UBTER Computer Operator Exam Paper with Answer Key

UBTER कम्प्यूटर ऑपरेटर / कनिष्ठ सहायक (Computer Operator / Junior Assistant) Exam Paper 2016 (Answer Key)

उत्तराखण्ड प्राविधिक शिक्षा परिषद् (UBTER) द्वारा कम्प्यूटर ऑपरेटर / कनिष्ठ सहायक (Computer Operator / Junior Assistant) समूह ‘ग’ (Group C) की भर्ती परीक्षा – 2014 की लिखित प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन 14 फरवरी, 2016 को किया गया था। इस परीक्षा कम्प्यूटर ऑपरेटर / कनिष्ठ सहायक (Computer Operator / Junior Assistant) का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी सहित (Exam Paper With Answer Key) यहाँ पर उपलब्ध है :- 

Uttarakhand Board of Technical Education Roorkee (UBTER) organized the Uttarakhand Computer Operator / Junior Assistant Exam Paper held on 14 February, 2016. Computer Operator / Junior Assistant Exam Paper 2016 Question Paper with Answer Key available here. 

Post Name – कम्प्यूटर ऑपरेटर / कनिष्ठ सहायक (Computer Operator / Junior Assistant)
Post Code – 08
Exam Date –
14 February, 2016

Number of Questions – 100

UBTER कम्प्यूटर ऑपरेटर / कनिष्ठ सहायक (Computer Operator / Junior Assistant) Exam Paper 2016
(Answer Key)

1. निम्न में से ‘प’ वर्ग का व्यंजन नहीं है :
(A) फ
(B) ब
(C) म
(D) य

Show Answer/Hide

Answer – (D)

2. कौन-सा संयुक्त व्यंजन नहीं है ?
(A) द्य
(B) ज्ञ
(C) क्ष
(D) घ

Show Answer/Hide

Answer – (D)

3. लक्षणा है :
(A) शब्द-शक्ति
(B) शब्द-सामर्थ्य
(C) अर्थ-शक्ति
(D) अर्थ-गुण

Show Answer/Hide

Answer – (A)

4. हिन्दी भाषा की लिपि है :
(A) रोमन
(B) देवनागरी
(C) फारसी
(D) संस्कृत

Show Answer/Hide

Answer – (B)

5. दोहे की दूसरी एवं चौथी पंक्ति में मात्राओं की संख्या होती हैं :
(A) 12
(B) 11
(C) 13
(D) 14

Show Answer/Hide

Answer – (B)

6. निम्न में से कौन-सा शब्द ‘मक्खन’ का पर्यायवाची है ?
(A) अवनीत
(B) परिनीत
(C) नवनीत
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

7. निम्न में से कौन-सा ‘अर्द्धविराम चिह्न’ है ?
(A) ’
(B) |
(C) ?
(D) ;

Show Answer/Hide

Answer – (D)

8. शुद्ध वाक्य छाँटिए :
(A) मैंने कपड़े पहनने हैं।
(B) मुझे कपड़े पहनने हैं।
(C) मेरे को कपड़े पहनने हैं।
(D) मुझे कपड़े पहनना है।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

9. ‘वह जमीन जिसमें कुछ भी पैदा न हो,’ वाक्यांश हेतु एक शब्द है :
(A) उपजाऊ
(B) ऊसर
(C) उपयोगी
(D) उन्नत लक्षणा है :

Show Answer/Hide

Answer – (B)

10. ‘प्रत्येक’ शब्द का सन्धि–विच्छेद चुनिए :
(A) प्रत्य + ऐक
(B) प्रती + ऐक
(C) प्रति + एक
(D) प्रति + ऐक

Show Answer/Hide

Answer – (C)

11. ‘सूर्योदय’ में संधि है :
(A) गुण संधि
(B) दीर्घ संधि
(C) यण संधि
(D) विसर्ग संधि

Show Answer/Hide

Answer – (A)

12. ‘अग्नि’ शब्द का तद्भव क्या होगा ?
(A) आग
(B) बाड़वाग्नि
(C) दावानल
(D) जठराग्नि

Show Answer/Hide

Answer – (A)

13. ‘मछली के समान आँखों वाली’ वाक्यांश के लिए एक शब्द होगा :
(A) मयूराक्षी
(B) मृगनयनी
(C) मीनाक्षी
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

14. ‘अनुप्रास’ है :
(A) अर्थालंकार
(B) शब्दालंकार
(C) उभयालंकार
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

15. ‘चारा फेंकना’ मुहावरे का अर्थ है :
(A) भ्रमित करना
(B) प्रलोभन देना
(C) पशु को घास देना
(D) सिर से गठरी उतारना

Show Answer/Hide

Answer – (B)

16. वे सज्जन पुरुष कौन हैं ?’ वाक्य में अनावश्यक शब्द है ?
(A) सज्जन
(B) पुरुष
(C) वे
(D) हैं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

17. ‘राम की शक्ति पूजा’ के रचनाकार हैं :
(A) निराला
(B) महादेवी
(C) नागार्जुन
(D) केदारनाथ

Show Answer/Hide

Answer – (A)

18. ‘तुरंग’ शब्द का अर्थ होता है :
(A) तरंग
(B) घोड़ा
(C) पानी
(D) हाथी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

19. सही शब्द छाँटिए :
(A) अनिष्ठ
(B) अनिष्ट
(C) अनीष्ट
(D) अनीष्ठ

Show Answer/Hide

Answer – (B)

20. प्रेमचन्द्र का देहावसान कब हुआ था ?
(A) 1948 ई०
(B) 1936 ई०
(C) 1942 ई०
(D) 1930 ई0

Show Answer/Hide

Answer – (B)

error: Content is protected !!