UKSSSC VDO Solved Paper in Hindi

UKSSSC ग्राम विकास अधिकारी (VDO) Exam Paper 2014 (Answer Key)

उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) द्वारा ग्राम विकास अधिकारी (VDO) समूह ‘ग’ (Group C) की भर्ती परीक्षा – 2014 की  लिखित प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन 2014 को किया गया था। इस परीक्षा ग्राम विकास अधिकारी (VDO) का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी सहित (Exam Paper With Answer Key) यहाँ पर उपलब्ध है :- 

Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission (UKSSSC) organized the VDO (Gram Vikash Adhikari) Exam Paper held on 2014. VDO (Gram Vikash Adhikari) Exam Paper 2014 Question Paper with Answer Key available here. 

Post Name – ग्राम विकास अधिकारी (VDO)
Number of Questions – 100

UKSSSC ग्राम विकास अधिकारी (VDO) Exam Paper 2014
(Answer Key)

1. क्रिस्टल में धनायन व ऋणात्मक द्वारा बना बन्ध है :
(A) आयनिक
(B) धात्विक
(C) सहसंयोजी
(D) द्विध्रुव

Show Answer/Hide

Answer – (A)

2. जल में गैस की विलेयता निर्भर करती है :
(A) गैस की प्रकृति पर
(B) तापमान पर
(C) गैस के दाब पर
(D) उपरोक्त सभी पर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

3. क्रिस्टलीय ठोस है :
(A) काँच
(B) रबर
(C) प्लास्टिक
(D) शक्कर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

4. निम्न में से कौन सी धातु भारी है :
(A) Hg
(B) Pb
(C) Ra
(D) U

Show Answer/Hide

Answer – (D)

5. निम्न में से कौन सा एक पीड़क है :
(A) चूहा
(B) रोगकारक
(C) कीट
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

6. निम्न में से कौन तत्व नहीं है :
(A) हीरा
(B) ग्रेफाइट
(C) सिलिका
(D) ओजोन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

7. CO2 के एक अणु में इलेक्ट्रानों की संख्या है :
(A) 22
(B) 44
(C) 66
(D) 88

Show Answer/Hide

Answer – (A)

8. एक फोटॉन की ऊर्जा की गणना किसके द्वारा करते हैं :
(A) E = hv
(B) h = Ev
(C) h = E/v
(D) E = h/v

Show Answer/Hide

Answer – (A) & (C)
 

9. NaCl क्रिस्टल इनमें से किससे बनता है :
(A) NaCl अणु
(B) Na+ तथा Cl आयन
(C) Na तथा Cl परमाणु
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

10. मानव शरीर में कितनी हड्डियाँ होती हैं :
(A) 201
(B) 200
(C) 206
(D) 211

Show Answer/Hide

Answer – (C)

11. LED का पूरा नाम है :
(A) लाइट एमीटिंग डायोड
(B) लाइट एमीशन डायोड
(C) लो एमीशन डायोड
(D) लो एमीटिंग डायोड

Show Answer/Hide

Answer – (A)

12. सी.सी.टी.वी. का पूरा नाम है :
(A) केबिल सर्किट टेलीविजन
(B) सर्किट केबिल टेलीविजन
(C) क्लोस्ड सर्किट टेलीविजन
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

13. ट्रांजिस्टर बनाने के लिए मुख्य उपयोगी पदार्थ होता है :
(A) ताँबा
(B) सिलिकॉन
(C) एबोनाइट
(D) सिल्वर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

14. किस ऑक्सीक्लोराइड का pH अधिकतम है :
(A) NaClO
(B) NaClO2
(C) NaClO3
(D) NaClO4

Show Answer/Hide

Answer – (A)

15. निम्न में से कौन सा प्रबल विधुत-अपघट्य है :
(A) NaCl
(B) CH3COOH
(C) NH4OH
(D) C6H12O6

Show Answer/Hide

Answer – (A)

16. जलवायु परिवर्तन का कारण है :
(A) ग्रीन हाउस गैसें
(B) ओजोन पर्त का क्षरण
(C) प्रदूषण
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

17. सौर मण्डल में ग्रहों की गति किसका उदाहरण है :
(A) द्रव्यमान संरक्षण का
(B) रेखीय संवेग संरक्षण का
(C) कोणीय संवेग संरक्षण का
(D) ऊर्जा संरक्षण का

Show Answer/Hide

Answer – (C)

18. एक गोले की घूर्णन एवं स्थानान्तरण गतिज ऊर्जाओं का अनुपात है:
(A) 2/9
(B) 2/7
(C) 2/5
(D) 7/2

Show Answer/Hide

Answer – (C)

19. पृथ्वी से वायुमण्डल सम्बद्ध है :
(A) वायु द्वारा
(B) गुरुत्व द्वारा
(C) बादलों द्वारा
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

20. यदि किसी पिण्ड का द्रव्यमान पृथ्वी पर M से तब चन्द्रमा की सतह पर इसका द्रव्यमान होगा :
(A) M/6
(B) शून्य
(C) M
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

ग्राम पंचायत विकास अधिकारी (VPDO) 2018

उत्तराखंड ग्राम पंचायत विकास अधिकारी (VPDO / VDO) भर्ती परीक्षा 2018 का एग्जाम पेपर (Exam paper) यहाँ उपलब्ध है। ग्राम पंचायत विकास अधिकारी की यह परीक्षा 25 फरवरी 2018 को प्रातः 10 बजे से अपराह्न 12 बजे तक राज्य के विभिन्न स्थानों पर आयोजित की गयी थी। इसी VPDO / VDO की परीक्षा का हल प्रश्नपत्र (solved exam paper) यहाँ दिया गया है। यह परीक्षा समूह ग (Group C) के अंतर्गत उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) द्वारा आयोजित की गयी थी।

पोस्ट :— ग्राम पंचायत विकास अधिकारी (VPDO / VDO – Village Panchayat Development Officer)
पोस्ट कोड :— 4 (R)
परीक्षा आयोजक :— उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC)
परीक्षा तिथि :— 25/02/2018
सेट – D

ग्राम पंचायत विकास अधिकारी Exam Paper 2018

1. ‘मधुर-मधुर मेरे दीपक जल’ में अलंकार है :
(A) यमक
(B) श्लेष
(C) उत्प्रेक्षा
(D) पुनरुक्ति प्रकाश

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

2. ‘हम लोग (भारतीय दूरदर्शन का धारावाहिक) की पटकथा का लेखन किया :
(A) मनोहरश्याम जोशी ने
(B) ओम थानवी ने
(C) रमेशचंद्र शाह ने
(D) आनंद यादव ने

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

3. ‘अवनि’ शब्द का विलोम है :
(A) रसातल
(B) भूचाल
(C) अम्बर
(D) पाताल

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

4. ‘संख्यैश्वर्य’ शब्द में कौन-सी संधि है ?
(A) व्यंजन संधि
(B) यण संधि
(C) अयादि संधि
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

5. द्वितीय विश्व हिन्दी सम्मेलन कब और कहाँ सम्पन्न हुआ ?
(A) 28-30 अगस्त, 1976, मॉरीशस
(B) 28-30 अगस्त, 1977, लंदन
(C) 28-30 अगस्त, 1975, मालद्वीप
(D) 28-30 अगस्त, 1978, कोपेनहेगन

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

6. बैठक में उपस्थित व्यक्तियों के पदानुसार नाम, उनकी राय का पूरा विवरण सहित, कार्यसूची में रेखांकित कार्यों पर हुए विचार-विमर्श का संक्षिप्त विवरण कहलाता है :
(A) प्रेस विज्ञप्ति
(B) परिपत्र
(C) कार्यवृत्त
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

7. ‘कर्दम’ का पर्यायवाची शब्द है
(A) कीच
(B) कोट
(C) कन्दर्प
(D) कंगाल

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

8. अर्थ के आधार पर वाक्य भेद है :
(A) सरल वाक्य
(B) विषमयादिबोधक वाक्य
(C) संयुक्त वाक्य
(D) मिश्र वाक्य

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

9. ‘गरल सुधा रिपु करहिं मिताई’ – लोकोक्ति का अर्थ है :
(A) दोष किसी का, सजा किसी को
(B) किसी भी अनुचित बात का समर्थन करना
(C) दो विरोधी स्वभाव वालों का मिलन
(D) संयोग से काम बनना

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

10. हिंदी शब्द कोश में ‘त्र’ किस वर्ण के बाद आता है ?
(A) ‘त’ के बाद
(B) ‘र’ के बाद
(C) ‘ह’ के बाद
(D) ‘क्ष’ के बाद

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

11. किसी मुद्दे पर लेख लिखने में, उस ताजी घटना का उल्लेख करना, जिसके कारण वह मुद्दा चर्चा में आया, कहलाता है :
(A) पीत पत्रकारिता
(B) पेज थ्री पत्रकारिता
(C) आप एड
(D) न्यूज़ पेग

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

12. अब चला जाए – यह वाक्य है :
(A) कर्मवाच्य
(B) भाववाच्य
(C) कर्तृवाच्य
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

13. ‘औलाद’ किस भाषा का शब्द है ?
(A) अरबी
(B) तुर्की
(C) हिन्दी
(D) पुर्तगाली

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

14. निम्न में से किस कवि को ज्ञानपीठ पुरस्कार नहीं मिला है ?
(A) सुमित्रानंदन पन्त
(B) माखनलाल चतुर्वेदी
(C) महादेवी वर्मा
(D) कुँवर नारायण

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

15. कौन-सी संज्ञा, क्रियापद के साथ शुद्ध है ?
(A) पहेली का समाधान
(B) मिलने की बेचैनी
(C) धन्यवाद देना
(D) जल की मात्रा

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

16. निम्नलिखित में से किस रचनाकार को महापंडित की उपाधि से विभूषित किया गया है ?
(A) रांगेय राघव
(B) रामविलास शर्मा
(C) रामचंद्र शुक्ल
(D) राहुल सांकृत्यायन

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

17. वह खम्भा गिर जायेगा। इस पंक्ति में कौन-सा विशेषण है ?
(A) प्रत्येकबोधक विशेषण
(B) निश्चय परिमाणवाचक विशेषण
(C) निश्चयवाचक सार्वनामिक विशेषण
(D) सम्बन्धवाचक सार्वनामिक विशेषण

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

18. हिंदी भक्ति साहित्य में ‘अष्टछाप’ क्या ?
(A) आठ पुस्तकें
(B) आठ कवि
(C) आठ भक्तियाँ
(D) आठ भजन

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

19. ऐसा पद जो क्रिया या संज्ञा की विशेषता न बताकर एक वाक्य या पद का सम्बन्ध दूसरे वाक्य या पद से जोड़ता है, वह कहलाता है :
(A) सम्बन्धबोधक
(B) विश्मियादिबोधक
(C) समुच्चयबोधक
(D) क्रिया-विशेषण

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

20. अनेकार्थी शब्द ‘उपसर्ग’ का सम्बन्ध है :
(A) दशा से
(B) सम्प्रदाय से
(C) अवस्था से
(D) दान से

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

error: Content is protected !!