ugc net dec 2018 paper

UGC-NET 22 July 2018 Exam Paper 1 (Answer Key)

UGC द्वारा आयोजित की गई UGC-NET (National Eligibility Test) की परीक्षा (Exam) के अंतर्गत  Junior Research Fellowship और Assistant Professor की परीक्षा का संपन्न कराई गई थी। इस परीक्षा के प्रथम प्रश्नपत्र (Paper 1) व उत्तर कुंजी (Answer Key) यहाँ उपलब्ध है – 

परीक्षा (Exam) – UGC NET July 2018
आयोजक (Organizer) – UGC
दिनाकं (Date) – 22 – July – 2018
कुल प्रश्नों की संख्या (Total Question) – 50

UGC-NET for Junior Research Fellowship & Assistant Professor Exam 2018
Paper – I
General Paper on Teaching and Research Aptitude (22 July 2018)

1. निम्नलिखित कथन सूची में उन्हें चुनिए, जो शिक्षण की मूल अपेक्षाओं और विशेषताओं को इंगित करते हैं।
(i) शिक्षण में सम्प्रेषण निहित है
(ii) शिक्षण वस्तुओं के विक्रय जैसा है
(iii) शिक्षण का अर्थ प्रबंधन और प्रबोधन है
(iv) शिक्षण में अन्य को प्रभावित करना निहित है
(v) शिक्षण में अन्य व्यक्तियों को आश्वस्त करना निहित है
(vi) अधिसंरचनात्मक समर्थन के बिना कोई शिक्षण नहीं हो सकता
नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर को चुनिए :
कूट :
(1) (i), (iii) और (iv)
(2) (i), (ii) और (iii)
(3) (iv), (v) और (vi)
(4) (ii), (v) और (vi)

Show Answer/Hide

Answer – (1)

2. शिक्षण सहायक सामग्रियों के अनुप्रयोग का प्रयोजन क्या है ?
(1) पाठ को रुचिकर बनाना
(2) छात्रों का ध्यान आकर्षित करना
(3) प्रौद्योगिकीय संसाधनों तक पहुँच में अभिवृद्धि करना
(4) अधिगम परिणामों को इष्टतम बनाना

Show Answer/Hide

Answer – (4)

3. नीचे दो सूचियाँ दी गई हैं सूची I में शिक्षण विधियाँ दी गई हैं, जबकि सूची II में उन्हें प्रभावी बनाने में सहायक कारक इंगित किए गए हैं । इन दोनों सूचियों को सुमेलित कीजिए और नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर को चुनिए ।

सूची I
(शिक्षण विधियाँ)
सूची II
(उन्हें प्रभावी बनाने में सहायक कारक)
(a) व्याख्यात्मक (वर्णनात्मक) विधि      (i) संबंधों में विश्वास और खुलापन
(b) अन्वेषणात्मक विधि (ii) किसी प्रकरण के चयन की स्वतंत्रता और विचारों के स्पष्ट आदान-प्रदान की गुंजाइश
(c) परिचर्चा विधि (iii) समस्याओं पर ध्यान देने के लिए एक चुनौती पैदा करना
(d) वैयक्तिक विधि (iv) व्यवस्थित, सोपानिक प्रस्तुति
(v) अधिसंरचनात्मक अवलंब को अधिकतम करना

कूट :
.     (a) (b) (c) (d)
(1) (iv) (iii) (ii) (i)
(2) (i) (ii) (iii) (iv)
(3) (ii) (iii) (iv) (v)
(4) (iii) (i) (ii) (iv)

Show Answer/Hide

Answer – (1)

4. नीचे मूल्यांकन प्रणालियों से संबंधित कथन दिए गए हैं । उन कथनों को चुनिए, जो इन प्रणालियों की सही व्याख्या करते हैं ।
(i) निकष-संदर्भित परीक्षण (सी.आर.टी.) अधिगम कार्यों के अनुसीमित अनुक्षेत्र पर बल देता है ।
(ii) मानक-संदर्भित परीक्षण (एन.आर.टी.) के लिए एक सुस्पष्ट रूप में परिभाषित समूह की आवश्यकता होती है ।
(iii) निर्माणात्मक परीक्षण पाठ्यचर्या की क्रियान्विति के पश्चात् दिए जाते हैं।
(iv) मानक-संदर्भित परीक्षण (एन.आर.टी.) और निकष-संदर्भित परीक्षण (सी.आर.टी.) दोनों एक ही प्रकार के प्रश्न पदों का अनुप्रयोग करते हैं।
(v) शिक्षण क्रियान्वयन की अवधि में संकलनात्मक परीक्षणों का नियमित उपयोग होता है ।
(vi) प्रभुत्व परीक्षण, मानक-संदर्भित परीक्षण के उदाहरण हैं ।
नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर को चुनिए :
कूट :
(1) (i), (ii) और (iii)
(2) (i), (ii) और (iv)
(3) (iv), (v) और (vi)
(4) (ii), (v) और (vi)

Show Answer/Hide

Answer – (2)

5. नीचे दी गई सूची में, उन प्रमुख शिक्षण व्यवहारों की पहचान कीजिए, जिन्हें प्रभाविता की दृष्टि से सहायक पाया गया है।
(i) पाठ की स्पष्टता
(ii) अन्वेषी प्रश्न
(iii) शिक्षक-कार्य अभिमुखता
(iv) छात्र की सफलता दर
(v) अनुदेशनात्मक विविधता
(vi) छात्र के विचारों का उपयोग
नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर को चुनिए :
कूट :
(1) (i), (ii), (iii) और (iv)
(2) (iii), (iv), (v) और (vi)
(3) (i), (iii), (iv) और (v)
(4) (ii), (iii), (v) और (vi)

Show Answer/Hide

Answer – (3)

6. शोध में अंतर-संबंधित निम्नलिखित घटकों के सही क्रम की पहचान कीजिए ।
(i) प्रेक्षण
(ii) परिकल्पना निर्माण
(iii) सम्प्रत्ययों का विकास
(iv) सिद्धांतों के परिणामों को निगमित करना
(v) इन्हें पाने के लिए प्रयुक्त विधियाँ
नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर को चुनिए :
कूट :
(1) (v), (iv), (iii), (ii) और (i)
(2) (i), (iii), (ii), (iv) और (v)
(3) (ii), (iii), (i), (iv) और (v)
(4) (iv), (v), (iii), (ii) और (i)

Show Answer/Hide

Answer – (2)

7. नीचे दी गई सूची में, उन कथनों की पहचान कीजिए, जो शोध के अर्थ और विशेषताओं का सही ढंग से वर्णन करते हैं ।
(i) शोध हमारी सामान्य बुद्धि में सुधार की एक विधि है ।
(ii) शोध प्रक्रिया में निगमनात्मक और आगमनात्मक विधियाँ समन्वित हो जाती हैं ।
(iii) शोध सृजनशीलता और एक करिश्मा है ।
(iv) शोध सार्थक प्रश्नों के उत्तर प्रदान करने में वैज्ञानिक विधि का उपयोग है।
(v) परामर्श की विधि और अनुभव के अनुप्रयोग को शोध कहा जाता है ।
(vi) शोध द्वारा प्रदत्त उत्तरों को इन्द्रियानुभविक ढंग से सत्यापित किया जा सकता है।
नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर को चुनिए :
कूट :
(1) (ii), (iv) और (vi)
(2) (i), (ii) और (iii)
(3) (iv), (v) और (vi)
(4) (i), (iii) और (v)

Show Answer/Hide

Answer – (1)

8. नीचे दो सूचियाँ दी गई हैं । सूची I में शोध विधियों के प्रकार दिए गए हैं, जबकि सूची II में उनसे संबद्ध महत्त्वपूर्ण विशेषताएँ इंगित की गई हैं । इन दोनों सूचियों को सुमेलित कीजिए और नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर को चुनिए ।

सूची I
(शोध विधियाँ)
सूची II
(महत्त्वपूर्ण विशेषताएँ)
(a) कार्योत्तर विधि
(i) एक बड़े समूह पर किए गए अध्ययन पर आधारित स्थिति का पता लगाना
(b) व्यष्टि अध्ययन विधि
(ii) एक महान् चिन्तक की विचारधारा की व्याख्या
(c) दार्शनिक विधि
(iii) हस्तक्षेप आधारित सुधारात्मक उपागम
(d) वर्णनात्मक सर्वेक्षण विधि
(iv) कारणमूलक तुलना और सह-संबंधात्मक अध्ययन
(v) किसी उद्देश्य के लिए विनिर्दिष्ट एक इकाई का गहन अध्ययन

कूट :
.     (a) (b) (c) (d)
(1) (i) (ii) (iii) (iv)

(2) (ii) (iii) (iv) (v)
(3) (i) (iii) (ii) (v)
(4) (iv) (v) (ii) (i)

Show Answer/Hide

Answer – (4)

9. एक शोधार्थी परिणामों के विश्लेषण और व्याख्या के लिए अपरामितिक (अप्राचलिक) परीक्षण के स्थान पर परामितिक (प्राचलिक) परीक्षण का उपयोग करता है । इसका किस रूप में वर्णन किया जा सकता है ?
(1) अनैतिक शोध आचरण
(2) परिणामों की रिपोर्टिंग में धाँधलेबाजी
(3) प्रदत्तों को प्रस्तुत (व्यवस्थित) करने में तकनीकी चूक
(4) शोध परिणामों में हेर-फेर

Show Answer/Hide

Answer – (3)

10. सृजनात्मक अभिव्यक्ति के लिए शोधार्थी को निम्नलिखित में से किसमें अधिक गुंजाइश है ?
(1) शोध-प्रबंध लेखन
(2) शोध प्रलेख का लेखन
(3) सम्मेलन पत्रक की प्रस्तुति
(4) शोध संक्षिप्तिका का निर्माण

Show Answer/Hide

Answer – (3)

निम्नलिखित गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़िए और प्रश्न संख्या 11 से 15 के उत्तर दीजिए :

अमेजोन के दक्षिण में लगभग 2000 किलोमीटर नीचे जब मार्च और अप्रैल (2018) में अमेजोन डेल्टा पर समुद्रीय एवं ताजा (फ्रेश) जल के मध्य जोरदार टक्कर के फलस्वरूप ज्वारीय तरंगें अपने शिखर पर थीं, तब उसी समय 40,000 से अधिक लोग जल शक्ति के बारे में चर्चा कर रहे थे । ब्रासीलिया ने विश्व जल मंच (डब्ल्यू.डब्ल्यू.एफ. – 8) के आठवें संस्करण की मेज़बानी की, जहाँ मानव जाति के सर्वाधिक मूल्यवान संसाधन के वर्तमान और भविष्य पर चर्चा के लिए राष्ट्राध्यक्ष, सामाजिक संगठनों और निजी क्षेत्र के प्रतिनिधि एकत्रित हुए । इस वर्ष का मूल-विषय (थीम) था – जल को साझा करना’, तथा सरकारी प्राधिकारियों द्वारा एक राजनीतिक घोषणा प्रस्तावित की गई, जिसका उद्देश्य जल संसाधनों से संबंधित ख़तरों तथा अवसरों के बारे में जागरूकता बढ़ाना था । ये परिचर्चाएँ सन् 2030 के एजेण्डा में प्रस्तावित सतत विकास के लक्ष्यों के आवधिक आकलन में निर्णायक भूमिका निभाएँगी ।

ब्राजील ने जल प्रबंधन के लिए बहु-हितधारक भागीदारी के सिद्धांत पर आधारित एक ठोस संस्थागत और विधिक रूपरेखा स्थापित की है । ब्राजील नदियों को परस्पर जोड़ने की एक साहसिक परियोजना का संचालन भी कर रहा है, जिसमें 500 किलोमीटर लंबी नहरों के माध्यम से साओ फ्रांसिस्को से प्रचुर जल ब्राजील के एक सर्वाधिक शुष्क अनुक्षेत्र में लघु नदियों और बंधिकाओं को हस्तांतरित किया जाएगा, जिससे लगभग 400 नगरपालिकाओं में 12 मिलियन लोग लाभान्वित होंगे ।

भारत में भी विपुल कोटि के जल संसाधन हैं । क्षेत्रीय नदी बोर्डों और नदी सफाई मिशन वाली एक संस्थानिक रूपरेखा स्थापित की गई है,जबकि उत्तरोत्तर रूप में केन्द्र सरकारों ने सिंचाई की उत्कट आवश्यकताओं और भूमिगत जल के अवक्षय के न्यूनीकरण पर ध्यान देने के प्रयास किए हैं । जैसे कि ब्राजील के मामले में, भारत में भी बहुत-कुछ किया जाना शेष है।

औद्योगिक अपशिष्ट-जल का पर्याप्त शोधन, नदी-तलों के संदूषण के विरुद्ध संघर्ष और सूखा-प्रभावित अनुक्षेत्रों को सहायता देना नई दिल्ली और ब्रासीलिया दोनों के लिए उच्च प्राथमिकता के मुद्दे हैं । इन समानताओं के कारण द्विपक्षीय सहयोग की असीमित संभावना है । जल एक स्थानीय, क्षेत्रीय एवं वैश्विक साझेदारी वाला संसाधन है और इससे संबंधित अधिकांश ख़तरों से निपटने हेतु सहयोग की अहम् भूमिका है।

मानव जाति के समक्ष आज दो वास्तविकताएँ हैं : जल इतना बड़ा शक्तिशाली बल है कि उसको लेकर संघर्ष नहीं किया जा सकता और यह इतना मूल्यवान संसाधन है कि इसको आँवाने की जोखिम नहीं उठाई जा सकती है । इन दो विरोधाभासी पहलुओं के बीच सामंजस्य बिठाने के लिए जल को साझा करना संभवत: भावी समय के लिए एकमात्र सार्थक ध्येय-वाक्य है।

11. गद्यांश के आलेख के अनुसार, विश्व जल मंच का आठवाँ संस्करण निम्नलिखित में से किससे संबंधित था ?
(1) मानव जाति के वर्तमान और भविष्य के बारे में
(2) उच्च ज्वारीय तरंगों के मसले के बारे में
(3) जल की शक्ति के बारे में
(4) जल से संबंधित समस्याओं के समाधान में सामाजिक संगठनों की भूमिका के बारे में

Show Answer/Hide

Answer – (3)

12. मूल-विषय (थीम) जल को साझा करना’ पर विचार-विमर्श निम्नलिखित में से किसमें सहायक होना चाहिए ?
(1) सतत विकास लक्ष्यों का नियमित आकलन
(2) जल संसाधनों के संरक्षण में निजी क्षेत्र की भूमिका
(3) संस्थागत रूपरेखा की स्थापना
(4) सरकारी प्राधिकारियों को संवेदनशील बनाना

Show Answer/Hide

Answer – (1)

13. जल प्रबंधन के बारे में ब्राजील की संस्थागत रूपरेखा
(1) द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ावा देती है।
(2) बहु-हितधारक भागीदारी प्रदान करती है।
(3) क्षेत्रीय नदी बोर्डों को शामिल करती है।
(4) जल को साझा करने के बारे में विधिक आयामों पर ध्यान देती है।

Show Answer/Hide

Answer – (2)

14. नदी जल के बारे में नई दिल्ली और ब्रासीलिया दोनों की एक उच्च प्राथमिकता क्या होगी ?
(1) जल को एक वैश्विक संसाधन के रूप में प्रस्तावित करना
(2) जल को साझा करना
(3) विशाल जल संसाधनों का विकास करना
(4) नदी-तलों के संदूषण के ख़िलाफ़ संघर्ष

Show Answer/Hide

Answer – (4)

15. उपर्युक्त गद्यांश मुख्य रूप से किस पर केन्द्रित है ?
(1) जल-संघर्षों के समाधान पर
(2) द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ावा देने पर
(3) एक मूल्यवान संसाधन के रूप में जल के प्रबंधन पर
(4) नदियों को परस्पर जोड़ने पर

Show Answer/Hide

Answer – (3)

16. नीचे दो कथन दिए गए हैं, जिनमें से एक अभिकथन (A) है और दूसरा तर्क (R) है । कथनों को पढ़िए और नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए ।
अभिकथन (A) : कक्षागत परिस्थितियों में प्रयुक्त संदेशों के अर्थ स्वभावत: स्वैच्छिक होते हैं।
तर्क (R) : व्यक्ति अपने पूर्व-अनुभवों के परिणामस्वरूप अर्थों को ग्रहण करता है।
कूट :
(1) (A) और (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है।
(2) (A) और (R) दोनों सही हैं, परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(3) (A) सही है, परन्तु (R) ग़लत है।
(4) (A) ग़लत है, परन्तु (R) सही है ।

Show Answer/Hide

Answer – (1)

17. नीचे दो कथन दिए गए हैं, जिनमें से एक अभिकथन (A) है और दूसरा तर्क (R) है । कथनों को पढ़िए और नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
अभिकथन (A) : कक्षागत परिस्थितियों में सम्प्रेषण का एक सांस्कृतिक आयाम होता है।
तर्क (R) : आस्थाएँ, आदतें, रीति-रिवाज़ और भाषाएँ, सम्प्रेषण की सांस्कृतिक विशेषताएँ हैं।
कूट :
(1) (A) और (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है।
(2) (A) और (R) दोनों सही हैं, परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(3) (A) सही है, परन्तु (R) ग़लत है।
(4) (A) ग़लत है, परन्तु (R) सही है।

Show Answer/Hide

Answer – (1)

18. कक्षागत परिस्थितियों में शिक्षक और छात्र किसके बारे में निर्णय लेने हेतु स्व-हित के मुद्दों का उपयोग करते हैं ?
(1) उनकी स्वीकार्यता
(2) असमीक्षात्मक प्रवृत्तियाँ
(3) विचारों का नकारात्मक प्रबलन
(4) बाह्य अशाब्दिक संकेत

Show Answer/Hide

Answer – (1)

19. कक्षागत परिस्थितियों में सूचना प्रक्रमण को प्रभावित करने वाले चर हैं।
(i) प्रत्यक्षीकरण स्तर
(ii) अर्जित आदतें
(iii) अभिवृत्तियाँ, आस्थाएँ और मूल्य
(iv) चयनात्मकता कारक
(v) बाज़ार की अपेक्षा
(vi) संस्थागत हस्तक्षेप
नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर को चुनिए :
कूट :
(1) (i), (ii), (v) और (vi)
(2) (ii), (iii), (iv) और (v)
(3) (iii), (iv), (v) और (vi)
(4) (i), (ii), (iii) और (iv)

Show Answer/Hide

Answer – (4)

20. नीचे दो कथन दिए गए हैं, जिनमें से एक अभिकथन (A) है और दूसरा तर्क (R) है । कथनों को पढ़िए और नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए ।
अभिकथन (A) : कक्षागत परिस्थितियों में चयनात्मक प्रभावन सूचना स्रोत के बारे में छात्रों के प्रत्यक्षीकरण एवं जानकारी पर निर्भर करती है।
तर्क (R) : सम्प्रेषण स्रोत की प्रभाविता छात्रों की सूचना के बारे में चयनात्मक अभिमुखता को निर्धारित करती है ।
कूट :
(1) (A) और (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है।
(2) (A) और (R) दोनों सही हैं, परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(3) (A) सही है, परन्तु (R) ग़लत है।
(4) (A) ग़लत है, परन्तु (R) सही है।

Show Answer/Hide

Answer – (1)

UGC-NET 08 July 2018 Exam (Paper 1 with Answer Key)

UGC द्वारा आयोजित की गई UGC-NET (National Eligibility Test) की परीक्षा (Exam) के अंतर्गत  Junior Research Fellowship और Assistant Professor की परीक्षा का संपन्न कराई गई थी। इस परीक्षा के प्रथम प्रश्नपत्र (Paper 1) व उत्तर कुंजी (Answer Key) यहाँ उपलब्ध है – 

परीक्षा (Exam) – UGC NET July 2018
आयोजक (Organizer) – UGC
दिनाकं (Date) – 08 – July – 2018
कुल प्रश्नों की संख्या (Total Question) – 50

UGC-NET for Junior Research Fellowship & Assistant Professor Exam Paper – I (08 July 2018)

 

1. निम्नलिखित में से कौनसा कथन समुच्चय शिक्षण की प्रकृति और उद्देश्य का उत्तम ढंग से विवरण प्रस्तुत करता है? नीचे दिए गए कूट में से अपने उत्तर को चुनिए :
(a) शिक्षण और अधिगम अविच्छिन्न रूप से संबंधित हैं।
(b) शिक्षण और प्रशिक्षण के बीच कोई अंतर नहीं है।
(c) समस्त शिक्षण का सरोकार छात्रों में कुछ प्रकार के रूपांतरण को सुनिश्चित करने से होता है।
(d) समस्त अच्छा शिक्षण प्रकृति में औपचारिक होता है।
(e) शिक्षक एक वरिष्ठ व्यक्ति होता है।
(f) शिक्षण एक सामाजिक कृत्य है, जबकि अधिगम एक व्यक्तिगत कृत्य है।
कूट :
(1) (a), (b) और (d)
(2) (b), (c) और (e)
(3) (a), (c) और (f)
(4) (d), (e) और (f)

Show Answer/Hide

Answer – (3)

2. अधिगमकर्ता की निम्नलिखित में से कौनसी विशेषता शिक्षण की प्रभावोत्पादकता से अत्यंत रूप से संबंधित है?
(1) अधिगमकर्ता का पूर्व-अनुभव
(2) अधिगमकर्ता के अभिभावकों का शैक्षिक प्रस्तर
(3) अधिगमकर्ता के साथी समूह
(4) परिवार का आकार, जिसका अधिगमकर्ता एक अंग है।

Show Answer/Hide

Answer – (1)

3. नीचे दिए गए दो समुच्चयों में समुच्चय – I में शिक्षण विधियाँ इंगित की गई हैं, जबकि समुच्चय – II में सफलता/ प्रभावोत्पादकता की मूल अपेक्षाएँ दी गई हैं। इन दोनों समुच्चयों को सुमेलित कीजिए और नीचे दिए गए कूट में से अपने उत्तर को चुनिए :

समुच्चय -I ( शिक्षण विधि) समुच्चय – II  (सफलता/प्रभावोत्पादकता की मूल आवश्यकताएँ)
(a) व्याख्यान देना (i) प्रतिपुष्टि सहित लघु पदों में प्रस्तुति
(b) समूहों में चर्चा (ii) बड़ी संख्या में विचारों को प्रस्तुत करना
(c) विचारावेश प्रक्रिया (iii) स्पष्ट भाषा में विषयवस्तु का सम्प्रेषण
(d) अभिक्रमित अनुदेशन की पद्धति (iv) शिक्षण-उपकरणों का उपयोग
(v) प्रतिभागियों में प्रकरण-आधारित भागीदारी

कूट :
(a) (b) (c) (d)
(1) (i) (ii) (iii) (iv)
(2) (ii) (iii) (iv) (v)
(3) (iii) (v) (ii) (i)
(4) (iv) (ii) (i) (iii)

Show Answer/Hide

Answer – (3)

4. नीचे दी गई मूल्यांकन प्रक्रियाओं में से उसकी पहचान कीजिए, जिसको निर्माणात्मक मूल्यांकन’ कहा जाता है। नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करते हुए अपने उत्तर को चुनिए :
(a) शिक्षक पाठ्यक्रम का कार्य पूरा करने के बाद छात्रों को ग्रेड देता है।
(b) शिक्षक कक्षा में छात्रों के साथ अंतःक्रिया के दौरान सुधारात्मक प्रतिपुष्टि प्रदान करता है।
(c) शिक्षक इकाई परीक्षण में छात्रों को अंक देता है।
(d) शिक्षक कक्षा में ही छात्रों के संदेहों को स्पष्ट करता है।
(e) छात्रों के समग्र निष्पादन के बारे में प्रत्येक तीन माह के अंतराल पर अभिभावकों को रिपोर्ट किया जाता है।
(f) शिक्षक प्रश्न-उत्तर सत्र के माध्यम से अधिगमकर्ता की अभिप्रेरणा में वृद्धि करता है।
कूट :
(1) (a), (b) और (c)
(2) (b), (c) और (d)
(3) (a), (c) और (e)
(4) (b), (d) और (f)

Show Answer/Hide

Answer – (4)

5. अभिकथन (A) : समस्त शिक्षण का उद्देश्य अधिगम को सुनिश्चित करना होना चाहिए।
तर्क (R) : समस्त अधिगम शिक्षण का परिणाम होता है। नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर को चुनिए :
(1) (A) एवं (R) दोनों सही हैं, और (R), (A) की सही व्याख्या है।
(2) (A) एवं (R) दोनों सही हैं, लेकिन (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(3) (A) सही है, लेकिन (R) गलत है।
(4) (A) गलत है, लेकिन (R) सही है।

Show Answer/Hide

Answer – (3)

6. नीचे दो समुच्चय दिए गए हैं। समुच्चय – I में शोध के प्रकार दिए गए हैं, जबकि समुच्चय – II में उनकी विशेषताएँ इंगित की गई हैं। इन दोनों को सुमेलित कीजिए और उपयुक्त कूट का चयन कर अपने उत्तर को दीजिए :

समुच्चय -I (शोध के प्रकार) समुच्चय – II (विशेषताएँ)
(a) मौलिक शोध (i) हस्तक्षेप के अनुभूत प्रभाव का पता लगाना
(b) व्यवहृत शोध (ii) सिद्धांत निर्माण के माध्यम से प्रभावोत्पादक व्याख्या का विकास करना
(c) क्रियात्मक शोध (ii) हस्तक्षेप के उपयोग के माध्यम से प्रचलित स्थिति में सुधार लाना
(d) मूल्यांकन-परक शोध (iv) विभिन्न स्थितियों में उपयोग के लिए सिद्धांत की प्रयोज्यता की खोजबीन करना
(v) प्राविधिक संसाधनों को समृद्ध करना

कूट:
(a) (b) (c) (d)
(1) (ii) (iv) (ii) (i)
(2) (v) (iv) (iii) (ii)
(3) (i) (ii) (iii) (iv)
(4) (ii) (iii) (iv) (v)

Show Answer/Hide

Answer – (1)

7. क्रियाकलापों के निम्नलिखित समुच्चयों में कौनसा समुच्चय क्रियात्मक शोध रणनीति की चक्रीय प्रकृति को इंगित करता है?
(1) गहन चिंतन करना, प्रेक्षण करना, नियोजन, क्रियान्विति
(2) प्रेक्षण करना, क्रियान्विति, गहन चिंतन करना, नियोजन
(3) क्रियान्विति, नियोजन, प्रेक्षण करना, गहन चिंतन करना
(4) नियोजन, क्रियान्विति, प्रेक्षण करना, गहन चिंतन करना

Show Answer/Hide

Answer – (4)

8. शोध पदों का निम्नलिखित में से कौन-सा क्रम वैज्ञानिक विधि के निकटस्थ है?
(1) समस्या का प्रस्तावित समाधान, समाधान के परिणामों को निगमित करना, समस्या की स्थिति को अनुभूत करना, कठिनाई की पहचान और समाधान का परीक्षण।
(2) समस्या की स्थिति को अनुभूत करना, वास्तविक समस्या की पहचान और उसकी परिभाषा, परिकल्पना करना, प्रस्तावित समाधान के परिणामों को निगमित करना और परिकल्पना का कार्य रूप में परीक्षण।
(3) समस्या को परिभाषित करना, समस्या के कारणों की पहचान करना, समग्र को परिभाषित करना, प्रतिदर्श का चयन, आंकड़ों का संग्रहण और परिणामों का विश्लेषण करना।
(4) कारण-मूलक कारकों की पहचान करना, समस्या को परिभाषित करना, परिकल्पना बनाना, प्रतिदर्श का चयन, आंकड़ों का संग्रहण और सामान्यीकरण तथा निष्कर्षों पर पहुँचना।

Show Answer/Hide

Answer – (2)

9. ‘शोध नैतिकता’ की समस्या शोध क्रियाकलापों के किस पहलू से संबंधित है?
(1) शोध प्रबंध के निर्धारित प्रारूप के अनुसरण से
(2) गुणात्मक या मात्रात्मक तकनीकों के माध्यम से आंकड़ों के विश्लेषण से
(3) शोध के समग्र को परिभाषित करने से
(4) साक्ष्य-आधारित शोध रिपोर्टिंग से

Show Answer/Hide

Answer – (4)

10. निम्नलिखित में से किस क्रियाकलाप में सृजनशील और समीक्षात्मक चिंतन के संपोषण की अधिक क्षमता है?
(1) शोध सारांश को तैयार करना
(2) संगोष्ठी में शोध लेख को प्रस्तुत करना
(3) शोध सम्मेलन में भागीदारी
(4) कार्यशाला में भागीदारी

Show Answer/Hide

Answer – (3)

निम्नलिखित गद्यांश को ध्यान से पढ़े और प्रश्न संख्या 11 से 15 तक के उत्तर दीजिए :

यदि भारत को अपनी आंतरिक शक्तियाँ विकसित करनी है, तो उसको तीन गतिशील आयामों – जनता, सर्वांगीण अर्थव्यवस्था और सामरिक हितों को ध्यान में रखते हुए प्रौद्योगिकीय अवश्यकरणीयताओं पर ध्यान केन्द्रित करना होगा। ये प्रौद्योगिकीय अवश्यकरणीयताएँ एक ‘‘चौथे आयाम”, समय, पर भी ध्यान रखती है जो व्यवसाय, व्यापार एवं प्रौद्योगिकी की आधुनिक गतिशीलता से नि:सृत है, और जो निरंतर बदलते लक्ष्यों की ओर अग्रसर करता है। हमारा यह मानना है कि इस चौथे आयाम के संदर्भ में जनता की आकांक्षाओं में निरंतर हो रहे परिवर्तन, वैश्विक संदर्भ में अर्थव्यवस्था तथा सामरिक महत्व वाले हित के परिप्रेक्ष्य में प्रौद्योगिकीय शक्तियाँ विशेष रूप से महत्वपूर्ण हैं। मानव इतिहास के मूल में प्रौद्योगिक विकास समाया रहता है और इसका उपयोग बढ़ती प्रतिस्पर्धा वाले बाज़ार में प्रौद्योगिकी शक्तियाँ अधिक उत्पादक रोज़गार पैदा करने तथा मानव-कौशलों को अद्यतन बनाए रखने की दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं। प्रौद्योगिकियों के व्यापक अनुप्रयोग के बिना हम आने वाले समय में अपने लोगों का सर्वांगीण विकास नहीं कर सकते। देश की सामरिक शक्तियों के साथ प्रत्यक्ष संलग्नताएँ विशेष रूप से 1990 के दशक के बाद से अधिकाधिक स्पष्ट होती जा रही है। कई मूल अनुक्षेत्रों में स्वयं भारत की शक्ति उसको भू-राजनीतिक संदर्भ में यथोचित शक्ति की स्थिति में रखती है। एक विकसित देश बनने के आकांक्षी किसी भी देश के लिए विभिन्न सामरिक प्रौद्योगिकियों में शक्ति-सम्पन्न होना और स्वयं की सृजनात्मक शक्तियों के माध्यम से उन्हें निरंतर अद्यतन करते रहने की सामर्थ्य भी आवश्यक है। जन-अभिमुखी कार्यों के लिये भी चाहे विशाल स्तर पर उत्पादनशील रोज़गार का सृजन हो या जनता की पोषण एवं स्वास्थ्य संबंधी सुरक्षा सुनिश्चित करनी हो या फिर जीवन यापन की बेहतर स्थितियाँ हों – दोनों दृष्टियों से प्रौद्योगिकी एक महत्वपूर्ण आगत है। प्रौद्योगिकी पर अपेक्षाकृत अधिक बल की अनुपस्थिति से निम्न स्तरीय उत्पादकता और मूल्यवान प्राकृतिक संसाधनों की बर्बादी का मार्ग प्रशस्त हो सकता है। निम्न स्तरीय उत्पादकता या निम्न स्तरीय मूल्य-संवर्धन से जुड़े क्रियाकलाप अंततः अत्यंत गरीब लोगों को सबसे अधिक हानि पहुँचाते हैं। हमारी जनता को एक नए जीवन तक पहुँचाना और वह जीवन प्रदान करना, जिसके लिए वह हकदार है, इस बारे में प्रौद्योगिकीय अवश्यकरणीयता महत्वपूर्ण है। व्यापार और जी.डी.पी. में वृद्धि की दृष्टि से एक बड़ी आर्थिक शक्ति होने का आकांक्षी भारत विदेश में डिज़ाइन की गयी और निर्मित ‘टर्नकी’ परियोजनाओं की शक्ति या केवल संयंत्र मशीनरी, उपकरण और तकनीकी ज्ञान के बल पर सफल नहीं हो सकता। अल्पकालिक यथार्थों पर ध्यान देते हुए हमारे उद्योगों में मध्यम एवं दीर्घकालिक रणनीतियों द्वारा प्रौद्योगिकीय शक्तियों को विकसित करना विकसित भारत की कल्पना को साकार करने के लिये महत्वपूर्ण है।

11. उपरोक्त गद्यांश के अनुसार निम्नलिखित में से कौन चौथे आयाम को इंगित करता है?
(a) जन-आकांक्षाएँ
(b) आधुनिक गतिशीलता
(c) वैश्विक परिप्रेक्ष्य में अर्थव्यवस्था
(d) सामरिक हित
कूट :
(1) केवल (a), (b) और (c)
(2) केवल (b), (c) और (d)
(3) केवल (a), (C) और (d)
(4) केवल (a), (b) और (d)

Show Answer/Hide

Answer – (3)

12. अधिक उत्पादक रोज़गार पैदा करने के लिए आवश्यक है :
(1) प्रौद्योगिकी का व्यापक अनुप्रयोग
(2) प्रतिस्पर्धात्मक बाज़ार का दायरा सीमित करना
(3) भू-राजनीतिक सोच-विचार
(4) विशाल उद्योग

Show Answer/Hide

Answer – (1)

13. प्रौद्योगिकी की अनुपस्थिति से किसका मार्ग प्रशस्त होगा?
(a) कम प्रदूषण
(b) मूल्यवान प्राकृतिक संसाधनों की बर्बादी
(c) निम्न स्तरीय मूल्य-संवर्धन
(d) अत्यंत गरीब लोगों को सबसे अधिक नुकसान
कूट :
(1) केवल (a), (b) और (c)
(2) केवल (b), (C) और (d)
(3) केवल (a), (b) और (d)
(4) केवल (a), (c) और (d)

Show Answer/Hide

Answer – (2)

14. प्रौद्योगिकीय आगतों के लाभ का परिणाम होगा :
(1) अनियंत्रित प्रौद्योगिकीय संवृद्धि
(2) संयंत्र मशीनरी का आयात
(3) पर्यावरण संबंधी मुद्दों को गौण मानना
(4) हमारे लोगों को गरिमामयी जीवन तक पहुँचाना

Show Answer/Hide

Answer – (4)

15. विकसित भारत की कल्पना को साकार करने के लिए आवश्यक है :
(1) प्रमुख आर्थिक शक्ति बनने की आकांक्षा
(2) विदेश में तैयार की गई परियोजना पर निर्भरता
(3) लघुकालिक परियोजनाओं पर ध्यान केन्द्रित करना
(4) संकेन्द्रिक प्रौद्योगिकीय शक्ति का विकास

Show Answer/Hide

Answer – (4)

16. कक्षागत सम्प्रेषण में कुछ उद्दीपकों की स्वीकार्यता और अस्वीकार्यता के बीच विभेदन किसका आधार है?
(1) निष्पादन की चयनात्मक अपेक्षा
(2) साथी समूहों के साथ चयनात्मक सम्बद्धता
(3) चयनात्मक ध्यान
(4) चयनात्मक नैतिकता

Show Answer/Hide

Answer – (3)

17. अभिकथन (A) : शिक्षक द्वारा कक्षा में छात्रों को दिए गए आरम्भिक संदेशों का बाद में अंत:क्रिया स्थापित करने के लिए महत्वपूर्ण होना आवश्यक नहीं है।
तर्क (R) : सम्प्रेषण प्रक्रिया पर अपेक्षाकृत अधिक नियंत्रण का निहितार्थ छात्रों द्वारा अधिगम पर अपेक्षाकृत अधिक नियंत्रण है।
कूट :
(1) (A) एवं (R) दोनों सही हैं, और (R), (A) की सही व्याख्या है।
(2) (A) एवं (R) दोनों सही हैं, लेकिन (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(3) (A) सही है, लेकिन (R) गलत है।
(4) (A) गलत है, लेकिन (R) सही है।

Show Answer/Hide

Answer – (4)

18. अभिकथन (A) : कक्षा में कुशल ढंग से सम्प्रेषण करना एक स्वाभाविक क्षमता है।
तर्क (R) : कक्षा में प्रभावी शिक्षण के लिए सम्प्रेषण प्रक्रिया का ज्ञान आवश्यक है।
कूट :
(1) (A) एवं (R) दोनों सही हैं, और (R), (A) की सही व्याख्या है।
(2) (A) एवं (R) दोनों सही हैं, लेकिन (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(3) (A) सही है, लेकिन (R) गलत है।
(4) (A) गलत है, लेकिन (R) सही है।

Show Answer/Hide

Answer – (4)

19. अभिकथन (A) : कक्षागत सम्प्रेषण एक क्रियान्वितिकारी प्रक्रिया है।
तर्क (R) : कोई भी शिक्षक इस मान्यता के अंतर्गत कार्य नहीं करता कि छात्रों की अनुक्रियाएं सोद्देश्य होती हैं।
अपने उत्तर के लिए सही कूट चुनिए :
(1) (A) एवं (R) दोनों सही हैं, और (R), (A) की सही व्याख्या है।
(2) (A) एवं (R) दोनों सही हैं, लेकिन (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(3) (A) सही है, लेकिन (R) गलत है।
(4) (A) गलत है, लेकिन (R) सही है।

Show Answer/Hide

Answer – (3)

20. मानव सम्प्रेषण प्रक्रिया के विवरण के लिये निम्नलिखित में से कौनसा कथन समुच्चय सही है?
(a) अशाब्दिक सम्प्रेषण विचारों को उद्दीप्त कर सकते हैं।
(b) सम्प्रेषण एक अर्जित क्षमता है।
(c) सम्प्रेषण एक सार्वभौम समाधान नहीं है।
(d) सम्प्रेषण खंडित नहीं हो सकता।
(e) अधिक सम्प्रेषण का अर्थ छात्रों द्वारा अधिक प्रभावी अधिगम है।
(f) कक्षागत सम्प्रेषण के माध्यम से सीखे हुए का मूल्य छात्रों के लिए महत्वपूर्ण नहीं है।
कूट :
(1) (a), (c), (e) और (f)
(2) (b), (d), (e) और (f)
(3) (a), (b), (c) और (d)
(4) (a), (d), (e) और (6)

Show Answer/Hide

Answer – (3)

UGC-NET 22 Dec 2018 Exam (Paper 1 with Answer Key)

UGC द्वारा आयोजित की गई UGC-NET (National Eligibility Test) की परीक्षा (Exam) के अंतर्गत  Junior Research Fellowship और Assistant Professor की परीक्षा का संपन्न कराई गई थी। इस परीक्षा के प्रथम प्रश्नपत्र (Paper 1) व उत्तर कुंजी (Answer Key) यहाँ उपलब्ध है – 

परीक्षा (Exam) – UGC NET Dec 2018
आयोजक (Organizer) – UGC
दिनाकं (Date) – 22 – December – 2018
कुल प्रश्नों की संख्या (Total Question) – 50

 

UGC-NET for Junior Research Fellowship & Assistant Professor Exam Paper – I (22 December 2018)

 

1. वे विरूपक जो सामने आते हैं और शोध की आंतरिक वैधता को प्रभावित करते हैं, हैं:
a. इतिहास
b. यादृच्छीकरण
c. परिपक्वता
d. साधनविनियोग
e. प्रायोगिक मृत्युदर
f. मिलान
कूट:
A. a, b, c और d
B. a, c, d और e
C. b, c, d और f
D. d, e, f और b

Show Answer/Hide

Answer – (B)

2. वह कौन सा वेरिएबल है जिसे तोड़ा-मरोड़ा जा सकता है?
A. कनफाउंडिंग वेरिएबल
B. नियंत्रण वेरिएबल
C. आश्रित वेरिएबल
D. स्वतंत्र वेरिएबल

Show Answer/Hide

Answer – (D)

3. निम्नलिखित में से कौन एक निर्देशात्मक सामग्री नहीं है?
A. प्रिटेंड स्टडी गाइड
B. ओवरहेड प्रोजेक्टर
C. ऑडियो पोडकास्ट
D. यूट्यूब वीडियो

Show Answer/Hide

Answer – (B)

4. निम्नलिखित में से विद्यार्थियों के प्रयोगात्मक एवं विश्लेषणात्मक योग्यता सुधारने के लिए कौन सा अध्ययन क्षेत्र सर्वोत्तम है?
A. अर्थशास्त्र
B. इतिहास
C. विज्ञान
D. भाषा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

5. रिसर्च डिजाइन के घटक हैं:
a. तुलनात्मक
b. नियंत्रण
c. सक्रियता
d. कार्यसाधन
e. गैर-प्रतिनिधित्व
f. सामान्यीकरण
कूट:
A. c, d, e और f
B. b, c, d और e
C. a, b, d और f
D. a, c, e और f

Show Answer/Hide

Answer – (C)

6. निम्नलिखित में से कक्षा में शिक्षण की गुणवत्ता को सर्वोत्तम दर्शाता है?
A. कक्षा में कई शिक्षण सहायता प्रयोग के माध्यम से
B. कक्षा में पूर्ण अनुपस्थिति के माध्यम से
C. कक्षा में छात्रों द्वारा पूछे गए सवालों की गुणवत्ता के माध्यम से
D. कक्षा में छात्रों द्वारा शांतिपूर्वक निरीक्षण से

Show Answer/Hide

Answer – (C)

7. निम्नलिखित में से विकल्प आधारित क्रेडिट सिस्टम का सर्वोत्तम लाभ क्या है?
A. छात्रों के बीच परीक्षा की चिंता को कम करता है।
B. शिक्षकों को समय पर पाठ्यक्रम समाप्त करने में मदद करता है।
C. शिक्षक केन्द्रित शिक्षा से ध्यान हटाता है।
D. कक्षा उपस्थिति में सुधार लाता है।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

8. किसी शोध समस्या का सूत्रीकरण निर्भर करता है:
a. शोध के चुनाव के पीछे उद्देश्य क्या है।
b. विशिष्ट प्रश्न क्या हैं।
c. अवधारणात्मक मॉडल क्या है।
d. शोध के नकारात्मक पहलू कौन से हैं।
e. अध्ययन को सीमारहित बनाने के लिए शोध
f. परिकल्पना निर्माण
कोड:
A. a, b, e और f
B. b, c, d और e
C. c, d, e और f
D. a, b, c और f

Show Answer/Hide

Answer – (D)

9. मान लीजिए आप एक शिक्षक के रूप में अपने छात्रों को भाषण और वाद-विवाद के माध्यम से प्रशिक्षण दे रहे हैं। निम्नलिखित में से छात्रों के मध्य किस चीज का विकास करन सबसे कठिन है?
A. उचित भाषा का चयन/प्रयोग करना
B. भावनाओं पर नियंत्रण करना
C. वॉइस मॉड्यूलेशन
D. अवधारणा निर्माण

Show Answer/Hide

Answer – (B)

10. वैज्ञानिक शोध में चार प्रमुख ऑपरेशन हैं:
a. सहचर का प्रदर्शन
b. संदिग्ध संबंधों का विलोपन
c. समय आदेश के संदर्भ में अनुक्रम
d. आत्म-शिक्षण
e. नीजि चयन का संचालन
f. अवधारणा निर्माण
कोड:
A. a, b , c और f
B. b, c, d और e
C. a, b, c और d
D. c, d, e और f

Show Answer/Hide

Answer – (A)

बोधात्मक प्रश्न:

निर्देश प्रश्न 11 से 15 : निम्नलिखित गदयांश को ध्यानपूर्वक पढ़िए और निम्न प्रश्नों के उत्तर दीजिए।

सिंगापुर ने क्षेत्र में अभिन्न अंग के रूप में अपनी भूमिका लेने के लिए भारत का लंबे समय से समर्थन किया है। यह देखना संतुष्टिदायक है कि कैसे आसियान – भारत संबंध पिछले 25 सालों के दौरान विकसित हुए हैं। सन् 1991 में शीत युद्ध के समाप्ति तथा भारत में आर्थिक उदारीकरण की शुरुआत होने पर सिंगापूर ने एशियाई क्षेत्र के साथ अपने एतिहासिक एवं सांस्कृतिक रिश्तों के दम पर अपने संबंधों को घनिष्ठ बनाने को एक अवसर के रूप में देखा। सन् 1995 में सिंगापुर ने भारत को पूर्ण आसियान वार्ता सहयोगी बनाने के लिए आगे बढ़ाया और 1995 में ई.ए.एस. से जुड़ा और तब से आसियान-भारत संबंध मजबूत हुए हैं। सब मिलाकर वार्षिक शिखर वार्ता और सात मंत्रीस्तरीय वार्ताओं समेत सहयोग के लिए लगभग 30 मंच मौजूद हैं। हालांकि, अभी और भी कुछ करना बाकि है और यह जरूरी है। उदाहरण के लिए, भारत और आसियान देशों के मध्य भौतिक एवं डिजिटल कनेक्टिविटी बढ़ाने के व्यापक अवसर मौजूद हैं। आसियान भारत के साथ मजबूत थल, जल और वायु संबंध बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। यह संबंध लोगों के आवागमन प्रवाह बढ़ाने के साथ ही व्यवसाय, निवेश और पर्यटन बढ़ाएगा। भारत-म्यांमार-थाईलैंड त्रिपक्षीय राजमार्ग भारत के उत्तर-पूर्वी भाग को दक्षिण-पूर्वी एशिया की मुख्यभूमि से जोड़ेगा। जबकि कोई भी भारत और आसियान देशों में मध्य सीधी उड़ान भर सकता है, लेकिन बढ़ने व्यवसाय और पर्यटन को सहारा देने के लिए वायु परिवहन के और भी अधिक विस्तार किए जाना शेष है। भौतिक संबंधों के अतिरिक्त, चौथी औद्योगिक क्रांति में डिजिटल कनेक्टिविटी नया क्षेत्र है। भारत ने इनोवेशन, स्टार्ट-अप्स और डिजिटल समावेशन में महान प्रगति की है। हमारे क्षेत्र में आधार जैसी पहलों को लागू करने के अवसर हैं। ईकॉर्मस एवं फिनटेक संभावित सहयोग के अन्य दो क्षेत्र हैं। आर्थिक केन्द्र के रूप में, सिंगापुर इन विचारों को दक्षिणपूर्व एशिया और उसके बाहर दोहन करने के लिए एक स्प्रिंगबोर्ड के रूप में कार्य कर सकता है। आसियान में भारत की भूमिका सिंगापुर के साथ बढ़ते संबंधों पर आधारित होनी चाहिए। वैश्विक जी.डी.पी. के एक तिहाई जीडीपी के साथ 16 देशों का आर्थिक एकीकरण और व्यापार एकीकृत एशियाई बाजार बनाएगा।

11. भारत और आसियान देशों के बीच सहयोग के क्षेत्र हैं।
a. फिनटेक
b. आधार
c. ई-कॉमर्स
d. डिजिटल पिछड़ापन
e. त्रिपक्षीय राजमार्ग
f. चौथी औद्योगिक क्रांति
कूट:
A. (a), (c), (e) और (f)
B. (a), (b), (c) और (d)
C. (c), (d), (e) और (f)
D. (b), (c), (d) और (e)

Show Answer/Hide

Answer – (B)

12. सिंगापुर को भारत के साथ मजबूत रिश्ते बनाने के लिए किस चीज ने प्रेरित किया?
A. शीत युद्ध की समाप्ति
B. भारत में आर्थिक उदारीकरण
C. एतिहासिक इतिहास
D. भू-राजनैतिक संबंध

Show Answer/Hide

Answer – (B)

13. भारत और आसियान के बीच पर्यटन बढ़ाने के लिए क्या जरूरी है?
A. जलमार्ग
B. वायुमार्ग
C. नवाचार
D. स्टार्ट-अप्स

Show Answer/Hide

Answer – (B)

14. भारत के साथ आसियान की प्रतिबद्धता है:
A. शिखरवार्ता सम्मेलन करना
B. राजनैतिक मंच प्रदान करना
C. अधिक से अधिक वार्ताएं
D. परिवहन मार्गों को बेहतर बनाना

Show Answer/Hide

Answer – (D)

15. गद्यांश के अनुसार एकीकृत एशियाई बाजार के लिए भारत के लिए लांचपैड कौन हो सकता है?
A. दक्षिणपूर्व एशिया
B. म्यांमार
C. थाईलैंड
D. सिंगापुर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

16. वह विकल्प चुनिए जो अन्य से भिन्न हो?
A. अरावली पहाड़ियां
B. नीलगिरी पहाड़ियां
C. शिवालिक पहाड़ियां
D. किलिमंजारो पर्वत

Show Answer/Hide

Answer – (C)

17. अक्षर श्रृंखला में अगला पद क्या है?
DEF, HIJ, LMN, PQR, TUV, _____
A. YZA
B. WXZ
C. XYZ
D. WXY

Show Answer/Hide

Answer – (C)

18. जेनिफर का ससुर मेरा भाई है। हेलेन मेरी मां का पोती है। हेलेन जेनिफर से किस प्रकार संबंधित है?
A. बहन
B. बहू
C. भाभी
D. मां

Show Answer/Hide

Answer – (C)

19. डिजिटल युग में, यह डर है कि कक्षा संवाद का परिणाम हो सकता है?
A. प्रेरण
B. निष्क्रिय अनुकूलन
C. त्वरित अनुकूलन
D. अधिक अनुकूलन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

20. निम्नलिखित यहां दो कथन दिए गए हैं जो एक साथ सत्य नहीं हो सकते हैं, लेकिन एकसाथ असत्य हो सकते हैं। इन्हें प्रदर्शित करने वाले कूट को चुनें।
कथन
a. सभी कवि स्वपनदर्शी हैं।
b. कोई कवि स्वप्नदर्शी नहीं है।
c. कुछ कवि स्वप्नदर्शी हैं।
d. कुछ कवि स्वप्नदर्शी नहीं है।
कोड:
A. (c) और (d)
B. (a) और (b)
C. (a) और (d)
D. (b) और (d)

Show Answer/Hide

Answer – (B)

error: Content is protected !!