SSC CPO 2019 Answer Key

SSC CPO Exam Paper 13 Dec 2019 (2nd Shift) – General Knowledge and General Awareness (Answer Key)

SSC (Staff Selection Commission) द्वारा आयोजित CPO (Central Police Organisation) की Delhi Police, CAPFs and Assistant (SI) Sub-Inspectors in CISF के 2019 की परीक्षा का आयोजन 09 December 2019 – 13 December 2019 तक किया गया था। यहाँ पर SSC SI CPO का 13 December 2019 के द्वितीय पाली (Evening Shift) के प्रश्न पत्र का सामान्य ज्ञान और सामान्य जागरूकता (General Knowledge and General Awareness) के प्रश्न व उनके उत्तर (Exam Paper with Answer Key) उपलब्ध है –

Exam – SSC SI CPO Examination 2019
Conducted by – SSC
Exam Date – 13 December 2019 (Evening Shift) 
Subject – General Knowledge and General Awareness
Total Questions – 200 (50 + 50 + 50 + 50)

SSC SI CPO Exam Paper 13 Dec 2019 (Evening Shift)
(Answer Key)

Section – General Knowledge and General Awareness

1. चेराव निम्नलिखित में से किस राज्य का एक प्राचीन पारंपर नृत्य है?
(a) मिजोरम का
(b) गोवा का
(c) छत्तीसगढ़ का
(d) हिमाचल प्रदेश का

Show Answer/Hide

Answer – (A)

2. निम्नलिखित में से किस क्रिकेट खिलाड़ी ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में एक कप्तान के रूप में सर्वाधिक 150 से अधिक स्कोर बनाने का रिकॉर्ड बनाकर ऑस्ट्रेलिया के डॉन ब्रैडमैन को पीछे छोड़ दिया?
(a) फाफ डू प्लेसिस ने
(b) जो रूट ने
(c) केन विलियमसन ने
(d) विराट कोहली ने

Show Answer/Hide

Answer – (D)

3. निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प गलत है?
(a) राज्यपाल अपना त्याग-पत्र राष्ट्रपति को सौंपते हैं।
(b) राज्यपाल की नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा की जाती है।
(c) राष्ट्रपति के प्रसादपर्यन्त राज्यपाल अपने पद पर बने रहते है।
(d) 30 वर्ष की आयु का व्यक्ति राज्यपाल बन सकता है।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

4. निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प सुमेलित है?
(a) अनुच्छेद 19 (g) – शांतिपूर्वक और बिना हथियारों के एकत्र होने का अधिकार
(b) अनुच्छेद 19 (a) – बोलने और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार
(c) अनुच्छेद 19 (e) – संघ बनाने का अधिकार
(d) अनुच्छेद 19 (b) – किसी भी पेशे का अभ्यास करने का अधिकार

Show Answer/Hide

Answer – (B)

5. किस के आविष्कार के कारण पोलियों के टीके का विकास हुआ?
(a) लिनस पॉलिंग
(b) रॉबर्ट वेलबर्ग
(c) अर्नेस्ट हैकेल
(d) जोनास सॉल्क

Show Answer/Hide

Answer – (D)

6. पृथ्वी की महाद्वीपीय भू-सतह (क्रस्ट) में प्रचुरत मात्रा में पाया जाने वाला खनिज कौन सा है?
(a) स्फतीय (फेल्स्पार)
(b) अभ्रक (माइकाज़)
(c) पाइरॉक्सीन्स
(d) स्फटिक (क्वार्ट्ज़)

Show Answer/Hide

Answer – (A)

7. तीसरी बौद्ध संगीति किस शहर में आयोजित कि गयी थी?
(a) तक्षशिला में
(b) रंगून में
(c) पाटलिपुत्र में
(d) श्रावस्ती में

Show Answer/Hide

Answer – (C)

8. निम्नलिखित में से किस राष्ट्र ने 2019 विश्व रग्बी कप की मेजबानी की थी?
(a) इंग्लैण्ड ने
(b) जापान ने
(c) फ्रांस ने
(d) ऑस्ट्रेलिया ने

Show Answer/Hide

Answer – (B)

9. ओडिशा में ‘जौगढ़’ में कौन सा ऐतिहासिक स्थल स्थित है?
(a) मौर्य साम्राज्य का प्राचीन कलाकृति स्थल
(b) गुप्त वंश का शाही अर्द्धवृत्ताकार प्रेक्षागृह
(c) बंगाल के नवाबों का महल
(d) अशोक का शिला अभिलेख स्थल

Show Answer/Hide

Answer – (D)

10. भारत के संविधान के निम्नलिखित भागों में से कौन सा भाग 10 नागरिकता से संबंधित है?
(a) भाग VI
(b) भाग VIII
(c) भाग II
(d) भाग XII

Show Answer/Hide

Answer – (C)

11. निम्नलिखित में से किस को नोबेल शांति पुरस्कार 2019 से सम्मानित किया गया था?
(a) अकीरा योशिनो को
(b) ग्रेटा थनबर्ग को
(c) अबी अहमद अली को
(d) जॉन बी. गुडएनफ

Show Answer/Hide

Answer – (C)

12. ICC एक दिवसीय (ODI) विश्व कप 2019 में निम्नलिखित में से कौन सा राष्ट्र उप-विजेता था?
(a) इंग्लैण्ड
(b) ऑस्ट्रेलिया
(c) न्यूज़ीलैण्ड
(d) भारत

Show Answer/Hide

Answer – (C)

13. ____को कोशिका के शक्ति-गृह (पावरहाउस) के रूप में जाना जाता है।
(a) अन्तः प्रदव्ययी जालिका (एंडोप्लाज़्मिक रेटिकुलम)
(b) नाभिक (न्यूक्लियस)
(c) सूत्र कणिका (माइटोकॉन्ड्रिया)
(d) कोशिका द्रव्य (साइटोप्लाज्म)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

14. 2011 की जनगणना के अनुसार भारत में साक्षरता दर क्या है?
(a) 72.04%
(b) 76.04%
(c) 74.04%
(d) 78.04%

Show Answer/Hide

Answer – (C)

15. कुछ प्लास्टिक ऐसे होते हैं जिन्हें जब एक बार ढाला जाता है तो उन्हें गर्म करके नरम नहीं किया जा सकता है। इन्हें क्या कहा जाता है?
(a) थर्मोसेटिंग पॉलिमर्स
(b) पॉलीविनाइल क्लोराइड
(c) थर्मोप्लास्टिक पॉलीयूरिथेस (टी.पी.यू)
(d) उच्च घनत्वयुक्त पॉलीएथीन (एच.डी.पी.ई)

Show Answer/Hide

Answer – (A)

16. निम्नलिखित में से कौन अल्फ्रेड नोबेल 2019 की स्मृति में आर्थिक विज्ञान में स्वेरिएस रिक्सक पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं में से एक नहीं है?
(a) माइकल क्रेमर
(b) अभिजीत बनर्जी
(c) एम. स्टेनली व्हिटिंघम
(d) एस्थेर डफ्लो

Show Answer/Hide

Answer – (C)

17. _____ को कोशिका के ‘सुसाइड बैग’ के रूप में जाना जाता है।
(a) काष्ठ अप्रदव्यता (लिग्निन)
(b) जीवद्रव्य (प्रोटोप्लाज्म)
(c) कोशिकारस (सेलुलोज़)
(d) लयनकाय (लाइसोसोम)

Show Answer/Hide

Answer – (D)

18. नवम्बर 2019 तक, तेलगांना अपनी राजधानी किस के साथ साझा करता है?
(a) आंध्र प्रदेश के साथ
(b) ओडिशा के साथ)
(c) केरल के साथ
(d) कर्नाटक के साथ

Show Answer/Hide

Answer – (A)

19. 1916 के लखनऊ समझौता (पैक्ट) की / का महत्वपूर्ण विशेषता/परिणाम क्या थी/था?
(a) कांग्रेस प्रांतीय परिषद के चुनावों में मुस्लिमों के लिए पृथक निर्वाचन के लिए सहमत नहीं थी।
(b) इसने कांग्रेस के उदारवादी और कट्टर पंथियों के पुनर्मिलन को उल्लिखित किया।
(c) इसने हिंदुओं और मुस्लिमों के बीच दूरी और अधिक बढ़ा दी थी।
(d) इसके कारण बंगाल का विभाजन हुआ।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

20. निम्नलिखित में से कौन सा भारतीय पत्रकार 2019 रेमन मैग्सेसे पुरस्कार पाने वालों में से एक था?
(a) अर्नब गोस्वामी
(b) राजदीप सरदेसाई
(c) रवीश कुमार
(d) बरखा दत्त

Show Answer/Hide

Answer – (C)

SSC CPO Exam Paper 13 Dec 2019 (1st Shift) – General Knowledge and General Awareness (Answer Key)

SSC (Staff Selection Commission) द्वारा आयोजित CPO (Central Police Organisation) की Delhi Police, CAPFs and Assistant (SI) Sub-Inspectors in CISF के 2019 की परीक्षा का आयोजन 09 December 2019 – 13 December 2019 तक किया गया था। यहाँ पर SSC CPO का 13 December 2019 के प्रथम पाली (Morning Shift) के प्रश्न पत्र का सामान्य ज्ञान और सामान्य जागरूकता (General Knowledge and General Awareness) के प्रश्न व उनके उत्तर (Exam Paper with Answer Key) उपलब्ध है –

Exam – SSC SI CPO Examination 2019
Conducted by – SSC
Exam Date – 13 December 2019 (Morning Shift) 
Subject – General Knowledge and General Awareness
Total Questions – 200 (50 + 50 + 50 + 50)

SSC SI CPO Exam Paper 13 Dec 2019 (Morning Shift) (Answer Key)
Section – General Knowledge and General Awareness

1. प्रतिष्ठित दादासाहेब फालके पुरस्कार किस वर्ष में आरंभ किया गया था?
(a) 1968
(b) 1967
(c) 1966
(d) 1969

Show Answer/Hide

Answer – (D)

2. कृषि क्षेत्र में निम्नलिखित में से क्या कार्यशील पूंजी है?
(a) भूमि
(b) ट्रैक्टर
(c) धन
(d) गाहने (थेशिंग) की मशीन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

3. भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद अल्पसंख्यकों को शैक्षणिक संस्थानों की स्थापना और प्रबंधन करने का अधिकार देता है?
(a) अनुच्छेद 28
(b) अनुच्छेद 30
(c) अनुच्छेद 17
(d) अनुच्छेद 32

Show Answer/Hide

Answer – (B)

4. प्रख्यात स्वतंत्रता सेनानी शहीद लक्ष्मण नायक राज्य के थे।
(a) ओडिशा
(b) गुजरात
(c) छत्तीसगढ़
(d) उत्तर प्रदेश

Show Answer/Hide

Answer – (A)

5. भारत में खरीफ मौसम किसके साथ आता है?
(a) दक्षिण-पश्चिमी मॉनसून
(b) दक्षिण-पूर्वी मॉनसून
(c) उत्तर-पूर्वी मॉनसून
(d) उत्तर-पश्चिमी मॉनसून

Show Answer/Hide

Answer – (A)

6. जब तक नई संसद संपूर्ण वर्ष के लिए बजट पारित नहीं करती, तब तक सरकार को प्रशासनिक खर्चे पूरे करने की अनुमति कैसे प्राप्त होती है?
(a) समायोजन के आधार पर मतदान (वोट ऑन एडजस्टमेंट)
(b) मौखिक मतदान
(c) गणना के आधार पर मतदान (वोट ऑन अकाउंट)
(d) इलेक्ट्रॉनिक मतदान

Show Answer/Hide

Answer – (C)

7. निम्नलिखित में से कौन गुप्तकालीन शासक था?
(a) विमा कडफिसेस
(b) कनिष्क
(c) धनानंद
(d) विक्रमादित्य

Show Answer/Hide

Answer – (D)

8. भारत के जैवमंडल संरक्षित क्षेत्र (बायोस्फीयर रिजर्व) के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन सा जैवमंडल संरक्षित क्षेत्र (बायोस्फीयर रिजर्व) नहीं है?
(a) अचानकमार
(b) अगस्त्यमलाई
(c) नोकरेक
(d) दाचीगाम

Show Answer/Hide

Answer – (D)

9. 2019 के किस पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी को राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) के प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया था?
(a) गौतम गंभीर
(b) अजय जड़ेजा
(c) वीरेंद्र सहवाग
(d) राहुल द्रविड़

Show Answer/Hide

Answer – (D)

10. भारत के संविधान के किस अनुच्छेद के प्रावधानों के अंतर्गत्, भारत रत्न पुरस्कार का प्रयोग प्राप्तकर्ता के नाम के साथ उपसर्ग या प्रत्यय के रूप में नहीं किया जा सकता है?
(a) अनुच्छेद 17 (2)
(b) अनुच्छेद 19 (1)
(c) अनुच्छेद 18 (1)
(d) अनुच्छेद 16 (2)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

11. भारतीय संविधान का निम्नलिखित में से कौन सा अनुच्छेद भारत के लेखानियंत्रक और महालेखा परीक्षक (CAG) के लिए एक स्वतंत्र पद प्रदान करता है?
(a) अनुच्छेद 343
(b) अनुच्छेद 148
(c) अनुच्छेद 124
(d) अनुच्छेद 110

Show Answer/Hide

Answer – (B)

12. पोटेशियम एक रासायनिक तत्व है जिसका रासायनिक प्रतीक _______ है।
(a) S
(b) Ca
(c) Na
(d) K

Show Answer/Hide

Answer – (D)

13. किस अम्ल के कारण शुक्र के वातावरण में घने सफेद और पीले बादल होते हैं?
(a) नाइट्रिक एसिड
(b) एसीटिक एसिड
(c) सल्फ्यूरिक एसिड
(d) हाइड्रोक्लोरिक एसिड

Show Answer/Hide

Answer – (C)

14. निम्नलिखित में से कौन सा एक यौगिक नहीं है?
(a) कार्बन मोनोऑक्साइड
(b) लौह
(c) सोडियम क्लोराइड
(d) जल

Show Answer/Hide

Answer – (B)

15. निम्नलिखित में से कौन सा मेघालय पठार का भाग नहीं हैं?
(a) खासी पहाड़ियाँ
(b) गारो पहाड़ियाँ
(c) जयंतिया पहाड़ियाँ
(d) पलामू पहाड़ियाँ

Show Answer/Hide

Answer – (D)

16. बांग्लादेश का राष्ट्र गान ‘आमार शोनार बांग्ला’ ______ द्वारा रचित था।
(a) द्विजेंद्रनाथ टैगोर
(b) अवनींद्रनाथ टैगोर
(c) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(d) देवेंद्रनाथ टैगोर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

17. निम्नलिखित में से किसने एक उत्प्रेरक के रूप में प्लेटिनम का पहला प्रेक्षण किया और तत्वों के समान त्रिकों की खोज की जिससे तत्वों की आवर्त सारणी का विकास हुआ?
(a) हैंस क्रिश्वियन ओर्टेड
(b) माइकल फैराडे
(c) जोहान्न वुल्फगैंग डॉबेराइनर
(d) दिमित्री मेंडेलीव

Show Answer/Hide

Answer – (C)

18. ‘प्रायद्वीप’ शब्द का अर्थ है, पानी से ______ से घिरा हुआ भूमि का एक टुकड़ा।
(a) दो तरफ
(b) तीन तरफ
(c) एक तरफ
(d) चार तरपफ

Show Answer/Hide

Answer – (B)

19. निम्नलिखित में से किस हिमालयी पर्वतमाला में बनिहाल दर्रा स्थित है?
(a) जास्कर
(b) लद्दाख
(c) हिमाद्रि
(d) पीर पंजाल

Show Answer/Hide

Answer – (D)

20. कावेरी नदी का उद्गम कहाँ से होता है?
(a) त्रिंबक पहाड़ियों
(b) अमरकंटक के पठार
(c) महाबलेश्वर
(d) ब्रह्मगिरी पहाड़ियों

Show Answer/Hide

Answer – (D)

SSC CPO Exam Paper 12 Dec 2019 (2nd Shift) – General Knowledge and General Awareness (Answer Key)

SSC (Staff Selection Commission) द्वारा आयोजित CPO (Central Police Organisation) की Delhi Police, CAPFs and Assistant (SI) Sub-Inspectors in CISF के 2019 की परीक्षा का आयोजन 09 December 2019 – 13 December 2019 तक किया गया था। यहाँ पर SSC SI CPO का 12 December 2019 के द्वितीय पाली (Evening Shift) के प्रश्न पत्र का सामान्य ज्ञान और सामान्य जागरूकता (General Knowledge and General Awareness) के प्रश्न व उनके उत्तर (Exam Paper with Answer Key) उपलब्ध है –

Exam – SSC SI CPO Examination 2019
Conducted by – SSC
Exam Date – 12 December 2019 (Evening Shift) 
Subject – General Knowledge and General Awareness
Total Questions – 200 (50 + 50 + 50 + 50)

SSC SI CPO Exam Paper 12 Dec 2019 (Evening Shift)
(Answer Key)

Section – General Knowledge and General Awareness

1. भारत में मिश्रित अर्थव्यवस्था सिद्धान्त के आधार पर पहली औद्योगिक नीति किस वर्ष घोषित की गई थी? नीति ने सार्वजनिक और निजी क्षेत्रों के संचालन के क्षेत्रों को स्पष्ट रूप से सीमांकित किया है।
(a) 1959 में
(b) 1950 में
(c) 1962 में
(d) 1948 में

Show Answer/Hide

Answer – (D)

2. निम्नलिखित में से कौन सी भाषा हिन्द-आर्य (इंडो-आर्यन) भाषा परिवार से संबंधित नहीं है?
(a) असमिया
(b) डोगरी
(c) पंजाबी
(d) मुंडा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

3. निम्नलिखित दिल्ली के सुल्तानों में से किसने अपने जन्म को महान बताने के लिए स्वयं को प्राचीन नायक अफरासियाब का वंशज बताया?
(a) कुतुब-उद-दीन ऐबक
(b) अलाउद्दीन खिलजी
(c) इल्तुतमिश
(d) बलबन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

4. निम्नलिखित में से किसे ‘2019 का राइट लाइवलीहुड अवार्ड’ प्राप्त नहीं हुआ है?
(a) ग्रेटा थुनबर्ग
(b) गुओ जियानमी
(c) डोरेने लॉरेंस
(d) अमिनातौ हैदर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

5. निम्नलिखित में से कौन-सा भारतीय संविधान का प्रावधान उससे संबंधित अनुच्छेद के साथ ही सही तरीके से जोड़ा गया है?
(a) मानव में यातायात का निषेध – अनुच्छेद 24
(b) शिक्षा का अधिकार – अनुच्छेद 22
(c) किसी भी कारखाने या खान में चौदह वर्ष से कम उम्र के किसी भी बच्चे के रोजगार पर प्रतिबंध – अनुच्छेद 23
(d) जीवन की सुरक्षा और व्यक्तिगत स्वतंत्रता – अनुच्छेद 21

Show Answer/Hide

Answer – (D)

6. विभिन्न पर्यावरण संरक्षण संधियों/प्रोटोकॉल और उनसे संबंधित स्थानों के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन सी जोड़ी का सही मिलान नही हुआ है?
(a) अंतर्राष्ट्रीय व्यापार में कुछ खतरनाक रसायनों और कीटनाशकों से संबंधित पूर्व सूचित सहमति पर कार्यप्रणाली सम्मेलन – स्टॉकहोम
(b) जैविक विविधिता पर सम्मेलन – नागोया
(c) जैव सुरक्षा पर प्रोटोकॉल – कार्टाजेना
(d) खतरनाक अपशिष्ट पदार्थों के सीमापार स्थानांतरण के नियंत्रण पर सम्मेलन – बेसल

Show Answer/Hide

Answer – (A)

7. 31 अक्टूबर 1929 को प्रसिद्ध इरविन घोषणा में शामिल थाः
(a) रियासतों का शेष भारत के साथ संपूर्ण एकीकरण
(b) भारत में सार्वभौमिक बालिग मताधिकार
(c) भारत के लिए एक अधिराज्य का दर्जा
(d) रियासतों की स्वतंत्रता

Show Answer/Hide

Answer – (C)

8. मौर्य प्रशासन के अंतर्गत ‘सीताध्यक्ष’ ______ के अधिकारी थे।
(a) कृषि के
(b) आयात कर (कस्टम) के
(c) शाही हरम के
(d) खानों के

Show Answer/Hide

Answer – (A)

9. निम्नलिखित में से कौन-सा एक प्राथमिक बल नहीं है जो समुद्र की धाराओं को प्रभावित करता है?
(a) गुरुत्वाकर्षण
(b) सूर्य द्वारा ताप
(c) पृथ्वी के चुंबकीय क्षेत्र
(d) कोरिओलिस बल

Show Answer/Hide

Answer – (C)

10. सामान्य कोशिकाओं में, डी.एन.ए (DNA) से आर.एन.ए. (RNA) तक आनुवंशिक जानकारी के प्रवाह की प्रक्रिया को कहा जाता हैं:
(a) प्रतिलेखन
(b) अनुवाद
(c) स्थानांतरण
(d) परिवहन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

11. ‘पक्ककी ओटिगिलिट’ शीर्षक की कविता संग्रह रचित है।
(a) वरवर राव
(b) के. शिव रेड्डी
(c) सूर्यदेवरा राममोहन राव
(d) कस्तूरी मुरली कृष्ण

Show Answer/Hide

Answer – (B)

12. निम्नलिखित में से किसे ‘पिगोवियन कर’ के रूप में वर्गीकृत किया जा सकता है?
(a) कार्बन कर (टैक्स)
(b) आय कर (इनकम टैक्स)
(c) निगमित कर (कॉर्पोरेट टैक्स)
(d) दीर्घकालिक पूंजी लाभ कर (टैक्स)

Show Answer/Hide

Answer – (A)

13. एचिसन कमीशन, 1886 को ______ में सुधारों की सिफारिशें करने के लिए नियुक्त किया गया था।
(a) भारतीय न्यायिक प्रणाली
(b) भारतीय नागरिक सेवाओं
(c) सशस्त्र बल
(d) रियासतों का प्रशासन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

14. निम्नलिखित में से किस प्रागैतिहासिक भारतीय स्थल पर ‘होमो इरेक्टस’ मानव की खोपड़ी पाई गई थी?
(a) हथनोरा
(b) पटने
(c) पचमढ़ी
(d) संगनकल्लू

Show Answer/Hide

Answer – (A)

15. ______ को सस्त्र (SASTRA) रामानुजन पुरस्कार, 2019 से सम्मानित किया गया है।
(a) अॅडम हार्पर
(b) मरयम मिर्जाखानी
(c) मंजुल भार्गव
(d) अक्षय वेंकटेश

Show Answer/Hide

Answer – (A)

16. कनाडा ड्यूटेरियम यूरेनियम (CANDU) रिएक्टर में, जो कि एक प्राकृतिक यूरेनियम-ईंधन रिएक्टर है, मंदक (मॉडरेटर) और शीतलक का कार्य ______ द्वारा किया जाता है।
(a) भारी जल
(b) सोडियम
(c) कार्बन डाइऑक्साइड
(d) हल्का जल

Show Answer/Hide

Answer – (A)

17. मनुष्यों में हिचकी सामान्यतः निम्नलिखित में से किसके नीचे की ओर स्थान परिवर्तन (शिफ्टिग) के कारण होती है?
(a) कंठनली (larynx)
(b) फेफड़ों (lungs)
(c) मध्यपट (diaphragm)
(d) श्वसनली (trachea)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

18. संयुक्त राष्ट्र के मापदण्ड के अनुसार, एक शहर एक मेगा शहर के रूप में तब अर्हता प्राप्त करता है जब उसकी जनसंख्या कम से कम ______ होती है।
(a) 12 मिलियन
(b) 15 मिलियन
(c) 5 मिलियन
(d) 10 मिलियन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

19. निम्नलिखित में से किस शहर से होकर नेत्रावती नदी बहती है?
(a) मंगलुरू
(b) बेंगलुरू
(c) कारवार
(d) शिवमोगा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

20. ओवरसीज सिटीजन ऑफ इंडिया (OCI) के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?
(a) यह उन विदेशी नागरिकों के लिए उपलब्ध नहीं है जो, या जिनके माता-पिता या दादा-दादी या परदादा-परदादी पाकिस्तान या बांग्लादेश के नागरिक थे।
(b) एक ओ.सी.आई. (OCI) को केवल दस वर्षों की अवधि के लिए बहुविध प्रवेश वीज़ा दिए जाते हैं।
(c) 26.01.1950 को कोई भी विदेशी नागरिक जो भारत का नागरिक बनने के लिए पात्र था, वह इसके लिए पात्र है।
(d) एक ओ.सी.आई (OCI) को अनुसंधान कार्य, जिसके लिए विशेष अनुमति की आवश्यकता होती है, को छोड़कर सभी गतिविधियाँ करने की अनुमति है।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

SSC CPO Exam Paper 12 Dec 2019 (1st Shift) – General Knowledge and General Awareness (Answer Key)

SSC (Staff Selection Commission) द्वारा आयोजित CPO (Central Police Organisation) की Delhi Police, CAPFs and Assistant (SI) Sub-Inspectors in CISF के 2019 की परीक्षा का आयोजन 09 December 2019 – 13 December 2019 तक किया गया था। यहाँ पर SSC CPO का 12 December 2019 के प्रथम पाली (Morning Shift) के प्रश्न पत्र का सामान्य ज्ञान और सामान्य जागरूकता (General Knowledge and General Awareness) के प्रश्न व उनके उत्तर (Exam Paper with Answer Key) उपलब्ध है –

Exam – SSC SI CPO Examination 2019
Conducted by – SSC
Exam Date – 12 December 2019 (Morning Shift) 
Subject – General Knowledge and General Awareness
Total Questions – 200 (50 + 50 + 50 + 50)

SSC SI CPO Exam Paper 12 Dec 2019 (Morning Shift) (Answer Key)
Section – General Knowledge and General Awareness

1. निम्नलिखित में से किसे 2019 के लिए ‘ट्रेड एंड इंडस्ट्री-इन्फ्रास्ट्रक्चर’ श्रेणी के तहत पद्म विभूषण पुरस्कार के लिए चुना गया है?
(a) गांधी मल्लिकार्जुन राव
(b) अनिल कुमार मणिभाई नाइक
(c) अतुल पुंज
(d) जीवी संजय रेड्डी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

2. प्रसिद्ध नर्तकी टी बालासरस्वती निम्नलिखित में से किस नृत्य शैली की प्रतिपादक थी?
(a) कथक
(b) कथकली
(c) भरतनाट्यम
(d) कुचिपुड़ी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

3. निम्नलिखित में से कौन स्वतंत्र भारत के पहले सैन्य अधिकारी थे। जिन्हें फील्ड मार्शल के पद से सम्मानित किया गया था?
(a) गोपाल गुरुनाथ बेवूर
(b) सैम मानेकशॉ
(c) तपीश्वर नारायण रैना
(d) ओम प्रकाश मल्होत्रा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

4. वह रक्त वाहिकाएं जो रक्त को हृदय से शरीर के विभिन्न भागों में ले जाती है, उन्हें क्या कहा जाता है?
(a) कोशिकाएँ
(b) धमनियाँ
(c) पट
(d) नसें

Show Answer/Hide

Answer – (B)

5. भारतीय प्रशासनिक सेवा और भारतीय पुलिस सेवा को किस अनुच्छेद के तहत, संसद द्वारा बनाई गई सेवाओं के अंतर्गत माना जाता है?
(a) अनुच्छेद 301
(b) अनुच्छेद 312
(c) अनुच्छेद 307
(d) अनुच्छेद 292

Show Answer/Hide

Answer – (B)

6. अक्टूबर 2019 तक प्राप्त जानकारी के अनुसार, आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप तालिका में निम्नलिखित में से कौन सा राष्ट्र शीर्ष पर है?
(a) ऑस्ट्रेलिया
(b) इंग्लैण्ड
(c) भारत
(d) दक्षिण अफ्रीका

Show Answer/Hide

Answer – (C)

7. एक जीवित कोशिका की संपूर्ण अवयव को ______ के रूप में जाना जाता है जिसमें साइटोप्लाज्म और नाभिक शामिल होते हैं।
(a) प्रोटोप्लाज़्म
(b) कोशिका झिल्ली
(c) लाइसोसोम
(d) माइटोकॉन्ड्रिया

Show Answer/Hide

Answer – (A)

8. 2011 की जनगणना के अनुसार, कौन सा भारतीय राज्य उत्तर प्रदेश के बाद दूसरा सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है?
(a) महाराष्ट्र
(b) पश्चिम बंगाल
(c) बिहार
(d) मध्य प्रदेश

Show Answer/Hide

Answer – (A)

9. भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) का मुख्यालय किस शहर में स्थित है?
(a) हैदराबाद
(b) नई दिल्ली
(c) मुम्बई
(d) कोलकाता

Show Answer/Hide

Answer – (A)

10. केंद्रीय बजट 2019-20 के अनुसार, भारतीय अर्थव्यवस्था वैश्विक रूप से क्रय शक्ति समता (पीपीपी) की दृष्टि से ______ सबसे बड़ी है।
(a) तीसरी
(b) चौथी
(c) पांचवीं
(d) दूसरी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

11. 2011 की जनगणना के अनुसार, भारत के किस राज्य में सबसे निम्र लिंगानुपात, यानी प्रति 1000 पुरुषों पर महिलाओं की संख्या, हैं?
(a) हरियाणा
(b) उत्तराखण्ड
(c) महाराष्ट्र
(d) बिहार

Show Answer/Hide

Answer – (A)

12. शरीर की सबसे मांसपेशी (उसके वजन के आधार पर) चर्वणिका पेशी (मासेटर मांसपेशी) कहाँ स्थित होती है?
(a) जबड़ा
(b) जांघ
(c) हाथ
(d) छाती

Show Answer/Hide

Answer – (A)

13. चंद्रमा पर किसी वस्तु का भार पृथ्वी पर उसके भार के ______ के बराबर है।
(a) आठवें भाग
(b) छठे भाग
(c) दसवें भाग
(d) चौथे भाग

Show Answer/Hide

Answer – (B)

14. भारत के अभ्रक का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य कौन सा है?
(a) मध्य प्रदेश
(b) आंध्र प्रदेश
(c) झारखण्ड
(d) राजस्थान

Show Answer/Hide

Answer – (B)

15. निम्नलिखित में से कौन सा पोषक तत्व प्रति ग्राम अधिकतम ऊर्जा संग्रहित करता है?
(a) वसा
(b) प्रोटीन
(c) रुक्षांश (रेशायुक्त/रफेज़)
(d) विटामिन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

16. महिला गोल्फर लेडीज यूरोपियन टूर (LET) का खिताब जीतने वाली सबसे कम उम्र की भारतीय महिला कौन है?
(a) वाणी कपूर
(b) अदिति अशोक
(c) दीक्षा डागर
(d) अमनदीप ड्राल

Show Answer/Hide

Answer – (C)

17. लैक्टोमीटर (दूध के नमूने की शुद्धता निर्धारित करने के लिए उपयोग किया जाता है) और हाइड्रोमीटर (तरल पदार्थों के घनत्व को निर्धारित करने के लिए उपयोग किया जाता है) सिद्धान्त पर आधारित होते हैं।
(a) आर्किमिडीज
(b) विशेष सापेक्षता
(c) सापेक्षता
(d) अनिश्चितता

Show Answer/Hide

Answer – (A)

18. सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के अनुसार, सितंबर 2019 तक प्राप्त जानकारी के अनुसार भारत के किस राज्य में प्रति व्यक्ति आय सबसे अधिक है?
(a) गुजरात
(b) पंजाब
(c) गोवा
(d) तमिलनाडु

Show Answer/Hide

Answer – (C)

19. किस वनस्पतिशास्त्री को वनस्पति वर्गीकरण की व्यापक रूप से प्रयोग की जाने वाली प्राकृतिक प्रणालियों के आरंभिक सृजकों में से एक होने का श्रेय दिया जाता है?
(a) रॉबर्ट ब्राउन
(b) अगस्त विल्हेम आइचलर
(c) जोसेफ डाल्टन हूकर
(d) जोसेफ बैंक्स

Show Answer/Hide

Answer – (B)

20. राष्ट्रपति किसी राज्य के ______ की एक रिपोर्ट प्राप्त होने पर अनुच्छेद 356 के तहत आपातकाल की घोषणा कर सकते हैं।
(a) राज्यपाल
(b) महाधिवक्ता (एडवोकेट जनरल)
(c) विधानसभा अध्यक्ष
(d) उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश

Show Answer/Hide

Answer – (A)

SSC CPO Exam Paper 11 Dec 2019 (1st Shift) – General Knowledge and General Awareness (Answer Key)

SSC (Staff Selection Commission) द्वारा आयोजित CPO (Central Police Organisation) की Delhi Police, CAPFs and Assistant (SI) Sub-Inspectors in CISF के 2019 की परीक्षा का आयोजन 09 December 2019 – 13 December 2019 तक किया गया था। यहाँ पर SSC CPO का 11 December 2019 के प्रथम पाली (Morning Shift) के प्रश्न पत्र का सामान्य ज्ञान और सामान्य जागरूकता (General Knowledge and General Awareness) के प्रश्न व उनके उत्तर (Exam Paper with Answer Key) उपलब्ध है –

Exam – SSC SI CPO Examination 2019
Conducted by – SSC
Exam Date – 11 December 2019 (Morning Shift) 
Subject – General Knowledge and General Awareness
Total Questions – 200 (50 + 50 + 50 + 50)

SSC SI CPO Exam Paper 11 Dec 2019 (Morning Shift) (Answer Key)
Section – General Knowledge and General Awareness

1. _______ को ऑस्कर 2020 में ‘सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय फीचर फिल्म’ श्रेणी में भारत की आधिकारिक प्रविष्टि के रूप में चुना गया था?
(a) गली बॉय
(b) अंधाधुन
(c) बाबा
(d) आनंदी गोपाल

Show Answer/Hide

Answer – (A)

2. भारत के संविधान का भाग IV स्पष्ट रूप से राज्य से निम्नलिखित में से किस के प्रति सुरक्षा देने की आशा नहीं करता है?
(a) आजीविका के पर्याप्त साधन
(b) धन और उत्पादन के साधनों का कोई संकेद्रण नहीं
(c) नौकरीपेशा महिलाओं के लिए मातृत्व अवकाश
(d) समान कार्य के लिए समान वेतन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

3. निम्नलिखित में से किस पुरातात्विक स्थल पर गर्त-आवासों के प्रमाण हैं?
(a) पलवोय
(b) राणा पुंडई
(c) मेहरगढ़
(d) बुर्जहोम

Show Answer/Hide

Answer – (D)

4. ‘मैसुरु पेटा’ एक पारंपारिक पोशाक है जिसे ______ में/पर पहना जाता है।
(a) कलाई
(b) सिर
(c) कमर
(d) कंधे

Show Answer/Hide

Answer – (B)

5. निम्नलिखित में से कौन सा कथन ‘बाम्बे रक्त समूह’ (‘बॉम्बे ब्लड ग्रुप’) के बारे में सही नहीं है?
(a) इस रक्त समूह (ब्लड ग्रुप) से संबंधित व्यक्ति केवल रक्त समूह (ब्लड ग्रुप) से संबंधित व्यक्ति से ही रक्त प्राप्त कर सकता है।
(b) H प्रतिजन (H एंटीजेन) के प्रकटन में यह अपूर्ण होता है।
(c) इसे पहली बार 1952 में डॉ. वाई. एम. भेड़े द्वारा खोजा गया था।
(d) इसमें न तो A प्रतिजन (एंटीजेन) है और न ही B प्रतिजन (एंटीजेन) है।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

6. ‘विश्व ओजाने दिवस’ प्रति वर्ष ______ सिंतबर को मनाया जाता है।
(a) 16
(b) 12
(c) 6
(d) 8

Show Answer/Hide

Answer – (A)

7. निम्नलिखित में से कौन सा पदार्थ विरंजन (ब्लीचिंग) में क्लोरीन के विकल्प के रूप में प्रयोग किया जाता है?
(a) हाइड्रोजन परॉक्साइड
(b) इथेनल
(c) टेट्रा क्लोरोइथीन
(d) तरल कार्बन डाइऑक्साइड

Show Answer/Hide

Answer – (A)
8.

7 वाँ CISM सैन्य विश्व खेल, 2019 कहाँ आयोजित किया गया था?
(a) चीन में
(b) मलेशिया में
(c) अमेरिका में
(d) फ्रांस में

Show Answer/Hide

Answer – (A)

9. अक्टूबर 2019 में, RBI ने _____ की सरकार को अपने राज्य सहकारी बैंक के साथ जिला सहकारी बैंकों (DCBs) को समामेलित करके एक नया बैंक बनाने के लिए अपनी स्वीकृति प्रदान की।
(a) गुजरात
(b) महाराष्ट्र
(c) पश्चिम बंगाल
(d) केरल

Show Answer/Hide

Answer – (D)

10. ‘सरस्वती सम्मान 2018’ किस प्रसिद्ध कवि को प्रदान किया गया है?
(a) तिशानी दोषी
(b) अखिल काल्याल
(c) मीना कंदासामी
(d) के शिवा रेड्डी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

11. शाही चोलाओं के अधीन राजस्व प्रशासन के संबंध में ‘शालाभोग’ शब्द का क्या अर्थ था?
(a) विद्यालय के रखरखाव के लिए दान की गई भूमि
(b) एक नया बसा हुआ गाँव
(c) किसी योद्धा को दान की गई भूमि
(d) सिंचाई सुविधाओं के रखरखाव के लिए दान की गई भूमि

Show Answer/Hide

Answer – (A)

12. निम्नलिखित में से क्या भारतीय नागरिकों का मौलिक अधिकार नहीं है?
(a) संवैधानिक उपचार का अधिकार
(b) संघ बनाने का अधिकार
(c) संपत्ति का अधिकार
(d) आवागमन की स्वतंत्रता

Show Answer/Hide

Answer – (C)

13. निम्नलिखित में से कौन सा ग्रह गैसीय (जोवियन) ग्रह नहीं है?
(a) मंगल
(b) अरुण (यूरेनस)
(c) शनि
(d) बृहस्पति

Show Answer/Hide

Answer – (A)

14. सुल्तान ऑफ जोहोर कप किस खेल का टूर्नामेंट है?
(a) क्रिकेट का
(b) फुटबॉल का
(c) हॉकी का
(d) बैडमिंटन का

Show Answer/Hide

Answer – (C)

15. ______ महाकल्प को ‘स्तनधारियों का महाकल्प’ के भी रूप में जाना जाता है।
(a) नवजीवी (निओजोइक)
(b) नूतनजीवी (सीनोजोइक)
(c) पुराजीवी (पैलियोजोइक)
(d) मध्यजीवी (मीजोजोइक)

Show Answer/Hide

Answer – (B)

16. ‘माहुरी’ एक पारंपरिक संगीत वाद्य-यंत्र है जो ______ राज्य में संबंधित है।
(a) अरुणाचल प्रदेश
(b) केरल
(c) ओडिशा
(d) हिमाचल प्रदेश

Show Answer/Hide

Answer – (C)

17. निम्नलिखित में से किस यकृत-शोथ विषाणुओं (हेपेटाइटिस वायरसेज) के लिए कोई टीका नहीं है?
(a) यकृत-शोथ विषाणु C (हेपेटाइटस C)
(b) यकृत-शोथ विषाणु D (हेपेटाइटिस D)
(c) यकृत-शोथ विषाणु A (हेपेटाइटिस A)
(d) यकृत-शोध विषाणु B(हेपेटाइटिस B)

Show Answer/Hide

Answer – (A)

18. भारत के किस राज्य को ‘भारत की रोटी की टोकरी’ का लोकप्रिय नाम दिया गया है?
(a) महाराष्ट्र को
(b) उत्तर प्रदेश को
(c) पंजाब को
(d) असम को

Show Answer/Hide

Answer – (C)

19. तमिल साप्ताहिक पत्रिका ‘कुडी अरसु’ किसने आरंभ की थी?
(a) चिन्नास्वामी सुब्रमण्य भारती ने
(b) टी.एम. नायर ने
(c) सी. नतेश मुदलियार ने
(d) पेरियार ई.वी. रामासामी ने

Show Answer/Hide

Answer – (D)

20. निम्नलिखित में से किसने ‘गुड इकॉनॉमिक्स फॉर हार्ड टाइम्सः बेटर आंसर्स टू अवर बिगेस्ट प्रॉब्लम्स’ नामक पुस्तक का सह-लेखन किया है?
(a) रघुराम राजन ने
(b) कौशिक बसु ने
(c) अमर्त्य सेन ने
(d) अभिजीत बनर्जी ने

Show Answer/Hide

Answer – (D)

SSC CPO Exam Paper 09 Dec 2019 (2nd Shift) – General Knowledge and General Awareness (Answer Key)

SSC (Staff Selection Commission) द्वारा आयोजित CPO (Central Police Organisation) की Delhi Police, CAPFs and Assistant (SI) Sub-Inspectors in CISF के 2019 की परीक्षा का आयोजन 09 December 2019 – 13 December 2019 तक किया गया था। यहाँ पर SSC SI CPO का 09 December 2019 के द्वितीय पाली (Evening Shift) के प्रश्न पत्र का सामान्य ज्ञान और सामान्य जागरूकता (General Knowledge and General Awareness) के प्रश्न व उनके उत्तर (Exam Paper with Answer Key) उपलब्ध है –

Exam – SSC SI CPO Examination 2019
Conducted by – SSC
Exam Date – 09 December 2019 (Evening Shift) 
Subject – General Knowledge and General Awareness
Total Questions – 200 (50 + 50 + 50 + 50)

SSC SI CPO Exam Paper 09 Dec 2019 (Evening Shift)
(Answer Key)

Section – General Knowledge and General Awareness

1. प्रत्येक पंचायत, जब तक कि किसी भी कानून के लागू होने के तुरंत बाद कुछ समय के लिए भंग न हो जाए, अपनी पहली बैठक के लिए नियुक्त तिथि से ____वर्ष/वर्षों तक जारी रहेगी और उसके बाद नहीं।
(a) तीन
(b) पाँच
(c) एक
(d) दो

Show Answer/Hide

Answer – (B)

2. निम्नलिखित में से कौन सा व्यक्तित्व 2019 में भारत रत्न पुरस्कार प्राप्तकर्ता नहीं था?
(a) प्रणब मुखर्जी
(b) नानाजी देशमुख
(c) भूपेन हजारिका
(d) श्यामा प्रसाद मुखर्जी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

3. 19 वीं शताब्दी में सत्यशोधक समाज के संस्थापक कौन थे?
(a) स्वामी विवेकानन्द
(b) बी. आर. अंबेडकर
(c) ज्योतिबा फुले
(d) ईश्वर चंद्र विद्यासागर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

4. भारत के महाराज्यपाल (गवर्नर-जनरल) को पहली वायसरॉय की उपाधि कब प्रदान की गई थी?
(a) 1856 में
(b) 1859 में
(c) 1857 में
(d) 1858 में

Show Answer/Hide

Answer – (D)

5. कपड़ा कला मुद्रण की बाघ शैली किस राज्य से संबंधित है?
(a) तेलंगाना
(b) गुजरात
(c) मध्य प्रदेश
(d) राजस्थान

Show Answer/Hide

Answer – (C)

6. मड़ई त्यौहार किस राज्य में मनाया जाता है?
(a) झारखण्ड
(b) जम्मू और कश्मीर
(c) छत्तीसगढ़
(d) ओडिशा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

7. उस प्रसिद्ध भारतीय चित्रकार का नाम बताएं जिसे भारत के ब्रिटिश वायसरॉय लॉर्ड कर्जन द्वारा कैसर-ए-हिन्द स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया था।
(a) जामिनी रॉय
(b) नंदलाल बोस
(c) अबनींद्रनाथ टैगोर
(d) राजा रवि वर्मा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

8. ‘अस्कैरियन प्रभाव’ शब्द विज्ञान के किस कार्यात्माक क्षेत्र से संबंधित है?
(a) भौतिक विज्ञान
(b) भू-गर्भशास्त्र
(c) रसायन विज्ञान
(d) जीवविज्ञान

Show Answer/Hide

Answer – (A)

9. अटल पेंशन योजना में सम्मिलित होने के लिए अधिकतम आयु क्या है?
(a) 45 वर्ष
(b) 35 वर्ष
(c) 40 वर्ष
(d) 50 वर्ष

Show Answer/Hide

Answer – (C)

10. ग्रीष्मकालीन ओलिंपिक खेल 2024 किस शहर में आयोजित किए जाने हैं?
(a) बीजिंग में
(b) लॉस एंजिलिस में
(c) पेरिस में
(d) लंदन में

Show Answer/Hide

Answer – (C)

11. भारत के संविधान के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में मंत्रियों की एक परिषद् होगी जिसकी संख्या विधान सभा के कुल सदस्यों की संख्या के ______ से अधिक नहीं होगी।
(a) 0.15
(b) 0.1
(c) 0.2
(d) 0.05

Show Answer/Hide

Answer – (B)

12. दक्षिणी ध्रुव अभियान को सफलतापूर्वक पूरा करने वाली भारत की प्रथम महिला आईपीएस (IPS) अधिकारी कौन बन गई है?
(a) कल्पना दाश
(b) छंदा गायन
(c) मालवथ पूर्णा
(d) अपर्णा कुमार

Show Answer/Hide

Answer – (D)

13. रेटिना का कार्य क्या है?
(a) स्पष्ट छवि के निर्माण के लिए लेंस के केंद्र-बिंदु (फोकस) को व्यवस्थित करना।
(b) अत्यधिक प्रकाश से लेंस की क्षतिग्रस्त से बचाने के लिए पलकों द्वारा आँखें बंद करना।
(c) एक नियंत्रित रीति से आंसुओं का स्राव करके आँख को स्निग्धता प्रदान करना।
(d) प्रकाशग्राही (फोटोरिसेप्टर) कोशिकाओं द्वारा एकत्र की गई जानकारी को संसाधित करना और यह तय करने के लिए मस्तिष्क को भेजने की छवि क्या है।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

14. थक्का बनने की प्रक्रिया के कारण घाव से रक्त स्राव बंद होना क्या कहलाता है?
(a) किण्वन
(b) स्कंदन
(c) आधान
(d) ऊष्मायन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

15. 2019 में बलवंत मोरेश्वर पुरंदरे को किस क्षेत्र में पद्म विभूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
(a) लोक नृत्य से
(b) कला-अभिनय-रंगकर्म (थियेटर) में
(c) चित्रकला में
(d) संगीत-बांसुरी में

Show Answer/Hide

Answer – (B)

16. भारत की प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) नीति के अनुसार भारत में निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में, शेयर मूल्य (इक्विटी) में 100% प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) की अनुमति नहीं है?
(a) थोक व्यापार क्षेत्र में
(b) ई-कॉमर्स गतिविधियों में
(c) एकल-ब्रांड उत्पाद खुदरा व्यापार क्षेत्र में
(d) बहु ब्रांड उत्पाद खुदरा व्यापार क्षेत्र में

Show Answer/Hide

Answer – (D)

17. वर्ष 2016 के लिए नमूना पंजीकरण प्रणाली द्वारा जारी आँकड़ों के अनुसार, भारत में शिशु मृत्यु दर क्या है?
(a) प्रति 1000 जीवित जन्मों में 47
(b) प्रति 1000 जीवित जन्मों में 43
(c) प्रति 1000 जीवित जन्मों में 23
(d) प्रति 1000 जीवित जन्मों में 34

Show Answer/Hide

Answer – (D)

18. दत्तू भोकानल किस खेल से संबंधित हैं?
(a) नौकायन से
(c) तीरंदाजी से
(d) घुड़सवारी से

Show Answer/Hide

Answer – (A)

19. 14वीं शताब्दी में मोरक्को के यात्री इब्न बतूता ने किसके शासनकाल में भारत का दौरा किया था?
(a) मोहम्मद बिन तुगलत
(b) फिरोज शाह तुगलक
(c) अलाउद्दीन खिलजी
(d) जलालुद्दीन खिलजी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

20. जनवरी 2019 में मलेशिया के नए राजा के रूप में किसे चुना गया है?
(a) सुल्तान अब्दुल हलीम को
(b) सुल्तान नाज़रीन शाह को
(c) सुल्तान अब्दुल्ला को
(d) सुल्तान मोहम्मद वी. को

Show Answer/Hide

Answer – (C)

SSC CPO Exam Paper 11 Dec 2019 (2nd Shift) – English Comprehension (Answer Key)

SSC (Staff Selection Commission) द्वारा आयोजित CPO (Central Police Organisation) की Delhi Police, CAPFs and Assistant (SI) Sub-Inspectors in CISF के 2019 की परीक्षा का आयोजन 09 December 2019 – 13 December 2019 तक किया गया था। यहाँ पर SSC CPO का 11 December 2019 के द्वितीय पाली (Evening Shift) के प्रश्न पत्र का अंग्रेजी (English Comprehension) के प्रश्न व उनके उत्तर (Exam Paper with Answer Key) उपलब्ध है —

Exam – SSC SI CPO Examination 2019
Conducted by – SSC
Exam Date – 11 December 2019 (Evening Shift) 
Subject – English Comprehension
Total Questions – 200 (50 + 50 + 50 + 50)

SSC SI CPO Exam Paper 11 Dec 2019 (Evening Shift) (Answer Key)
Section – English Comprehension

1. Select the most appropriate synonym of the given word.
INIMICAL
1. Deliberate
2. Comparable
3. Hostile
4. Influential

Show Answer/Hide

Answer – (3)

2. Select the most appropriate synonym of the given word.
PERPETUATE
1. Release
2. Prevent
3. Cease
4. Preserve

Show Answer/Hide

Answer – (4)

3. Select the most appropriate meaning of the underlined idiom in the given sentence.
The abrogation of article 370 was achieved in the teeth of tough resistance.
1. in direct opposition to
2. in a short span of time
3. in a state of uncertainty
4. in collaboration with

Show Answer/Hide

Answer – (1)

4. Select the wrongly spelt word.
1. Burglery
2. Treasury
3. Aviary
4. Nursery

Show Answer/Hide

Answer – (1)

5. Select the most appropriate synonym of the given word.
FLOURISH
1. Thrive
2. Shrivel
3. Wither
4. Languish

Show Answer/Hide

Answer – (1)

6. Select the most appropriate option to fill in the blank.
Due to shortage of time, I was unable ______ the task satisfactorily.
1. in completing
2. for completing
3. from complete
4. to complete

Show Answer/Hide

Answer – (4)

7. Select the most appropriate option to substitute the underlined segment. If no substitution is required select ‘No substitution’
She availed of the big discounts at the sale.
1. She availed herself of the
2. No substitution
3. She availed for a
4. She availed on the

Show Answer/Hide

Answer – (1)

8. Select the most appropriate meaning of the underlined idiom in the given sentence.
The thieves made off with all the cash and jewellery in the house.
1. discovered
2. Squandered
3. ran away with
4. Transferred

Show Answer/Hide

Answer – (3)

9. Identify the segment that contains a grammatical error. If there is no error, select ‘No error’
Either of the two supervisors were supposed to be present at the site.
1. were supposed to be
2. No error
3. the two supervisors
4. present at the site

Show Answer/Hide

Answer – (1)

10. Select the most appropriate synonym of the given word.
VENERABLE
1. Valuable
2. Reliable
3. Redeemed
4. Esteemed

Show Answer/Hide

Answer – (4)

11. Select the most appropriate option to substitute the underlined segment. If no substitution is required select ‘No substitution’
Even if he is a honest man, he has been accused of theft.
1. Although he is an honest man
2. No substitution
3. Since he are an honest man
4. Even though he is a honest man

Show Answer/Hide

Answer – (1)

12. Select the most appropriate antonym of the given word.
IMPEDE
1. Thwart
2. Retard
3. Hamper
4. Expedite

Show Answer/Hide

Answer – (4)

13. Select the wrongly spelt word.
1. Sacrelegious
2. Millennium
3. Connoisseur
4. Manoeuvre

Show Answer/Hide

Answer – (1)

14. Identify the segment that contains a grammatical error. If there is no error, select ‘No error’
We will have to walk now since we had missed the bus.
1. No error
2. walk now
3. since we had
4. We will have to

Show Answer/Hide

Answer – (3)

15. Select the most appropriate meaning of the underlined idiom in the given sentence.
He is completely at sea about where to invest his hard-earned money.
1. Confused
2. sure
3. in shock
4. committed

Show Answer/Hide

Answer – (1)

16. Select the most appropriate meaning of the underlined idiom in the given sentence.
Unless you are above board in your dealings, you will not be able to win the trust of your clients.
1. smart and deceptive
2. bold and reckless
3. honest and frank
4. exceptionally talented

Show Answer/Hide

Answer – (3)

17. Select the wrongly spelt word.
1. Reliant
2. Eliminate
3. Gluton
4. Allergy

Show Answer/Hide

Answer – (3)

18. Select the most appropriate option to substitute the underlined segment. If no substitution is required select ‘No substitution’
He had barely spoken the words when he realised his mistake.
1. barely speak the words that
2. barely spoke the words when
3. No substitution
4. barely spoken the words than

Show Answer/Hide

Answer – (3)

19. Select the most appropriate antonym of the given word.
DUBIOUS
1. Likely
2. Fishy
3. Shady
4. Dusky

Show Answer/Hide

Answer – (1)

20. Select the most appropriate antonym of the given word.
PERTURB
1. Fluster
2. Soothe
3. Confound
4. Commend

Show Answer/Hide

Answer – (2)

SSC CPO Exam Paper 11 Dec 2019 (2nd Shift) – Quantitative Aptitude (Answer Key)

SSC (Staff Selection Commission) द्वारा आयोजित CPO (Central Police Organisation) की Delhi Police, CAPFs and Assistant (SI) Sub-Inspectors in CISF के 2019 की परीक्षा का आयोजन 09 December 2019 – 13 December 2019 तक किया गया था। यहाँ पर SSC CPO का 11 December 2019 के द्वितीय पाली (Evening Shift) के प्रश्न पत्र का मात्रात्मक रूझान (Quantitative Aptitude) के प्रश्न व उनके उत्तर (Exam Paper with Answer Key) उपलब्ध है –

Exam – SSC SI CPO Examination 2019
Conducted by – SSC
Exam Date – 11 December 2019 (Evening Shift) 
Subject – Quantitative Aptitude
Total Questions – 200 (50 + 50 + 50 + 50)

SSC SI CPO Exam Paper 11 Dec 2019 (Evening Shift) (Answer Key)
Section – Quantitative Aptitude

1. यदि 7 sin2θ + 3cos2θ = 4, 0°< θ <90° है, तो (tan22θ + cosec22θ ) का मान क्या होगा?
1. 13/4
2. 15/4
3. 7
4. 13/3

Show Answer/Hide

Answer – (4)

2. △ABC, में ∠A = 90°, में AB = 16 cm और AC = 12 cm है। AC का मध्य बिंदु ) है और E पर DE ⊥ CB है। △CDE का क्षेत्रफल (cm2 में) ज्ञात कीजिए।
1. 6.25
2. 5.76
3. 8.64
4. 7.68

Show Answer/Hide

Answer – (3)

3. दो स्थानों A और B के बीच की दूरी 14 km है। एक नाव धारा के प्रवाह की दिशा में A से B तक जाती है और फिर धारा के प्रवाह की विपरीत दिशा में B से A तक वापस आती है। इस पूरी यात्रा में उसे कुल 3 घंटे 44 मिनट का समय लगता है। यदि धारा की चाल 2 km/h है, तो स्थिर जल में नाव की चाल, km/h में कितनी होगी?
1. 7 ½
2. 7
3. 6 ½
4. 8

Show Answer/Hide

Answer – (4)

4. पाई चार्ट का अध्ययन करें और उसके बाद दिए गए प्रश्न का उत्तर दें। किसी दुकानदार द्वारा पांच महीनों के दौरान बेचे गए कंप्यूटरों की संख्या का बंटन (डिग्री के अनुसार)
SSC SI CPO Exam 2019 Answer Key
यदि मार्च में बेचे गए कंप्यूटरों की संख्या और जनवरी में बेचे गए कंप्यूटरों की संख्या के बीच का अंतर x है, तोx का मान किसके मध्य में है?
1. 300 और 350
2. 150 और 200
3. 200 और 250
4. 250 और 300

Show Answer/Hide

Answer – (3)

5. निम्नलिखित ग्राफ़ का अध्ययन करें और उसके बाद दिए गए प्रश्न का उत्तर दें।
SSC SI CPO Exam 2019 Answer Key
ऐसे नीयॉन लैंपों की संख्या कितनी है, जिनका कार्यशील अवधि 500 घंटे या अधिक है, लेकिन 800 घंटे से कम है?
1. 225
2. 180
3. 305
4. 270

Show Answer/Hide

Answer – (1)

6. मान लीजिए x वह छोटी से छोटी संख्या है, जो 16, 24, 30, 36 और 45 से विभाज्य है, तथा x एक पूर्ण वर्ग भी है। जब को 123 से विभाजित किया जाता है तो शेषफल कितना बचता है?
1. 103
2. 33
3. 40
4. 100

Show Answer/Hide

Answer – (2)

7. बार ग्राफ़ का अध्ययन करें और उसके बाद दिये गये प्रश्न का उत्तर दें।
SSC SI CPO Exam 2019 Answer Key
राज्य A में, 2016 के दौरान लगाए गए पेड़ों की संख्या, इसी राज्य में 2015 के दौरान लगाए गए पेड़ों की संख्या की तुलना में कितने प्रतिशत कम है?
1. 13 ⅔
2. 15 ⅔
3. 15 5/13
4. 13 ⅓

Show Answer/Hide

Answer – (4)

8. समुद्र तल से 45m की ऊंचाई वाले प्रकाशस्तंभ के शीर्ष से अवलोकन करने पर, प्रकाशस्तंभ की ओर सीधे आ रहे एक जहाज का अवनमन कोण 30° से 45° हो जाता है। अवलोकन की अवधि के दौरान जहाज द्वारा तय की गई दूरी ज्ञात कीजिए। (आपका उत्तर दशमलव के एक स्थान तक सही होना चाहिए)
1. 33.4 m
2. 36.9 m
3. 24.8m
4. 32.9 m

Show Answer/Hide

Answer – (4)

9. एक कस्बे में पुरुषों और महिलाओं की कुल संख्या 70,000 है। यदि पुरुषों की संख्या में 6% और महिलाओं की संख्या में 4% की वृद्धि कर दी जाए, तो कस्बे में पुरुषों और महिलाओं की कुल संख्या 73520 हो जाएगी। कस्बे में पुरुषों और महिलाओं की आरंभिक संख्या में क्या अंतर है?
1. 1400
2. 2000
3. 1500
4. 1800

Show Answer/Hide

Answer – (2)

10. यदि x और y वास्तविक संख्याएं हैं, तो 4 (x – 2)2 + (y -3)3 – 2(x -3)2 का न्यूनतम संभव मान क्या होगा?
1. 3
2. -8
3. -4
4. 1

Show Answer/Hide

Answer – (3)

11. पाइप A और B मिलकर एक खाली टैंक को 62 मिनट में भर सकते हैं। यदि A टैंक को भरने में B से 3 मिनट का अधिक समय लेता है, तो A अकेले उसी टैंक का एक तिहाई भाग कितने समय (मिनटों में) में भर देगा? 
1. 4.5
2. 6
3. 5
4. 5.5

Show Answer/Hide

Answer – (3)

12. निम्नलिखित ग्राफ़ का अध्ययन करें और उसके बाद दिए गए प्रश्न का उत्तर दें।
SSC SI CPO Exam 2019 Answer Key
600 घंटे या अधिक, लेकिन 800 घंटे से कम कार्यशील अवधि वाले नियॉन लैंपों की संख्या, 800 घंटे या अधिक कार्यशील अवधि वाले नियॉन लैंपों की संख्या का कितने प्रतिशत है?
1. 67.50
2. 66.67
3. 69.25
4. 68.75

Show Answer/Hide

Answer – (4)

13. बार ग्राफ का अध्ययन करें और उसके बाद दिए गए प्रश्न का उत्तर दें।
SSC SI CPO Exam 2019 Answer Key
कितने वर्षों में राज्य B में लगाए गए पेड़ों की संख्या, सभी वर्षों के दौरान राज्य A में लगाए गए पेड़ों की औसत संख्या से अधिक थी?
1. 1
2. 2
3. 3
4. 4

Show Answer/Hide

Answer – (3)

14. दो पाइप A और B एक टैंक को क्रमश: 36 घंटे तथा 48 घंटे में भर सकते हैं। दोनों पाइप 9 घंटे तक एक साथ खोले जाते हैं और फिर पाइप A को बंद कर दिया जाता है। पाइप B टैंक के शेष भाग को अकेले कितने समय में भर देगा?
1. 20 ½ घंटे
2. 27 घंटे
3. 25 घंटे
4. 24 घंटे

Show Answer/Hide

Answer – (2)

15. यदि x = 5.51, y = 5.52 और z = 5.57 है, तो x3 +y3 + z3 – 3xyz का मान ज्ञात कीजिए।
1. 51.46
2. 0.5146
3. 0.05146
4. 5.146

Show Answer/Hide

Answer – (3)

16. एक व्यापारी एक वस्तु को इसके अंकित मूल्य के 80% पर खरीदता है और अंकित मूल्य पर 10% की छूट देने के बाद बेच देता है। उसका लाभ प्रतिशत में कितना है?
1. 10 ½
2. 12 ½
3. 10
4. 15

Show Answer/Hide

Answer – (2)

17. यदि A, B से 48% अधिक है और C, A और B के योग से 60% कम है, तो A, C से कितने प्रतिशत अधिक है? (दशमलव के एक स्थान तक सही होना चाहिए।)
1. 50.8
2. 50.2
3. 49.2
4. 49.8

Show Answer/Hide

Answer – (3)

18. √(11+2√18) का मान किसके निकटतम है?
1. 4.1
2. 3.8
3. 4.4
4. 4.8

Show Answer/Hide

Answer – (3)

19. एक आदमी ने एक कुर्सी 13% के लाभ पर बेची। यदि उसने इसे ₹607.50 अधिक मूल्य पर बेचा होता, तो उसे x% लाभ होता। यदि कुर्सी का लागत मूल्य ₹3750 है, तो x का मान क्या होगा?
1. 32
2. 30
3. 28.4
4. 29.2

Show Answer/Hide

Answer – (4)

20. SSC SI CPO Exam 2019 Answer Key का मान (1 – k), है, जिसमें k = ?
1. 0.647
2. 0.467
3. 0.768
4.0.666

Show Answer/Hide

Answer – (4)

SSC CPO Exam Paper 11 Dec 2019 (2nd Shift) – General Knowledge and General Awareness (Answer Key)

SSC (Staff Selection Commission) द्वारा आयोजित CPO (Central Police Organisation) की Delhi Police, CAPFs and Assistant (SI) Sub-Inspectors in CISF के 2019 की परीक्षा का आयोजन 09 December 2019 – 13 December 2019 तक किया गया था। यहाँ पर SSC CPO का 11 December 2019 के द्वितीय पाली (Evening Shift) के प्रश्न पत्र का सामान्य ज्ञान और सामान्य जागरूकता (General Knowledge and General Awareness) के प्रश्न व उनके उत्तर (Exam Paper with Answer Key) उपलब्ध है –

Exam – SSC SI CPO Examination 2019
Conducted by – SSC
Exam Date – 11 December 2019 (Evening Shift) 
Subject – General Knowledge and General Awareness
Total Questions – 200 (50 + 50 + 50 + 50)

SSC SI CPO Exam Paper 11 Dec 2019 (Evening Shift) (Answer Key)
Section – General Knowledge and General Awareness

1. What is the full form of NPCI which is an umbrella organisation for all retail payments system in India?
1. Non-cash Payments Cooperative Inc.
2. Non-cash Payments Corporation of India
3. National Payments Corporation of India
4. Net Payments Company Inc.

Show Answer/Hide

Answer – (3)

2. भारत के संविधान के किस अनुच्छेद के तहत राष्ट्रपति अध्यादेश को लागू कर सकते हैं?
1. अनुच्छेद 101
2. अनुच्छेद 168
3. अनुच्छेद 123
4. अनुच्छेद 75

Show Answer/Hide

Answer – (3)

3. प्रसिद्ध चिकित्सक जीवक की नियुक्ति किसके दरबार में की गई थी?
1. कृष्णदेव राय
2. बिम्बिसार
3. अशोक
4. समुद्रगुप्त

Show Answer/Hide

Answer – (2)

4. Where in India is the first indigenously built atomic power plant located?
1. Tarapur
2. Kota
3. Kalpakkam
4. Trombay

Show Answer/Hide

Answer – (3)

5. Which of the following activities is also referred to as ‘Gold Collar’ profession?
1. Primary
2. Quinary
3. Secondary
4. Quaternary

Show Answer/Hide

Answer – (2)

6. निम्नलिखित में से अलकनंदा और मंदाकिनी का संगम कौन सा है?
1. रुद्रप्रयाग
2. देवप्रयाग
3. नंदप्रयाग
4. विष्णुप्रयाग

Show Answer/Hide

Answer – (1)

7. हीराकुड बांध किस नदी पर बनाया गया है?
1. बेतवा
2. महानदी
3. कृष्णा
4. गोदावरी

Show Answer/Hide

Answer – (2)

8. किस पंचवर्षीय योजना के तहत, राउरकेला, भिलाई और दुर्गापुर के इस्पात संयंत्र स्थापित किए गए थे?
1. दूसरी
2. चौथी
3. सातवीं
4. तीसरी

Show Answer/Hide

Answer – (1)

9. किसने, फांसी पर चढ़ने से पहले, यह इच्छा व्यक्त की थी कि उनकी राख को भारत के पुनः संगठित होने तक संभाल कर रखा जाए और एकीकरण के बाद उसे सिंधु में विसर्जित कर दिया जाए?
1. उधम सिंह
2. सूर्य सेन
3. नाथूराम गोडसे
4. भगत सिंह

Show Answer/Hide

Answer – (3)

10. ईएमएस (EMS) नंबूदरीपाद किस पार्टी से सम्बंधित थे?
1. केरल कांग्रेस
2. सीपीआई (CPI)
3. सीपीआई (एम)
4. एसयूसीआई (SUCI)

Show Answer/Hide

Answer – (3)

11. निम्नलिखित में से कौन सी बीमारी मुख्य रूप से विटामिन सी की कमी से होती है? Ans
1. रिकेट्स
2. क्वाशरकर
3. स्कर्वी
4. घेघा

Show Answer/Hide

Answer – (3)

12. युद्ध सेवा पदक से सम्मानित होने वाली पहली महिला कौन है?
1. भावना कंठ
2. अपर्णा कुमार
3. मिन्टी अग्रवाल
4. शालिजा धामी

Show Answer/Hide

Answer – (3)

13. 2019 के आम चुनावों के दौरान निम्नलिखित में से कौन सा राजनीतिक दल एनडीए का हिस्सा था?
1. द्रमुक (DMK)
2. राजद (RJD)
3. लोजपा (LJP)
4. ए. आई. टी. सी. (AITC)

Show Answer/Hide

Answer – (3)

14. Which Indian was awarded the Chiratae Ventures’ Patrick J. McGovern Lifetime Achievement Award 2019?
1. Narayan Murthy
2. Uday Kotak
3. Ratan Tata
4. Shiv Nadar

Show Answer/Hide

Answer – (3)

15. भारत के राज्य वन रिपोर्ट 2017 के अनुसार, निम्नलिखित में से किस राज्य में क्षेत्रफल के संबंध में वन का अधिकतम प्रतिशत है?
1. ओडिशा
2. महाराष्ट्र
3. मिजोरम
4. असम

Show Answer/Hide

Answer – (3)

16. In which year was the World Trade Organization established?
1. 1947
2. 1952
3. 1995
4. 1942

Show Answer/Hide

Answer – (3)

17. स्वतंत्रता संग्राम के दौरान, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के एकमात्र अध्यक्ष कौन थे जिन्होंने निर्वाचित होने के बाद भी अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था?
1. नेली सेनगुप्ता
2. जवाहर लाल नेहरू
3. जेबी कृपलानी
4. सुभाष चंद्र बोस

Show Answer/Hide

Answer – (4)

18. निम्नलिखित में से किसका अक्षांश नई दिल्ली के अक्षांश के एक डिग्री के भीतर है?
1. ढाका शहर
2. इस्लामाबाद शहर
3. एवेरेस्ट पर्वत
4. अमरनाथ गुफा

Show Answer/Hide

Answer – (3)

19. दक्षिण भारत का ज्ञान सरस्वती मंदिर कहाँ स्थित है?
1. पुडुचेरी
2. तिरुनेलवेली
3. त्रिशूर
4. बसर

Show Answer/Hide

Answer – (4)

20. What is the maximum amount of loan permissible under Pradhan Mantri MUDRA Yojana?
1. ₹12 lakhs
2. ₹10 lakhs
3. ₹73 lakhs
4. ₹15 lakhs

Show Answer/Hide

Answer – (2)

SSC CPO Exam Paper 11 Dec 2019 (2nd Shift) – General Intelligence & Reasoning (Answer Key)

SSC (Staff Selection Commission) द्वारा आयोजित CPO (Central Police Organisation) की Delhi Police, CAPFs and Assistant (SI) Sub-Inspectors in CISF के 2019 की परीक्षा का आयोजन 09 December 2019 – 13 December 2019 तक किया गया था। यहाँ पर SSC CPO का 11 December 2019 के द्वितीय पाली (Evening Shift) के प्रश्न पत्र का सामान्य बुद्धि और तर्क (General Intelligence and Reasoning Section) के प्रश्न व उनके उत्तर (Exam Paper with Answer Key) उपलब्ध है –

Exam – SSC SI CPO Examination 2019
Conducted by – SSC
Exam Date – 11 December 2019 (Evening Shift) 
Subject – General Intelligence and Reasoning
Total Questions – 200 (50 + 50 + 50 + 50)

SSC SI CPO Exam Paper 11 Dec 2019 (Evening Shift) (Answer Key)
Section – General Intelligence and Reasoning 

1. चार संख्याएँ दी गयी हैं, जिनमें से तीन किसी तरह से समान हैं, जबकि एक असंगत है। असंगत का चयन करें।
1. 18
2. 33
3. 24
4. 25

Show Answer/Hide

Answer – (4)

2. ‘सुई’ ‘सिलाई’ से उसी तरह संबंधित है जैसे ‘माइक्रोस्कोप’ ______ से संबंधित है।
1. प्रयोगशाला
2. लेंस
3. विज्ञान
4. आवर्धन

Show Answer/Hide

Answer – (4)

3. यदि W = 46, BAT = 46 है, तो ‘LAMB’ का मान क्या होगा?
1. 54
2. 52
3. 56
4. 28

Show Answer/Hide

Answer – (3)

4. निम्नलिखित समीकरण को सही बनाने के लिए किन दो संकेतों को आपस में बदलना होगा?
32 – 8 ÷ 4 + 5 x 6 = 30
1. x और ÷
2. ÷ और –
3. x और +
4. ÷ और +

Show Answer/Hide

Answer – (2)

5. कागज के एक टुकड़े को मोड़ने का क्रम और मुड़े हुए कागज के काटे जाने का तरीका निम्नलिखित आकृतियों में दिखाया गया है। दी गई उत्तर आकृतियों में से इंगित करें कि खोले जाने पर यह कैसा दिखाई देगा।
SSC SI CPO Exam 2019 Answer Key

Show Answer/Hide

Answer – (1)

6. यदि ‘+’ का अर्थ ‘-’, ‘-’ का अर्थ ‘x’, ‘x’ का अर्थ ‘÷’ और ‘÷’ का अर्थ ‘+’ है, तो निम्नलिखित व्यंजक का मान क्या होगा?
12 – 3 + 15 x 5 ÷ 6 = ?
1. 40
2. 39
3. 33
4.42

Show Answer/Hide

Answer – (2)

7. उस आकृति का चयन करें जो निम्नलिखित श्रृंखला में प्रश्न चिन्ह (?) के स्थान पर आएगी।
SSC SI CPO Exam 2019 Answer Key

Show Answer/Hide

Answer – (1)

8. उस अक्षर का चयन करें जो निम्नलिखित श्रृंखला में प्रश्न चिन्ह (?) के स्थान पर आएगा।
K, I, G, E, C, ?
1. Z
2. B
3. D
4. A

Show Answer/Hide

Answer – (4)

9. उस संख्या का चयन करें जो निम्नलिखित श्रेणी में प्रश्न चिन्ह (?) के स्थान पर आएगी।
105, 107, 103, ?, 101, 111
1. 113
2. 102
3. 109
4. 97

Show Answer/Hide

Answer – (3)

10. उस विकल्प का चयन करें जिसका पांचवीं संख्या के साथ वही संबंध है, जो दूसरी संख्या का पहली संख्या के साथ है और चौथी संख्या का तीसरी संख्या के साथ है।
19 : 23 : 11 : 13 : 7 : ?
1. 5
2. 9
3. 3
4. 11

Show Answer/Hide

Answer – (4)

11. दिए गए विकल्पों में से, उस आकृति का चयन करें जो दी गई आकृति में अंतःस्थापित है। (घुमाने (रोटेशन) की अनुमति नहीं है)
SSC SI CPO Exam 2019 Answer Key

Show Answer/Hide

Answer – (4)

12. यदि एक निश्चित कूट में, HORSE को GINPQSRTDF के रूप में लिखा जाता है, तो JOCKEY को उस भाषा में कैसे लिखा जाएगा?
1. KIPNBDJLDFXZ
2. IKNPBDJLDFXZ
3. IKNPDBJLFDZX
4. KINPBDJLDFZX

Show Answer/Hide

Answer – (2)

13. उस विकल्प का चयन करें, जिसका तीसरे पद के साथ वही संबंध है, जो दूसरे पद का पहले पद से है।
खेत : कृषक : : वेधशाला : ?
1. अंतरिक्ष यात्री
2. खगोलविद
3. दूरबीन
4. तारे

Show Answer/Hide

Answer – (2)

14. जब दी गयी आकृति के दाईं ओर दर्पण रखा जाता है, तो निम्नलिखित विकल्प आकृतियों में से कौन सी आकृति, दी गई आकृति की सटीक दर्पण छवि है?
SSC SI CPO Exam 2019 Answer Key

Show Answer/Hide

Answer – (4)

15 उस विकल्प का चयन करें जिसमें निम्नलिखित संख्याएँ उसी तरह से संबंधित हैं जो संबंध दी गई संख्याओं के युग्म का है।
56 – 63
1. 134 – 153
2. 154 – 171
3. 28 – 39
4.104 – 117

Show Answer/Hide

Answer – (4)

16. * संकेतों को बदलने और निम्नलिखित समीकरण को संतुलित करने के लिए गणितीय संकेतों के सही संयोजन का चयन करें।
(9* 8 * 7) * 13 * 5
1. x, =, ÷, –
2. -, ÷, x, =
3. ÷, -, =, x
4. x, -, ÷, =

Show Answer/Hide

Answer – (4)

17. दी गई आकृति में कितने त्रिभुज हैं?
SSC SI CPO Exam 2019 Answer Key
1. 17
2. 27
3. 28
4. 26

Show Answer/Hide

Answer – (2)

18. संख्याओं के चार समूह दिए गए हैं, जिनमें से तीन किसी तरह से समान हैं, जबकि एक असंगत है। असंगत समूह का चयन करें।
1. 289 : 829 : 928
2. 426 : 642 : 246
3. 632 : 325 : 236
4. 561 : 615 : 165

Show Answer/Hide

Answer – (3)

19. जब दी गयी आकृति के दाईं ओर दर्पण रखा जाता है, तो निम्नलिखित विकल्प आकृतियों में से कौन सी आकृति, दी गई आकृति की सटीक दर्पण छवि है?
SSC SI CPO Exam 2019 Answer Key

Show Answer/Hide

Answer – (3)

20. दिए गए कथनों और निष्कर्षों को ध्यानपूर्वक पढ़े और यह निर्णय करें कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन सा/से कथन से तार्किक रूप से अनुसरण करता/ते है/हैं।
कथन:
“आइए, 2 अक्टूबर को, हम देश को एकल-उपयोग प्लास्टिक मुक्त बनाने का संकल्प लें।” – भारत के प्रधान मंत्री
निष्कर्ष :
I. सभी भारतीयों को एकल- उपयोग प्लास्टिक, जैसे कि बोतलबंद पीने का पानी, का प्रयोग कम और फिर पूरी तरह से समाप्त कर देना चाहिए।
II. भारत 2 अक्टूबर को पूरी तरह से प्लास्टिक मुक्त होने जा रहा है।
1. दोनों निष्कर्ष I और IIअनुसरण करते हैं।
2. ना निष्कर्ष I ना ही निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
3. केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
4. केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।

Show Answer/Hide

Answer – (3)

error: Content is protected !!