(A) 4 2 3 1
(B) 2 1 4 3
(C) 3 1 4 2
(D) 1 3 2 4

Show Answer/Hide

Answer – (C)

13. निम्नलिखित में से कौन शाकाहारी घटक है ?
(A) शेर
(B) हिरन
(C) बाघ
(D) मेढक

Show Answer/Hide

Answer – (B)

14. विश्व में ऊर्जा संकट का समाधान क्या है ?
(A) वैकल्पिक ऊर्जा
(B) ऊर्जा कटौती
(C) पेट्रोलियम
(D) कोयला

Show Answer/Hide

Answer – (A)

15. प्रमुख नगर की अवधारणा किसने प्रतिपादित की है ?
(A) ज़िफ
(C) मम्फोर्ड
(B) जेफरसन्
(D) स्जोबर्ग

Show Answer/Hide

Answer – (B)

16. भारतवर्ष में सर्वाधिक वर्षा होती है
(A) पश्चिमी घाट, हिमालय क्षेत्र, मेघालय
(B) मध्य प्रदेश, बिहार
(C) उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब
(D) आन्ध्र प्रदेश, विदर्भ

Show Answer/Hide

Answer – (A)

17. क्षेत्रीय विभेदन’ की संकल्पना को ____ भी कहा जाता है।
(A) अपवादवाद
(B) जीव भूविस्तार
(C) क्रमबद्ध भूगोल
(D) प्रादेशिकतावाद

Show Answer/Hide

Answer – (B)

18. किन वनों को ‘पृथ्वी का फेफड़ा’ कहा जाता है ?
(A) ऊष्ण कटिबन्धीय वर्षावाले वन
(B) भूमध्यसागरीय
(C) मानसूनी
(D) कोणधारी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

19. महाद्वीपीय विस्थापन सिद्धान्त प्रतिपादित किया था ?
(A) डेली ने
(C) वेगनर ने
(B) जॉली ने
(D) होम्स ने

Show Answer/Hide

Answer – (C)

20. सूची – I को सूची – II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिये गये कूट का प्रयोग करके सही उत्तर का चयन कीजिए :

सूची – I 
(महासागरीय निक्षेप) 
सूची – II
(उत्पत्ति)
a. तट तलवासी पदार्थ  1. प्लवक मोलस्क जीव के कोश
b. अगाध सागरस्थ  2. मृत्तिका अंशयुक्त अत्यन्त सूक्ष्म पौधों के अवशेष
c. टेरापॉड ऊज  3. सागरीय जीव जन्तुओं तथा पादपों के मृत अस्थिपंजर
d. डायटम ऊज  4. शैवाल प्रकार

कूट :
.   a b c d
(A) 3 4 1 2
(B) 1 3 2 4
(C) 3 1 4 2
(D) 2 4 3 1

Show Answer/Hide

Answer – (A)

UP PGT Hindi Exam Paper 17 Aug 2021 (Answer Key)

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड (UPSESSB) द्वारा आयोजित UP PGT (Uttar Pradesh Post Graduate Teachers) की परीक्षा का आयोजन 17 अगस्त और 18 अगस्त 2021 को आयोजन किया गया। इस पोस्ट में UP PET के हिंदी (Hindi) विषय के प्रश्नपत्र का प्रश्नपत्र उत्तरकुंजी सहित यहाँ पर उपलब्ध कराया गया है। UP PET के हिंदी (Hindi) का पेपर 17 अगस्त 2021 को द्वितीय पाली में आयोजित किया गया था।    

UP TGT (Uttar Pradesh Post Graduate Teachers) exam conducted by Uttar Pradesh Secondary Education Service Selection Board (UPSESSB) was organized on 17 August and 18 August 2021. In this post, the question paper of UP PGT Hindi subject paper along with answer key has been available here. The Hindi subject paper of UP TET was held on 17 August 2021 in the Second shift.

परीक्षा (Exam) : UP PGT (Uttar Pradesh Post Graduate Teachers)
विषय (Subject) : हिंदी (Hindi)
परीक्षा आयोजक (Organized) : UPSESSB
कुल प्रश्न (Number of Question) : 125

UP PGT Exam Paper 2021 (Answer Key)
Subject – Hindi (हिंदी)

1. जे हाल मिसकी मकुन तगाफुल दुराय नैना, बनाय बतियाँ – इस प्रसिद्ध पंक्ति के रचनाकार हैं
(A) अमीर खुसरो
(B) कबीर
(C) रज्जब
(D) मलिक मुहम्मद जायसी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

2. ‘इक्कीसवीं सदी का लड़का’ किस कहानीकार की कृति है ?
(A) क्षमा शर्मा
(B) मोहिनी छाबड़ा
(C) महेश दर्पण
(D) वीरेन्द्र सक्सेना

Show Answer/Hide

Answer – (A)

3. निम्नलिखित में कौन-सी रचना के लेखक का नाम सही नहीं है ?
(A) जुलूस रुका है – विवेकी राय
(B) शिखरों के सेतु – शिवप्रसाद सिंह
(C) तुम चंदन हम पानी – विद्यानिवास मिश्र
(D) सदाचार का तावीज – श्रीलाल शुक्ल

Show Answer/Hide

Answer – (D)

4. एक में तालव्य ध्वनियों का प्रयोग हुआ है
(A) पापा
(B) बाबा
(C) मामा
(D) चाचा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

5. ‘वीणापाणि’ में समास है
(A) बहुव्रीहि
(B) कर्मधारय
(C) द्विगु
(D) अव्ययीभाव

Show Answer/Hide

Answer – (A)

6. रीतिकाल को सर्वप्रथम श्रृंगार काल नाम रखने का सुझाव किसने दिया?
(A) आचार्य रामचन्द्र शुक्ल
(B) आचार्य विश्वनाथ प्रसाद मिश्र
(C) आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी
(D) रामकुमार वर्मा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

7. ‘छोटी हल्की, गोल और किनारेदार थाली दिखाओ’ – वाक्य में अपेक्षित है
(A) तीन अल्प विराम और एक पूर्ण विराम
(B) तीन अल्प विराम, एक योजक चिह्न और एक पूर्ण विराम
(C) चार अल्प विराम और एक पूर्ण विराम
(D) चार अल्प विराम, एक योजक चिह्न और एक पूर्ण विराम

Show Answer/Hide

Answer – (A)

8. हिन्दी में मुक्त छंद के प्रवर्तक कवि है
(A) अज्ञेय
(B) निराला
(C) मुक्तिबोध
(D) धूमिल

Show Answer/Hide

Answer – (B)

9. ‘मैं तुमसे टेलीफोन पर बात करूँगा’ – इस वाक्य में ‘टेलीफोन पर’ किस कारक में प्रयुक्त है ?
(A) सम्बन्ध कारक
(B) अधिकरण कारक
(C) कर्म कारक
(D) करण कारक

Show Answer/Hide

Answer – (D)

10. ‘नरसी जी का मायरा’ किसकी रचना है ?
(A) हरिदास
(B) रहीम
(C) मीराबाई
(D) रसखान

Show Answer/Hide

Answer – (C)

11. अष्टाध्यायी के रचनाकार हैं
(A) कात्यायन
(B) पाणिनि
(C) कैयट
(D) पतञ्जलि

Show Answer/Hide

Answer – (B)

12. आचार्य रामचन्द्र शुक्ल के अनुसार ‘छायावाद में प्राप्त होने वाली प्रतीक शैली’ पर किस साहित्य का प्रभाव है?
(A) अंग्रेजी
(B) फ्रांसीसी
(C) बंगला
(D) फारसी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

13. ‘चलती चाकी देख के दिया कबीरा रोय
दो पाटन के बीच में साबुत बचा न कोय’
प्रस्तुत दोहे में प्रयुक्त शब्द शक्ति है
(A) अभिधा
(B) लक्षणा
(C) व्यंजना
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

14. निम्न में से कौन-सा युग्म सुमेलित नहीं है ?
(A) इंद्रावती – नूर मुहम्मद
(B) हंस जवाहिर – कासिम शाह
(C) चित्रावली – उसमान
(D) मधुमालती – कुतुबन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

15. ‘जिसे तत्काल उचित उत्तर या उपाय सूझ जाय’ – के लिए एक शब्द है
(A) प्रतिभाशाली
(B) बुद्धिमान
(C) प्रत्युत्पन्नमति
(D) अक्लमंद

Show Answer/Hide

Answer – (C)

16. “प्रयोगवाद अपने आप में इष्ट नहीं है, वह साधन है.. प्रयोग द्वारा कवि अपने सत्य को अधिक अच्छी तरह जान सकता है और अधिक अच्छी तरह अभिव्यक्त कर सकता है वस्तु और शिल्प दोनों क्षेत्र में प्रयोग फलप्रद होता है।” – यह कथन किसका है ?
(A) भवानी प्रसाद मिश्न
(B) नरेश मेहता
(C) अज्ञेय
(D) रघुवीर सहाय

Show Answer/Hide

Answer – (C)

17. ‘जब तें इत तें घनश्याम सुजान अचानक ही बलसंग सिधारे कर पै मुखचंद धरे सजनी नित सोचति है तू कहा मन मारे’ प्रस्तुत पंक्तियों में किस संचारी भाव का उल्लेख है?
(A) मोह
(B) स्मृति
(C) ग्लानि
(D) वितर्क

Show Answer/Hide

Answer – (B)

18. सोमप्रभ सूरि की रचना है
(A) कुमारपालचरित
(B) कुमारपालप्रतिबोध
(C) प्रबन्ध चिन्तामणि
(D) भबिसयत्तकहा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

19. निम्नलिखित में से एक ‘सूर्य’ का पर्यायवाची है
(A) रस
(B) निचोड़
(C) अर्क
(D) सार

Show Answer/Hide

Answer – (C)

20. अन्त:स्थ व्यञ्जन हैं
(A) च, छ, ज, झ
(B) त, थ, द, ध
(C) प, फ, ब, भ
(D) य, र, ल, व

Show Answer/Hide

Answer – (D)

error: Content is protected !!