SSC द्वारा आयोजित की गई SSC Constable G.D. (C.A.P.F.) की परीक्षा का हल प्रश्नपत्र (Solved Paper) यहाँ पर उपलब्ध है। यह परीक्षा 15 मई 2013 को प्रथम पाली में आयोजित की गई थी।
परीक्षा – SSC Constable GD
आयोजक – SSC
दिनांक – 15 May 2013 (1st Shift)
प्रश्नों की संख्या – 100 (25 हिंदी अथवा English)
SSC Constable GD (C.A.P.F) Exam Paper 2013 (1st Shift) Set 1
सामान्य बुद्धि एवं तर्क
1. 20 लोगों के एक समूह में, 8 लोग हिन्दी पढ़ते हैं, 11 लोग अंग्रेजी पढ़ते हैं, जबकि 5 लोग इन दोनों में से कुछ नहीं पढ़ते उनमें से कितने लोग हिन्दी और अंग्रेजी दोनों पढ़ते हैं ?
(A) 8
(B) 6
(C) 4
(D) 2
Show Answer/Hide
निर्देश – (प्रश्न 2 से 3 तक) : एक अनुक्रम दिया है जिसमें एक पद लुप्त है। दिए गए विकल्पों में से वह सही विकल्प चुनें जो अनुक्रम को पूरा करें।
2.
(A) 7
(B) -12
(C) 12
(D) 9
Show Answer/Hide
3. 50, 65, 82, ?, 122
(A) 101
(B) 97
(C) 105
(D) 100
Show Answer/Hide
4. छात्रों की एक पंक्ति में गणेश अंतिम एक से 7वें स्थान पर और दूसरे से 11वें स्थान पर है। पंक्ति में छात्रों की कुल संख्या ज्ञात कीजिए।
(A) 17
(B) 18
(C) 19
(D) 20
Show Answer/Hide
5. अनसुलझे समीकरण का सही उत्तर ज्ञात कीजिए
5 x 6 x 3 = 356,
1 x 0 x 5 = 510,
5 x 6 x 7= ?
(A) 567
(B) 657
(C) 210
(D) 756
Show Answer/Hide
6. सार्थक शब्द बनाने के लिए निम्नलिखित अक्षरों को सुलझाइए और फिर अक्षरों की सही अंकीय स्थिति ज्ञात कीजिए –
E | S | R | T | A | R | U | N | A | T |
1 | 2 | 3 | 4 | 5 | 6 | 7 | 8 | 9 | 10 |
(A) 10235164789
(B) 31245769810
(C) 13529486710
(D) 91362754810
Show Answer/Hide
7. यदि DICTIONARY को 5479482361 कोड में लिखा जाता है, तो ‘YARD’ को किस कोड में लिखा जा सकता है ?
(A) 1653
(B) 1635
(C) 1536
(D) 1365
Show Answer/Hide
निर्देश – (प्रश्न 8 से 12 तक): दिए गए विकल्पों में से संबंधित शब्द/संख्या को चुनिए ।
8. शिक्षक : स्कूल :: नर्स : ?
(A) डॉक्टर
(B) रोगी
(C) दवाई
(D) अस्पताल
Show Answer/Hide
9. 11 : 1331 :: 9 : ?
(A) 979
(B) 991
(C) 729
(D) 879
Show Answer/Hide
10. खिड़की : बढ़ई : : मूर्ति : ?
(A) मूर्तिकार
(B) मिस्त्री
(C) लुहार
(D) सुनार
Show Answer/Hide
11. मनोविज्ञान : मन :: अंकगणित : ?
(A) ज्ञान
(B) संख्या
(C) ऊँचाई
(D) फॉर्मूला
Show Answer/Hide
12. बर्फ : ठंडक :: पृथ्वी : ?
(A) वजन
(B) जंगल
(C) गुरुत्वाकर्षण
(D) समुद्र
Show Answer/Hide
13. दिए गए उत्तरों में से कौन-सा निम्नलिखित का आरोही क्रम में सार्थक क्रम होगा ?
(1) 0640 घंटे
(2) 1930 घंटे
(3) 1335 घंटे
(4) 2000 घंटे
(A) 4, 2, 3, 1
(B) 1, 4, 3, 2
(C) 1, 2, 3, 4
(D) 1, 3, 2, 4
Show Answer/Hide
14. जब अक्षरों के सेट को दी गई अक्षर खिला में रिक्तियों में रखा जाएगा तो कौन-सा सेट उसकी पूर्ति करेगा ?
b – f – – – d f g –
(A) dgggb
(B) dggbg
(C) bgdgg
(D) gdggb
Show Answer/Hide
निर्देश – (प्रश्न 15 से 16 तक): दिए गए विकल्पों में से विषम संख्या/अक्षर चुनिए ।
15.
(A) XWVU
(B) SRQP
(C) NMLK
(D) EDCA
Show Answer/Hide
16.
(A) 24
(B) 56
(C) 84
(D) 94
Show Answer/Hide
17. A, B, C और D कैरम का खेल खेल रहे हैं। A, C और B, D पार्टनर हैं। C, D के बायीं ओर बैठा है जिसका मुख दक्षिण की ओर है तो A का मुख किस दिशा में होगा ?
(A) उत्तर
(B) दक्षिण
(C) पूर्व
(D) पश्चिम
Show Answer/Hide
18. उस उत्तर आकृति को चुनिए जिसमें प्रश्न आकृतियाँ निहित हैं :
प्रश्न-आकृतियाँ :
उत्तर-आकृतियाँ :
Show Answer/Hide
19. निम्नलिखित में से कौन-सा आरेख छात्र, कॉलेज और स्कूल के बीच संबंध में सर्वाधिक सही दर्शाता है।
Show Answer/Hide
20. नीचे एक कथन दिया गया है, जिनके आने तीन निष्कर्ष I, II और III निकाले गये हैं। आपको विचार करना है कि कथन सत्य हैं। चाहे वे सामान्यतः ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हैं। आपको निर्णय करना है कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन-सा निष्कर्ष दिए गए कथन पर निश्चित रूप से सही लागू होता है।
कथन : हास्य (कॉमिक) पुस्तकों में चिः होते हैं।
निष्कर्ष :
I. सभी पुस्तकों में चित्र होते हैं।
II. पुस्तकों में चित्र हो भी सकते हैं या नह भी हो सकते हैं।
III. हास्य पुस्तकों से भिन्न पुस्तकों में चित्र नहीं होते ।
(A) केवल निष्कर्ष I निकलता है।
(B) केवल निष्कर्ष II निकलता है।
(C) निष्कर्ष I और II दोनों निकलते हैं।
(D) कोई भी निष्कर्ष नहीं निकलता
Show Answer/Hide
21. निम्नलिखित में से किस उत्तर आकृति द्वारा प्रश्न आकृति पूरी होती है ?
Show Answer/Hide
22. दी गई उत्तर आकृतियों में से उस उत्तर आकृति को चुनिए जिसमें प्रश्न आकृति निहित है।
Show Answer/Hide
23. नीचे प्रश्न आकृतियों में दिखाए अनुसार कागज को मोड़कर काटने तथा खोलने के बाद वह किस उत्तर आकृति जैसा दिखाई देगा ?
Show Answer/Hide
24. उत्तर आकृतियों में से कौन-सी आकृति रन आकृति का सही प्रतिबिम्ब होगी ?
PRAYER
(A) qЯAY∃Я
(B) Я∃qA∃Y
(C) Я∃YAЯq
(D) qRAY∃Я
Show Answer/Hide
25. शब्द केवल एक संख्या-समूह द्वारा दर्शाया गया है, जैसा कि विकल्पों में से किसी एक में दिया गया है। विकल्पों में दिए गए संख्या-समूह अक्षरों के दो वर्गों द्वारा दर्शाए गए हैं, जैसा कि नीचे दिए गए दो आव्यूहों में है। आव्यूह-I के स्तंभ और पंक्ति की संख्या 0 से 4 तक दी गई है और आव्यूह-II की 5 से 9 तक। इन आव्यूहों से एक अक्षर को पहले उसकी पंक्ति और बाद में स्तम्भ संख्या द्वारा दर्शाया जा सकता है।
उदाहरण के लिए ‘A’ को 01, 13 आदि द्वारा दर्शाया जा सकता है तथा ‘S’ को 55, 67 आदि द्वारा दर्शाया जा सकता है । इसी तरह से आपको दिये गए अक्षर के लिए समूह को पहचानना है । ‘KPRS’
(A) 65, 23, 14, 55
(B) 86, 34, 42, 69
(C) 78,41, 23, 86
(D) 57, 11, 33, 96
Show Answer/Hide