UBTER Previous Years Paper

Uttarakhand Subordinate Civil Court Group ‘D’ Exam Paper 2019 (Answer Key) – Almora

उत्तराखण्ड अधीनस्थ सिविल न्यायालयों (Uttarakhand Subordinate Civil Courts) के अंतर्गत समूह ‘घ’ (Group ‘D’) भर्ती परीक्षा 2019 का आयोजन 20 अक्टूबर, 2019 को उत्तराखंड के सभी जनपदों में आयोजित की गई। यह प्रश्न पत्र सिविल न्यायालय अल्मोड़ा (Civil Courts Almora) के अभ्यर्थीयों का है। यह प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी सहित (Quest) यहाँ पर उपलब्ध है। 

Post Name – उत्तराखण्ड अधीनस्थ सिविल न्यायालयों समूह ‘घ’ (Uttarakhand Subordinate Civil Courts Group ‘D’)
Exam Date – 20 October, 2016
Number of Questions – 100

 

Note – You are requested to send the PDF copy of Question Paper to Theexampillar@gmail.com for the compilation of All papers for our followers. Please mention the district name for early processing and uploading.

 

Uttarakhand Subordinate Civil Courts Group ‘D’ Exam Paper 2019 With Answer Key

District – Almora 

 

1. ‘योगाभ्यास’ का सन्धि विच्छेद है
(A) योगा + यास
(B) योगा + भ्यास
(C) योग + अभ्यास
(D) योगा + आभ्यास

Show Answer/Hide

Answer – (C)

2. ‘आभूषण’ का पर्यायवाची शब्द नहीं है
(A) अलंकार
(B) उल्लास
(C) गहना
(D) विभूषण

Show Answer/Hide

Answer – (B)

3. ‘युद्ध’ के पर्यायवाची शब्द है
(A) रण
(B) समर
(C) संग्राम
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

4. “थोड़ा खर्च करने वाला” के लिए एक शब्द है
(A) अल्पव्ययी
(B) अल्पक्रयी
(C) अल्पज्ञ
(D) अमूल्य

Show Answer/Hide

Answer – (A)

5. ‘दूसरे के स्थान पर काम करने वाला’ वाक्यांश के लिए एक शब्द है
(A) स्थान
(B) स्थानान्तरण
(C) स्थानापन्न
(D) अपुस्थान

Show Answer/Hide

Answer – (C)

6. ‘निरर्थक’ शब्द का विलोम शब्द है
(A) सार्थक
(B) अर्थक
(C) निरर्थ
(D) निरक्ष

Show Answer/Hide

Answer – (A)

7. विलोम शब्दों के सही युग्म का चयन कीजिए –
.     शब्द – विलोम
(A) पक्षपाती – निष्पक्ष
(B) प्राचीन – नवीन
(C) बलवान – निर्बल
(D) उपरोक्त सभी युग्म सही है।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

8. ‘अपनी-अपनी ढपली, अपना-अपना राग’ लोकोक्ति का अर्थ है
(A) सबका अपना मत
(B) अपना कार्य निष्ठा से करना
(C) दूसरे का कार्य निष्ठा से करना
(D) गाना गाकर नृत्य करना

Show Answer/Hide

Answer – (A)

9. ‘उपकार’ का विलोम शब्द है
(A) परोपकार
(B) अपकार
(C) अहंकार
(D) अहम

Show Answer/Hide

Answer – (B)

10. ‘अनुपम’ के पर्यायवाची शब्द है
(A) अपूर्व
(B) अनोखा
(C) निराला
(D) उपरोक्त सभी अनुपम के पर्यायवाची शब्द हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

11. ______ वे शब्दांश हैं जो किसी शब्द से पूर्व लगकर उस शब्द का अर्थ बदल देते हैं।
(A) उपसर्ग
(B) प्रत्यय
(C) पद
(D) पदबन्ध

Show Answer/Hide

Answer – (A)

12. ‘अना’ प्रत्यय से कौन शब्द बनेगा
(A) भावना
(B) कामना
(C) (A) और (B) दोनों
(D) पढ़नी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

13. दो या दो से अधिक शब्दों के मेल से नए शब्द बनाने की क्रिया को ______ कहते हैं।
(A) अलंकार
(B) समास
(C) विशेषण
(D) रस

Show Answer/Hide

Answer – (B)

14. द्विगु समास के उदाहरण चुनिए
(A) चौमासा
(B) नवरत्न
(C) पंचवटी
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

15. जातिवाचक संज्ञा से भाववाचक संज्ञा के युग्मों से असत्य युग्म का चयन कीजिए
.     शब्द   –    भाववाचक संज्ञा
(A) इन्सान –    इन्सानियत
(B) कुमार –     कौमार्य
(C) जवान –     जवानी
(D) नर     –      नारी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

16. एकवचन से बहुवचन में परिवर्तन के युग्मों में सही युग्म का चयन कीजिए
.   एकवचन   –  बहुवचन
(A) किताब     – किताबें
(B) पुस्तक      – पुस्तक
(C) नहर         – नहर
(D) बच्चा        – बच्ची

Show Answer/Hide

Answer – (A)

17. सम्प्रदान कारक का उदाहरण चुनिए
(A) चिड़िया पेड़ पर बैठी है।
(B) अध्यापक ने छात्रों के लिए पुस्तक लिखी।
(C) ये मेरे मित्र हैं।
(D) वह नदी से जल लाया है।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

18. विराम-चिन्ह के सत्य युग्म का चयन कीजिए
(A) विस्मय सूचक – (!)
(B) इत्यादि-चिन्ह – (….)
(C) अर्द्ध विराम – (;)
(D) उपरोक्त सभी युग्म सत्य है।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

19. शुद्ध वर्तनी का चयन कीजिए
(A) आशीर्वाद
(B) आर्शीर्वाद
(C) आर्शिवाद
(D) अर्शीर्वाद

Show Answer/Hide

Answer – (A)

20. स्वर सन्धि का उदाहरण नहीं है
(A) मतानुसार
(B) जगदीश
(C) अत्यन्त
(D) नरेन्द्र

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Uttarakhand Subordinate Civil Court Group ‘D’ Exam Paper 2019 (Answer Key) – Pithoragarh

उत्तराखण्ड अधीनस्थ सिविल न्यायालयों (Uttarakhand Subordinate Civil Courts) के अंतर्गत समूह ‘घ’ (Group ‘D’) भर्ती परीक्षा 2019 का आयोजन 20 अक्टूबर, 2019 को उत्तराखंड के सभी जनपदों में आयोजित की गई। यह प्रश्न पत्र सिविल न्यायालय पिथौरागढ़ (Civil Courts Pithoragarh) के अभ्यर्थीयों का है। यह प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी सहित (Quest) यहाँ पर उपलब्ध है। 

Post Name – उत्तराखण्ड अधीनस्थ सिविल न्यायालयों समूह ‘घ’ (Uttarakhand Subordinate Civil Courts Group ‘D’)
Exam Date – 20 October, 2016
Number of Questions – 100

 

Note – You are requested to send the PDF copy of Question Paper to Theexampillar@gmail.com for the compilation of All papers for our followers. Please mention the district name for early processing and uploading.

 

Uttarakhand Subordinate Civil Courts Group ‘D’ Exam Paper 2019 With Answer Key

District – Pithoragarh

1. गलत युग्म का चयन कीजिए
.    शब्द – विलोम शब्द
(A) तीव्र – मंद
(B) दुर्जन – सज्जन
(C) निंदा – आलोचना
(D) पाप – पुण्य

Show Answer/Hide

Answer – (C)

2. ‘कुटिल’ का विलोम शब्द है
(A) सरल
(B) कटु
(C) मृदु
(D) अटल

Show Answer/Hide

Answer – (A)

3. ‘सिंह’ का पर्यायवाची शब्द नहीं है
(A) मृगराज
(B) वनराज
(C) किसन
(D) केसरी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

4. ‘पृथ्वी’ का पर्यायवाची शब्द है
(A) भूगर्भ
(B) धरणी
(C) मगन
(D) गगन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

5. ‘दुःशासन’ का सन्धि विच्छेद है
(A) दु + शासन
(B) दुअ + शासन
(C) दुःश + शासन
(D) दु: + शासन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

6. ‘यण् सन्धि’ के उदाहरण है
(A) अत्यधिक – अति + अधिक
(B) इत्यादि – इति + आदि
(C) स्वागत – सु + आगत
(D) उपरोक्त सभी में यण सन्धि है

Show Answer/Hide

Answer – (D)

7. शुद्ध वर्तनी का चयन कीजिए
(A) जगत् गुरु
(B) जगद्गुरु
(C) कर्मर्धार्य
(D) इस्थिति

Show Answer/Hide

Answer – (B)

8. पढ़ाई, भलाई शब्दों में ‘प्रत्यय’ है
(A) आई
(B) प
(C) भ
(D) लाई या ढ़ाई

Show Answer/Hide

Answer – (A)

9. निम्नलिखित में से पुनरक्त शब्दों का चयन कीजिए
(A) गाँव-गाँव
(B) गली-गली
(C) काले-काले
(D) उपरोक्त सभी शब्द पुनरक्त है।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

10. जो संज्ञा किसी गुण, स्वभाव, भाव, स्थिति या अवस्था का बोध कराती है, वह ______ कहलाती है।
(A) जातिवाचक संज्ञा
(B) व्यक्तिवाचक संज्ञा
(C) भाववाचक संज्ञा
(D) व्यक्तिवाचक विशेषण

Show Answer/Hide

Answer – (C)

11. निम्नलिखित लोकोक्ति को पूरा करिये
“मुद्दई सुस्त, ______ चुस्त”।
(A) गवाह
(B) मसूर
(C) थैले
(D) म्याँऊ

Show Answer/Hide

Answer – (A)

12. ‘सूरज को दीपक दिखाना’ मुहावरे का अर्थ है
(A) सूर्य दिये की भाँति चमकता है
(B) मूर्ख व्यक्ति को ज्ञान देना
(C) बहुत विद्वान व्यक्ति को कुछ बतलाना
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

13. सही युग्म का चयन कीजिए
विराम-चिन्ह का नाम चिन्ह (पहचान)
(A) अल्प विराम – (,)
(B) विस्मय सूचक – (!)
(C) त्रुटिपूरक – (^)
(D) उपरोक्त सभी युग्म सही है।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

14. वाक्यों के सम्बन्ध में असत्य युग्म का चयन कीजिए
(A) शीला ने जो पुस्तक माँगी थी, (वह) उसे मिल गई। – मिश्र वाक्य
(B) क्या सुरेश ने यह पुस्तक पढ़ी है? – संयुक्त वाक्य
(C) उसने घर आकर भोजन किया – सरल वाक्य
(D) वह घर आया और उसने भोजन किया – संयुक्त वाक्य

Show Answer/Hide

Answer – (B)

15. कई पदों के योग से बने वाक्यांश को, जो एक ही पद का काम करता है, ______ कहते हैं।
(A) पद
(B) पदबन्ध
(C) संज्ञा
(D) सर्वनाम

Show Answer/Hide

Answer – (B)

16. जो पद क्रिया के स्थान का बोध कराता है, उसे ______ कहते हैं।
(A) स्थानवाचक क्रिया विशेषण
(B) कालवाचक क्रिया विशेषण
(C) रीतिवाचक क्रिया विशेषण
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

17. ‘अधि’ उपसर्ग से कौन से शब्द बनेंगे
(A) अधिनायक
(B) अधिवक्ता
(C) अधिपति
(D) उपरोक्त सभी शब्द बनेंगे

Show Answer/Hide

Answer – (D)

18. ‘जिसके बराबर कोई दूसरा न हो’ वाक्यांश के लिए एक शब्द है
(A) अद्वितीय
(B) तृतीय
(C) द्वितीय
(D) प्रथम

Show Answer/Hide

Answer – (A)

19. ‘बिन माँगे मोती मिले माँगे मिले न भीख’ लोकोक्ति का अर्थ है
(A) भीख माँगने से मोती मिलता है।
(B) माँगने से कुछ नहीं मिलता है।
(C) काम के बगैर मोती मिलना।
(D) भीख में मोती मिलना।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

20. ‘कम भोजन करने वाला’ वाक्यांश के शब्द है
(A) स्वल्पाहार
(B) अल्पाहारी
(C) नाश्ताहारी
(D) भोजनाहारी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Uttarakhand Subordinate Civil Court Group ‘D’ Exam Paper 2019 (Answer Key) – Dehradun

उत्तराखण्ड अधीनस्थ सिविल न्यायालयों (Uttarakhand Subordinate Civil Courts) के अंतर्गत समूह ‘घ’ (Group ‘D’) भर्ती परीक्षा 2019 का आयोजन 20 अक्टूबर, 2019 को उत्तराखंड के सभी जनपदों में आयोजित की गई। यह प्रश्न पत्र सिविल न्यायालय देहरादून (Civil Courts Dehradun) के अभ्यर्थीयों का है। यह प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी सहित (Quest) यहाँ पर उपलब्ध है। 

Post Name – उत्तराखण्ड अधीनस्थ सिविल न्यायालयों समूह ‘घ’ (Uttarakhand Subordinate Civil Courts Group ‘D’)
Exam Date – 20 October, 2016
Number of Questions – 100

 

Note – You are requested to send the PDF copy of Question Paper to Theexampillar@gmail.com for the compilation of All papers for our followers. Please mention the district name for early processing and uploading.

 

Uttarakhand Subordinate Civil Courts Group ‘D’ Exam Paper 2019 With Answer Key

District – Dehradun 

 

1. उत्तरकाशी का प्राचीन नाम था –
(A) बाराहाट
(B) उत्तेरहाट
(C) बर्णावर्त
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

2. उत्तराखण्ड राज्य निर्वाचन आयोग का कार्यालय स्थित है
(A) नैनीताल में
(B) हरिद्वार में
(C) देहरादून में
(D) पौड़ी गढ़वाल

Show Answer/Hide

Answer – (C)

3. श्रीकान्त किदाम्बी का सम्बन्ध किस खेल से है –
(A) क्रिकेट से
(B) बैडमिन्टन से
(C) हॉकी से
(D) फुटबॉल से

Show Answer/Hide

Answer – (B)

4. सही युग्म का चयन कीजिए-
.     खिलाड़ी         –     खेल
(A) ध्यानचन्द         –     हाँकी
(B) पुलेला गोपीचन्द –  बैडमिन्टन
(C) चेतन चौहान –        क्रिकेट
(D) उपरोक्त सभी युग्म सही हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

5. उत्तराखण्ड के किस मेले में मछली मारने की परम्परा है
(A) गेंदी मेला
(B) टपकेश्वर मेला
(C) मौण मेला
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

6. सौर मण्डल में सबसे गर्म ग्रह कौन सा है?
(A) वेनस (शुक्र)
(B) सैटर्न (शनि)
(C) जुपिटर (बृहस्पति)
(D) मकरी (बुध)

Show Answer/Hide

Answer – (A)

7. निम्नलिखित में से किस गैस का प्रयोग सिगरेट लाइटर में किया जाता है?
(A) मेथेन
(B) इथेन
(C) प्रोपेन
(D) व्यूटेन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

8. एक खिलौना ₹ 150 का ख़रीदा गया तथा 8% के लाभ पर बेच दिया गया। विक्रय मूल्य ज्ञात कीजिए
(A) ₹ 158
(B) ₹ 162
(C) ₹ 166
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

9. का मान ज्ञात कीजिए।
7x+5 x 7-6 = 74
(A) 10
(B) 11
(C) 5
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

10. गलत युग्म का चयन कीजिए
.     राज्य                  राजधानी
(A) अरुणाचल प्रदेश  – ईटानगर
(B) मणिपुर                – इम्फाल
(C) सिक्किम              – गंगटोक
(D) असम                  – गुवाहाटी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

11. मेहरानगढ़ किला कहाँ स्थित है ।
(A) जयपुर
(B) जोधपुर
(C) जबलपुर
(D) जालन्धर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

12. नीति आयोग के वर्तमान में अध्यक्ष कौन है?
(A) नरेन्द्र मोदी
(B) राजीव कुमार
(C) शक्तिकान्त दास
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

13. कौन सा देश ‘मध्य रात्रि का सूरज की भूमि’ के नाम से जाना जाता है
(A) डेनमार्क
(B) फिनलैण्ड
(C) नार्वे
(D) स्वीडन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

14. गदर पार्टी के संस्थापक कौन थे
(A) लाला हरदयाल
(B) महात्मा गांधी
(C) चन्द्रशेखर
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

15. निम में से किसे कम्प्यूटर का मस्तिष्क कहा जाता है-
(A) माउस
(C) सी. पो. यू.
(B) मॉनीटर
(D) को बोर्ड

Show Answer/Hide

Answer – (C)

16. एक समचतुर्भुज का क्षेत्रफल 240 सेमी. तथा एक विकर्ण 16 सेमी. है, तो दूसरा विकर्ण ज्ञात कीजिए
(A) 30 सेमी.
(B) 15 सेमी.
(C) 60 सेमी.
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

17. ₹ 500 का 7 ½ % वार्षिक ब्याज की दर 6 वर्ष के लिए साधारण व्याज ज्ञात कीजिए
(A) ₹255
(B) ₹ 235
(C) ₹225
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

18. वह ध्वनी जिसकी आवृत्ति 20 हर्ट्ज़ से कम हो, ______ कहलाती है।
(A) अल्ट्रा साउण्ड
(B) इन्फ्रा साउण्ड
(C) माइको साउण्ड
(D) मेगा साउण्ड

Show Answer/Hide

Answer – (B)

19. प्लास्टिक एक ______ पदार्थ है।
(A) चालक
(B) अर्द्धचालक
(C) विद्युत रोधी
(D) तरल

Show Answer/Hide

Answer – (C)

20. एक घन की भुजा x है, तो घन के पृष्ठ का क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए
(A) 4x3
(B) 6x2
(C) 3x2
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

UBTER Nursery Assistant Teacher 2017 Solved Paper

उत्तराखण्ड प्राविधिक शिक्षा परिषद् (UBTER) द्वारा 06 अगस्त, 2017 को आयोजित की गयी नर्सरी/सहायक अध्यापिका (महिला) (Nursery/Assistant Teacher) की परीक्षा का हल प्रश्नपत्र (Solved Exam Paper) यहाँ पर उपलब्ध है। इस परीक्षा की विज्ञापित 10 फरवरी, 2014 को जारी की गयी थी ।

Post Name – नर्सरी/सहायक अध्यापिका (महिला) (Nursery/Assistant Teacher)
Post Code – 285
Exam Date – 06 August, 2017
Number of Questions – 100

UBTER Machine Assistant Offset 2016 Solved Paper

1. व्यंजन सन्धि के उदाहरण हैं –
(A) दिग्गज
(B) सद्गुण
(C) जगन्नाथ
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

2. निम्न में से विसर्ग सन्धि का उदाहरण है –
(A) दुः + शासन = दुःशासन
(B) उत् + चारण = उच्चारण
(C) सुर + इन्द्र = सुरेन्द्र
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

3. देशज शब्द का चयन कीजिए –
(A) सुरमा
(B) झंझट
(C) वकील
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

4. ‘अमृत’ का पर्यायवाची शब्द है –
(A) पीयूष
(B) सुधा
(C) अमिय
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

5. ‘अश्व’ का पर्यायवाची नहीं है –
(A) घोडा
(B) वाजि
(C) हुताशन
(D) सैंधव

Show Answer/Hide

Answer – (C)

6. ‘तामसिक’ का विलोम शब्द है –
(A) सात्विक
(B) ताम्र
(C) आम्र
(D) आमसिक

Show Answer/Hide

Answer – (A)

7. कुपुत्र व कुकर्म में उपसर्ग है –
(A) पुत्र
(B) कु
(C) कर्म
(D) क

Show Answer/Hide

Answer – (B)

8. ‘ऊ’ प्रत्यय से शब्द बनेगा –
(A) खाऊ
(B) उड़ाऊ
(C) (A) और (B) दोनों
(D) घुमक्कड़

Show Answer/Hide

Answer – (C)

9. तत्पुरुष समास का उदाहरण है –
(A) ध्यानमग्न
(B) पुस्तकालय
(C) रसोईघर
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

10. भाई-बहन एवं दो-चार में कौन सा समास है –
(A) द्वन्द्व समास
(B) अव्ययीभाव समास
(C) बहुव्रीहि समास
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

11. सही वाक्य का चयन कीजिए –
(A) उसने घर आकर भोजन किया- सरल वाक्य
(B) वह घर आया और उसने भोजन किया- संयुक्त वाक्य
(C) क्या सुरेश ने यह पुस्तक पढ़ी है- प्रश्नवाचक वाक्य
(D) उपरोक्त सभी सही है

Show Answer/Hide

Answer – (D)

12. ‘अपना राग अलापना’ मुहावरे का अर्थ है –
(A) अपने स्वार्थ की बातें करना
(B) गाना-गाना
(C) संगीत में निपुण होना
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

13. ‘कलई खुलना’ मुहावरे का अर्थ है –
(A) रंग उड़ना
(B) बातें बोलना
(C) भेद खुल जाना
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

14. ‘कनक कनक ते सौ गुनी मादकता अधिकाय’ में में कौन सा अलंकार है –
(A) अनुप्रास
(B) यमक
(C) उपमा
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

15. पहला अखबार जो बम्बई से प्रकाशित किया गया था –
(A) बॉम्बे गजेट
(B) बॉम्बे हेराल्ड
(C) बॉम्बे टाइम्स
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

16. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग को निम्न प्रकार से संचार में वर्गीकृत किया जा सकता है –
(A) दृश्य एक तरफा
(B) दृश्य दो तरफा
(C) दृश्य-श्रव्य दो तरफाइट
(D) दृश्य-श्रव्य एक तरफा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

17. हिण्डोला महल स्थित है –
(A) माण्डू
(B) धार
(C) इन्दौर
(D) जयपुर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

18. उत्तराखण्ड के किस जनपद में सोमनाथ मेला आयोजित होता है –
(A) चमोली
(B) पौड़ी
(C) देहरादून
(D) अल्मोड़ा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

19. उत्तराखण्ड विधानसभा में अनुसूचित जनजाति के लिए कितनी सीटे आरक्षित हैं –
(A) 2
(B) 3
(C) 5
(D) 4

Show Answer/Hide

Answer – (A)

20. उत्तराखण्ड विधानसभा के विधानसभा अध्यक्ष (स्पीकर) कौन हैं (वर्तमान में) –
(A) अरविन्द पाण्डे
(B) प्रेमचन्द अग्रवाल
(C) प्रकाश पंत
(D) यशपाल आर्य

Show Answer/Hide

Answer – (B)

UBTER Machine Assistant Offset 2016 Solved Paper

उत्तराखण्ड प्राविधिक शिक्षा परिषद् (UBTER) द्वारा 18 सितम्बर, 2016 को आयोजित की गयी मशीन सहायक आफसेट (Machine assistant offset) की परीक्षा का हल प्रश्नपत्र (Solved Exam Paper) यहाँ पर उपलब्ध है। इस परीक्षा की विज्ञापित 10 फरवरी, 2014 को जारी की गयी थी ।

Post Name –  मशीन सहायक आफसेट (Machine assistant offset)
Post Code – 231
Exam Date – 18 September, 2016
Number of Questions – 100

UBTER Machine Assistant Offset 2016 Solved Paper

1. ‘अ’, उपसर्ग के उदाहरण शब्द हैं :
(a) अछूता
(b) अचेत
(c) अनमोल
(d) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

2. टहलना, लिखना और पढ़ना शब्दों में ‘प्रत्यय’ है :
(a) ना
(b) ट
(c) लि
(d) प

Show Answer/Hide

Answer – (A)

3. ‘आरोह’ का विलोम शब्द है :
(a) आरोग्य
(b) रोह
(c) अवरोह
(d) आरोही

Show Answer/Hide

Answer – (C)

4. ‘गाय’ के पर्यायवाची शब्द हैं :
(a) धेनु
(b) गऊ
(c) गैया
(d) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

5. ‘दो दिन का मेहमान’ मुहावरे का अर्थ है :
(a) मृत्यु के निकट होना
(b) कम समय का मेहमान
(c) मेहमानों का स्वागत है
(d) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

6. ‘जो पढ़ना लिखना न जानता हो’ के लिए एक शब्द है :
(a) साक्षर
(b) निरक्षर
(c) प्रौढ़ शिक्षा
(d) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

7. ‘उत्तरायण’ का विलोम शब्द है :
(a) उत्तरार्थ
(b) उत्तर-पूर्व
(c) दक्षिणायन
(d) पश्मिार्थ

Show Answer/Hide

Answer – (C)

8. कामना, लालसा और मनोरथ किसके पर्यायवाची शब्द हैं :
(a) कान
(b) इच्छा
(c) बालक
(d) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

9. ‘फूला न समाना’ मुहावरे का अर्थ है :
(a) मोटापा
(b) हल्का आदमी
(c) बहुत प्रसन्न होना
(d) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

10. गलत युग्म का चयन कीजिए :
.   पुल्लिंग    स्त्रीलिंग
(a) प्रिय –      प्रिया
(b) अध्यक्ष –  अध्यक्षी
(c) आचार्य –  आचार्या
(d) भवदीय –  भवदीया

Show Answer/Hide

Answer – (B)

11. सत्य युग्म का चयन कीजिए :
.  एकवचन    बहुवचन
(a) चिड़िया – चिड़ियाँ
(b) मछली –  मछलियाँ
(c) कवि –    कवि
(d) उपरोक्त सभी युग्म सत्य हैं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

12. शुद्ध युग्म का चयन कीजिए :
.   शब्द     विशेषण
(a) अंश – आंशिक
(b) जल – जलाशय
(c) धूम – धमिल
(d) (a) और (c) युग्म शुद्ध हैं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

13. एस.एम.एस. (SMS) का पूरा नाम है :
(a) शार्ट मैसेज सर्विस
(b) शार्ट मेल सर्विस
(c) स्पीड मेल सर्विस
(d) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

14. रंगास्वामी कप का सम्बन्ध किस खेल से है :
(a) क्रिकेट
(b) फुटबाल
(c) हॉकी
(d) बैडमिण्टन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

15. उत्तराखण्ड राज्य का राज्य पुष्प है :
(a) कमल
(b) ब्रह्म कमल
(c) गुलाब
(d) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

16. उत्तराखण्ड में निम्न में से किस जनपद की जनसंख्या सबसे अधिक है :
(a) हरिद्वार
(b) ऊधम सिंह नगर
(c) पौड़ी
(d) बागेश्वर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

17. निम्न में से कौन सा राष्ट्रीय पार्क भारत का प्रथम राष्ट्रीय पार्क है :
(a) फूलों की घाटी
(b) राजा जी नेशनल पार्क
(c) जिम कार्बेट नेशनल पार्क
(d) नन्दा देवी नेशनल पार्क

Show Answer/Hide

Answer – (C)
C

18. उत्तराखण्ड राज्य में कितना प्रतिशत (लगभग) भाग वन-क्षेत्र है :
(a) लगभग 63%
(b) लगभग 90%
(c) लगभग 30%
(d) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

19. निम्न में से किस शहर को सिलिकॉन वैली के नाम से जाना जाता है :
(a) चेन्नई को
(b) नई दिल्ली को
(c) मुम्बई को
(d) बंगलौर को

Show Answer/Hide

Answer – (D)

20. उत्तराखण्ड राज्य में ‘लिथो प्रेस’ स्थित है :
(a) कोटद्वार में
(b) हल्द्वानी में
(c) श्रीनगर में
(d) रुड़की में

Show Answer/Hide

Answer – (D)

UBTER Legal Assistant Exam Paper 2018 (Answer Key)

उत्तराखण्ड प्राविधिक शिक्षा परिषद् (UBTER) द्वारा 20 मई, 2018 को आयोजित की गयी विधि सहायक (Legal Assistant) की भर्ती परीक्षा का हल प्रश्नपत्र (Solved Exam Paper) यहाँ पर उपलब्ध है। 

Post Name – विधि सहायक (Legal Assistant)
Post Code – 092
Exam Date – 20 May, 2018
Number of Questions – 100

UBTER विधि सहायक (Legal Assistant) Exam Paper 2018 With Answer Key

 

1. निसिदिन बरसत नयन हमारे।
सदा रहति पावस ऋतु हम पै जब ते श्याम सिधारे।।
उपरोक्त पंक्तियों में कौन सा रस है –
(A) हास्य रस
(B) वियोग श्रृंगार रस
(C) शान्त रस
(D) रौद्र रस

Show Answer/Hide

Answer – (B)

2. तीन बेर खाती थी वे तीन बेर खाती हैं में कौन सा अलंकार है।
(A) अनुप्रास
(B) श्लेष
(C) यमक
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

3.‘यह बैग सचिव महोदय तक पहुँचाओ’ अर्थ के आधार पर वाक्य है
(A) आज्ञावाचक
(B) प्रश्नवाचक
(C) इच्छावाचक
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

4. निम्न में से शुद्ध शब्द चुनिए –
(A) आशीर्वाद
(B) अनुग्रहीत
(C) अलौकिक
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

5. ‘रजनीश’ का सन्धि विच्छेद हैं
(A) रजनी + ईश
(B) रज: + नीश
(C) रजन + इंश
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

6. विसर्ग सन्धि के/का उदाहरण है
(A) एकैक
(B) मनोयोग
(C) प्रत्येक
(D) रमेश

Show Answer/Hide

Answer – (B)

7. ‘प्र’ उपसर्ग में शब्द बनेगा/बनेंगे –
(A) प्रख्यात
(B) प्रस्थान
(C) (A) और (B) दोनों
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

8. आता, जाता एवं बहता में प्रत्यय है
(A) आ
(B) ता
(C) ब
(D) जा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

9. राजा और प्रजा अर्थात राज-प्रज्ञा में कौन सा समास है –
(A) बहुब्रीहि
(B) द्विगु
(C) द्वंद्व
(D) तत्पुरुष

Show Answer/Hide

Answer – (C)

10. कर्मधारय समास का उदाहरण नहीं है
(A) महापुरुष
(B) महादेव
(C) चरणकमल
(D) प्रतिदिन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

11. ‘माँ’ का/के पर्यायवाची शब्द हैं
(A) अम्मा
(B) अम्बा
(C) जननी
(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

12. ‘किसी मत या प्रस्ताव का समर्थन करने की क्रिया’ के लिए एक शब्द होगा
(A) अवलोकन
(B) अनुमोदन
(C) निवेदन
(D) अनुलोकनीय

Show Answer/Hide

Answer – (B)

13. ‘बोये पेड़ बबूल के आम कहाँ से होय’ लोकोक्ति का अर्थ है
(A) अच्छा कार्य करना कठिनाई में
(B) आम के साथ बबूल की खेती करना
(C) जैसी करनी, वैसी भरनी
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

14. भारत में जिस स्त्री के साथ बलात्कर हुआ हो, उसे कोर्ट में कहा जाता है?
(A) अभियोक्त्री
(B) वैश्या
(C) गिरी हुयी
(D) अभियोजक

Show Answer/Hide

Answer – (A)

15. भारत में स्टॉक एक्सचेंज का संचालन/नियमन किस एक्ट के अन्तर्गत होता है?
(A) कम्पीटिशन एक्ट, 2002
(B) कम्पनीज एक्ट, 1956
(C) सिक्यूरिटोज एण्ड एक्सचेंज वोर्ड ऑफ इण्डिया एक्ट, 1992
(D) डिपाजिटीरीज एक्ट, 1996

Show Answer/Hide

Answer – (C)

16. भारतीय संविधान के अनुसार धन का संकेन्द्रण किस प्राविधान का उल्लंघन करता है?
(A) निर्देशक तत्व
(B) स्वतन्त्रता का अधिकार
(C) समानता का अधिकार
(D) कल्याणकारी राज्य की परिकल्पना

Show Answer/Hide

Answer – (C)

17. भारत में ‘सामान्य सिविल संहिता’ रखने वाला राज्य कौन-सा है?
(A) मिजोरम
(B) गोआ
(C) नागालैण्ड
(D) जम्मू और कश्मीर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

18. निम्नलिखित में से कौन-सी विधि सरकार के उपक्रमों के दायित्वों और अधिकारों से सम्बन्धित है?
(A) प्रभुतासम्पन्न विधि
(B) राज्य विधि
(C) प्रशासनिक विधि
(D) कार्यपालिका विधि

Show Answer/Hide

Answer – (C)

19. विधि (law) के मुख्य स्रोत क्या हैं?
(A) रूढ़ि, जनमत तथा राष्ट्र नेताओं के वक्तव्य
(B) रूढ़ि, विधान और नज़ीर
(C) धार्मिक ग्रन्थों में वर्णित विधान एवं धर्म गुरुओं की नैतिक शिक्षायें
(D) न्यायालय द्वारा दिये गये फैसले

Show Answer/Hide

Answer – (B)

20. कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 में किस देश ने बैडमिन्टन मिक्स टीम इवेन्ट में स्वर्ण पदक जीता
(A) भारत
(B) चीन
(C) जापान
(D) इंग्लैण्ड

Show Answer/Hide

Answer – (A)

error: Content is protected !!