SSC Constable GD 2013 Answer Kay

SSC GD Constable Exam Paper 2013 (2nd Shift) Set – 1 With Solution

SSC द्वारा आयोजित की गई SSC Constable G.D. (C.A.P.F.) की परीक्षा का हल प्रश्नपत्र (Solved Paper) यहाँ पर उपलब्ध है यह परीक्षा  15 मई 2013 को द्वितीय पाली में आयोजित की गई थी

परीक्षा – SSC Constable GD
आयोजक – SSC
दिनांक – 15 May 2013 (2nd Shift)
प्रश्नों की संख्या – 100 (25 हिंदी अथवा English)

SSC Constable GD (C.A.P.F) Exam Paper 2013 (2nd Shift) Set 1

सामान्य बुद्धि एवं तर्क

 

निर्देश – (प्रश्न 1 से 4 तक): दिए गए विकल्पों में से संबंधित शब्द/अक्षरों संख्या को चुनिए ।

1. डाकिया : पत्र :: शिक्षक : ?
(A) ज्ञान
(B) अनुभव
(C) विचार
(D) बुद्धि

Show Answer/Hide

Answer – (A)

2. उदास : रोना :: नाराज : ?
(A) ताली बजाना
(B) दहाड़ना
(C) आवाज निकालना
(D) जोर से चिल्लाना

Show Answer/Hide

Answer – (D)

3. CFBZ : ZBFC :: XYVW : ?
(A) WYXV
(B) WXYV
(C) WVYX
(D) XYVW

Show Answer/Hide

Answer – (C)

4. 4 : 16 :: 9 : ?
(A) 64
(B) 22
(C) 100
(D) 36

Show Answer/Hide

Answer – (D)

निर्देश – (प्रश्न 5 से 7 तक) : दिए गए विकल्पों में से विषम शब्द/अक्षरोंसंख्या युग्म को चुनिए।

5.
(A) वोल्ट

(B) वाट
(C) ऐम्पियर
(D) किलोग्राम

Show Answer/Hide

Answer – (D)

6.
(A) ZSLE

(B) YRKD
(C) XQJC
(D) WIPB

Show Answer/Hide

Answer – (D)

7.
(A) 25

(B) 36
(C) 78
(D) 144

Show Answer/Hide

Answer – (C)

8. दिए गए उत्तरों में से कौन-सा उत्तर निम्नलिखित शब्दों का सार्थक क्रम होगा ?
1. ओष्ठ
2. आँखें
3. नाक
4. कान
5. माथा
(A) 1, 2, 3, 4, 5
(B) 5, 4, 3, 2, 1
(C) 5, 2, 4, 3, 1
(D) 1, 3, 4, 2, 5

Show Answer/Hide

Answer – (C)

निर्देश – (प्रश्न 9 से 11 तक): एक अनुक्रम दिया है जिसमें एक/दो पद लुप्त हैं। दिए गए विकल्पों में से वह सही विकल्प चुनें जो अनुक्रम को पूरा करे।

9. C, I, N, R, U, ?
(A) W
(B) X
(C) V
(D) Y

Show Answer/Hide

Answer – (A)

10. 

2 4 8 7
4 2 ? 8
8 6 2 ?
7 8 2 2

(A) 2 और 6
(B) 6 और 2
(C) 8 और 3
(D) 4 और 9

Show Answer/Hide

Answer – (B)

11. 11, 18, 27, ?
(A) 38
(B) 40
(C) 42
(D) 44

Show Answer/Hide

Answer – (A)

12. घड़ी की घंटे की सूई 72 घंटों में कितने चक्कर पूरा करेगी ?
(A) 3
(B) 9
(C) 12
(D) 6

Show Answer/Hide

Answer – (D)

13. दिए गए विकल्पों में से ऐसा शब्द चुनिए जो शब्द में दिए गए अक्षरों का प्रयोग करके नहीं बनाया जा सकता है ।
LAWYER
(A) YEAR
(B) WEAR
(C) EAR
(D) JAW

Show Answer/Hide

Answer – (D)

14. यदि QUESTION को 56214379 कोड में लिखा जाता है, तो आप QUEENS को किस कोड में लिखेंगे ?
(A) 562291
(B) 926251
(C) 599621
(D) 926651

Show Answer/Hide

Answer – (A)

15. ‘*’ चिह्नों को बदलने और दिए गए समीकरण को संतुलित करने के लिए गणितीय चिह्नों का सही संयोजन चुनिए –
(81 * 9) * 8 * 7 * 79
(A) + – x =
(B) ÷ – + =
(C) x – ÷ =
(D) ÷ x + =

Show Answer/Hide

Answer – (D)

16. यदि CAT = 24 और DOG = 26, तो TIGER = ?
(A) 59
(B) 67
(C) 72
(D) 48

Show Answer/Hide

Answer – (A)

17. हरि पूर्व की ओर मुख करके खड़ा है। वह अपने दायें मुड़कर 50 मी. चलता है और फिर अपने बायें मुड़कर 50 मी. चलता है। इसके बाद वह अपने दायें मुड़कर 50 मी. चलता है। फिर से वह अपने दायें मुड़कर 100 मी. चलता है। इस समय वह अपने प्रारंभिक स्थल से किस दिशा में होगा ?
(A) पूर्व
(B) पश्चिम
(C) उत्तर
(D) दक्षिण

Show Answer/Hide

Answer – (B)

18. दी गई आकृति में कितने त्रिभुज हैं ?

(A) 16
(B) 19
(C) 10
(D) 25

Show Answer/Hide

Answer – (D)

19. निम्नलिखित में से कौन-सा आरेख सरीसृप, डाइनोसॉर, कच्छप के बीच संबंध को सर्वोत्तम दर्शाता है।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

20. नीचे एक कथन दिया गया है, जिसके आगे दो निष्कर्ष I और II निकाले गए हैं। आपको विचार करना है कि कथन सत्य है चाहे वह सामान्यतः ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होता हो। आपको निर्णय करना है कि दिए गए कथन में से कौन-सा निष्कर्ष, यदि कोई हो निश्चित रूप से निकलता है।
कथन : भारत सरकार ने हाल में विदेशी पर्यटकों को कई रियायतें देने की और आकर्षक पेकेज दूर देने की घोषणा की है।
निष्कर्ष :
I. अब अधिक संख्या में विदेशी पर्यटन भारत आएगें।
II. भारत सरकार पर्यटकों को आकर्षक करने में गंभीर लगती है।
(A) केवल निष्कर्ष I निकलता है।
(B) केवल निष्कर्ष II निकलता है।
(C) न तो निष्कर्ष I और न ही II निकल
(D) निष्कर्ष I और II दोनों निकलते हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

21. कौन-सी उत्तर आकृति प्रश्न आकृति को प्रतिरूप को पूरा करेगी ?

Show Answer/Hide

Answer – (B)

22. दी गई उत्तर आकृतियों में से उत्तर आकृति को चुनिए जिसमें प्रश्न आकृति निहित है।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

23. नीचे प्रश्न आकृतियों में दिखाए अनुसार कागज को मोड़कर काटने तथा खोलने के बाद वह किस उत्तर आकृति जैसा दिखाई देगा ?

Show Answer/Hide

Answer – (D)

24. यदि एक दर्पण को MN रेखा पर रखा जाए, तो दी गई उत्तर आकृतियों में से कौन-सी आकृति प्रश्न आकृति का सही प्रतिबिम्ब होगी ?

Show Answer/Hide

Answer – (A)

25. एक शब्द केवल एक संख्या-समूह द्वारा दर्शाया गया है, जैसा कि विकल्पों में से किसी एक में दिया गया है। विकल्पों में दिए गए संख्या-समूह अक्षरों के दो वर्गों द्वारा दर्शाए गए हैं, जैसा कि नीचे दिए गए दो आव्यूहों में है। आव्यूह-1 के स्तंभ और पंक्ति की संख्या 0 से 4 तक दी गई है और आव्यूह-II की 5 से 9 तक । इन आव्यूहों से एक अक्षर को पहले उसकी पंक्ति और बाद में स्तंभ संख्या द्वारा दर्शाया जा सकता है। उदाहरण के लिए ‘A’ को 00, 13 आदि द्वारा दर्शाया जा सकता है तथा ‘K’ को 55, 68 आदि द्वारा दर्शाया जा सकता है। इसी तरह से आपको दिये गए शब्द ‘DEMO’ के लिए समूह को पहचानना है।


(A) 24, 32, 57, 65
(B) 11, 21, 69, 13
(C) 24, 32, 78, 03
(D) 42, 32, 78, 55

Show Answer/Hide

Answer – (A)

SSC GD Constable Exam Paper 2013 (1st Shift) Set – 1 With Solution

SSC द्वारा आयोजित की गई SSC Constable G.D. (C.A.P.F.) की परीक्षा का हल प्रश्नपत्र (Solved Paper) यहाँ पर उपलब्ध है यह परीक्षा  15 मई 2013 को प्रथम पाली में आयोजित की गई थी

परीक्षा – SSC Constable GD
आयोजक – SSC
दिनांक – 15 May 2013 (1st Shift)
प्रश्नों की संख्या – 100 (25 हिंदी अथवा English)

SSC Constable GD (C.A.P.F) Exam Paper 2013 (1st Shift) Set 1

सामान्य बुद्धि एवं तर्क

 

1. 20 लोगों के एक समूह में, 8 लोग हिन्दी पढ़ते हैं, 11 लोग अंग्रेजी पढ़ते हैं, जबकि 5 लोग इन दोनों में से कुछ नहीं पढ़ते उनमें से कितने लोग हिन्दी और अंग्रेजी दोनों पढ़ते हैं ?
(A) 8
(B) 6
(C) 4
(D) 2

Show Answer/Hide

Answer – (C)

निर्देश – (प्रश्न 2 से 3 तक) : एक अनुक्रम दिया है जिसमें एक पद लुप्त है। दिए गए विकल्पों में से वह सही विकल्प चुनें जो अनुक्रम को पूरा करें।

2.

(A) 7
(B) -12
(C) 12
(D) 9

Show Answer/Hide

Answer – (B)

3. 50, 65, 82, ?, 122
(A) 101
(B) 97
(C) 105
(D) 100

Show Answer/Hide

Answer – (A)

4. छात्रों की एक पंक्ति में गणेश अंतिम एक से 7वें स्थान पर और दूसरे से 11वें स्थान पर है। पंक्ति में छात्रों की कुल संख्या ज्ञात कीजिए।
(A) 17
(B) 18
(C) 19
(D) 20

Show Answer/Hide

Answer – (A)

5. अनसुलझे समीकरण का सही उत्तर ज्ञात कीजिए
5 x 6 x 3 = 356,
1 x 0 x 5 = 510,
5 x 6 x 7= ?
(A) 567
(B) 657
(C) 210
(D) 756

Show Answer/Hide

Answer – (D)

6. सार्थक शब्द बनाने के लिए निम्नलिखित अक्षरों को सुलझाइए और फिर अक्षरों की सही अंकीय स्थिति ज्ञात कीजिए –

E S R T A R U N A T
1 2 3 4 5 6 7 8 9 10

(A) 10235164789
(B) 31245769810
(C) 13529486710
(D) 91362754810

Show Answer/Hide

Answer – (B)

7. यदि DICTIONARY को 5479482361 कोड में लिखा जाता है, तो ‘YARD’ को किस कोड में लिखा जा सकता है ?
(A) 1653
(B) 1635
(C) 1536
(D) 1365

Show Answer/Hide

Answer – (D)

निर्देश – (प्रश्न 8 से 12 तक): दिए गए विकल्पों में से संबंधित शब्द/संख्या को चुनिए ।

8. शिक्षक : स्कूल :: नर्स : ?
(A) डॉक्टर
(B) रोगी
(C) दवाई
(D) अस्पताल

Show Answer/Hide

Answer – (D)

9. 11 : 1331 :: 9 : ?
(A) 979
(B) 991
(C) 729
(D) 879

Show Answer/Hide

Answer – (C)

10. खिड़की : बढ़ई : : मूर्ति : ?
(A) मूर्तिकार
(B) मिस्त्री
(C) लुहार
(D) सुनार

Show Answer/Hide

Answer – (A)

11. मनोविज्ञान : मन :: अंकगणित : ?
(A) ज्ञान
(B) संख्या
(C) ऊँचाई
(D) फॉर्मूला

Show Answer/Hide

Answer – (B)

12. बर्फ : ठंडक :: पृथ्वी : ?
(A) वजन
(B) जंगल
(C) गुरुत्वाकर्षण
(D) समुद्र

Show Answer/Hide

Answer – (C)

13. दिए गए उत्तरों में से कौन-सा निम्नलिखित का आरोही क्रम में सार्थक क्रम होगा ?
(1) 0640 घंटे
(2) 1930 घंटे
(3) 1335 घंटे
(4) 2000 घंटे
(A) 4, 2, 3, 1
(B) 1, 4, 3, 2
(C) 1, 2, 3, 4
(D) 1, 3, 2, 4

Show Answer/Hide

Answer – (D)

14. जब अक्षरों के सेट को दी गई अक्षर खिला में रिक्तियों में रखा जाएगा तो कौन-सा सेट उसकी पूर्ति करेगा ?
b – f – – – d f g –
(A) dgggb
(B) dggbg
(C) bgdgg
(D) gdggb

Show Answer/Hide

Answer – (B)

निर्देश – (प्रश्न 15 से 16 तक): दिए गए विकल्पों में से विषम संख्या/अक्षर चुनिए ।

15.
(A) XWVU

(B) SRQP
(C) NMLK
(D) EDCA

Show Answer/Hide

Answer – (D)

16.
(A) 24

(B) 56
(C) 84
(D) 94

Show Answer/Hide

Answer – (D)

17. A, B, C और D कैरम का खेल खेल रहे हैं। A, C और B, D पार्टनर हैं। C, D के बायीं ओर बैठा है जिसका मुख दक्षिण की ओर है तो A का मुख किस दिशा में होगा ?
(A) उत्तर
(B) दक्षिण
(C) पूर्व
(D) पश्चिम

Show Answer/Hide

Answer – (C)

18. उस उत्तर आकृति को चुनिए जिसमें प्रश्न आकृतियाँ निहित हैं :
प्रश्न-आकृतियाँ :

उत्तर-आकृतियाँ :

Show Answer/Hide

Answer – (A)

19. निम्नलिखित में से कौन-सा आरेख छात्र, कॉलेज और स्कूल के बीच संबंध में सर्वाधिक सही दर्शाता है।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

20. नीचे एक कथन दिया गया है, जिनके आने तीन निष्कर्ष I, II और III निकाले गये हैं। आपको विचार करना है कि कथन सत्य हैं। चाहे वे सामान्यतः ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हैं। आपको निर्णय करना है कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन-सा निष्कर्ष दिए गए कथन पर निश्चित रूप से सही लागू होता है।

कथन : हास्य (कॉमिक) पुस्तकों में चिः होते हैं।
निष्कर्ष :
I. सभी पुस्तकों में चित्र होते हैं।
II. पुस्तकों में चित्र हो भी सकते हैं या नह भी हो सकते हैं।
III. हास्य पुस्तकों से भिन्न पुस्तकों में चित्र नहीं होते ।
(A) केवल निष्कर्ष I निकलता है।
(B) केवल निष्कर्ष II निकलता है।
(C) निष्कर्ष I और II दोनों निकलते हैं।
(D) कोई भी निष्कर्ष नहीं निकलता

Show Answer/Hide

Answer – (D)

21. निम्नलिखित में से किस उत्तर आकृति द्वारा प्रश्न आकृति पूरी होती है ?

Show Answer/Hide

Answer – (B)

22. दी गई उत्तर आकृतियों में से उस उत्तर आकृति को चुनिए जिसमें प्रश्न आकृति निहित है।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

23. नीचे प्रश्न आकृतियों में दिखाए अनुसार कागज को मोड़कर काटने तथा खोलने के बाद वह किस उत्तर आकृति जैसा दिखाई देगा ?

Show Answer/Hide

Answer – (B)

24. उत्तर आकृतियों में से कौन-सी आकृति रन आकृति का सही प्रतिबिम्ब होगी ?
PRAYER
(A) qЯAY∃Я
(B) Я∃qA∃Y
(C) Я∃YAЯq
(D) qRAY∃Я

Show Answer/Hide

Answer – (C)

25. शब्द केवल एक संख्या-समूह द्वारा दर्शाया गया है, जैसा कि विकल्पों में से किसी एक में दिया गया है। विकल्पों में दिए गए संख्या-समूह अक्षरों के दो वर्गों द्वारा दर्शाए गए हैं, जैसा कि नीचे दिए गए दो आव्यूहों में है। आव्यूह-I के स्तंभ और पंक्ति की संख्या 0 से 4 तक दी गई है और आव्यूह-II की 5 से 9 तक। इन आव्यूहों से एक अक्षर को पहले उसकी पंक्ति और बाद में स्तम्भ संख्या द्वारा दर्शाया जा सकता है।
उदाहरण के लिए ‘A’ को 01, 13 आदि द्वारा दर्शाया जा सकता है तथा ‘S’ को 55, 67 आदि द्वारा दर्शाया जा सकता है । इसी तरह से आपको दिये गए अक्षर के लिए समूह को पहचानना है । ‘KPRS’

(A) 65, 23, 14, 55
(B) 86, 34, 42, 69
(C) 78,41, 23, 86
(D) 57, 11, 33, 96

Show Answer/Hide

Answer – (D)

error: Content is protected !!