SSC Constable Previous Paper in Hindi - Page 3

SSC GD Constable 14 Feb 2019 (2nd Shift) Analysis

SSC द्वारा आयोजित की गई SSC Constable G.D. (C.A.P.F.) की परीक्षा का विश्लेषण (Analysis) यहाँ पर उपलब्ध है यह परीक्षा 14 फरवरी 2019 को द्वितीय पाली में आयोजित की गई थी

परीक्षा – SSC Constable GD
आयोजक – SSC
दिनांक – 14 Feb 2019 (2nd Shift – 12.30 PM to 02.00 PM)

प्रश्नों की संख्या – 100 

Sections Subject Questions Marks
Part – A General Intelligence & Reasoning 25 25
Part – B General Knowledge & General Awareness 25 25
Part – C Elementary Mathematics 25 25
Part – D English or Hindi 25 25

 

SSC GD Constable 14 Feb 2019 (2nd Shift) Analysis

General Knowledge & General Awareness Section Memory Based

  1. साक्षरता की दृष्टि से अग्रणी राज्य – केरल
  2. भारत छोडो आन्दोलन का नेतृत्व किसने किया – महात्मा गाँधी
  3. आठवीं अनुसूची में कितनी भाषा को जोड़ा गया था – 8
  4. राष्ट्रीय ध्वज का डिजाईन बनाया – पिंगली वेंकैया
  5. असम का लोक नृत्य – बिहू
  6. भारत के महाधिवक्ता को कौन शपथ दिलाता है – राष्ट्रपति
  7. नीलगिरी पहाड़ी की सबसे ऊँची चोटी – दोदाबेट्टा
  8. नागार्जुन बांध किस नदी पर है – कृष्णा नदी
  9. गठिया किसके कारण होता है – यूरिक एसिड
  10. दक्षिण अफ्रीका के घास के मैदान को क्या कहते है – कंपास, पंपास
  11. किस शासक में अपने पैर छूने की परम्परा चलाई थी – बलवंत
  12. नृत्य करती हुए मूर्तियों का उत्तम उदाहरण – मीनाक्षी मंदिर
  13. वायुमंडल की आद्रता मापने का यंत्र – हाइग्रोमीटर
  14. CNG में मुख्यतः कौनसी गैस होती है – मेथेन
  15. समानता का अधिकार कौनसे संशोधन से लिया गया है – संविधान संशोधन 42
  16. पंचायती राज किस अनुसूची में है – 11
  17. टेनिस प्लेयर ऑफ़ द इयर 2018 – नोवाक जोकोविक
  18. 2018 के हॉंकी विश्व कप के विजेता – बेल्जियम
  19. बाबर और इब्राहिम लोदी के मध्य पानीपत का युद्ध कब हुआ – 1526
  20. भारत का कौनसा शहर सर्वप्रथम विश्व धरोहर में रखा गया – अहमदाबाद
  21. 2011 की जनगणना के अनुसार भारत में मुस्लिम आबादी – 17.22 करोड़

Hindi 

  1. ग्रहित का विलोम – त्यम्त
  2. कुटिल का विलोम – सरल
  3. जंगल का पर्यायवाची – कानन, वन, विपिन
  4. पथ का समानार्थी – मार्ग, रास्ता, मग, राह
  5. सरोज का पर्यायवाची – अरविन्द, जलज, कंज, राजीव
Read Also :

Read more related posts

 

SSC GD Constable 14 Feb 2019 (1st Shift) Analysis

SSC द्वारा आयोजित की गई SSC Constable G.D. (C.A.P.F.) की परीक्षा का विश्लेषण (Analysis) यहाँ पर उपलब्ध है यह परीक्षा 14 फरवरी 2019 को प्रथम पाली में आयोजित की गई थी

परीक्षा – SSC Constable GD
आयोजक – SSC
दिनांक – 14 Feb 2019 (1st Shift – 9.30 AM to 11.00 AM)

प्रश्नों की संख्या – 100 

Sections Subject Questions Marks
Part – A General Intelligence & Reasoning 25 25
Part – B General Knowledge & General Awareness 25 25
Part – C Elementary Mathematics 25 25
Part – D English or Hindi 25 25

SSC GD Constable 14 Feb 2019 (1st Shift) Analysis

General Knowledge & General Awareness Section Memory Based Questions  

  1. मंदिर निर्माण की शुरुआत किस काल में हुआ था – गुप्त काल
  2. भारत के कैसी नागरिकता है – एकल
  3. 2019 का क्रिकेट वर्ल्ड कप कहाँ होगा – इंगलैंड और वेल्स
  4. दुग्ध उत्पादन में भारत का स्थान – पहला
  5. ज्ञानपीठ पुरस्कार किस क्षेत्र में दिया जाता है – साहित्य
  6. ‘शुद्धि आन्दोलन’ के संस्थापक – स्वामी दयानंद सरस्वती
  7. वर्तमान लोकसभा अध्यक्ष – सुमित्रा महाजन
  8. 2018 का राष्ट्रमंडल खेल कहाँ हुआ – आस्ट्रेलिया
  9. ‘पंचतंत्र’ के लेखक – विष्णु शर्मा
  10. तराइन का प्रथम युद्ध कब हुआ – 1191
  11. मिल्कमेन ऑफ़ इण्डिया किसे कहते है – वर्गीज कुरियन
  12. गौतम बुद्ध की पत्नी का नाम – यशोधरा
  13. भारत के पहले उप-प्रधानमंत्री – सरदार बल्लभ भाई पटेल
  14. महात्मा गाँधी का जन्म – 2 अक्टूबर 1869
  15. प्रारूप समिति के अध्यक्ष – भीमराव अम्बेडकर
  16. ओडिशा के राज्यपाल – गणेशी लाल
  17. जठर रस का कार्य – भोजन का पाचन
  18. आर. एन. मल्होत्रा समिति का संबंध – बीमा क्षेत्र से
  19. प्रोटीन के पाचन में सहायक एंजाइम – टिप्सिन
  20. 86वां संविधान संशोधन किस से संबंधित है – शिक्षा से
  21. जातक कथाएँ संबंधित है – गौतम बुद्ध से

Hindi

  1. जो बिना तिथि के आए – अतिथि
  2. ‘चन्द्रमा’ का पर्यायवाची – शशी
  3. ‘आदर’ का विलोम – अनादर
  4. ‘आवरण’ का विलोम – अनावरण

 

Read Also :

Read more related posts

 

SSC GD Constable 13 Feb 2019 (3rd Shift) Analysis

SSC द्वारा आयोजित की गई SSC Constable G.D. (C.A.P.F.) की परीक्षा का विश्लेषण (Analysis) यहाँ पर उपलब्ध है यह परीक्षा 13 फरवरी 2019 को तृतीय पाली में आयोजित की गई थी

परीक्षा – SSC Constable GD
आयोजक – SSC
दिनांक – 13 Feb 2019 (3rd Shift – 4:00 PM to 5:30 PM)

प्रश्नों की संख्या – 100 

Sections Subject Questions Marks
Part – A General Intelligence & Reasoning 25 25
Part – B General Knowledge & General Awareness 25 25
Part – C Elementary Mathematics 25 25
Part – D English or Hindi 25 25

 

SSC GD Constable 13 Feb 2019 (3rd Shift) Analysis

General Knowledge & General Awareness Section Memory Based

  1. अरावली पर्वतमाला की सबसे ऊँची चोटी – गुरु शिखर
  2. राष्ट्रीय आपदा अनुच्छेद के अंतर्गत – अनुच्छेद 352, 356, 360
  3. दक्षिण भारत की गंगा – गोदावरी
  4. खेल दिवस मनाया जाता है – 29 अगस्त
  5. उड़ीस का प्राचीन नाम – उत्कल
  6. पित्त रस किस ग्रन्थि से निकलता है – यकृत
  7. पानी का रासायनिक नाम – H2O
  8. संगमरमर किसका कायांत्रिक रूप है – चूना पत्थर
  9. पानीपत का तृतीय युद्ध किसके मध्य हुआ – मराठा और अहमद शाह अब्दाली (1761)
  10. किस देश की समुद्री सीमा सबसे लम्बी है – कनाडा
  11. मानव अधिकार दिवस – 10 दिसम्बर
  12. ‘गॉड ऑफ़ स्माल थिंग्स’ के लेखक – अरुंधती रॉय
  13. नाथूला दर्रा किस राज्य में स्थित है – सिक्किम
  14. भारत की सबसे ऊँची चोटी – K2
  15. स्वांगनृत्य किस राज्य का नृत्य है – राजस्थान
  16. विश्व व्यापार संगठन का मुख्यालय – जिनेवा
  17. राज्यसभा का पदेन सभापति कौन होता है – उपराष्ट्रपति
  18. भारत के मेट्रो-पुरुष किन्हें कहा जाता है – श्रीधरन
  19. प्राकृत में पाए जाने वाला सबसे कठोर पदार्थ – हीरा
  20. मौसम संबंधित परिवर्तन वायुमंडल के किस परत में होते है – क्षोभमंडल
  21. विश्व का सबसे बड़ा सागर – दक्षिणी चीन सागर

Hindi 

  1. ‘बादल’ का पर्यायवाची – मेघ, घन, जलधर, नीरद, प्रयोद, अंबुद
  2. ‘अज्ञेय’ का विलोम – ज्ञेय

 

Read Also :

Read more related posts

 

SSC GD Constable 13 Feb 2019 (2nd Shift) Analysis

SSC द्वारा आयोजित की गई SSC Constable G.D. (C.A.P.F.) की परीक्षा का विश्लेषण (Analysis) यहाँ पर उपलब्ध है यह परीक्षा 13 फरवरी 2019 को द्वितीय पाली में आयोजित की गई थी

परीक्षा – SSC Constable GD
आयोजक – SSC
दिनांक – 13 Feb 2019 (2nd Shift – 12.30 PM to 02.00 PM)

प्रश्नों की संख्या – 100 

Sections Subject Questions Marks
Part – A General Intelligence & Reasoning 25 25
Part – B General Knowledge & General Awareness 25 25
Part – C Elementary Mathematics 25 25
Part – D English or Hindi 25 25

 

SSC GD Constable 13 Feb 2019 (2nd Shift) Analysis

General Knowledge & General Awareness Section Memory Based

  1. असम का लोक नृत्य – बिहू
  2. पश्चिम घाट की सबसे ऊँची चोटी – महेंद्र गिरी
  3. रोहन बोपन्ना किस खेल से संबंधित है – टेनिस
  4. रजिया सुल्तान किसकी पुत्री थी – इल्तुतमिश
  5. हाइपरमेट्रोपिया को दूर करने के लिए कौनसा लेंस का प्रयोग किया जाता है – उत्तल लेंस
  6. शिक्षा का वर्णन किस अनुच्छेद में है – अनुच्छेद 21 (A)
  7. जापान की राजधानी – टोकियो
  8. ब्राजील जलधारा कैसी जलधारा है – गर्म
  9. गुजरात के मुख्यमंत्री – विजय रूपाणी
  10. गौतम बुद्ध द्वारा देह त्याग की घटना को क्या कहते है – महापरिनिर्वाण
  11. सवाना घास के मैदान किस महाद्वीप में है – अफ्रीका
  12. वेग का SI मात्रक है – मीटर/सेकंड
  13. लाल ग्रह किसे कहते है – मंगल
  14. टीपू सुलतान किसका पुत्र था – हैदर अली
  15. मनसबदरी प्रणाली किसने शुरू की – अकबर
  16. अर्थशास्त्र के नोबेल पुरस्कार की शुरुआत कब से हुई – 1969

Hindi 

  1. जिसका कोई शत्रु पैदा ना हो – अजातशत्रु
  2. ‘उड़ान भरना’ मुहावरे का अर्थ – नई शुरुआत करना
  3. शुद्ध वर्तनी – ईर्ष्या
  4. ‘रमा’ का पर्यायवाची – इंदिरा, हरिप्रिया, श्री, लक्ष्मी, कमला, पद्मा
  5. ‘केदार’ का पर्यायवाची – शंकर, महेश, शिव
  6. ‘गाय’ का पर्यायवाची – सुरभि, गौरी, गो, भद्रा

 

Read Also :

Read more related posts

 

SSC GD Constable 13 Feb 2019 (1st Shift) Analysis

SSC द्वारा आयोजित की गई SSC Constable G.D. (C.A.P.F.) की परीक्षा का विश्लेषण (Analysis) यहाँ पर उपलब्ध है यह परीक्षा 13 फरवरी 2019 को प्रथम पाली में आयोजित की गई थी

परीक्षा – SSC Constable GD
आयोजक – SSC
दिनांक – 13 Feb 2019 (1st Shift – 9.30 AM to 11.00 AM)

प्रश्नों की संख्या – 100 

Sections Subject Questions Marks
Part – A General Intelligence & Reasoning 25 25
Part – B General Knowledge & General Awareness 25 25
Part – C Elementary Mathematics 25 25
Part – D English or Hindi 25 25

SSC GD Constable 13 Feb 2019 (1st Shift) Analysis

General Knowledge & General Awareness Section Memory Based Questions  

  1. 2018 में शांति का नोबल पुरस्कार – नदिया मुराद, डेनिश मुकवेगे
  2. वित्त आयोग के 15वें अध्यक्ष – एन.के. सिंह
  3. एड्स परीक्षण के लिए कौनसी जाँच कराई जाती है – एलिसा टेस्ट
  4. संविधान में भारत को क्या कहा जाता है – राज्यों का संघ
  5. भगवान विष्णु के वामन अवतार की पूजा किस त्यौहार में की जाती है – ओणम
  6. भारत द्वारा अन्तरिक्ष में भेजे जाने वाले यान का नाम – गगन यान
  7. परमाणु बम किस अभिक्रिया पर आधारित है – नाभिकीय विखंडन
  8. ATM का पूर्ण स्वरूप – Automated Teller Machine
  9. रानीखेत किस राज्य में स्थित है – उत्तराखंड में
  10. थांमास कप का किस खेल से सम्बंधित है – बैडमिंटन
  11. राजस्थान के वर्तमान मुख्यमंत्री – अशोक गहलोत
  12. IMF का मुख्यालय – वाशिंगटन डी.सी.
  13. बिहार का शोक – कोसी नदी
  14. अन्तर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में शीर्ष बल्लेबाज है – विराट कोहली
  15. शिक्षा का अधिकार किस संशोधन के तहत् दिया गया – 86वां संविधान संशोधन
  16. नीति आयोग के वर्तमान उपाध्यक्ष – राजीव कुमार
  17. हड़प्पा सभ्यता से लगे हुए राज्य – गुजरात, राजस्थान, हरियाणा, उत्तरप्रदेश
  18. अढ़ाई दिन का झोपड़ा किसने बनाया – कुतुबुद्दीन ऐवक
  19. मजुली द्वीप किस नदी पर है – ब्रह्मपुत्र नदी

 

Hindi 

  1. ‘जो आँखों के सामने हो’ – प्रत्यक्ष
  2. ‘जिसे जाना न जा सके’ – अज्ञेय
  3. ‘जिसका कोई नाथ न हो’ – अनाथ
  4. ‘सिर पर तलवार लटकना’ मुहावरे का अर्थ – डर बना रहना
  5. ‘आकाश’ का पर्यायवाची शब्द – गगन, व्योम
  6. ‘बादल’ का पर्यायवाची शब्द – मेघ
  7. शुद्ध वर्तनी – संस्कार
  8. शुद्ध वर्तनी – तकनीकी
  9. ‘प्रत्यक्ष’ का विलोम – अप्रत्यक्ष

 

Read Also :

Read more related posts

 

SSC GD Constable 12 Feb 2019 (3rd Shift) Analysis

SSC द्वारा आयोजित की गई SSC Constable G.D. (C.A.P.F.) की परीक्षा का विश्लेषण (Analysis) यहाँ पर उपलब्ध है यह परीक्षा 12 फरवरी 2019 को तृतीय पाली में आयोजित की गई थी

परीक्षा – SSC Constable GD
आयोजक – SSC
दिनांक – 12 Feb 2019 (3rd Shift – 4:00 PM to 5:30 PM)

प्रश्नों की संख्या – 100 

Sections Subject Questions Marks
Part – A General Intelligence & Reasoning 25 25
Part – B General Knowledge & General Awareness 25 25
Part – C Elementary Mathematics 25 25
Part – D English or Hindi 25 25

 

SSC GD Constable 12 Feb 2019 (3rd Shift) Analysis

General Knowledge & General Awareness Section Memory Based

  1. स्वतंत्र भारत के प्रथम उप-प्रधानमंत्री – सरदार बल्लभ भाई पटेल
  2. PMGY का पूर्ण स्वरूप – प्रधानमंत्री ग्राम योजना
  3. BJP की स्थापना किसने की – अटल बिहारी वाजपेयी
  4. प्रथम विदेशी जिसे भारत रत्न मिला – मदर टेरीसा
  5. भारत की सबसे ऊँची चोटी – K2
  6. गरबा लोकनृत्य है – गुजरात
  7. ‘ड्यूज’ शब्द किस खेल से संबंधित है – बेडमिन्टन , टेनिस
  8. धातु का उत्तम सुचालक – चाँदी
  9. मीरा बाई चानु का संबंध किस खेल से है – भारोत्तोलन
  10. प्रथम पाकिस्तानी जिसे भारत रत्न पुरस्कार मिला – ख़ान अब्दुल ग़फ़्फ़ार ख़ान
  11. सेना में सर्वोत्तम सम्मान – परमवीर चक्र
  12. जमीदारी प्रथा की शुरुआत किसने की – मुगलों ने
  13. उत्तरी मैदान में कौन-सी घास पाई जाती है –
  14. कोशिका का पॉवर हॉउस किसे कहते है – माईट्रोकोंडिया
  15. श्रीहरिकोटा कहाँ स्थित है – आंध्रप्रदेश
  16. अरावली की पहाड़िया स्थित है – राजस्थान
  17. विषाणु में क्या पाया जाता है – प्रोटीन
  18. दक्षिण भारत की सबसे प्राचीन भाषा – तमिल
  19. विजय कृति के रचनाकार – कबीरदास
  20. हिमालय की उपजाऊ भूमि को क्या कहते है – खादर

Hindi 

  1. ‘शुद्ध’ का विलोम – अशुद्ध
  2. ‘हिम’ का पर्यायवाची – बर्फ
  3. ‘घोड़ा’ शब्द का बहुवचन – घोड़े
  4. ‘पूर्णिमा ‘ में कौनसा लिंग है – स्त्रीलिंग
  5. बेगम शब्द का पुलिंग – बादशाह
  6. “कंगाली में आटा गिला होना” मुहावरे का अर्थ – बुरे समय में और बुरा होना

 

Read Also :

Read more related posts

 

SSC GD Constable 12 Feb 2019 (1st Shift) Analysis

SSC द्वारा आयोजित की गई SSC Constable G.D. (C.A.P.F.) की परीक्षा का विश्लेषण (Analysis) यहाँ पर उपलब्ध है यह परीक्षा 12 फरवरी 2019 को प्रथम पाली में आयोजित की गई थी

परीक्षा – SSC Constable GD
आयोजक – SSC
दिनांक – 12 Feb 2019 (1st Shift – 9.30 AM to 11.00 AM)

प्रश्नों की संख्या – 100 

Sections Subject Questions Marks
Part – A General Intelligence & Reasoning 25 25
Part – B General Knowledge & General Awareness 25 25
Part – C Elementary Mathematics 25 25
Part – D English or Hindi 25 25

SSC GD Constable 12 Feb 2019 (1st Shift) Analysis

General Knowledge & General Awareness Section Memory Based Questions  

  1. भारत की समय रेख कहाँ से गुजरती – इलाहाबाद नैनी मिर्जापुर से ( देशांतर रेखा 82.5 डिग्री)
  2. कौन सी धातु सबसे अधिक तन्य होती है – सोना धातु
  3. धारा 370 सम्बन्धित है – जम्मू-कश्मीर राज्य से 
  4. सबसे छोटा पक्षी अभ्यारण्ड – वेथंगल (तमिलनाडू)
  5. एकल नागरिकता संविधान में कहाँ से लिया गया है – इंग्लैण्ड
  6. खेल मंत्री कौन है – राज्यवर्धन सिंह राठौर
  7. बीरबाल का वास्तविक नाम क्या है – महेश दास
  8. राहुल द्रविण किस खेल से सम्बन्धित है – क्रिकेट
  9. निमोनिया शरीर के किस प्रभावित करता है? – फेफड़ो को
  10. भारत में अंग्रेजी शिक्षा का प्रवर्त्तक कौन था ? – मेकाल
  11. आधुनिक सिख़ धर्म का जन्म कब हुआ था ? – 13 अप्रैल 1699
  12. भारत का सबसे बड़ा तेल शोधक कारखाना कहा पर है – जामनगर
  13. राष्ट्रिय कृषि निति इंदरधनुष क्रांति संबधित है ? – कृषि क्षेत्र से
  14. इंडिया गेट का डिजाइन किसने बनाया था? – एडविन लुएटिन्स
  15. उज्जैन किस नदी के तट पर स्थित है? – क्षिप्रा
  16. भारत के राष्ट्रपति द्वारा शपथ ली जाती है – भारत के मुख्य न्यायाधीश
  17. “लेडी विद द लैंप” के नाम से किसे जाना जाता है? – नाईटिंगल
  18. प्राचीन भारत का विधि निर्माता किसे  माना जाता है ? – मनु
  19. सचिन तेंदुलकर को खेल रत्न पुरस्कार कब मिला था – 1998
  20. My Experince With Truth के लेखक – महात्मा गाँधी
  21. 1998 में भारत को अर्थशास्त्र में किसको नोबल पुरस्कार मिला – अमर्त्या सेन
  22. लोकसभा की वर्तमान सीटें – 552
  23. चारमीनार स्थित है – हैदराबा
  24. संविधान के उपचारों का अधिकार – अनुच्छेद 32
  25. जवाहर बांध किस राज्य में स्थित है – राजस्थान

Hindi 

  1. जो कभी बूढा न हो – अजर
  2. “आँखे खुलना” मुहावरे का अर्थ – ज्ञान होना
  3. “कृपाण” के पर्यायवाची – तलवार, चंद्रहास
  4. “काक” का पर्यायवाची – कौआ
  5. “अमिय” का पर्यायवाची – सुधा, अमृत
  6. “गणतंत्र” का विलोम क्या होता है – राजतंत्र
  7. शब्द शुद्धि – उन्नति
  8. “बच्चा साँप से डर गया” में कौन सा कारक होगा – अपादान कारक

 

Read Also :

Read more related posts

 

SSC GD Constable Exam Paper 2012 (2nd Shift) With Solution

SSC द्वारा आयोजित की गई SSC Constable G.D. (C.A.P.F.) की परीक्षा का हल प्रश्नपत्र (Solved Paper) यहाँ पर उपलब्ध है यह परीक्षा  22 अप्रैल 2012 को द्वितीय पाली में आयोजित की गई थी

परीक्षा – SSC Constable GD
आयोजक – SSC
दिनांक – 22 April 2012 (2nd Shift)
प्रश्नों की संख्या – 100 (25 हिंदी अथवा English)

SSC Constable GD (C.A.P.F) Exam Paper 2012 (2nd Shift)

सामान्य बुद्धि एवं तर्क

 

निर्देश – (प्रश्न 1 से 4 तक): निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से सम्बन्धित शब्द/अक्षरों/संख्या को चुनिए ।

1. लकड़ी : कागज : : इस्पात : ?
(A) धातु
(B) कील
(C) काँच
(D) लोहा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

2. 7 : 28 : : 2 : ?
(A) 8
(B) 12
(C) 16
(D) 24

Show Answer/Hide

Answer – (A)

3. RAT : TAR :: PIT : ?
(A) BIT
(B) CAT
(C) TIP
(D) TOP

Show Answer/Hide

Answer – (C)

4. सूर्य : दिन : : चन्द्रमा ?
(A) तारे
(B) रात्रि
(C) ग्रह
(D) अँधेरा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

निर्देश – (प्रश्न 5 से 8 तक): निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में उसे चुनिए जो अन्य तीन विकल्पों से भिन्न है।

5.
(A) 21-37

(B) 42-26
(C) 35-51
(D) 56-38

Show Answer/Hide

Answer – (D)

6.
(A) गेहूँ

(B) सरसों
(C) जौ
(D) मक्का

Show Answer/Hide

Answer – (B)

7.
(A) बस

(B) स्कूटर
(C) कार
(D) साइकिल

Show Answer/Hide

Answer – (D)

8.
(A) ACE

(B) GIK
(C) JLM
(D) SUW

Show Answer/Hide

Answer – (C)

9. दिए गए विकल्पों में से उसे चुनिए जो अनुक्रम को पूरा करेगा।
2, 5, 9, ?, 20, 27
(A) 14
(B) 15
(C) 18
(D) 24

Show Answer/Hide

Answer – (A)

10. निम्नलिखित संख्या अनुक्रम में ऐसे कितने 9 हैं जिनके बाद में सम संख्या तथा पहले विषम संख्या है ?
4 6 9 2 5 9 3 9 4 6 7 9 2 4 8 9 4
(A) चार
(B) तीन
(C) दो
(D) एक

Show Answer/Hide

Answer – (C)

11. निम्नलिखित विकल्पों में से वह शब्द चुनिए जो दिए गए शब्द के अक्षरों का प्रयोग करके नहीं बनाया जा सकता।
CELEBRATION
(A) TAILOR
(B) ACTION
(C) CREATE
(D) BREATH

Show Answer/Hide

Answer – (D)

12. दिए गए विकल्पों में से कौन-सा निम्नलिखित शब्दों का सार्थक क्रम दर्शाएगा ?
1. शब्द
2. पैराग्राफ
3. वाक्य
3. अक्षर
(A) 1, 3, 4, 2
(B) 3, 4,1, 2
(C) 4, 1, 2, 3
(D) 4, 1, 3, 2

Show Answer/Hide

Answer – (D)

13. दी गई अक्षर- श्रृंखला के खाली स्थानों पर क्रम के रखने पर निम्नलिखित में से कौन-सा अक्षर-समूह उसे पूरा करेगा ?
b – y – – by – b – yt
(A) b g t b t
(B) b g b t b
(C) a t b b t  
(D) c a b t c

Show Answer/Hide

Answer – (B)

14. एक प्लेटफार्म पर एक 225 मी. लम्बी रेलगाड़ी ‘A’ रुक जाती है जिससे 375 मी. लम्बी रेलगाड़ी ‘B’ निकल जाए । रेलगाड़ी ‘B’ की गति 90 मीटर प्रति घंटा है। रेलगाड़ी ‘B’ को रेलगाड़ी ‘A’ को पूर्ण रूप से पार करने में कितना समय लगेगा ?
(A) 6.67 सेकण्ड
(B) 9 सेकण्ड
(C) 2.5 सेकण्ड
(D) 24 सेकड

Show Answer/Hide

Answer – (D)

15. कुछ समीकरण किसी विशेष प्रणाली के आधार पर हल किए गए हैं। इसी आधार पर हल न किए गए समीकरण का सही उत्तर ज्ञात कीजिए।
5 x 6 x 9 = 659
4 x 7 x 3 = 743
9 x 2 x 8 = ?
(A) 928
(B) 298
(C) 982
(D) 829

Show Answer/Hide

Answer – (B)

16. यदि एक विशिष्ट कूटभाषा में NOITCELES, SELECTION के लिए लिखा जाता है, तो उसी कूट भाषा में AIDNI किसके लिए लिखा जाएगा ?
(A) AIDS
(B) INDIA
(C) HINDI
(D) HANDI

Show Answer/Hide

Answer – (B)

17. एक व्यक्ति पूर्व की ओर 5 किमी. जाता है, फिर वह दाईं ओर मुड़कर 5 किमी. चलता है, फिर वह बाईं ओर मुड़कर 5 किमी. चलता है। अब वह किस दिशा की ओर चल रहा है ?
(A) उत्तर
(B) दक्षिण
(C) पूर्व
(D) पश्चिम

Show Answer/Hide

Answer – (C)

18. उमेश, सतीश से लम्बा है । सुरेश लम्बाई में नीरज से छोटा है किन्तु उमेश से लम्बा है। उनमें सबसे लम्बा कौन है ?
(A) उमेश
(B) सुरेश
(C) सतीश
(D) नीरज

Show Answer/Hide

Answer – (D)

19. दो कथनों के आगे दो निष्कर्ष I और II दिए गए हैं। आपको कथनों को सत्य मानकर विचार करना है चाहे वे सामान्यतः ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों। आपको निर्णय करना है कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन-सा यदि कोई हो, निश्चित रूप से कथनों के आधार पर निकाला जा सकाताहै ? आपका उत्तर निर्दिष्ट करें।
कथन :
1. सभी खिलाड़ी शिक्षित हैं।
2. सभी शिक्षित व्यक्ति सभ्य हैं।
निष्कर्ष :
I. सभी खिलाड़ी सभ्य हैं।
II. सभी सभ्य व्यक्ति खिलाड़ी हैं।
(A) केवल निष्कर्ष I निकलता है।
(B) केवल निष्कर्ष II निकलता है।
(C) निष्कर्ष I और II दोनों निकलते हैं।
(D) न तो निष्कर्ष I न ही II निकलता है।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

20. कौन-सी उत्तर आकृति प्रश्न आकृति के पैटर्न को पूरा करेगी ?
प्रश्न आकृति :
SSC Constable GD Answer Key
उत्तर आकृतियाँ :
SSC Constable GD Answer Key

Show Answer/Hide

Answer – (C)

21. दिए गए विकल्पों में से लुप्त संख्या ज्ञान कीजिए

16 12 13
32 24 26
48 ? 39

(A) 28
(B) 36
(C) 42
(D) 32

Show Answer/Hide

Answer – (B)

22. उत्तर आकृतियों में से कौन-सी आकृति प्रश्न आकृति का सही प्रतिबिम्ब होगी, जबकि दर्पण रेखा MN पर रखा है ?
प्रश्न आकृति :
SSC Constable GD Answer Key
उत्तर आकृतियाँ :
SSC Constable GD Answer Key

Show Answer/Hide

Answer – (A)

23. निम्नलिखित आरेख में, त्रिभुज शिक्षकों, वृत्त विद्यार्थियों तथा आयत कलाकारों का प्रतिनिधित्व करता है। कौन-सा अंक उन शिक्षकों, को दर्शाता है जो विद्यार्थी भी हैं। और कलाकार भी ?

SSC Constable GD Answer Key

(A) 3
(B) 6
(C) 5
(D) 2

Show Answer/Hide

Answer – (C)

24. उस उत्तर आकृति को चुनिए जिसमें प्रश्न आकृति निहित है।

SSC Constable GD Answer Key

Show Answer/Hide

Answer – (D)

25. निम्नलिखित प्रश्न आकृतियों में दिखाए अनुसार कागज के एक टुकड़े को मोड़ने, छेदने तथा खोलने के बाद वह किस उत्तर आकृति जैसा दिखाई देगा ?

SSC Constable GD Answer Key

Show Answer/Hide

Answer – (A)

SSC GD Constable Exam Paper 2012 (1st Shift) With Solution

SSC द्वारा आयोजित की गई SSC Constable G.D. (C.A.P.F.) की परीक्षा का हल प्रश्नपत्र (Solved Paper) यहाँ पर उपलब्ध है यह परीक्षा  22 अप्रैल 2012 को प्रथम पाली में आयोजित की गई थी

परीक्षा – SSC Constable GD
आयोजक – SSC
दिनांक – 22 April 2012 (1st Shift)
प्रश्नों की संख्या – 100 (25 हिंदी अथवा English)

SSC Constable GD (C.A.P.F) Exam Paper 2012 (1st Shift)

सामान्य बुद्धि एवं तर्क

 

निर्देश- (प्रश्न 1 से 4 तक): दिये गए विकल्पों में से सम्बन्धित शब्द/अक्षरों/संख्या को चुनिए – 

1. 7 : 45 :: 5 : ?
(A) 20
(B) 30
(C) 33
(D) 43

Show Answer/Hide

Answer – (C)
⇒ 7 x 6 + 3 = 45
⇒ 5 x 6 + 3 = 33

2. EFG : IJK :: MNO : ?
(A) PQR
(B) OPQ
(C) QRS
(D) NOP

Show Answer/Hide

Answer – (C)

3. पुत्र : भतीजा : : पुत्री : ?
(A) भतीजी
(B) भाभी
(C) बहन
(D) माता

Show Answer/Hide

Answer – (A)

4. वलय (बाली) : कान :: ? : कलाई
(A) झुमका
(B) चेन
(C) चूड़ी (कड़ा)
(D) रिबन (फीता)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

निर्देश- (प्रश्न 5 से 8 तक): उसे चुनिए जो अन्य तीन विकल्पों से भिन्न है।

5.
(A) DCB

(B) NML
(C) PQS
(D) TSR

Show Answer/Hide

Answer – (C)

6.
(A) 123-148

(B) 139-164
(C) 156-181
(D) 177-201

Show Answer/Hide

Answer – (D)
⇒ 148 – 123 = 25
⇒ 164 – 139 = 25
⇒ 181 – 156 = 25
⇒ 201 – 177 = 24

7.
(A) मनी ऑर्डर

(B) स्पीड पोस्ट
(C) पत्र
(D) एस. एम. एस.

Show Answer/Hide

Answer – (D)

8.
(A) आँखें

(B) नाक
(C) ओंठ
(D) गला

Show Answer/Hide

Answer – (D)

9. निम्नलिखित संख्या अनुक्रम में ऐसे कितने ‘0’ हैं जिनके बाद में सम संख्या तथा पहले विषम संख्या है ?
30250320320270405580704208
(A) 4
(B) 3
(C) 2
(D) 1

Show Answer/Hide

Answer – (B)

10. निम्नलिखित विकल्पों में से उस शब्द को चुनिए जो दिए गए शब्द के अक्षरों का प्रयोग करके नहीं बनाया जा सकता।
COMBINATION
(A) NATION
(B) AMBITION
(C) CAUTION
(D) MOTION

Show Answer/Hide

Answer – (C)

11. एक विशिष्ट कूटभाषा में CRY को MRYC लिखा जाता है। उस कूटभाषा में GET को किस प्रकार लिखा जाएगा ?
(A) MTEG
(B) MGET
(C) MEGT
(D) METG

Show Answer/Hide

Answer – (D)

12. दिए गए विकल्पों में से कौन-सा निम्नलिखित शब्दों का सार्थक क्रम दर्शाएगा ?
1. महासागर
2. तालाब
3. नदी
4. समुद्र
(A) 1, 3, 2, 4
(B) 2, 3, 4, 1
(C) 3, 2, 1, 4
(D) 4, 1, 3, 2

Show Answer/Hide

Answer – (B)

13. दी गई अक्षर- श्रृंखला के खाली स्थानों पर कौन-सा अक्षर-समूह उसे पूरा करेगा ?
__ __ dan __ __ nda __  dand __
(A) dnadna
(B) ndanda
(C) andana
(D) danndn

Show Answer/Hide

Answer – (C)

14. दिए गए विकल्पों में से उसे चुनिए, जो अनुक्रम को पूरा करेगा।
4, 10, 22, 46, ?
(A) 56
(B) 66
(C) 76
(D) 94

Show Answer/Hide

Answer – (D)
⇒ 4 x 2 + 2 = 10
⇒ 10 x 2 + 2 = 22
⇒ 22 x 2 + 2 = 46
⇒ 46 x 2 + 2 = 94

15. दो कथनों के आगे दो निष्कर्ष I और II दिए गए हैं। आपको कथनों को सत्य मानकर विचार करना है, चाहे वे सामान्यतः ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों। आपको निर्णय करना है कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन-सा, यदि कोई हो, निश्चित रूप से कथनों के आधार पर निकाला जा सकता है। अपना उत्तर निर्दिष्ट करें ।
कथन :
1. सभी जानवर कुत्ते हैं।
2. सभी कुत्ते पक्षी हैं।
निष्कर्ष :
I. सभी जानवर पक्षी हैं।
II. सभी पक्षी जानवर हैं।
(A) केवल निष्कर्ष I निकलता है ।
(B) केवल निष्कर्ष II निकलता है।
(C) निष्कर्ष I और II दोनों निकलते हैं।
(D) न तो निष्कर्ष I न ही II निकलता है।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

16. कौन-सी उत्तर आकृति प्रश्न आकृति के पैटर्न को पूरा करेगी ?
प्रश्न आकृति :
SSC Constable GD Answer Key
उत्तर आकृतियाँ :

SSC Constable GD Answer Key

Show Answer/Hide

Answer – (D)

17. एक व्यक्ति अपने कार्यालय के लिए उत्तर दिशा की ओर चलता है। वह बाई और घूमा और फिर दाईं ओर घूमा और फिर दाई ओर घूमा। वह किस दिशा की ओर मुह करके चल रहा है ?
(A) दक्षिण
(B) पश्चिम
(C) पूर्व
(D) उत्तर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

18. पाँच मित्र एक बेंच पर बैठे हैं । A बाईं ओर है B के लेकिन दाईं ओर है C के D, B के दाईं ओर है लेकिन E के बाईं ओर है। बेंच के छोरों पर कौन-कौन है ?
(A) AB
(B) AD
(C) BD
(D) CE

Show Answer/Hide

Answer – (D)

19. एक पुस्तक के 300 पृष्ठ हैं और प्रत्येक पृष्ठ पर 10-10 शब्दों की 20 पंक्तियाँ हैं।  पुस्तक में कुल कितने शब्द हैं ?
(A) 6000
(B) 60000
(C) 66000
(D) 600000

Show Answer/Hide

Answer – (B)

20. कुछ समीकरण किसी विशेष प्रणाली के आधार पर हल किए गए हैं। इसी आधर पर, हल न किए गए समीकरण का सह उत्तर ज्ञात कीजिए।
7 x 4 x 8 = 4498,
3 x 6 x 5 = 695 तो  
5 x 9 x 4 = ?
(A) 9254
(B) 9144
(C) 954
(D) 949

Show Answer/Hide

Answer – (A)

21. दिए गए विकल्पों में से लुप्त संख्या ज्ञात कीजिए

13 6 4
6 8 1
1 6 ?

(A) 7
(C) 8
(B) 10
(D) 13

Show Answer/Hide

Answer – (B)

22. नीचे प्रश्न आकृतियों में दिखाए अनुसार कागज के एक टुकड़े को मोड़ने, छेदने तथा खोदने के बाद वह किस उत्तर आकृति जैसा दिखाई देगा ?
प्रश्न आकृतियाँ :
SSC Constable GD Answer Key

उत्तर आकृतियाँ :
SSC Constable GD Answer Key

Show Answer/Hide

Answer – (C)

23. उस उत्तर आकृति को चुनिए जिसमें प्रश्न आकृति निहित है।
प्रश्न आकृति :

SSC Constable GD Answer Key

उत्तर आकृतियाँ :
SSC Constable GD Answer Key

Show Answer/Hide

Answer – (B)

24. निम्नलिखित आरेख का अध्ययन करें और | उस क्षेत्र की पहचान करें जो उन लड़कियों का प्रतिनिधित्व करता है जो सेवारत तो हैं, किन्तु अविवाहित हैं।
(A) 1
(B) 2
(C) 4
(D) 5

Show Answer/Hide

Answer – (B)

25. उत्तर आकृतियों में से कौन-सी आकृति प्रश्न आकृति का सही प्रतिबिम्ब होगी, जबकि दर्पण MN रेखा पर रखा हो ?
प्रश्न आकृति :
SSC Constable GD Answer Key

उत्तर आकृतियाँ :
SSC Constable GD Answer Key

Show Answer/Hide

Answer – (A)

SSC GD Constable Exam Paper 2013 (2nd Shift) Set – 1 With Solution

SSC द्वारा आयोजित की गई SSC Constable G.D. (C.A.P.F.) की परीक्षा का हल प्रश्नपत्र (Solved Paper) यहाँ पर उपलब्ध है यह परीक्षा  15 मई 2013 को द्वितीय पाली में आयोजित की गई थी

परीक्षा – SSC Constable GD
आयोजक – SSC
दिनांक – 15 May 2013 (2nd Shift)
प्रश्नों की संख्या – 100 (25 हिंदी अथवा English)

SSC Constable GD (C.A.P.F) Exam Paper 2013 (2nd Shift) Set 1

सामान्य बुद्धि एवं तर्क

 

निर्देश – (प्रश्न 1 से 4 तक): दिए गए विकल्पों में से संबंधित शब्द/अक्षरों संख्या को चुनिए ।

1. डाकिया : पत्र :: शिक्षक : ?
(A) ज्ञान
(B) अनुभव
(C) विचार
(D) बुद्धि

Show Answer/Hide

Answer – (A)

2. उदास : रोना :: नाराज : ?
(A) ताली बजाना
(B) दहाड़ना
(C) आवाज निकालना
(D) जोर से चिल्लाना

Show Answer/Hide

Answer – (D)

3. CFBZ : ZBFC :: XYVW : ?
(A) WYXV
(B) WXYV
(C) WVYX
(D) XYVW

Show Answer/Hide

Answer – (C)

4. 4 : 16 :: 9 : ?
(A) 64
(B) 22
(C) 100
(D) 36

Show Answer/Hide

Answer – (D)

निर्देश – (प्रश्न 5 से 7 तक) : दिए गए विकल्पों में से विषम शब्द/अक्षरोंसंख्या युग्म को चुनिए।

5.
(A) वोल्ट

(B) वाट
(C) ऐम्पियर
(D) किलोग्राम

Show Answer/Hide

Answer – (D)

6.
(A) ZSLE

(B) YRKD
(C) XQJC
(D) WIPB

Show Answer/Hide

Answer – (D)

7.
(A) 25

(B) 36
(C) 78
(D) 144

Show Answer/Hide

Answer – (C)

8. दिए गए उत्तरों में से कौन-सा उत्तर निम्नलिखित शब्दों का सार्थक क्रम होगा ?
1. ओष्ठ
2. आँखें
3. नाक
4. कान
5. माथा
(A) 1, 2, 3, 4, 5
(B) 5, 4, 3, 2, 1
(C) 5, 2, 4, 3, 1
(D) 1, 3, 4, 2, 5

Show Answer/Hide

Answer – (C)

निर्देश – (प्रश्न 9 से 11 तक): एक अनुक्रम दिया है जिसमें एक/दो पद लुप्त हैं। दिए गए विकल्पों में से वह सही विकल्प चुनें जो अनुक्रम को पूरा करे।

9. C, I, N, R, U, ?
(A) W
(B) X
(C) V
(D) Y

Show Answer/Hide

Answer – (A)

10. 

2 4 8 7
4 2 ? 8
8 6 2 ?
7 8 2 2

(A) 2 और 6
(B) 6 और 2
(C) 8 और 3
(D) 4 और 9

Show Answer/Hide

Answer – (B)

11. 11, 18, 27, ?
(A) 38
(B) 40
(C) 42
(D) 44

Show Answer/Hide

Answer – (A)

12. घड़ी की घंटे की सूई 72 घंटों में कितने चक्कर पूरा करेगी ?
(A) 3
(B) 9
(C) 12
(D) 6

Show Answer/Hide

Answer – (D)

13. दिए गए विकल्पों में से ऐसा शब्द चुनिए जो शब्द में दिए गए अक्षरों का प्रयोग करके नहीं बनाया जा सकता है ।
LAWYER
(A) YEAR
(B) WEAR
(C) EAR
(D) JAW

Show Answer/Hide

Answer – (D)

14. यदि QUESTION को 56214379 कोड में लिखा जाता है, तो आप QUEENS को किस कोड में लिखेंगे ?
(A) 562291
(B) 926251
(C) 599621
(D) 926651

Show Answer/Hide

Answer – (A)

15. ‘*’ चिह्नों को बदलने और दिए गए समीकरण को संतुलित करने के लिए गणितीय चिह्नों का सही संयोजन चुनिए –
(81 * 9) * 8 * 7 * 79
(A) + – x =
(B) ÷ – + =
(C) x – ÷ =
(D) ÷ x + =

Show Answer/Hide

Answer – (D)

16. यदि CAT = 24 और DOG = 26, तो TIGER = ?
(A) 59
(B) 67
(C) 72
(D) 48

Show Answer/Hide

Answer – (A)

17. हरि पूर्व की ओर मुख करके खड़ा है। वह अपने दायें मुड़कर 50 मी. चलता है और फिर अपने बायें मुड़कर 50 मी. चलता है। इसके बाद वह अपने दायें मुड़कर 50 मी. चलता है। फिर से वह अपने दायें मुड़कर 100 मी. चलता है। इस समय वह अपने प्रारंभिक स्थल से किस दिशा में होगा ?
(A) पूर्व
(B) पश्चिम
(C) उत्तर
(D) दक्षिण

Show Answer/Hide

Answer – (B)

18. दी गई आकृति में कितने त्रिभुज हैं ?

(A) 16
(B) 19
(C) 10
(D) 25

Show Answer/Hide

Answer – (D)

19. निम्नलिखित में से कौन-सा आरेख सरीसृप, डाइनोसॉर, कच्छप के बीच संबंध को सर्वोत्तम दर्शाता है।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

20. नीचे एक कथन दिया गया है, जिसके आगे दो निष्कर्ष I और II निकाले गए हैं। आपको विचार करना है कि कथन सत्य है चाहे वह सामान्यतः ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होता हो। आपको निर्णय करना है कि दिए गए कथन में से कौन-सा निष्कर्ष, यदि कोई हो निश्चित रूप से निकलता है।
कथन : भारत सरकार ने हाल में विदेशी पर्यटकों को कई रियायतें देने की और आकर्षक पेकेज दूर देने की घोषणा की है।
निष्कर्ष :
I. अब अधिक संख्या में विदेशी पर्यटन भारत आएगें।
II. भारत सरकार पर्यटकों को आकर्षक करने में गंभीर लगती है।
(A) केवल निष्कर्ष I निकलता है।
(B) केवल निष्कर्ष II निकलता है।
(C) न तो निष्कर्ष I और न ही II निकल
(D) निष्कर्ष I और II दोनों निकलते हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

21. कौन-सी उत्तर आकृति प्रश्न आकृति को प्रतिरूप को पूरा करेगी ?

Show Answer/Hide

Answer – (B)

22. दी गई उत्तर आकृतियों में से उत्तर आकृति को चुनिए जिसमें प्रश्न आकृति निहित है।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

23. नीचे प्रश्न आकृतियों में दिखाए अनुसार कागज को मोड़कर काटने तथा खोलने के बाद वह किस उत्तर आकृति जैसा दिखाई देगा ?

Show Answer/Hide

Answer – (D)

24. यदि एक दर्पण को MN रेखा पर रखा जाए, तो दी गई उत्तर आकृतियों में से कौन-सी आकृति प्रश्न आकृति का सही प्रतिबिम्ब होगी ?

Show Answer/Hide

Answer – (A)

25. एक शब्द केवल एक संख्या-समूह द्वारा दर्शाया गया है, जैसा कि विकल्पों में से किसी एक में दिया गया है। विकल्पों में दिए गए संख्या-समूह अक्षरों के दो वर्गों द्वारा दर्शाए गए हैं, जैसा कि नीचे दिए गए दो आव्यूहों में है। आव्यूह-1 के स्तंभ और पंक्ति की संख्या 0 से 4 तक दी गई है और आव्यूह-II की 5 से 9 तक । इन आव्यूहों से एक अक्षर को पहले उसकी पंक्ति और बाद में स्तंभ संख्या द्वारा दर्शाया जा सकता है। उदाहरण के लिए ‘A’ को 00, 13 आदि द्वारा दर्शाया जा सकता है तथा ‘K’ को 55, 68 आदि द्वारा दर्शाया जा सकता है। इसी तरह से आपको दिये गए शब्द ‘DEMO’ के लिए समूह को पहचानना है।


(A) 24, 32, 57, 65
(B) 11, 21, 69, 13
(C) 24, 32, 78, 03
(D) 42, 32, 78, 55

Show Answer/Hide

Answer – (A)

error: Content is protected !!